Ad

Archive for: September 2020

Advani And All Other 31 Accused In Babri Case Acquitted

' L K Advani (Lucknow,UP)Advani And All Other 31 Accused In Babri Case Acquitted
All the 32 accused in the Babri mosque demolition case, including BJP veterans L K Advani and MM Joshi, were on Wednesday acquitted by a special CBI court
The court said there was no conclusive proof against the accused.
The case relates to the razing of the disputed structure in Ayodhya on December 6, 1992.
The 32 accused persons include former deputy prime minister Advani, former Union minister Joshi and Uma Bharti, former Uttar Pradesh chief minister Kalyan Singh, during whose tenure the structure was pulled down, besides Vinay Katiyar and Sadhvi Rithambara.
Champat Rai, the general secretary of the trust in charge of constructing the temple, is also among the accused.
The CBI, which went into the case, produced 351 witnesses and 600 documents as evidence before the court. Charges were framed against 48 people, but 16 had died during the course of the trial.
Over two dozen of 32 accused were present.
Advani (92), Joshi (86), Bharti (61), Singh (88), Nritya Gopal Das and Satish Pradhan were not present in court.

सोने का अंडा पैदा करने वाले थानेदार को बिजली चोरी में किया सस्पेंड

यूपी #पुलिसाधिकारी
ओए झल्लेया! #यूपीपुलिस की ईमानदारी देख!!
हमने अपने ही थानेदार श्री धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर खुड्डे लेण लगा दिया ।अब इसके पूरे खानदान से सारी काली कमाई निकलवा लेनी है
#झल्ला
मामा गल सुण ध्यान से । चुभेगी दिलोदिमाग में! आप लोगों ने अपने थानेदार को अकूत सम्पत्ति अर्जन पर नही बल्कि बिजली चोरी पर सस्पेंड किया है । अर्थार्त जंगल मे मंगल मनाने के लिए नाजायज फार्म हाउस जायज है लेकिन दबाब पढ़ने पर बिजली चोरी पकड़ना मजबूरी है ।और सोने का अंडा पैदा करने वाले अपने खुद के अधिकारी को सस्पेंड करने के लिए कोई दूसरा आधार बनाना भी तो जरूरी है।

कांग्रेसियों का बस चले तो ट्रेक्टर छोड़ो राजपथ को ही फूँकवा देते

#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! इन कांग्रेसियों ने फिर से देश मे अराजकता फैलाणी शुरू कर दी।ओये यूथ #कांग्रेस के कथित सदस्यों ने अति सुरक्षित राजपथ पर दिनदहाड़े ट्रेक्टर फूंक कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनोती दे डाली तो पँजांब के मुख्यमंत्री#कैप्टेनअमरिन्दरसिंह ने आग में घी डालते हुए शहीदे भगत सिंह के गाँव मे जाकर धरना दिया और यह कह डाला कि अपना ट्रेक्टर फूंकने का हक सबको है ।ओए इससे इनका मुख़ौटा उतर गया है ।ये लोग ओनली किसानों को गुमराह करने में ही तुले हैं
#झल्ला
सेठ जी ! कांग्रेसियों का बस चले तो ट्रेक्टर छोड़ो राजपथ को ही फूँकवा देते
आपजी की केंद्र में सरकार ने जो कृषि कानून बनाये हैं उनसे सीधे सीधे पँजांब में कांग्रेसियों की सरकार को मंडियों से होने वाली 3000 करोड़ ₹ की इनकम पर हमला हुआ है ।इनका बस चला तो ये तो राजपथ को ही फूँकवा सकते है।

मथुरा में श्रीकृष्ण ने तो सभी भेद अपनाए थे तो क्या अब भी????

उत्साहित #संघी
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओए अब हसाडे रणबांकुरों ने अयोध्या के बाद मथुरा में कृष्णजन्मभूमि को आजाद करवाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है।अब वहां भी विशाल जन्मभूमि मन्दिर बनने की राह आसान हो गई है।बस अब 30 सितंबर को न्यायाधीश महोदय हसाडे अपील स्वीकार करलें तो हसाडा पुराना सम्मान +गौरव लौट आएगा।
#झल्ला
मथुरा में श्रीकृष्ण ने तो सभी भेद अपनाए थे तो क्या अब भी????
शाह जी! अयोध्या में तो मर्यादाएं काम आई लेकिन मथुरा में श्रीकृष्ण ने तो सभी भेद अपनाए थे ।तो क्या आप लोग भी????

मोदीभापे !रात लगी घटने तो खैरात लगी बटने:सायणेयां दा अखांड

#भाजपाई चेयरलीडर
ओए झल्लेया! ये कांग्रेसी और अकाली बेफालतू में हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री को मंदा बताने में अपनी ऊर्जा नष्ट करने में जुटे है जबकि नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी लगातार किसानों के कल्याण को समर्पित है ।अब देख केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सर्वोच्च वित्तीय संगठन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने छत्तीसगढ़,हरियाणा और तेलंगाना राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (#एमएसपी) प्रक्रिया के अंतर्गत #खरीफ सत्र में #धान की खरीद के लिए 19444 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने को मंजूरी दी है।
ओए छत्तीसगढ़ के लिए सबसे अधिक यानी 9000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
हरियाणा के लिए 5444 करोड़ रुपये और
तेलंगाना के लिए 5500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
#झल्ला
स्यायेणा दा ये अखांड भी वाकई सच्च ही हैं कि रात लगी घटने तो खैरात लगी बटने

PM Modi Pays Tribute to Shaheed e Azam Bhagat Singh

(New Delhi)PM Modi Pays Tribute to Shaheed e Azam Bhagat Singh
Prime Minister of India Narendra Modi on Monday paid tributes to revolutionary freedom fighter Bhagat Singh on his birth anniversary, saying his valour will inspire people for ages.
Martyr was born on this day in undivided Punjab in 1907. His defiance of the British rule from a very young age, his revolutionary acts to target the empire and his hanging when he was only 23 have made him one of the more notable heroes of the Indian Independence movement.
“Tributes to the immortal martyr Bhagat Singh on his birth anniversary. His saga of bravery and valour will inspire the countrymen for ages,” the prime minister tweeted.
He also attached a clip of his ‘Mann Ki Baat’ broadcast made on Sunday in which he had paid rich tributes to Singh.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का सैन्य अस्पताल में निधन

(नई दिल्ली )पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का आर्मीअस्पताल (अनुसंधान एवं रेफरल) में निधन
उन्हें 25 जून, 2020 को सैन्य अस्पताल (अनुसंधान एवं रेफरल) में भर्ती कराया गया था और उनका मल्टी आर्गन डाइस्फंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस तथा गंभीर हेड इंजरी ओल्ड (ऑपरेटेड) के प्रभावों का उपचार किया जा रहा था। आज सुबह उनकी हृदय गति रुक गई।
उनका कोविड स्टेटस निगेटिव है।

सियासी गठजोड़ की भी अब एक्सपायरी डेट फिक्स होनी चाहिए

#पंजाबी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है?
ओए कृषिबिलों को लेकर हसाडा पँजांब सुलगने लगा है और ऐसी संकट की घड़ी में शिरोमणि अकाली दल और भजपा एक साथ हसाडे जख्मो पर मल्हम लगाने के बजाय तीन तलाक बोल रहे हैं
#झल्ला
भापा जी! आप जी ठीक ही फरमाते हो । सियासी गठजोड़ की भी अब एक्सपायरी डेट फिक्स होनी चाहिए ताकि सनद रहे और वक्त पर काम आए

Modi Greets Predecessor Dr Manmohan on his 88th B’day

(New Delhi) Modi Greets Predecessor Dr Manmohan on his 88th B’day
Prime Minister Narendra Modi tweeted, “Birthday greetings to Dr Manmohan Singh Ji. I pray to Almighty that he is blessed with a long and healthy life.
Birth Day leader Singh, who headed the UPA coalition government between 2004 and 2014, turned 88 on Saturday. He is credited with playing a key role in ushering in economic reforms as the finance minister in the P V Narasimha Rao government during 1991-96.

वाह! पँजांब सरकार वाह! फण्ड के लिए रौना और खुद ही पँजांब बन्द कराना

#टैक्स पेयर
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओए ये पँजांब में #कांग्रेस सरकार की मति मारी गई है जो खुद ही #पँजांबबन्द करवा रही है।एक ही दिन के बन्द में करोड़ों ₹ का नुकसान हो गया।जनता हलकान हुई सो अलग
#झल्ला#टैक्स पेयर
#झल्ला। वाह! पँजांब सरकार वाह! फण्ड के लिए रौना और खुद ही पँजांब बन्द कराना
भापा जी! ये तो हसाडे पंजाबियों का ही जिगरा है के उनके खुद की चुनी हुई सरकार फण्ड की कमी का रौना रोती है और पंजाबी खुद ही आर्थिक बन्द में शामिल हो जाते है