Ad

Archive for: May 2019

प्रमिल कुमार माथुर बने विधानसभा सचिव :राजस्थान वि स

[जयपुर]प्रमिल कुमार माथुर बने विधानसभा सचिव :राजस्थान वि स
कांग्रेस नीत राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर आरएचजेएस प्रमिल कुमार माथुर को विधानसभा सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इससे पहले वे मेड़ता के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे

India Wins yet Again: Victorious PM Modi

[New Delhi] India Wins yet Again: Victorious PM Modi
Prime Minister of India Narendra Damodar Das Modi on Thursday said India has won again and together with everyone, a strong and inclusive nation will be built.
Riding on a massive Modi wave sweeping through most parts of India, the BJP was set to return to power as it led in over 300 seats while the Congress trailed far behind with about 50, according to trends released by the Election Commission for all 542 seats that went to polls.
“With all+ development for all+ everybody’s confidence = victorious India,” Modi tweeted.
“Together we grow. Together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again,” he said
Photo Caption
The Electronic Digital Display Board at the office of the Election Commission of India displaying the results of General Election-2019 for the public, at Nirvachan Sadan, in New Delhi on May 23, 2019.

मोदी को जीत की बधाइयों शधाईयों का सिलसिला शुरू

[नयी दिल्ली]मोदी को जीत की बधाइयों शधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव में मतगणना के रूझानों में भाजपा के ‘बड़ी जीत’ की ओर बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी ।
लोकसभा चुनाव में मोदी लहर की बदौलत भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है
क्योंकि बृहस्पतिवार को सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े (272 सीट) को पार कर ३०० सीटों तक पहुँच गई है जबकि कांग्रेस ने भी सेंचुअरी बना ली है
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन । मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ । ’’ गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा नीत राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में 343 सीटें हासिल हुई थी । भाजपा को अकेले 282 सीटें हासिल हुई थी।
उधर यूं एस ऐ ने भी भारतीय चुनावों की निष्पक्षता एवं ईमानदारी पर पूरा भरोसा जताया है |इतनी बड़ी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भारत और उसके लोगों की प्रशंसा की है। ‘विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा
‘”किसी ने मुझे आज बताया कि भारत की चुनाव प्रक्रिया मानव इतिहास में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।’’

गौतम बुद्ध नगर की मतगणना के लिए फूलमंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा

[नोएडा,यूपी]गौतम बुद्ध नगर की मतगणना के लिए फूलमंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा
गौतम बुध नगर लोकसभा सीट के लिए मतगणना गुरुवार को फेज-2 स्थित फूलमंडी में होगी।
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शी तथा व्यवधान रहित मतगणना के लिये फूलमंडी में व्यवस्था की गई है| यहाँ त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है| तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये तीन बड़े पंडाल बनाये गये हैं जिनमे 14-14 टेबिल लगेगीं। पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। हर विधानसभा में लॉटरी द्वारा पांच रैंडम वीवीपैट पर्चियों तथा ईवीएम का मिलान किया जाएगा।
1100 पुलिसकर्मियों की निगरानी में एक किमी के आस-पास वाहनों तथा आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

वैष्णो देवी के भवन तक खच्चर पर जाने के लिए हेलमेट जरुरी

[जम्मू]वैष्णो देवी के भवन तक खच्चर पर जाने के लिए हेलमेट जरुरी\ माँ वैष्णो देवी के त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित पवित्र भवन तक जाने के लिए अनेको भक्त खच्चरों की सवारी करते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश अनुभवहीनता और खच्चरों के स्वामियों द्वारा जल्द यात्रा पूरी करने की होड़ के अलावा पत्थरों के गिरते रहने से पर्वतीय मार्ग में अनेको घातक दुर्घटनाएं होती हैं | इसी सब से भक्तों की रक्षार्थ अब खच्चर+घोड़ा सवारों के लिए हेलमेट+घुटना गार्ड+कोहनी गार्ड आवश्यक किया गया है|माता श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ के अनुसार वर्ष २०१८ में ८६ लाख भक्तों ने माता के दर्शन किये थे|

Elections Are Over But ED Is Still On:IL&FS Raided

[Mumbai] Elections Are Over But ED Is Still On:IL&FS Searched
The Enforcement Directorate Wednesday carried out fresh searches in Mumbai in connection with its money laundering probe in the multi-crore IL&FS payment default crisis
The central agency had first carried out searches in this case in February after it filed a criminal case under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).
The debt crisis at the infrastructure lender came to light following a series of defaults by its group companies beginning September, 2018.
The crisis-ridden infrastructure conglomerate IL&FS group, once hailed as a pioneer of public-private partnership, has come under the scanner of multiple regulators, for alleged defaults related to financial disclosures and corporate governance.

Indo-American Judge Mehta Jolts White House : Trump A/C Firm

[Washington] Indo-American Judge Mehta Jolts White House : Trump A/C Firm Hand Over Records to Congress :Indo-American Judge To Trump A/C Firm
As per CNN Reports Judge Amit Mehta told the accounting firm that it will need to turn over Trump’s accounting records from before he was president to the Democratic-controlled House Oversight Committee,
The Trump administration recently issued a blanket denial of all Democrats’ subpoena requests, saying the information they seek is politically motivated. Democrats, on the other hand, say the administration’s actions amount to an unprecedented attempt to block Congress from its constitutionally mandated oversight.
Mehta noted that in the past 50 years, Congress had twice investigated a sitting president for alleged criminal activity before starting impeachment proceedings Richard Nixon during the Watergate scandal, and Bill Clinton during the Whitewater scandal.
Mehta’s opinion, coming not even a week after a hearing in the case, will kickstart a race to appeals courts.
File Photo
White House

ISRO Decorated with Another Feather By Launching RISAT-2B

[ISriharikota] SRO Decorated with Another Feather By Launching RISAT-2B
India’s Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV-C46) today successfully launched the RISAT-2B satellite from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota in Andhra Pradesh. This was the 72nd launch vehicle mission from SDSC SHAR, Sriharikota and 36th launch from the First Launch pad.
RISAT-2B is a radar imaging earth observation satellite weighing about 615 kg. The satellite is intended to provide services in the field of Agriculture, Forestry and Disaster Management.
A total number of 5,000 visitors witnessed the launch live from the Viewer’s Gallery, which is opened to the public.
ISRO is now gearing up for the launch of Chandrayaan-2 onboard GSLV MkIII during the window of July 09, to July 16, 2019, with an expected Moon landing on September 06, 2019.

Earth Quake Jolts Its Own Favourite Andaman & Nicobar With 5.8-Magnitude

[New Delhi]Quake Hits Andaman & Nicobar With 5.8-Magnitude
A medium intensity earthquake of magnitude 5.8 hit the Andaman and Nicobar islands on Wednesday morning.
As per National Centre for Seismology,This quake, had its epicentre in the Andaman islands,Which occurred at 6:09 am,
The Andaman and Nicobar archipelago is prone to earthquakes.

ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गलत पाया

[नयी दिल्ली]ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गलत पाया
चुनाव आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थलों तक पहुंचाने में गड़बड़ी और दुरुपयोग को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों से मिली शिकायतों को शुरुआती जांच के आधार पर गलत बताते हुये खारिज कर दिया है। एक तरफ विपक्षी नेतागण चुनाव आयोग को ईवीएम पर घेरने के लिए शिखर वार्ता करने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ उनके सहयोगी यूपी और बिहार में ईवीएम को लेकर हंगामा कर रहे हैं |ऐसे में चुनाव आयोग ने ईवीएम के दुरूपयोग के आरोपों की की जाँच करवा कर विपक्ष के मंसूबों की हवा निकाल दी| ईवीएम पर विपक्ष के रवैय्ये पर चिंता व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है|
आयोग की जांच में पाया गया कि जिन मशीनों की शिकायत की गयी है वे रिजर्व मशीनें थीं। इनका मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया था। मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी होने पर रिजर्व मशीनों से बदला जाता है।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी तथा बिहार की सारन सीट पर मतदान के बाद ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों पर कार्रवाई के आधार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी और दुरुपयोग की आशंका से इंकार किया।