[Srinagar, Delhi]Srinagar+Jammu+Leh+Amritsar+Chandigarh Airports Closed for Civilian Flights
This closure is announced just after an IAF jet crashed in Kashmir’s Budgam district
The move to close the five airports comes amid escalation of tension between India and Pakistan after IAF carried out strikes on terror bases in Pakistan.
The flare up in the cross-LoC shelling, which was initiated by Pakistani troops in early hours of Wednesday, has also resulted in security forces and other establishments being put on a heightened alert.
Archive for: February 2019
Srinagar+Jammu+Leh+Asr+Chd Airports Closed for Civilian Flights
IAF Jet Crashes in Budgam -Kashmir:One Casualty
[Srinagar]IAF Jet Crashes in Budgam -Kashmir:One Casualty
An IAF jet crashed on Wednesday in Budgam district of Jammu and Kashmir, killing at least one person
The jet crashed in an open field near Garend Kalaan village in Budgam at 10.05 am
The jet broke into two and caught fire immediately,One body was seen near the site crash.
The identity of the deceased could not be confirmed immediately
IAF Blows Air & Pakistan’s Violating Fighter Jet Run Back
[Jammu]IAF Blows Air & Pakistani Fighter Plane Run Back
Pakistani fighter jets Wednesday violated Indian air space in Nowshera sector of Jammu and Kashmir’s Rajouri district but were pushed back by Indian aircraft,
The jets entered into Indian air space over Nowshera sector this morning
They were immediately pushed back by Indian jets on air patrol.
आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया‘‘56 इंच का सीना’’:अनिल विज
[चंडीगढ़,हरियाणा] आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया ‘‘56 इंच का सीना’’: अनिल विज
पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ‘‘56 इंच का सीना’’ दिखा दिया है।
तेजतर्रार भाजपा नेता ने सदन से कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद को सहन नहीं किया जायेगा और जो इसे प्रायोजित कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने दिखा दिया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।..पाकिस्तान को पाठ पढ़ा दिया गया। हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। इसे कहते हैं 56 इंच का सीना। इसे कहते हैं शेर की छाती।’’
Capt Seeks Chandigarh’s Inclusion Under Open Sky Policy
[Chd,Pb] Capt Seeks Chandigarh’s Inclusion Under Open Sky Policy
Under the Centre’s Open Sky Policy for ASEAN countries, 18 cities have been notified for operation of airlines in the country. At present, the airport is unable to operate direct flights to international destinations in ASEAN countries, such as Singapore, Bangkok, Hong Kong and Kuala Lumpur
Chief Minister of Punjab Capt Amarinder Singh has sought Chandigarh’s inclusion among the Indian cities notified under India’s Open Sky Policy to enable operation of to and fro flights to ASEAN countries from here.
In a semi-official letter to Civil Aviation Minister Suresh Prabhu, he said the International Civil Terminal at SAS Nagar (Mohali) has been functioning for the last three years and is set to be upgraded to Code 4E status from April one for launch of 24×7 operations of wide-bodied aircraft
मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा- देश सुरक्षित हाथों में है
[चुरू,राजस्थान]मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा देश सुरक्षित हाथों में है |इसके साथ ही मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी सियासी हमला बोलते हुए कहा के “किसान सम्मान निधि” के ६०००/- सभी किसानों को दिए जाने हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने लाभार्थियों की सूची ही केंद्र को नहीं भेजी है
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा में मोदी ने राजस्थान के इस शहर में कहा, ‘‘चुरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’’
इसके साथ ही मोदी ने यह कविता पढ़ी ‘’सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।’’
मोदी ने कहा, ‘‘देश सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है।
एमएल वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त सचिव का कार्यभार सम्भाला
[जयपुर]एमएल वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त सचिव का कार्यभार सम्भाला
श्री वर्मा ने मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव पद का कार्यभार सम्भाला। इससे पहले श्री वर्मा सार्वजनिक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता (भवन) के पद पर कार्यरत थे।
Kejriwal Govt Presents Rs 60,K Cr Budget for 2019-20
[New Delhi]Kejriwal Govt Presents Rs 60,K Cr Budget for 2019-20
The AAP government Tuesday presented a Rs 60,000 crore budget for 2019-20 in the Assembly and said it is “two times more” than the one presented in 2014-15.
Presenting the budget, Deputy CM Manish Sisodia said the budget has been dedicated to soldiers martyred in the Pulwama attack.
The Delhi Assembly session began with a standing ovation to the the Indian Air Force for carrying out pre-dawn air strikes on terror camps inside Pakistani territory
“The budget estimates for 2019-20 are pegged at Rs 60,000 crore which is two times more than the budget presented in 2014-15,” Sisodia said.
A 53,000 crore was presented last year.
Foreign Secretary Gokhale Briefly Briefed Air Strike On Pak
[New Delhi] Foreign Secretary VijayGokhale Briefly Briefed Air Strike On Pak
He said
In an intelligence led operation in the early hours of today, India struck the biggest training camp of JeM in Balakot. In this operation, a very large number of JeM terrorists, trainers, senior commanders and groups of jihadis who were being trained for fidayeen action were eliminated. This facility at Balakot was headed by MAULANA YOUSUF AZHAR (alias USTAD GHOURI), the brother-in-law of MASOOD AZHAR, Chief of JeM
.
पति से उपहार में मिली अचल संपत्ति पर पत्नी को नहीं देनी होगी स्टांप ड्यूटी:राजस्थान
[जयपुर]पति से उपहार में मिली अचल संपत्ति पर पत्नी को नहीं देनी होगी स्टांप ड्यूटी
कांग्रेस शासित राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को उनके पति द्वारा उपहार में दी जाने वाली अचल संपत्ति के दस्तावेजों के निष्पादन को स्टाम्प ड्यूटी से मुक्त करने का फैसला किया है।
श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कर राजस्व से जुडे़ विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिता, माता, पुत्र, भाई, बहिन, पुत्रवधु, पति, पौत्र, पौत्री, नाती या नातिन के पक्ष में निष्पादित अचल संपत्ति की गिफ्ट डीड पर सम्पत्ति के बाजार मूल्य की ढ़ाई प्रतिशत स्टांप ड्यूटी देय है। वहीं पत्नी या पुत्री के पक्ष में की जाने वाली अचल संपत्ति की गिफ्ट डीड पर सम्पत्ति के बाजार मूल्य का एक प्रतिशत अथवा अधिकतम एक लाख रुपये, इसमें से जो भी कम हो स्टांप ड्यूटी लिये जाने का प्रावधान है।
Recent Comments