Ad

Archive for: March 2019

Kharar Licensing Officer “Neha Shorie” Shot Dead:Pb Crime

[Chd,Pb] Kharar Licensing Authority Officer Neha Shorie Shot Dead:Pb Crime
She was posted as Zonal Licensing Authority with the Drug and Food Chemical Laboratory in Punjab’s Kharar
She was shot dead at her office on Friday by a man who later attempted suicide.
As per local police the accused, identified as Balwinder Singh, fired two rounds and then shot himself to avoid being nabbed. He was admitted to PGIMER
.

बीयर के भाव पर बैंग बैंग,२५ वर्षीय सेल्समेन की मृत्यु

[नोएडा,यूपी] बीयर के भाव पर बैंग बैंग ,सेल्समेन की मृत्यु
ग्रेटर नॉएडा में यह हादसा बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे मात्र रु १० पर हुई तकरार पर हुआ | प्राप्त जानकारी के अनुसार कासना पोलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित शराब की दूकान पर सुरेंद्र और राजू नामक दो ग्राहक आये |बीयर खरीद पर केवल १० रु पर हुए विवाद पर उन्होंने सेल्समेन कुलदीप नागर पर गोलियां बरसा दी|बताते चले के शराब की दुकानों पर एक तो बिल नहीं दिया जाता दूसरे अनाप शनाप टैक्स के नाम पर अधिक धन भी वसूला जाता है|
बसपा शासन में तो खुले आम माया टैक्सके नाम से वसूली होती रही है|हमेशा की तरह अपराधी फरार बताये गए हैं|

सांसद अंशुल वर्मा को “भजपा” ने छोड़ा तो “सपा” ने लपका

[लखनऊ,यूपी]सांसद अंशुल वर्मा को “भजपा” ने छोड़ा तो “सपा” ने लपका
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अंशुल वर्मा ने आज समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया|भाजपा ने श्री वर्मा का टिकट काट दिया है|श्री वर्मा के अनुसार मंदिर में प्रसाद में दारू वितरण का विरोध करने पर उन्हें यह सजा दी गई है|

Cong Should Rectify Own Mistake & Support ASAT Missile Launch: Jailtely

[New Delhi]Jaitley Hits Back at Congress, Over Missile Launch saying that Cong Should Rectify Own Mistake and Support Missile Launch
Finance Minister Arun Jaitley accused the erstwhile UPA government of not granting scientists permission to build the country’s own anti-satellite missile,
Addressing a press conference at the BJP headquarters ,FM said when India had test-fired the Agni-V missile in April, 2012, then DRDO chief V K Saraswat had said that India could now develop an anti-satellite missile but the government had not given its nod.
Targeting the Congress, he said those patting their own back for India’s strategic missile programme were doing so for wrong reasons.
“If they want to rectify the Balakot (air strike) mistake, it is the opportunity for the opposition to do so and stand in support of our scientists,” he said, referring to the air strike on a terrorist camp in Pakistan after the Pulwama terror attack.
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday announced that India had demonstrated anti-satellite missile capability by shooting down a live satellite, describing it as a rare achievement that puts the country in an exclusive club of space super powers.
file photo

लिव इन रिलेशनशिप“ वाली महिलाओं के मानवाधिकार सुरक्षार्थ विचार :राज

[जयपुर]लिव इन रिलेशनशिप“ वाली महिलाओं के मानवाधिकार के लिए सुझाव मांगे
राज्य मानव अधिकार आयोग द्वारा “लिव इन रिलेशनशिप“ रिश्तों में रहने वाली महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा एवं उचित सहायता के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों, सरकारी विभागों, निगमों, निकायों, उपक्रमों सहित आमजन से अपने मत, प्रतिक्रिया एवं विचार आमंत्रित किए गये हैं।
राज्य मानव अधिकार आयोग के सचिव के अनुसार इस संबंध में 2 फरवरी, 2017 एवं 7 मार्च 2019 को पारित आदेशाें की प्रतिलिपियां आयोग के कार्यालय से निःशुल्क दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।
ई.मेल rshrc@raj.nic.in पर अथवा 0141-2227738 पर 15 मई 2019 तक फैक्स किया जा हैं।

जयाप्रदा भाजपा में शामिल हुई,आज़म खान को देंगी चुनौती

[नयी दिल्ली]फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा भाजपा में शामिल हुई:आजम खान को देंगी चुनौती
अभिनेत्री + ठाकुर अमर सिंह की नजदीकी सहयोगी पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई । भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती है ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य ठाकुर अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं ।
माना जा रहा है के अगर भाजपा उन्हें रामपुर से टिकट देती है तब उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा । आजम खान और ठाकुर अमर सिंह में छत्तीस का आंकड़ा जग जाहिर हैं |

Ex BJPian President Dr MM Joshi Also Axed

[New Delhi] Ex BJPian President MM Joshi Also Axed
Joshi’s office confirmed the development. It said Joshi has issued a brief statement for voters in Kanpur, from where the 85-year-old leader had won in 2014.
Founding member and longest serving chief L K Advani,also not given Ticket in the polls.
The BJP has also not given tickets to likes of
B C Khanduri,
Kariya Munda,
Kalraj Mishra,
Bijoya Chakravarty – all many term MPs and over 80 years of age – besides Advani (91).
file photo

राहुल का न्यूनतम आय रु ७२हजार प्रति वर्ष का लोकलुभावन आश्वासन: मनरेगा पार्ट २

[नई दिल्ली]राहुल ने न्यूनतम आय रु ७२००० प्रति वर्ष का लोक लुभावन आश्वासन दिया
राहुलगांधी ने अपने पारिवारिक चुनावी दावे ,गरीबी मिटाओ, को अमली जामा पहनाने के लिए 72000 ₹ की चुनावी पॉपुलर #सब्सिडी का वायदा किया |उन्होंने इसे #मनरेगा पार्ट 2 बताया लेकिन मनरेगा में काम करके पैसा मिला मगर यहां बिना काम किये निश्चित दाम का आश्वासन है |
राहुल गाँधी ने आज की प्रेस कांफ्रेंस में बताया के लोक सभा का चुनाव जीतने पर उनकी सरकार प्रत्येक वर्ष २०% गरीबों की आय को रु ७२००० प्रति वर्ष कर देगी|जिस गरीब की आमदनी ७२००० रु से कम होगी शेष राशि उसके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी |इस योजना को उन्होंने न्यूनतम आय योजना का नाम दिया|
फाइल फोटो

कैलिफोर्निया में घृणा अपराध,मस्जिद में आग:इस्लामिक सेंटर के सदस्यों ने आग बुझाई

[एस्कोंदिदो]कैलिफोर्निया की मस्जिद में आग: इस्लामिक सेंटर के सदस्यों ने आग बुझाई
अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में कथित आगजनी की घटना हुई और घटनास्थल से न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करने वाला एक पत्र मिला है।
घटना में किसी के जख्मी होने का संचार नहीं है
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जांच आगज़नी और घृणा अपराध की आशंका के तौर पर की जा रही है।

RLD Supremo Ch Ajit Singh Files Nomination From Muzaffarnagar

[Muzaffarnagar,UP] RLD Supremo Files Nomination From Muzaffarnagar
RLD chief Choudhary Ajit Singh on Monday filed his nomination as the SP-BSP-RLD alliance candidate from Muzaffarnagar for the upcoming Lok Sabha polls.
While former Union minister and sitting MP Sanjeev Balyan is the BJP contender, the Congress has not fielded any candidate from the seat.
Meanwhile, Shivpal Yadav’s Pragatisheel Samajwadi Party-Lohia (PSP-L) has fielded Ombir Singh from the constituency.
District Magistrate Ajay Shanker Pandey told reporters here security has been tightened in the district and that the model code of conduct is in place.
Muzaffarnagar will go to polls on April 11