Ad

Archive for: March 2019

ड्रीमगर्ल +कृष्ण भक्त हेमा मालिनी ने कहा – यह मेरा अंतिम चुनाव

[मथुरा,यूपी]ड्रीमगर्ल +कृष्ण भक्त हेमा मालिनी ने कहा – यह मेरा अंतिम चुनाव
मथुरा से भाजपा स्टार सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को पूजा अर्चना के पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘बरसों से मेरा सपना था कि मैं मथुरा के लिए कुछ कर सकूं। इसलिए, पिछले पांच वर्षों में काफी-कुछ करने की कोशिश की। लेकिन, अभी बहुत कुछ करना रह गया है। उम्मीद करती हूं कि यहां की जनता मुझे वह सब भी करने का मौका देगी। मैं इस नगरी को कृष्ण काल के समान ही भव्य एवं दिव्य नगरी बनाना चाहती हूं।’
पर्चा भरने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। ठाकुरजी का आशीर्वाद लेकर हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी ने 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में तत्कालीन सांसद जयंत चैधरी को तीन लाख 30 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर यह सीट राष्ट्रीय लोकदल से हासिल की थी।
उनके खिलाफ यहां से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। सपा-बसपा के गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
फाइल फोटो

नए#पाक में#नापाक कृत्य:इमरान को नए पाक के लिए खुद करनी होगी सर्जिकल स्ट्राइक

[इस्लामाबाद,दिल्ली] नए#पाक में#नापाक कृत्य:इमरान को नए पाक के लिए खुद करनी होगी सर्जिकल स्ट्राइक
सिंध प्रांत से दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों का अपहरण और फिर बलात्कार के अमानवीय जघन्य अपराध पर बेशक भारत से सर्जिकल स्ट्राइक नाहो लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान #इमरानखांन+उनके भारतीय खैरख्वाह #नवजोतसिंहसिद्धू +और उनके अपनेही देश की अंतराष्ट्रीय प्रसिद्ध #मलाला को मौन तोड़ना ही अपने आप मे पर्याप्त #सर्जिकलस्ट्राइक होगा| भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के पत्र के उत्तर में बेशक फवाद चौधरी का यह कहना दुरुस्त है के यह उनका अंदरूनी मामला है लेकिन १९४७ से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक चल रहा है यह वाकई वहां के अल्पसंख्यकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है
पाकिस्तान के पी एम के क्रिकेटर दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू की खामोशी भी पुरानी कहावत को दोहराती दिखती है के ये भी “दूध पीने वाले ही हैं”
13 वर्षीय रवीना एवं 15 वर्षीय रीना को होली की पूर्व संध्या पर सिंध के घोटकी जिले में उनके घर से कुछ “दबंग” पुरुषों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था। अपहरण के कुछ समय बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह कराते हुए कथित तौर पर दिख रहा है।
वहीं एक अन्य वीडियो में दोनों नाबालिगों को यह कहलवाया गया कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्लाम कुबूल किया है।
इमरान ने दो हिंदू किशोरियों के जबरन धर्म परिवर्तन, विवाह की खबरों की जांच के आदेश दिए
विश्व स्तर पर इस कृत्य की भर्त्स्ना होने के पश्चात् अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी रविवार को उर्दू में ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध के मुख्यमंत्री से उन खबरों की जांच के लिए कहा है जिनमें उक्त लड़कियों को पंजाब के रहीम यार खान ले जाने की बात कही गई है।
साथ ही चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध एवं पंजाब सरकारों को घटना के संबंध में एक संयुक्त कार्य योजना बनाने और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को कहा है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हमारे झंडे का सफेद रंग हैं और हमारे झंडे के सारे रंग हमारे लिए कीमती हैं। हमारे झंडे का संरक्षण हमारा कर्तव्य है।”
लेकिन आष्चर्यजनक रूप से प्रधान मंत्री इमरान खान स्वयं खामोश है जबकि उनकी खामोशी से उनके नए पाकिस्तान के दावे पर स्वभाविक प्रश्न चिन्ह लगता है

EC Orders 26 Lakh Bottles of Indelible Ink @ Rs 33 Cr for LS Polls

[New Delhi] EC Orders 26 Lakh Bottles of Indelible Ink @ Rs 33 Cr for LS Polls
Election Commission of India has ordered 26 lakh indelible ink bottles worth Rs 33 crore.
The seven-phase election will begin on April 11 and conclude on May 19.
In the 2014 Lok Sabha elections, the poll panel had bought 21.5 lakh phials, 4.5 lakh less than this year.
Mysore Paints and Varnish Ltd, a government of Karnataka undertaking, is the only authorised manufacturer of indelible ink for the EC.
This order is higher than the last general elections by 4.5 lakh phials. In this election, nearly 90 crore people are eligible to case their votes for which the EC will set up nearly 10 lakh polling stations across the country.
In 1962, the Election Commission, in collaboration with the Law Ministry, National Physical Laboratory and National Research Development Corporation, had made an agreement with Mysore Paints for supply of indelible ink for Lok Sabha and assembly elections.
Since then, it has been supplying the ink for elections in India.
A bottle of indelible ink contains 10 cubic centimetres (cc). As per modern measurement methods, one cubic centimetre is equivalent to one millilitre.
Mysore Paints exports indelible ink to more than 30 countries across the globe.
Soon after the note ban, the company was asked to provide indelible ink to banks to mark customers exchanging defunct currency notes to check suspicious deposits.
Grappling with unending queues and frayed tempers in banks and to check operation of syndicates after the note ban, the government had introduced the system of marking customers exchanging defunct currency notes with indelible
file symbolic photo

शत्रु संपत्तियों की बिक्री+पुनर्खरीद से सरकार ने बटोरे रु 11,300 करोड़

[नयी दिल्ली]शत्रु संपत्तियों की बिक्री+पुनर्खरीद से सरकार ने बटोरे रु 11,300 करोड़
शत्रु शेयरों की बिक्री तथा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) में पुनर्खरीद से सरकार का किसी भी वित्त वर्ष में अब तक का विनिवेश का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर 2018 में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को कंपनियों के शत्रु शेयर बेचने की मंजूरी दी थी। इसके बाद शत्रु शेयरों को बेचकर सरकार ने 700 करोड़ रुपये हासिल किये।
जो लोग अब भारत के नागरिक नहीं हैं और चीन या पाकिस्तान चले गये हैं, इनकी संपत्तियों को शत्रु संपत्ति कहा जाता है।
इसके अलावा सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों की पुनर्खरीद से 10,600 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार ने लगातार दूसरे साल विनिवेश से लक्ष्य से अधिक राशि जुटाई। चालू वित्त वर्ष के लिये बजट में 80 हजार करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य तय किया गया था।
इससे पहले वित्तवर्ष 2017-18 में सरकार ने 72,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में विनिवेश से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाये थे।
चालू वित्त वर्ष में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) से सर्वाधिक 45,729 करोड़ रुपये जुटाये गये। इसके बाद सरकारी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में आरईसी द्वारा सरकार की 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने से सरकार को 14,500 करोड़ रुपये मिले। सरकार को पांच कंपनियों एमएसटीसी, आरआईटीईएस, इरकॉन, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और मिधानी के आईपीओ से 1,929 करोड़ रुपये मिले।
सरकार को कोल इंडिया की बिक्री पेशकश (ओएफएस) से 5,218 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई की हिस्सेदारी बेचने से 5,379 करोड़ रुपये मिले। पुनर्खरीद से भी सरकार को 10,600 करोड़ से अधिक मिले। पुनर्खरीद में ओएनजीसी, आईओसी, कोल इंडिया, ऑयल इंडिया और एनएलसी जैसी कंपनियां शामिल रहीं।
सरकार ने अगले वित्त वर्श के लिये 90 हजार करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है।

US to Host Chinese Traders Early Next Month :Trade Dispute

[W Palm Beach,Washington] US to Host Chinese Trade Delegation Starting April 3:Trade Dispute
The US will host a delegation from China led by Vice Premier Liu He early next month
US officials will also visit to China in an effort to improve trade relations
As per White House press secretary Sarah Sanders
President Donald Trump is sending US Trade Representative Robert Lighthizer and Treasury Secretary Steven Mnuchin to Beijing starting next week, joined by deputy US Trade Representative Jeffrey Gerrish and other senior Trump administration officials.
The trade dispute began last year after the US made several complaints, including that China was stealing US trade secrets and was forcing companies to give them technology to access its market.
Trump imposed tariffs on USD 250 billion of Chinese imports, about half what the United States buys from that country.
China retaliated with tariffs on about USD 110 billion of US items.

AAP Releases 3 Candidates In First List For UP:LS Polls

[Lucknow,UP] AAP Releases 3 Candidates In First List For UP:LS Polls
The Aam Aadmi Party released its first list of candidates in Uttar Pradesh for the Lok Sabha elections.
As per AAP state in-charge Sanjay Singh his party has fielded
Yogesh Dahiya from the Saharanpur parliamentary seat and
Shweta Sharma from Gautam Buddh Nagar.
Satish Chandra Sharma is from Aligarh
The party is likely to contest the polls from 25 Lok Sabha seats in the state.
File Photo

भाजपा ने राहुल गाँधी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये

[नई दिल्ली] भाजपा ने राहुल के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये
बीते दिन जो मुद्दे रवि शंकर प्रसाद ने उठाये थे आज प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें आगे बढ़ाते हुए राहुल गाँधी को लैंड स्कैम्स में मुख्य लाभार्थी बताया |उन्होंने आरोप लगाया के रोबर्ट वाड्रा की आड़ में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने यह खेल खेला है| संबित पात्रा ने पुछा के वर्ष २००४ में राहुल गाँधी ने अपनी सम्पत्ति रु ५५ लाख बताई थी लेकिन २०१४ में यह सम्पत्ति ९ करोड़ में कैसे बढ़ गई|अपने इस आरोप के समर्थन में प्रवक्ता ने महरौली के फ़ार्म हाउस का उद्धारहण भी दिया |उन्होंने बताया के ५ एकड़ की इंद्रा फार्म हाउस नामक इस सम्पत्ति के माध्यम से प्राप्त काळा धन को सफ़ेद करने का प्रयास किया गया |इस इंद्रा फार्म हाउस के मालिकाना हक़ गाँधी परिवार का बताते हुए संबित पात्रा ने इसे दागी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड[एफ टी आई एल ] से भी जोड़ते हुएचेतावनी दी के अगर उनके यह तथ्य गलत हैं तो गाँधी परिवार उन पर मान हानि का केस दर्ज कर सकते हैं|
गौरतलब हे के ये मामले वर्ष २०१० में इंडियन एक्सप्रेस में छप चुके हैं |

मुलायम बने सपा के आडवाणी :स्टार प्रचारकों की सूची से दिग्गज बाहर

[लखनऊ,यूपी]मुलायम बने सपा के आडवाणी :स्टार प्रचारकों की सूचि से दिग्गज बाहर| समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ सीट के बजाय सपा ने इस बार मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है लेकिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम का नाम नहीं है| गौरतलब हे के ९१ वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी का भी टिकट गांधीनगर से काट दिया गया है | इनकी सुरक्षित सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे|इधर मुलायम को आजमगढ़ से हटा कर स्वयं अखिलेश यादव यहाँ से चुनाव लड़ेंगे
मुलायम इससे पहले वर्ष 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं।यह सीट उनके लिए सुरक्षित मानी जा रही है |
सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा रविवार को जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व रक्षा मंत्री +मुख्य मंत्री+और सपा के संस्थापक +पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है।
स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में पार्टी मुखिया
अखिलेश यादव,
आजम खान,
डिंपल यादव,
जया बच्चन तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

कैथल में मंदिर और गुरुद्वारा के मानने वालों में भूमि विवाद को लेकर ईंट +लाठी चली

[कैथल,हरियाणा ]कैथल में मंदिर और गुरुद्वारा के मानने वालों में भूमि विवाद को लेकर ईंट +लाठी चली
गुहला एरिया के बदसुई गावं में शुक्रवार को हुए इस झगड़े में १५ लोगों के घायल होने और एक ५० वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु का समाचार है||मंदिर और गुरुद्वारा को मानने वालों में जम कर लाठियां चली और ईंटें फेंकी गई |३५ अञातो के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज किया गया है|

#सीआईएसएफ ने #इंडिगोएयरलाइन के यात्री से ६० लाख रु कीमत का सोना पकड़ा

[नई दिल्ली] सीआईएसएफ ने इंडिगो एयरलाइन के यात्री से ६० लाख रु कीमत का सोना पकड़ा
डुबाई इंडिगो की फ्लाइट से आ रहे से ग़ाज़िआबाद के परवेज सैफी को दो किलो ग्राम की दो गोल्ड बार के साथ गिरफ्तार किया गया है|इसके सहयोगी अरूण एविएशन [ AroonAviation ][ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी] के गवली शहीद अनवर को भी रंगेहाथ पकड़ा गया है|फाॅर्स केप्रवक्ता के अनुसार अहमदाबाद में लेडी कांस्टेबल सुरछा यादव की सूझ बूझ से यह पकडे गए हैं |