Ad

Archive for: January 2019

राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया

[नयी दिल्ली]राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया
अफगानिस्तान में जन्मे ,भारतीय सिनेमा में पहचान बनाने वाले खान का बीती रात कनाडा में इन्तेकाल होगया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती थे।
कुछ दिनों पहले कादर खान की मौत की झूठी खबर भी आई, जिसका उनके बेटे ने खंडन किया था।

सुधीर भार्गव को “मुख्य सूचना आयुक्त” प्रोमोट किया:सूचना आयोग के ४ पद अभी भी रिक्त

[नयी दिल्ली]सुधीर भार्गव को बनाया नया मुख्य सूचना आयुक्त
केंद्र सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त (सीआईसी) किया है। इसके अलावा केन्द्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भी की गई है।
केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत
सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं लेकिन उसे अभी सिर्फ तीन सूचना आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था।
भार्गव अभी सीआईसी में सूचना आयुक्त हैं,
पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा,
पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना[एक मात्र महिला]
पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता और
पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र
की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।
ये सभी नौकरशाह इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं।
मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर और सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद, श्रीधर आचार्युलू और अमिताभ भट्टाचार्य के हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग में सिर्फ तीन सूचना आयुक्त बचे थे, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इन रिक्तियों के संबंध में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।

अभिनेता-लेखक कादर खान कनाडा में होंगें सुपुर्दे ख़ाक :मृत्यु की पुष्टि

[मुम्बई ] अभिनेता-लेखक कादर खान कनाडा में होंगें सुपुर्दे ख़ाक :मृत्यु की पुष्टि
जाने-माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
खान कनाडा के एक अस्पताल में चार महीनों से भर्ती थे। उनके बेटे सरफराज के अनुसार अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।
बीते दिनों अभिनेता की मृत्यु की खबर आई थी लेकिन सरफराज ने खंडन कर दिया था

एमपी में किसान की आत्महत्या ने राज्य में कर्ज माफ़ी के दावे को खोखला साबित किया

[गुना,मध्यप्रदेश]एमपी में किसान की आत्महत्या ने राज्य में कर्ज माफ़ी के दावे को खोखला साबित किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान ने कर्ज से परेशां होकर यह घातक कदम उठाया|
बमौरी क्षेत्र के मंडीखेडा गांव के किसान नागजी भील ने जमीन गिरवी रख कर साहूकार से 40,000 रूपये का कर्ज लिया था। साहूकार ने उससे उसकी जमीन के कागजात वापस करने के एवज में उससे ब्याज सहित 70,000 रूपये की मांग कर रहा था।
कर्ज वापस न करने से वह परेशान था और शुक्रवार को उसने कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मालूम हो के प्रदेश में नव निर्वाचित सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ़ किये जाने के दावे किये जा रहे हैं |