[इस्लामाबाद,दिल्ली]पाक का भारत पर एलओसी के उल्लंघन का आरोप,राहुल ने भारतीय वायुसेना को किया सलूट
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।
सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के ट्वीट के अनुसार ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। पाकिस्तान सूत्रों के अनुसार पुलवामा के पश्चात् भारतीय कढ़े रुख को देखते हुए सीमा के इन केम्पों से आतंकवादियों को हटा लिया गया था लेकिन भारतीय सूत्रों के अनुसार २०० से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।’
गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे।
Archive for: February 2019
पाक का भारत पर एलओसी के उल्लंघन का आरोप,राहुल ने वायुसेना को किया सलूट
Dr Farooq Prescribes Talk With Pak But Mehbooba Talks War On 35 A
[Srinagar]Dr Farooq Prescribes Talk With Pak But Mehbooba Talks War On 35 A
National Conference president Dr Farooq Abdullah said Monday, asserting that Islamabad should make strong efforts to end militancy on its soil.
“There are attempts to create war hysteria. You should pray to God to save us from war. There have been four wars, but nothing was achieved except loss of lives,” Abdullah said while addressing party functionaries, workers and delegates at the NC headquarters
“The only way out is through dialogue and Pakistan should try to end the militancy and it should do so strongly, “If it does not do so, then that country will be labelled as a terror state which will bring miseries to its people.”
The Srinagar parliamentarian expressed happiness over Pakistan MP Rajesh Kumar Vankwani meeting Prime Minister Narendra Modi and External Affairs Minister Sushma Swaraj.
“I am happy that (Pakistan Prime Minister) Imran Khan had sent his representative who met the Prime Minister of India and Sushma Swaraj. I am hopeful that the war hysteria which was being built would have lessened. Please pray to God so that the clouds of war make way for peace,” the NC chief said.
Ex CM Mehbooba Mufti threatening Supreme Court and Govt Of India Said that if 35 A is attacked then We Can Change Our Flag
File Photo
कांग्रेस ने रिलायंस जिओ के माध्यम से पीएम को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ से कदम बढ़ाया
[रायपुर]कांग्रेस ने रिलायंस जिओ के माध्यम से नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ से कदम बढ़ाया
भाजपा के शासन में छत्तीसगढ़ में बांटे गए मोबाइल और जिओ इंटरनेट डाटा में लूट होने की गूंज आज विधान सभा मे गूंजी
मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने इसे लूट बताते हुए जांच करवाने का आश्वासन दिया और मोबाइल वापिस करने की चेतावनी भी दी
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक महिला विधायक से जिओ मोबाइल और डाटा में लूट को उठवाया गया |प्रश्नकाल में तत्काल मुख्य मंत्री बघेल ने इसे लूट बताते हुए इसकी जांच करवाने का आश्ववासन सदन में दिया |आष्चर्यजनक रूप से एक तरफ सी एम द्वारा मामलेकी जांच करवाने की बात कही गई तो इसके साथ ही उन्होंने इसमें हुई लूट को स्थापित भी कर दिया |बिना जांच करवाए जिओ को लुटेरा बता डाला |अब जांच की रिपोर्ट में आने वाले निर्णय को आसानी से समझा जा सकता है |
मालूम हो के भाजपा के रमन सिंह की सरकार में छत्तीसगढ़ में जिओ रिलायंस के मोबाइल बांटे गए थे और निशुल्क डाटा भी दिया गया जिसके लिए आरोप है के बाजार भाव से ज्यादा का भुगतान किया गया |
अशोक गहलोत सीएम् फंड के लिए खुद को मिले उपहारों की नीलामी करेंगे
[जयपुर]अशोक गहलोत सीएम् फंड के लिए खुद को मिले उपहारों की नीलामी करेंगे
राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें मिले स्मृति चिन्ह +उपहारों की आगामी 3 मार्च को नीलामी कराएँगे |इस नीलामी से मिली राशि ‘सीएम रिलीफ फंड‘ में शहीदों के लिए दी जाएगी। सीएम ने जवाहर कला केन्द्र में होने वाले इस नीलामी कार्यक्रम में लोगों से भरपूर भागीदारी कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों एवं सुनामी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आयोजित स्मृति चिन्ह नीलामी कार्यक्रम में लोगों ने खुले दिल से सहयोग किया था। गुजरात में आये भूकंप, कश्मीर में आई बाढ़ तथा हाल ही में केरल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी ऎसे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
मुख्यमंत्री को स्पि्रंग बोर्ड एकेडमी कोचिंग संस्थान की ओर से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए 21 लाख रूपये का चैक ‘सीएम रिलीफ फंड‘ के लिए भेंट किया गया।
कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे
[लुधियाना,चंडीगढ़] कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे |
पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भारत भूषण “आशु” फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं |अबकी बार लुधियाना में करोड़ों रु के अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं|जिसकी गूँज असेंबली में भी गूंजी है इसकी आंच लोकल मिनिस्टर नवजोत सिद्धू तक जा पहुंची है | सिद्धू के इस्तीफी और आशु की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है|मालूम हो के लुधियाना में अवैध निर्माण को वैद्धता प्रदान कराने में भ्र्ष्टाचार की हदें पार कर दी गई है
अभी हाल ही में आशु ने एक समारोह में महिला शिक्षा अधिकारियों का ना केवल अपमान किया वरन उन्हें सबके सामने महिलाओं को समारोह से जाने को भी कहा | लुधिआयान के सांसद रवनीत बिट्टू के साथ समारोह में आये मंत्री आशु को सुबह का नाश्ता स्कूल में देर से मिला जिसका गुस्सा उन्होंने महिलाओं पर उतारा |
Teachers Demand Hospital at ‘Jamia Milia Islamia’
[New Delhi] Teachers Demand Hospital at ‘Jamia Milia Islamia’
Teacher’s association of the Jamia Millia Islamia has written to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for establishing a hospital in the university that could be converted into a medical college in future.
DU, BHU and AMU are successfully running hospital and medical college
So teachers of Jamia requested CM Delhi to establish a new 500 bedded hospital
The JTA said the university is situated in a densely-populated area, where more than 90 per cent of the population belongs to the Muslim community and many of them are underprivileged and desperately need quality medical facilities. “But they are not getting these services as there is no hospital nearby.”
The letter pointed out that JMI was running a bachelor’s degree course in dentistry, but the students had to go to other hospitals to study medicine.
Cong Quickly Slashes PM Kisan Scheme Calling ‘Bribe for Votes’
[New Delhi]Cong Quickly Slashes PM Kisan Scheme Calling ‘Bribe for Votes’
Modi overnment is all set to transfer the first instalment of Rs 2,000 to about 2 crore farmers over from today
Senior Congress leader and Ex FM P Chidambaram on Sunday termed it as a bribe for votes and said the greater shame is that the Election Commission is unable to stop it.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday will launch the Rs 75,000-crore Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme in Gorakhpur, Uttar Pradesh, by transferring the first instalment of Rs 2,000 each to over one crore farmers.
Today is the ‘Cash for Vote’ day. The BJP government will officially give a bribe of Rs 2000 per agricultural family to get their votes, Chidambaram said in a series if tweets.
The money will go to the cultivating farmer as well as the absentee landlord
In the interim Budget 2019-20, the central government had announced the PM-KISAN scheme under which Rs 6,000 per year will be given in three instalments to 12 crore small and marginal farmers holding cultivable land up to two hectares.
यूपी के भदोही में विस्फोट,दस लोगों की मौत:योगी ने शोक व्यक्त किया
[भदोही,उप्र]भदोही में विस्फोट, दस लोगों की मौत:सी एम योगी ने शोक व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए|
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में शनिवार को कलियर मंसूरी की की पटाखे दुकान में हुए विस्फोट में दस लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये । यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास के तीन मकान इससे ध्वस्त हो गये ।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ और लोगों के मकानों के मलबे में दबे होने की आशंका है, हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है ।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार यह विस्फोट कलियर मंसूरी की दुकान पर हुआ और इस धमाके में मंसूरी की भी मौत हो गयी ।
Kelly Replaces Haley in UN
[Washington]Kelly Replaces Haley in UN
President Donald J Trump has nominated his envoy to Canada Kelly Knight Craft as the next US Ambassador to the UN to succeed Indian-American Nikki Haley.
In October, Haley announced that she was leaving the post by the end of the year.
The 46-year-old former South Carolina governor has served nearly two years in the post. She was the first Indian-American ever appointed to a Cabinet position in any US presidential administration.
“I am pleased to announce that Kelly Knight Craft, our current Ambassador to Canada, is being nominated to be United States Ambassador to the United Nations,” Trump announced on Twitter Friday night.
“Kelly has done an outstanding job representing our nation and I have no doubt that, under her leadership, our country will be represented at the highest level. Congratulations to Kelly and her entire family!” Trump said.
Recent Comments