Ad

Archive for: October 2020

74 दशहरों से भृष्टाचारी नेताओं के झूठ की जीत ही देख रहे हैं

#कांग्रेस नेता
ओए झल्लेया #दशहरा की वधाइयाँ। ओए अब असत्य रूपी भजपा की हार होगी
ओए हसाडे #राहुलगांधी ने भी रविवार को दशहरा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर दिया है कि अंत में विजय सत्य की ही होती है।
Polish_20201009_081852189#झल्ला
74 दशहरों से भृष्टाचारी नेताओं के झूठ की जीत ही देख रहे हैं
चतुर सुजान जी ! 1947 के पीड़ित अपने हक के #कंपनसेशन क्लेम के सत्य को सात दशकों से ढो रहे हैं लेकिन भृष्टाचारी +अत्याचारी नेताओं के झूठ की जीत होती जा रही है

महबूबा के लिए सियासी अंगूर खट्टे होंगे

#काश्मीरी
ओए झल्लेया! ये महबूबा मुफ्ती को कौन सा कीड़ा काट गया? बाहर आने के बाद कहती है कि
धारा 370 निर्णय वापस हुए बिना चुनाव लड़ने या तिरंगा नही थामेंगी
#झल्ला अभी अंगूर खट्टे होंगे

Legendary Cricketer Kapil Dev Undergoes Angioplasty

(New Delhi) Legendary Cricketer Kapil Dev Undergoes Angioplasty
India’s first World Cup-winning cricket captain Kapil Dev suffered a heart attack and underwent an angioplasty on Friday
The 61-year-old complained of chest pain on Thursday following which he was taken to Fortis Escorts Heart Institute emergency department.
Angioplasty is a procedure to open blocked arteries and restore normal blood flow to the heart.
He is the only player in cricket’s history to claim over 400 wickets (434) and accumulate more than 5000 runs in Tests.
He also served as India’s national coach between 1999 and 2000.
Kapil was inducted into the International Cricket Council’s Hall of Fame in 2010.

ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?

#उत्तेजित राष्ट्रवादी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है???
ये ट्विटर वाले अपने नक्शे में भारत के अभिन्न अंगों को कभी पाकिस्तान और कभी चीन को क्यूँ दे देते हैं ???
#झल्ला
ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?भापा जी! मे तो उस ध्याड़े का इंतज़ार कर रहा हूँ जब ट्विटर+फेसबुक वाले हसाडे अपने पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग दिखाने लगेंगे

Modi Greets Amit Shah on His Birth Day

(New Delhi) Modi Greets Amit Shah on His Birth Day
Prime Minister of India Narendra Modi on Thursday greeted Home Minister Amit Shah on his birthday and said the country is witnessing the dedication and excellence with which he is contributing towards India’s progress.
His efforts to make the BJP stronger are also noteworthy, Modi added.
Shah turned 56 on Thursday,
He was the BJP president for more than five-and-a-half years from 2014, and the party grew by leaps and bounds under him, capturing power in many states and returning to the helm at the Centre in 2019 with a bigger win than 2014.
The prime minister chose him as the home minister in his cabinet after coming to power for a second term.
File Photo

मोदीभापे!बोनस के लिए धन्यवाद,लेकिन डी ए कित्थे ?

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया मुबारकां!
ओए केंद्र सरकार के 30 लाख निम्न श्रेणी के कर्मियों के बैंक खातों मे सीधे 3737 करोड़ ₹ का बोनस जा रहा है ।इस प्रोडक्टिविटी और नॉन प्रोडक्टिविटी बोनस से अब तो बाजारों की रौनक लौटे ही लौटे
#झल्ला
सेठ जी! वाकई घर मे दाम बढ़ने से दोनों हाथों उलीचना ही स्यानोंकाम हैं इससे बाबू खुश +बाबुआईन भी खुश +लाला जी की तोंद की खुशी भी कायम
लेकिन #डीए का भी तो कुछ दस्सो

Kejriwal Challenges Capt’s New Bills ;Farm Bills

(New Delhi) Kejriwal Challenges Capt’s New Bills ;Farm Bills
Delhi Chief Minister and AAP national convener Arvind Kejriwal on Wednesday said the Punjab government cannot change laws made by the Centre and asked if the farmers will get the minimum support price by the state assembly legislations.
The Punjab Assembly on Tuesday adopted a resolution rejecting the Centre’s new farm laws and passed four bills it said will counter the contentious legislation enacted by Parliament.
The bills were passed and the resolution adopted unanimously after over five hours of discussion on the second day of a special assembly session called by the Amarinder Singh-led Congress government.
Reacting to the move, Kejriwal called it a “drama” and claimed that the Punjab government cannot change the laws made by the Centre.
“Raja Sahib, you amended the laws of the Centre. Can the state change the laws of the Centre? No. You did a drama. You fooled people. The laws which you passed yesterday by them will the farmers get MSP? No. Farmers want MSP, not your fake and false laws,” Kejriwal tweeted, tagging the post of the Punjab Chief Minister Office.
The state bills provide for imprisonment of not less than three years for the sale or purchase of wheat or paddy below the minimum support price (MSP), exemption of farmers from attachment of land up to 2.5 acres and prevention of hoarding and black-marketing of agricultural produce.
The state bills, however, need the assent of the governor before they become laws. The governor could withhold assent and refer them to the president.
The Punjab Assembly also adopted a resolution rejecting the Centre’s new farm laws
The opposition and farmer unions claim that the new laws will lead to the dismantling of the MSP system, a suggestion repeatedly denied by the BJP-led government at the Centre.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह अकालियों और आप पर बरसे

(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टन अमरिन्दर सिंह अकालियों और आप पर बरसे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज तीन संशोधन बिलों के सम्बन्ध में शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये दोनों राजनैतिक पक्ष विधानसभा में इन बिलों का समर्थन करने के कुछ घंटों बाद ही इनकी निंदा करने लग पड़े।
सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने इन बिलों के खि़लाफ़ कुछ भी नहीं कहा जिनके हितों की सुरक्षा और राज्य के कृषि क्षेत्र को बचाने के लिए यह बिल बनाए गए हैं।
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आप की लीडरशिप के बयानों पर प्रतिक्रया देते हुए कैप्टन ने कहा कि यदि वह सोचते हैं कि मैं और मेरी सरकार लोगों को मूर्ख बना रहे हैं तो फिर उन्होंने सदन में यह बात क्यों नहीं कही? उन्होंने हमारे बिलों का समर्थन करते हुए वोट क्यों दिया? इन दोनों राजनैतिक पक्षों के नेताओं ने मुख्यमंत्री पर बिलों को राज्यपाल/राष्ट्रपति द्वारा दस्तख़त न करने की संभावना बारे की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए लोगों को गुमराह करने का दोष लगाया है।
अकाली दल और आप नेताओं की तरफ से मीडिया /सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के हवाले के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों विरोधी पक्षों ने राज्य सरकार के किसान पक्षीय प्रयासों की अहमीयत को घटाने की कोशिश करके अपना असली रंग दिखा दिया है जबकि इन दोनों पार्टियों ने पहले सदन में बिलों के समर्थन का दिखावा किया। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार के खेती कानूनों को प्रभावहीन बनाने के लिए इन कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव पास करने में उनकी सरकार का साथ दिया और यहाँ तक कि राज्यपाल को कापियां सौंपने के लिए भी साथ गए और बाद में किसानी को बचाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की निंदा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर इनमें कोई शर्म बाकी नहीं रही।
एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अन्य राजनैतिक पार्टियाँ ख़ास तौर पर आप, जिसकी दिल्ली में सरकार है, को पंजाब जैसे कानून लाने चाहिएं ताकि केंद्रीय खेती कानूनों के घातक प्रभावों को प्रभावहीन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को भी पंजाब के रास्ते पर चलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने दोहराते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार उनकी सरकार बखऱ्ास्त कर देती है तो उनको इसकी कोई परवाह नहीं परन्तु वह आखिरी दम तक किसानों के हकों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केंद्र सोचता है कि मैने कुछ गलत किया है तो वह मुझे बखऱ्ास्त कर सकते हैं। मैं डरने वाला नहीं हूँ। मैं पहले भी दो बार इस्तीफ़ा के चुका हूँ और दोबारा भी दे सकता हूँ।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कानूनी तौर पर बहुत से रास्ते मौजूद हैं परन्तु उनको उम्मीद है कि राज्यपाल लोगों की आवाज़ सुनते हुए अपनी जि़म्मेदारी निभाएंगे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब की आवाज़ राज्यपाल के पास पहुँच चुकी है और वह भारत के राष्ट्रपति को बिल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति राज्य के लोगों की भावनाओं और अपील को दरकिनार नहीं कर सकते।
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह खुश हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू बीते दिन सदन में आए और खेती बिलों पर अच्छी बहस की।

पहलीआज़ाद सरकार और 1947 के विस्थापितों के योगदान को भुलाया

#आज़ादहिंदफौज का भुलाया जा चुका सिपाही
ओए झल्लेया! मुबारकां
ओए तुझे याद भी है?
आज के दिन हसाडे नेताजीसुभाषचंद्रबोस जी ने पहली आज़ाद सरकार बना कर अंग्रेजों को चेतावनी देकर भारतवासियों में एक नई उम्मीद जगाई थी
#झल्ला
भापा जी! नेताजी को लख लख को सैलूट है । जैसे आपलोगों के बलिदान को इतिहास में उचित स्थान नही मिला ठीक उसी तरह 1947 में लुटे पिटे ,विस्थापितों को ना केवल भुला दिया गया वरन उनके हक के #कंपनसेशन क्लेम तक लूट लिए गए

योगीजी! हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट निर्माण में कोई विशेष घराना है ???

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया ! हसाडे मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी महाराज ने फरमान जारी कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में #हाईसेक्यूरिटीनम्बरप्लेट के बगैर कोई वाहन सड़कों पर नही चलेगा।ओए इस नम्बर प्लेट से वाहन मालिक का पूरा विवरण एक क्लिक में ही मिल जाता है।
#झल्ला
चतुर सुजान जी!पहले ये दस्सो कि इस नम्बर प्लेट के निर्माण में कौन सा घराना है क्योंकि नए वाहनों के लिए पर्याप्त हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट उपलब्ध नही है इसके बावजूद पुराने वाहनों के लिए भी यह #एचएसआरपी लाज़िम कर दी गई है