Ad

Archive for: July 2020

दीवार गिरने से महिला,चार बच्चों की मौत,सीएम ने ₹ 4 लाख दिए

(शाहजहांपुर,लखनऊ,यूपी) घर की दीवार गिरने से महिला और चार बच्चों की मौत,सीएम ने ₹ 4 लाख की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए
वाजिद खेल लोकैलिटी में घटित इस दुखद हादसे के समय महिला शबनम सहित सभी अभागे सोए हुए थे।
मुख्यमंत्री महंतआदित्यनाथयोगी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को ₹4 लाख देने के आदेश दिए
15 वर्षीय साहिल को घायल अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया सीएम ने समुचित उपचार के निर्देश दिए

Kamal Nath to Become LOP in MP Assembly

(Bhopal) KamalNath to Become LOP in MP Assembly
Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath is set to become the Leader of Opposition (LoP) when the monsoon session of the state Assembly begins from July 20.
As per Congress spokesperson Bhupendra Gupta “We have sent a letter to the Assembly secretariat stating that our leader in the House is going to be Nath,”
Nath had to resign as chief minister in March this year after the Congress government lost majority with the exit of 22 MLAs who joined the BJP along with senior leader Jyotiraditya Scindia.
With 91 MLAs, the Congress would be the main opposition party in the house.
File Photo

SAS Nagar Booked Mortality Rate to about 1.91% :Covid

(Chd,Pb)SAS Nagar Booked Mortality Rate to about 1.91% :Covid 19
SAS Nagar registers 16 positive cases coupled with the relief that almost every surge is accompanied sizeable recoveries, informed Girish Dayalan Deputy Commissioner, SAS Nagar adding that seven people recovered from the infection on Thursday.
The total occurrence of cases in the district in the past three and half months has been 472 while 294 which amounts to nearly 63 percent have recuperated. The active cases being nearly 35 percent ie 169. Also, the district has encountered 9 fatalities taking the COVID-19 mortality rate in the district to about 1.91 percent.

Capt Led Punjab Govt Caped Covid Treatment Rates to ₹10 K

(Chd,Pb) Capt Led Punjab Govt Caped Covid Treatment Rates
After a Covid review Video Conference (VC) meeting rates, finalized for Private Hospitals and Medical Colleges by Dr. K.K. Talwar Committee, cover isolation beds, ICU treatment and hospitalisation charges, per day of admission.
For Moderate Sickness requiring Isolation Beds, including supportive care and oxygen, the rates per day of admission are fixed at: Rs 10,000 for all Private Medical Colleges / NABH Private Hospitals with teaching programme from NBE, Rs 9000 for NABH accredited Hospitals (Including Private Medical Colleges without PG/DNB Course) and Rs. 8000 for Non- NABH accredited Hospitals.
The rates across these categories of hospitals for Severe Sickness (ICU without need for ventilator) have been capped, respectively, at Rs. 15000, Rs. 14000 and Rs 13000, while for Very Severe or Critical patients, these are fixed at Rs 18000, Rs, 16500 and Rs 15000 respectively.
All these rates are inclusive of PPE cost, according to an official spokesperson.
The move comes amid several complaints received by the state government of private hospitals charging exorbitantly for Covid treatment.

पायलट ने अदालत में दी चुनोती;विधायकों को अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस

(जयपुर) पायलट ने अदालत में दी चुनोती;विधायकों को अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस
बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार देने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस को सचिन पायलट खेमे ने राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। अदालत इस याचिका पर बृहस्पतिवार दोपहर में सुनवाई करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पायलट सहित कांग्रेस के 19 विधायकों को भेजे गए इस नोटिस पर न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा की अदालत में सुनवाई होगी।
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी कि इन 19 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल होने के पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सभी को नोटिस जारी किया।
पायलट खेमे के विधायकों का कहना है कि पार्टी का व्हिप सिर्फ तभी लागू होता है जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो।
जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है उनमें विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा भी हैं। अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत को लेकर सचिन पायलट के साथ इन्हें भी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही सचिन पायलट कुछ नाराज चल रहे थे।
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 107 और भाजपा के पास 72 विधायक हैं

Rahul Gandhi Condemn Assault on Dalit Farmer in MP’s Guna

(New Delhi) Rahul Gandhi Condemn Assault on Dalit Farmer in MP’s Guna
Congress leader Rahul Gandhi on Thursday condemned the attack on Dalits by policemen in Madhya Pradesh’s Guna district, saying “our fight is against this injustice”.
A purported video of the incident on social media showed the police hitting a Dalit man mercilessly with batons and his wife and others trying to save him.
Sharing the video of the assault on Twitter, Gandhi said, “Our fight is against this mindset and injustice”.
Officials had said that a Dalit couple, who were being removed from a plot of government land allotted for a college in Guna city, consumed pesticide in protest on Tuesday.
“The (farm) land was reserved for a government model college. Rajkumar Ahirwar (38) and his wife Savitri (35) were working on the land. Gabbu Pardi, who had encroached on the land, had given them work,”District Collector S Vishwanathan had said.
The two also refused to go to hospital so the police had to use force to take them to hospital, the collector had claimed.
Taking serious view of the incident, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan had ordered transfer of the collector and Superintendent of Police.

सपा के पूर्वमंत्री घूरेराम(63) कोरोना से जंग हारे

(बलिया,उप्) सपा के पूर्वमंत्री घूरेराम कोरोना से जंग हारे
घूरेराम के पुत्र संतोष कुमार के अनुसार बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया । वह 63 वर्ष के थे ।
14 जुलाई की देर रात्रि कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993 , 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे । हाल ही में वह सपा में शामिल हो गए थे । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था ।

मूंगफली खरीद में 10 हजार क्विंटल की अनियमितता,3निरीक्षक निलंबित

(जयपुर,राजस्थान)मूंगफली खरीद में 10 हजार क्विंटल की अनियमितता,3निरीक्षक निलंबित
विक्रय सहकारी समिति चूरू, बज्जू एवं कोलायत में समर्थन मूल्य खरीद – 2019 में 10 हजार 835 क्विंटल मूंगफली की कमी पाई
चुरू केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक श्री संदीप कुमार (निरीक्षक)
कोलायत केवीएसएस की तत्कालीन मुख्य व्यवस्थापक श्रीमती सुमित्रा (निरीक्षक)+
बज्जू केवीएसस के मुख्य व्यवस्थापक श्री मोहम्मद यूनूस कोहरी (निरीक्षक) को भी निलंबित किया गया है।

India Post Launches Stamp Design Contest with Prize ₹50K

India Post Launches Stamp Design Contest with Prize ₹50 K
last date for submission of entries is July 27.
Commemorative postage stamps will be issued on the occasion of Independence Day based on the best entry which will also fetch a cash award of Rs 50,000, the Philately division of the Department of Posts stated in a release on Tuesday.
“The photography competition for Independence Day 2020 has been launched on the “MyGov” portal where contestants of all age groups, amateur or professional photographers from all parts of the country, may participate by uploading the photographs
The first and second runner-up will get Rs 25,000 and Rs 10,000 respectively while there will be Rs 5,000 consolation prizes for five participants,
File Photo

में भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं: सचिन पायलट

(नयी दिल्ली)में भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं: सचिन पायलट
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।
पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ विशेष बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी ।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं।’
पायलट का कहना था कि राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है।
दोनों प्रमुख पदों से हटाए जाने के बाद पायलट ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इतनी विस्तृत टिप्पणी की है।
माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने अगले कदम के बारे में कोई निर्णय करेंगे।
गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया । दो समर्थक मंत्रियों को भी उनके पदों से हटा दिया गया।