Ad

Archive for: August 2020

सोनिया गांधी ने गौरव गोगोई को संसद में उपनेता और रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बनाया

(नयी दिल्ली)सोनिया गांधी ने गौरव गोगोई को संसद में उपनेता और रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बना कर चिठ्ठी वाले नेताओं को स्पष्ट सन्देश दिया
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने हाल के दिनों में संसद से जुड़ी जिन समितियों का गठन किया और जिन नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारियां दीं, उससे ये संकेत मिलते हैं कि पत्र विवाद से जुड़े नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई और उन्हें एक तरह से संदेश देने का प्रयास भी किया गया।
पार्टी की तरफ से बृहस्पतिवार को लोकसभा में गौरव गोगोई को उप नेता नियुक्त किया गया तो रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बनाया गया। इस तरह राज्यसभा में जयराम रमेश को मुख्य सचेतक नियुक्त करने के साथ ही दोनों सदनों में पार्टी की रणनीति तय करने के मकसद से पांच-पांच सदस्यीय समितियां भी बनाई गई हैं।
राज्यसभा की पांच सदस्यीय समिति में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और उप नेता आनंद शर्मा को स्थान मिला है, हालांकि इसमें राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल एवं रमेश को भी शामिल किया गया है
लोकसभा में दो बार के सांसद गौरव गोगोई को उप नेता की जिम्मेदारी दी गई है जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्रियों मनीष तिवारी और शशि थरूर के लिए एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
कुछ दिनों पहले भी सोनिया ने केंद्र सरकार की ओर से जारी प्रमुख अध्यादेशों के संदर्भ में पार्टी का रुख तय करने के लिए जिस पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था उसमें भी पत्र विवाद से संबंधित किसी नेता को जगह नहीं दी गई थी। उस समिति में राज्यसभा से पी चिदंबरम, रमेश और दिग्विजय सिंह थे तो लोकसभा से डॉक्टर अमर सिंह और गोगोई को शामिल किया गया।’’
आजाद, शर्मा, तिवारी, और थरूर उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ।

जिलाधिकारी दो घण्टे जनता की समस्याएं भी सुने: सीएम योगी

(लखनऊ)#जिलाधिकारी दो घण्टे जनता की समस्याएं भी सुने: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत #आदित्यनाथयोगी ने कहा कि प्रदेश के जिलाधिकारी प्रतिदिन 9 से 10 बजे तक कोविड कार्यों की समीक्षा करें
10 से 11 बजे तक शासकीय कार्यों का निरीक्षण करें तथा 11 से एक बजे तक अपने कार्यालय में बैठ कर जनता की समस्यायों को सुनें
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहीव्यवस्था तहसील और विकास खंड स्तर पर भी सुनिश्चित की जाए सीएम आज उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे

Ravi Shankar Prasad Launches Startup Challenge Contest “Chunauti”

(New Delhi) Ravi Shankar Prasad Launches Startup Challenge Contest “Chunauti” to Boost Startups
Union Minister for Electronics and Information Technolog Ravi Shankar Prasad today launched “Chunauti”- Next Generation Startup Challenge Contest to further boost startups and software products with special focus on Tier-II towns of India. The government has earmarked a budget of Rs. 95.03 Crore over a period of three years for this programme. It aims to identify around 300 startups working in identified areas and provide them seed fund of upto Rs. 25 Lakh and other facilities
Under this challenge the Ministry of Electronics and IT will invite startups in the following areas of work:
Edu-Tech, Agri-Tech & Fin-Tech Solutions for masses
Supply Chain, Logistics & Transportation Management
Infrastructure & Remote monitoring
Medical Healthcare, Diagnostic, Preventive & Psychological Care
Jobs & Skilling, Linguistic tools & technologies

.

मोदीभापे! लगे हाथों 1947 के पीड़ित सम्बन्धी 2005 के काले कानून को भी समाप्त करवाओ

#उत्साहितवकील
ओए झल्लेया! हसाडे सर्वोच्च न्यायालय ने 16 साल पुराने वर्ष 2004 के फैंसले पर टिप्पणी करते हुए एलान कर दिया है कि आरक्षण में उपवर्ग तय करने का अधिकार राज्यों का है।ओए अब तो सदियों से पिछड़े ,वंचितों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा
#झल्ला
बाबू साहिब! अब लगे हाथों वर्ष 2005 के काले कानून को भी समाप्त करवाओ ।इससे 1947 के अनेकों पीड़ित,रिफ्यूजियों के परिजनों को उनके हक के कंपनसेशन क्लेम रूपी न्याय मिल सकेगा

UP Minister Siddharth Nath Singh Tests+ve for COVID-19

(Lucknow) UP Minister Siddharth Nath Singh Tests+ve for COVID-19
Senior Uttar Pradesh minister Singh said on Thursday that he has tested positive for COVID-19.
The 56-year-old cabinet minister has quarantined himself at his home on medical advice.
Minister Tweeted In hindi “After preliminary symptoms of coronavirus, I got myself tested and the report was positive. I am alright but on doctor’s advice I have isolated myself in home quarantine,”
“I request those who came in contact with me over the last few days to get themselves tested,”

Number of Covid+ve MLAs/Ministers Rose to 29,Assembly Session Tomorrow

Chd,Pb)Number of Covid positive MLAs/Ministers rose to 29,
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Thursday appealed to all other legislators who had come in contact with them to avoid attending the one-day Vidhan Sabha session tomorrow.
The protests by the Aam Aadmi Party (AAP), led by their MLAs, were endangering the lives of people, said Captain Amarinder, pointing to the AAP dharnas in various parts of the state since August 20. With anything between 25 to 250 people present at each of these gatherings/dharnas, they had become tinder boxes for sparking further spread of the pandemic, said the Chief Minister, urging the party to call off their protests.
Captainpointed out that of the eight AAP leaders/MLAs who had spearheaded these day/night dharnas so far, two had already tested positive and each of them had come in contact with scores of other people till now. In terms of MLAs, 4 of AAP members (including on unattached) were Covid positive
The Chief Minister reiterated his appeal to all political parties to refrain from physical protests at this critical juncture, when cases in the state were spiralling and projected to see a major spike in the coming weeks.
During a VC Covid review meeting with the Chief Minister and other officials, Chief Secretary Vini Mahajan appealed to all political parties that their MLAs who had come in contact with Covid positive colleagues should reach the Assembly premises early for testing in case they wish to attend.

Anushka Sharma Kohli Expecting 1st Child

(Mumbai) Anushka Sharma Kohli Expecting 1st Child
Actor Anushka Sharma on Thursday announced that she is expecting her first child with cricketer husband Virat Kohli
The couple, who tied the knot in December 2017, took to Twitter to share the news, alongside their picture, showing Anushka’s baby bump.
“And then, we were three! Arriving January 2021,” the 32-year-old actor tweeted.
The actor was last seen on the big screen in 2018 romantic drama “Zero”.

Punjab’s Congress+SAD+AAP MLAs +veCovid 19

(Chd,Pb) Punjab Congress+SAD+AAP ‘s MLAs +ve Covid 19
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Wednesday said twenty-three ministers and MLAs were coronavirus positive two days before the Vidhan Sabha session on August 28.
He gave the figure during a video conference convened by Congress President Smt Sonia Gandhi with the chief ministers of seven Opposition-ruled states to discuss various issues.
The chief minister, however, did not disclose how many of Punjab MLAs and ministers have recovered so far.
The death toll from COVID-19 rose to 1,219 in Punjab with 41 more fatalities while the infection tally jumped to 46,090 with the detection of 1,513 new cases on Wednesday, according to a medical bulletin.
Twelve new fatalities were reported from Ludhiana; five from Patiala; four each from Kapurthala and Hoshiarpur; three from Gurdaspur; two each from Barnala, Mansa, Muktsar and Sangrur and one each from Bathinda, Jalandhar, Mohali, Moga and Pathankot
Among districts which reported fresh COVID-19 cases included Ludhiana (472), Patiala (237), Jalandhar (147), Gurdaspur (131), Hoshiarpur (83), Amritsar (73) and Kapurthala (69).
A total of 1,086 novel coronavirus patients were discharged from hospitals after recovering from the infection. The state has so far seen 30,231 recoveries from COVID-19.
There are 14,640 active COVID-19 cases in the state, as of now,
Sixty patients are on ventilator support while 423 are on oxygen support,
With a collection of 22,112 more samples for COVID-19 testing, the figure of total samples taken so far for testing has reached 9,64,051 in the state

यूपी में बिजली दर के झटके देने की तैयारी शुरू

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां
ओए अब तो खुश हो जा। सबसे बड़े प्रदेश यूपी में बिजली के रेट्स मै असमानता दूर करने के लिए अब स्लैबों को कम करने की कवायद तेज हो गई है
#झल्ला
सेठ जी! यूपी में बिजली दर के झटके देने की तैयारी शुरू
सीधे सीधे कहो कि अब तक जो छुरी तेज कर रहे थे उसे 100 यूनिट्स से अधिक के उपभोक्ताओं की पीठ में उतारने की कवायद शुरू कर दी है

मेरठ, जबलपुर सहित सात शहरों के पुरातत्विक स्मारकों के सरंक्षण को मंजूरी

(नई दिल्ली)मेरठ सहित सात शहरों के पुरातत्विक स्मारकों के सरंक्षण को मंजूरी
त्रिची, रायगंज, राजकोट, जबलपुर, झाँसी और मेरठ को नए सर्कल के रूप में घोषित किया गया है और हम्पी मिनी सर्कल को पूर्ण विकसित सर्कल में बदला गया है
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के अनुसार
नए सर्कल पुरातात्विक स्मारकों के संरक्षण और पंजीकरण की प्रक्रिया को मजबूत बनाया जाएगा।
संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 7 नए सर्कलों की घोषणा की है। यह जानकारी संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज उनके द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो संदेश में साझा की।
श्री पटेल ने कहा कि कर्नाटक में हम्पी शहर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्‍त स्थान है इसलिए हम्पी मिनी सर्कल को पूर्ण विकसित सर्कल में बदल दिया गया है, मंत्री ने कहा। इससे पहले देश भर में 29 एएसआई सर्किल थे।
पुरातत्विक स्मारकों के संरक्षण,पंजीयन,पुराशेषों को स्वघोषणा के साथ पंजीकृत करने के अभियान को बल देने वाले मा प्रधानमंत्री जी के निर्देश को सफल बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने @ASIGoI के नये सर्किल को घोषित किया है @
श्री पटेल ने कहा कि तमिलनाडु जैसे बड़े राज्य में, जिसमें हजारों मंदिर हैं और चोल राजाओं की शानदार यादें हैं, त्रिची को चेन्नई के सर्कल के साथ एक नया सर्कल बनाया गया है। कर्नाटक पवित्रता की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण राज्य है। कर्नाटक में हम्पी शहर पुरातात्विक विरासत के दृष्टिकोण से अंतर्राष्ट्रीय महत्व का स्थान है इसलिए हम्पी उप-सर्कल को अब एक नया पूर्ण विकसित सर्कल बना दिया गया है। पश्चिम बंगाल में, रायगंज को कोलकाता के साथ एक नया सर्कल बनाया गया है, इससे बंगाल जैसे बड़े राज्य में भौगोलिक असुविधा समाप्त हो जाएगी। गुजरात में, वडोदरा के साथ राजकोट कोएक नए सर्कल की घोषणा की गई है।
श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भोपाल के साथ जबलपुर को एक नया सर्कल घोषित किया गया है। इसमें जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों के स्मारकों को शामिल किया जाएगा। संस्कृति मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ और आगरा के साथ बुंदेलखंड में झांसी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ सहित दो नए सर्कलों की घोषणा की गई है।