Ad

Archive for: October 2019

Unitech’s Property @1203 Cr in Noida Cancelled

(Noida)Unitech’s Property @1203 Cr in Noida Cancelled
The Noida Authority on Wednesday said it has cancelled the allotment of a group housing property to crisis-hit realtor Unitech over non-payment of dues worth Rs 1,203 crore.
The property concerned is located in Sector 113 where the real estate group had also come up with 17 towers without getting the map cleared by the authority, in violation of the Noida Building Regulation, 2010, it said.
The group is also accused of trying to have an agreement to sell 19,181.50 sq metre of land to M/s Sethi Residents and M/s GMA Developers, making them third-party, without seeking the authority’s permission.
This was done in violation of the lease law

Minerva Punjab FC Renamed as Punjab Football Club

(Mohali)Minerva Punjab FC Renamed as Punjab Football Club
Former I-League champions Minerva Punjab FC has been renamed as Punjab Football Club,
The players are already training under UEFA/AFC/AIFF certified coaches at Round Glass Sports. International medical, nutritional, educational and lifestyle facilities are being provided to all the players to help them develop their skills.
The club’s director Ranjit Bajaj said, “There is a sense of positivity and excitement for the upcoming season and we are confident of putting up a good show.
“This is the best thing to have happened to football in north India, and Punjab in specific, and it will ensure an even stronger presence of football in the region.

गुरु नानक देव की स्मृति में पाकिस्तान में स्मारक सिक्का जारी

(इस्लामाबाद) पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को एक स्मारक सिक्का जारी किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक फेसबुक पोस्ट में सिक्के की तस्वीर साझा की।
खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान गुरु नानक देवजी की 550 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करता है।’’
खान नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे, जिससे पहले यह सिक्का जारी किया गया है।
वर्ष 2019 सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती का वर्ष है, जिनका जन्म पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में हुआ थ

Ponzi Scammer Pailan Gp Chief Apurba Saha Arrested

(New Delhi)Ponzi Scammer Pailan Gp Chief Apurba Saha Arrested
The CBI on Tuesday arrested Pailan group chief Apurba Saha for illegally raising from the public through `fraudulent schemes’ in a Rs 574-crore ponzi scam case.
Saha was not cooperating with the investigating agency which led to his arrest eventually
CBI had been investigating several other ponzi firms like Saradha and Rose Valley which defrauded thousands of investors by luring them with promises of high returns and failed to do so.

कश्मीर पर भारतीय विपक्ष डाल डाल,मोदी पात पात :ईयू के सांसद

#कश्मीर को लेकर भारतीय #विपक्ष अगर डाल डाल तो
पीएम #नरेंद्रमोदी पात पात
धरती के स्वर्ग पर हो रहे दुष्प्रचार को काटने के लिए
#यूरोपियनयूनियन के सांसद आगे लाये गए हैं ये लोग कश्मीर का दौरा करके हालात को स्पष्ट करेंगे वैसे तो वहां विदेशियों के आगमन पर लगी रोक हटा ली गई है लेकिन
इस डेलीगेशन को किसने प्रायोजित किया इस पर सियासी तीर तो चलेंगे ही

सुखबीर सिंह संधू ने भा रा मार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष का पद संभाला

(नईदिल्ली) सुखबीर सिंह संधू ने भा रा मार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष का पद संभाला
डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने सोमवार को भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। डॉ. संधू वर्ष 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं इन्होंने केन्‍द्र सरकार, उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पंजाब सरकार में कई महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
डॉ. संधू ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से एमबीबीएस किया है और उन्‍होंने गुरु नानक देव विश्‍वविद्यालय, अमृतसर से इतिहास में स्नातकोत्तर किया। डॉ. संधू एक विधि स्‍नातक भी हैं।
वर्तमान पदभार संभालने से पहले डॉ. संधू भारत सरकार के उच्‍च शिक्षा विभाग में अपर सचिव थे जहां उन्‍होंने तकनीकी शिक्षा की देख-रेख की थी।
डॉ. संधू को राज्य सड़कों, बुनियादी ढांचागत विकास, पीपीपी परियोजनाओं, वित्त, शहरी विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यटन, राजस्व प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग और विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्‍यापक अनुभव है।

Saffrons & Broomers are Boomeranging Air Pollution

(New Delhi)Saffrons & Broomers are Boomeranging Air Pollution in Delhi
Delhi’s air pollution skyrocketed after Diwali. A layer of haze enveloped the national capital as the city’s air quality plummeted to the “severe” category for the first time this season.
The overall air quality index (AQI) stood at 463 at 11.30 am, according to the System of Air Quality and Weather Forecasting and Research (SAFAR).
The AQI at Pusa, Lodhi Road, Airport Terminal T3, Noida, Mathura Road, Ayanagar, IIT Delhi, Dhirpur, and Chandni Chowk was 480, 436, 460, 668, 413, 477, 483, 553 and 466, respectively. Ruling AAP on Monday said that the saffron party has “a habit of” opposing everything that the Kejriwal government does.
But Delhi BJP leader Vijender Gupta hit back, saying the Aam Aadmi Party is making these claims to “distract” people from its failures to curb air pollution to a manageable level.
Addressing a press conference, senior AAP leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh said BJP leaders should think about their families before bursting crackers.
He was apparently referring to Delhi unit BJP chief Manoj Tiwari, who posted a video on Twitter where he could be seen lighting earthen lamps and bursting firecrackers with people in unauthorised colonies.
Gupta said ,AAP is making such claims because its government has not done any ground work in Delhi. “Controlling pollution needs work all through the year. The AAP has not done that and now to distract people from its own failures it is making such comments.”

गोआ के सभी औद्योगिक २२ संभाग शराब मुक्त हुए

(पणजी, गोवा ) गोआ के सभी औद्योगिक २२ संभाग शराब मुक्त हुए
उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे के अनुसार प्रदेश के सभी औद्योगिक संभागों को श्रमिकों के लिए सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शराब मुक्त कर दिया गया है ।
राज्य में 22 औद्योगिक संभाग (इंडस्ट्रियल इस्टेट) हैं जो गोवा औद्योगिक विकास निगम के नियंत्रण में है ।
राणे ने ट्वीट कर बताया , ‘‘जनहित में तथा हमारे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मैने औद्योगिक संभागों को शराब मुक्त बनाने से जुड़ी फाइल को मंजूरी दे दी है । हमारे श्रमिकों की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम कदम उठायेंगे।’’

भजपाई कमल ने टीएमसी फूल के निवास पर काली मां का पूजन किया

(कोलकाता) भजपाई कमल ने टीएमसी फूल के निवास पर काली मां का पूजन किया
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को काली पूजा में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पहुंचे और वहां करीब दो घंटे तक रहे।
ममता ने घर से बाहर आकर धनखड़ और उनकी पत्नी का अभिवादन किया और उन्हें अपने साथ आवास के भीतर ले गईं। मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
राज्यपाल धनखड़ ने मुख्यमंत्री के गीतों की सीडी भी मांगी
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ को काली पूजा के मौके पर अपने आवास पर आमंत्रित किया था।
इससे पहले राज्यपाल ने ‘भाई दूज’ के मौके पर ममता के आवास जाने की इच्छा जताई थी।

६५ वर्षीय खट्टर ने ३१ वर्षीय डिप्टी #दुष्यंतचौटाला के साथ शपथ ली

(चंडीगढ़,हरियाणा) #खट्टर ने अपने डिप्टी #दुष्यंतचौटाला के साथ शपथ ग्रहण की
खट्टर के सामने #गठबंधन सरकार चलाने की चुनौती है।
#हरियाणा में सरकार गठनके लिए चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने 10 विधायकों के साथ भाजपा का समर्थन किया है, क्योंकि बृहस्पतिवार को आए नतीजों में भाजपा (40) को बहुमत नहीं मिला था।
खट्टर पंजाबी भाषी है और पहली बार उन्होंने गैरजाट सरकार बनाई है
६५ वर्षीय खट्टर #आरआरएस के प्रचारक और क्लीन छवि के नेता है जबकि ३१ वर्षीय दुष्यंत विदेश में शिक्षित हैं और इनके परिवार करप्शन के आरोप में जेल में हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप में अभी तक इनपर करप्शन का कोई चार्ज नही लगा है
दुष्यंत चौटाला के कांधों पर चौधरी देवीलाल की विरासत का दारोमदार है तो अपने पिता अजय चौटाला को तिहाड़ से बाहर करने का दायित्व भी है
खट्टर (आयु 63) ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान कहा था, ‘‘ ऐसे लोग थे, जो कहते थे कि मैं नया हूं और अनुभवहीन हूं। कुछ लोगों ने मुझे अनाड़ी बताया, लेकिन अब वही लोग कहते हैं कि मैं अनाड़ी नहीं हूं, मगर राजनीति का खिलाड़ी हूं।’’ अब दूसरी पारी में इन्हें 31 वर्षीय विदेश में शिक्षित जाट का साथ भी मिला है
भाजपा प्रदेश में सात निर्दलियों और 10 महीने पुरानी जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) से समर्थन ले रही है ।