Ad

Archive for: February 2019

Cabinet Clears Rs 10,000 Crore FAME II Scheme

[New Delhi]Cabinet Clears Rs 10,000 Crore FAME II Scheme
The Union Cabinet has cleared a Rs 10,000-crore programme under the FAME-II scheme for promotion of electric and hybrid vehicles, Finance Minister Arun Jaitley said Thursday.
The Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid) and Electric Vehicles (FAME) scheme with an outlay of Rs 10,000 crore over a period of three years will be implemented with effect from April 1, 2019.
The main objective of the scheme is to encourage faster adoption of electric and hybrid vehicles by way of offering upfront incentive on purchase of electric vehicles and also by way of establishing necessary charging infrastructure for EV, Jaitley told reporters here
Arun Jaitely .Also informed that Reservation Will Be Applicable in J&K
Apart from this It is also informed that Farmers will get 2nd Instalement Of Kisan Samman Scheme Without AADHAAR

राजस्थानी मजदूरों के हक का उपकर[सेस]स्थानीय निकाय जमा करवाएं

[जयपुर] राजस्थानी मजदूरों के हक का उपकर[सेस]स्थानीय निकाय जमा करवाएं
श्रम एवं रोजगार शासन सचिव श्री नवीन जैन ने कहा कि श्रमिक, मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न विभाग, नगरीय निकाय और निजी बिल्डर संवेदनशीलता रखते हुए श्रमिक कल्याण उपकर जमा करवाएं।
श्री जैन ने गुरूवार को बीकानेर के कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ श्रमिक कल्याण उपकर संग्रहण के सम्बंध में बैठक लेते हुए कहा कि नगरीय निकाय, जिला परिषद, निजी बिल्डरों द्वारा इस सम्बंध में कोताही सामने आ रही है। जैन ने बताया कि निर्माण कार्य समाप्त होने के एक माह के भीतर श्रमिक कल्याण सेस जमा करवाना अनिवार्य है।
शासन सचिव के अनुसार प्रदेशभर में सिलिकोसिस से 15 हजार से अधिक मजदूर पीड़ित है। श्रमिक कल्याण योजना के तहत ऎसे पीड़ितों और उनके आश्रितों को 5 लाख रुपए तक की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार श्रमिकों की निर्माण कार्य पर मृत्यु, अपंग होने पर भी 5 लाख रुपए तक सहायता, प्रसूति, शादी सहायता आदि के रुप में 20 हजार रुपए सहायता जैसी योजनाएं इस सेस राशि के संग्रहण से चलाई जा रही है।

पाक के पीएम इमरान ने भारतीय पायलट को रिहा करने की घोषणा की

[इस्लामाबाद,दिल्ली]पाक के पीएम इमरान ने भारतीय पायलट को रिहा करने की घोषणा की
ी कदम को उन्होंने शांति की पहल बताया है
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्लियामेंट में बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घोषणा करना चाहते हैं कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
उनकी इस घोषणा की पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया।
इससे पहले कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान पायलट को लौटाने के लिए तैयार है, अगर इससे भारत के साथ तनाव में कमी आती है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि भारतीय वायु सेना का पायलट सुरक्षित और सकुशल है।
एफओ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भीड़ से बचाया।

2 DCs Among 15 IAS and IPS Officers Shuffled In Rajasthan

[ Jaipur]2 District Collectors Among 15 IAS Officers and IPS Officers Shuffled In Rajasthan
The Rajasthan government has transferred or redesignated 15 IAS officers, including two district collectors.
, Additional Chief Secretary Sudarshan Sethi will hold the charge of Mines and Petroleum Department.
The charge of Forest and Environment Department, which Sethi was holding, was given to Principal Secretary Shreya Guha in addition to Tourism, Art and Culture Department.
Surendra Singh Solanki was transferred as Sirohi District Collector while
Chouthiram Meena as Sikar District Collector.
Ashutosh Pednekar was transferred as Secretary, Panchayati Raj, Disaster and Relief Management, and Civil Defence Department, Premchand Berwal as Special Secretary, Home Department, and Kailash Chand Meena as Special Secretary, Rural Development Department.
Shakuntala Singh has been transferred as Managing Director of Rajasthan Small Industries Corporation Ltd (RAJSICO).
Sudhir Kumar Sharma has been transferred as Special Secretary, Finance and Taxation Department, and Naresh Kumar Thakral as Director, Public Services and Special Secretary, Public Grievances Redressal Department.Raj govt transfers IPS officers
IPS officer Rahul Prakash was transferred as Jaipur deputy commissioner (traffic),
Randir Singh as Jaipur superintendent (CID-CB) and
Kishori Lal Meena as Baran superintendent.
Jagdish Chandra Sharma was transferred as commandant RAC,
Kalyan Mal Meena as Sirohi superintendent replacing Jai Yadav who was transferred as superintendent SCRB in Jaipur.
Ram Murti Joshi was transferred as Jhalawar district superintendent replacing Shiv Raj Meena. Meena was transferred as superintendent (CID-CB) in Jaipur.
Puja Awana was transferred as deputy commissioner of Jaipur Metro Rail Corporation.

ड्रग्स नहीं,गोवा की फेनी पीयो:गोवा पर्यटन मंत्री “अजगांवकर”

[पणजी, गोवा]ड्रग्स नहीं,फेनी पीयो:गोवा पर्यटन मंत्री “अजगांवकर”
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को पर्यटकों से आग्रह किया कि वे राज्य में नशीले पदार्थों का प्रयोग नहीं करें और इसकी जगह काजू से बनने वाली स्थानीय व लोकप्रिय शराब ‘फेनी’ को पिएं।
उन्होंने यह बात संवाददाता सम्मेलन में कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐहतियात बरती है कि इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) के समय नशीले पदार्थ प्रयुक्त न हों।’’ उनसे ईडीएम इवेंट के समय ड्रग्स की बेतहाशा बिक्री को लेकर सवाल किया गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिये गए हैं कि इन आयोजनों के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय हालात नहीं बनने दें।
उन्होंने कहा कि समुद्र तटों पर अगर कोई मदिरापान करता पाया गया तो उस पर 2000 रूपये का जुर्माना लगेगा जबकि समूह में ऐसा अपराध कर रहे लोगों को दस हजार रूपये का जुर्माना देना होगा।

Kejriwal’s Govt to Give Electricity Subsidy to 11K Delhiites Farmers

[New Delhi]Kejriwal’s Govt to Give Electricity Subsidy to Delhiites Farmers
The Aam Aadmi Party (AAP) government has decided to give electricity subsidy of Rs 105 per KW per month on fixed charges to farmers in Delhi
The decision was taken at a cabinet meeting chaired by Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday.
“The agriculture electricity subsidy is expected to benefit at least 11,000 consumers. A provision of Rs 7.50 crore has been made
The subsidy on exiting tariff will be provided on fixed charges to agricultural connections in Delhi for financial years 2018-19 and 2019-20, with effect from April 1, 2018
.

मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”

[मेरठ.यूपी]मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”
हक की माने तो सपने में गौमाता ने दर्शन दिए और और उसका मन परिवर्तन किया |
मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य लिसाड़ीगेट के खुशहाल नगर के ज़िआउलहक़ ने जल निगम की पानी टंकी पर दोपहर १२ बजे चड़ कर माईक से चिल्लाकर सनसनी फैला दी|छेत्र वासियों के अनुसार वोह चिल्ला रहा था के “देश का नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो”हक़ की अन्य मांगो में गौहत्या बंद+मेरठ में हाई कोर्ट बेंच भी हैं

India Foiled Pakistan’s Attempt :One Indian Pilot Missing MEA

[New Delhi] India Foiled Pakistan’s Attempt :MEA
Spokesperson Of Ministry of External Affairs Ravish Kumar said
India had informed about Counter Terrorism (CT) action it took yesterday against a training camp of Jaish-e-Mohammed (JeM) in Pakistan based on credible evidence that JeM intended to launch more attacks. Against this Counter Terrorism Action, Pakistan has responded this morning by using its Air Force to target military installations on the Indian side. Due to our high state of readiness and alertness, Pakistan’s attempts were foiled successfully.
The Pakistan Air Force was detected and the Indian Air Force responded instantly. In that aerial engagement, one Pakistan Air Force fighter aircraft was shot down by a MiG 21 Bison of the Indian Air Force. The Pakistani aircraft was seen by ground forces falling from the sky on the Pakistan side. In this engagement, we have unfortunately lost one MiG 21. The pilot is missing in action. Pakistan has claimed that he is in their custody. We are ascertaining the facts.

कांग्रेस ने अहमदाबाद और सिद्धू ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की

[जालंधर]कांग्रेस ने अहमदाबाद और सिद्धू ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की
नवजोत सिंह सिद्धू आज सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से इंकार किया
सीमा पर मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस कार्यकारी समिति की अहमदाबाद में गुरुवार को होने वाली बैठक स्थगित हुई।

Pak Says 2 IAF Aircrafts Shot ,India Trashes This Claim

[Islamabad,Delhi]Pak Says 2 IAF Aircrafts Shot ,India Trashes This Claim
Military spokesperson Major General Asif Ghafoor claimed in a tweet that one of the aircraft crashed in Pakistan occupied Kashmir while the other fell in Jammu and Kashmir.
He further said “One Indian pilot arrested by troops on ground while two in the area,” IAF has denied this claim