(Puducherry)BJP Carry Bedi ‘s Line & Opposed Casinos in Puducherry
The Puducherry unit of the Bharathiya Janata party (BJP) presented a memorandum to the territorial Lieutenant Governor Kiran Bedi on Tuesday in protest against the ruling Congress government to introduce casinos here.
A delegation of the party unit led by V Saminathan, an MLA, submitted the memorandum to Bedi at Raj Niwas, her official residence.
Later, a statement from her office said the memorandum referred to the possibility of the cultural base of Puducherry getting affected if casinos were permitted and hence approval for them must not be given.
In the statement, Bedi assured the BJP delegation that she would go through the petition and initiate appropriate action.
On Saturday, Bedi had rejected the government’s proposal to open casinos, lotteries and breweries to earn more revenue, saying they are considered against the spiritual ethos and social fabric of Puducherry.
Archive for: December 2019
BJP Carry Bedi ‘s Line & Opposed Casinos in Puducherry
राज्यपाल आरिफ ने बेअदबी के लिए मुख्यसचिव टॉम को तलब किया
(तिरुवनंतपुरम) केरल के राज्यपाल आरिफ ने बेअदबी के लिए मुख्यसचिव टॉम को तलब किया
कन्नूर विश्वविद्यालय में भारतीय इतिहास कांग्रेस (आईएचसी) में विरोध झेलने के एक दिन बाद रविवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के मुख्य सचिव टॉम जोस को राजभवन तलब किया ।
आईएचसी का शुभारंभ करने वाले राज्यपाल को संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करने के कारण कुछ प्रतिनिधियों और छात्रों की ओर से विरोध झेलना पड़ा था ।
खान ने यह भी कहा था कि इतिहास कांग्रेस में उनके शुभारंभ संबोधन के दौरान नामी इतिहासकार इरफान हबीब ने बाधा डालने की कोशिश की और अलग-अलग राय को लेकर उनकी असहिष्णुता ‘‘अलोकतांत्रिक’’ थी ।
खान ने कहा कि वह तो केवल पिछले वक्ताओं द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर प्रतिक्रिया देकर संविधान की रक्षा के अपने दायित्व को पूरा कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा था कि इतिहासकार ने उनके एडीसी और सुरक्षा अधिकारी को भी धक्का दिया ।
बहरहाल, कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोपीनाथ रविंद्रन ने स्वीकार किया कि राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन में प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ । उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इतिहासकार इरफान हबीब का नाम वहां वक्ताओं की सूची में नहीं था ।
हबीब ने आईएचसी में प्रोटोकॉल के किसी भी तरह के उल्लंघन से इनकार किया और विरोध करने वाले प्रतिनिधियों और छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर निशाना साधा।
Amitabh Bachchan Received Falke Award From President
(New Delhi)Amitabh Bachchan Received Falke Award From President
The President of India, Ram Nath Kovind, presented Dada Saheb Phalke Award to Amitabh Bachchan at a function held at Rashtrapati Bhavan
Dadasaheb Phalke Award recipient, megastar Amitabh Bachchan on Sunday said he is looking forward to doing more work in the future.
The 77-year-old actor thanked the government, Information & Broadcasting ministry and the jury members of the National Film Awards for naming him the Dadasaheb Phalke Award recipient.
Bachchan was earlier supposed to receive the honour at the National Film Awards ceremony last Monday, but the actor was unable to attend the event due to ill health.
The actor was accompanied by his wife, veteran actor-MP Jaya Bachchan and son, actor Abhishek Bachchan at the ceremony.
Bachchan is gearing up for the release of four films in 2020 — “Gulabo Sitabo”, “Chehre”, “Jhund” and “Brahmastra”.
अखिलेश यादव ने एनपीआर के विरुद्ध भरी हुंकार,फार्म नही भरने का किया एलान
(लखनऊ,यूपी) अखिलेश यादव ने एनपीआर के विरुद्ध भरी हुंकार,फार्म नही भरने का किया एलान
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को देश के गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ करार देते हुए कहा कि वह एनपीआर के लिये कोई फार्म नहीं भरेंगे।
अखिलेश ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह हर गरीब, हर अल्पसंख्यक और हर मुस्लिम के खिलाफ है।’ उन्होंने सभाकक्ष में बैठे सपा के छात्र नेताओं से मुखातिब होते हुए कहा ‘सवाल यह है कि हमें एनपीआर चाहिये या रोजगार? अगर जरूरत पड़ी तो मैं पहला व्यक्ति होउंगा जो कोई फार्म नहीं भरेगा। आप साथ देंगे कि नहीं। नहीं भरते हैं तो हम और आप सब निकाल दिये जाएंगे। हम तो नहीं भरेंगे, बताओ आप भरोगे?’ सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो पुलिसकर्मी नये नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध करने वाले लोगों पर लाठियां चला रहे हैं, उन्हें बताया जाना चाहिये कि उनसे भी उनके माता—पिता का प्रमाणपत्र मांगा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी भारतीय लोग ऐसे लोगों से भारत बचाएं जो संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब इसलिये किया जा रहा है ताकि जनता अपनी बुनियादी समस्याओं और देश की बदहाल अर्थव्यवस्था के बारे में सवाल न पूछे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के वक्त कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, मगर वह बात झूठ निकली। नोटबंदी के कारण अनेक बैंक डूब गये। जीएसटी से कारोबारी बर्बाद हो गये। हालत यह है कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू से निकलकर आईसीसीयू में पहुंच गयी है।
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने युवाओं को लैपटाप दिया और भाजपा शौचालय की तरफ ले जा रही है। इस फर्क को समझिये।
Govinda Met CM Yogi,Performed Puja at Gorakhnath Temple
(Gorakhpur,UP)Govinda Met CM Yogi,Performed Puja at Gorakhnath Temple
Bollywood actor Govinda met Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at the Gorakhnath temple and also performed a puja.
During the meeting that lasted for around half-an-hour, the chief minister and the actor, who is also a former Congress MP, discussed various issues, including the development of Uttar Pradesh.
Adityanath asked the actor for shooting films in the state and while enumerating the efforts put in by his government to promote tourism in the last two years, mentioned Ramgarhtal in Gorakhpur, which has been developed from the point of view of tourism.
The chief minister also gave detailed information about the Kumbh Mela to the actor and presented him with a book, titled “Manavta ki amoort sanskritik dharohar Prayagraj Kumbh-2019”.
A huge crowd gathered to have a glimpse of the popular Bollywood actor.
The Bollywood actor had taken part in an award function at the Syed Modi Railway Stadium here on Saturday.
Clad in a red suit, he sang film songs and delivered many of his popular dialogues.
Youth Hate Anarchy, Disorder,Castism,Nepotism:Modi In Mann Ki Baat
(New Delhi) Youth Hate Anarchy, Disorder,Castism,Nepotism:Modi In Mann Ki Baat
Prime Minister Narendra Modi on Sunday lauded the youth for believing in the system and questioning it when it does not respond properly.
Addressing his last ‘Mann ki Baat’ of 2019, the prime minister said the youth hate anarchy and disorder and dislike casteism and nepotism.
Young India will play a key role in building modern India in the coming decade,” PM Modi said
The prime minister also urged people to promote local products in their purchases.
He also lauded Parliamentarians for making the Parliament session productive and breaking records of last 60 years.
Pejwar Math’s 33rd Swami Vishwesha Died,PM Condoles
(Bengaluru,Delhi) Pejwar Math Head Vishwesha Swamiji Died,PM Condoles
Pejawar Math in Karnataka, one of the prominent religious leaders of South India, died on Sunday after a brief illness
The 88-year old swamij, who was closely associated with the VHP’s Ramjanmabhoomi movement, breathed his last at the premises of the Pejawar math in Udupi
The Karnataka government announced a three-day state mourning.
On Saturday night, ,In a hospital, He suffered multi-organ failure following which he was shifted to the Pejwar Math in Udupi as per his wish expressed earlier
From there, the mortal remains of the swamiji were later taken in a bamboo basket to the eight centuries old Udupi Sri Krishna Math.
Prime Minister Narendra Modi and Yediyurappa condoled the death of the seer, who was the 33rd swamiji in the lineage of the Pejawar Math head
हयात होटल्स कॉरपोरेशन भारत मे ११ नए होटल खोलेगी
(नई दिल्ली)हयात होटल्स कॉरपोरेशन भारत मे ११ नए होटल खोलेगी
वैश्विक होटल कंपनी हयात होटल्स कॉरपोरेशन की 2020 के अंत तक भारत में 11 नए होटल खोलने की योजना है।
शिकागो मुख्यालय वाली कंपनी के फिलहाल भारत में 20 स्थानों पर 32 होटल हैं। हयात के पोर्टफोलियो के भारत में आठ ब्रांड हैं….हयात, हयात सेंट्रिक, हयात रीजेंसी, हयात प्लेस, ग्रैंड हयात, पार्क हयात, अलीला और अंदाज।
हयात के भारतीय परिचालन के उपाध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार ‘‘हमारी 2020 के अंत तक भारत में 11 नए होटल खोलने की योजना है। भारत हमारी वृद्धि की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बाजार है। ”
हयात भारत में उतरने वाला पहले अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन ब्रांड में है। हयात का भारत में पहला होटल दिल्ली में1982 में खुला था।
नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित
(कानपुर ,यूपी)नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित
संशोधित नागरिकता कानून (#सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामलों की जांच के लिए बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के अनुसार #एसआईटी का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) करेंगे। इसमें पांच पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।
एसआईटी को चार मामले हस्तांतरित कर दिये गये हैं, जिनमें तीन मामले बेकनगंज थाने के और एक मामला बाबूपुरवा थाने का है।
Recent Comments