Ad

Archive for: December 2020

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों को क्रिसमस पर बधाई दी

(नयी दिल्ली)भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों को क्रिसमस पर बधाई दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर उम्मीद जताई कि यह त्योहार समाज में शांति और भाइचारे की भावना को मजबूत करेगा।
गृह मंत्री के कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में शाह के हवाले से कहा गया, ‘‘सभी को मैरी क्रिसमस। यह त्योहार समाज में शांति और भाइचारे की भावना को मजबूत करे।’’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीसस क्राइस्ट का जीवन और सिद्धांत दुनियाभर में लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।
फ़ाइल फ़ोटो

फ़ास्टटैग से तो प्लाज़ाओं पर टोल फ्री करवाने का हथियार हाथ से निकल गया।

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!मुबारकां!!
ओये हुण टोलप्लाजाओं पर वाहनों का जमावड़ा झेलना नही पड़ेगा।नए साल की पहली तारीख से वाहनों पर #फास्टटैग स्टिकर लाजमी हो जाएगा।इससे वाहन वेरोकटोक आ जा सकेंगे।
#झल्ला
चतुर सुज़ान जी
फ़ास्टटैग से तो प्लाज़ाओं पर टोल फ्री करवाने का हथियार हाथ से निकल गया।
ये तो वक्त पढ़ने पर विपक्ष और आन्दोलरत किसानों पर एक और कुठाराघात है। प्लाज़ा से निकलने वाले वाहनों से ऑनलाइन वसूली ऑटोमैटिक हो जाएगी।रब्बा!अब सरकार का विरोध करने के लिए टोल फ्री करवाने का हथियार हाथ से निकल गया।

President Of India Kovind Greets on Eve of Christmas

(New Delhi)President Of India Kovind Greets on Eve of Christmas
The President of India, Ram Nath Kovind has sent his greetings to all fellow citizens on the eve of Christmas.
In a message, the President has said, “On the auspicious occasion of Christmas, I extend my heartiest greetings and best wishes to all fellow citizens, especially our Christian brothers and sisters.
Christmas is an occasion to celebrate with joy and fervour the birth of Lord Jesus Christ. The festival fills people’s lives with peace, goodwill and compassion. On this festival, we lighten up our hearts with love and kindness towards others.
I hope that this festival would nurture peace throughout the world and help maintain harmony in mankind. Let us re-imbibe Jesus Christ’s teachings of love, compassion and humanity on this holy festival and commit ourselves to the welfare of our nation and society”.

Pb&Hary Bar Association Honoured Minister O P Soni

(Chd,Pb)Pb & Hary Bar Association Honoured Minister O P Soni And Minister Announced a Grant of ₹ 500000
Punjab and Haryana Bar Association led by its newly elected President, Mr. G.B.S. Dhillon and office bearers and Members of the Executive Committee today honoured Medical Education & Research, Food Processing, and Freedom Fighter Minister Mr. O.P. Soni
Thanking the Bar association Mr. Soni said that lawyers belong to a learned profession and occupy a special position in the society in as much as they always remain at the forefront to safeguard the Constitution from any violation the hands of law makers. Lawyers have the most important role in ensuring and excellent justice delivery system in the country. Sh. Soni announced a grant of Rs. five lac to the Punjab and Haryana High Court Bar Association.

बेदी लेफ्टी क्रिकेटर हैं और मौजूदा केंद्र सरकार लेफ्टिस्ट मूवमेंट से त्रस्त हैं

#क्रिकेटर
ओए झल्लेया! क्रिकेट के नाम पर दिल्ली में ये क्या जुल्म कमाया जा रहा है!!
ओए हसाडे सीनियर क्रिकेटरों को छोड़ कर स्वर्ग सिधार चुके राजनीतिक #अरुणजेटेली जी का 6 फुटा स्टेचू #फिरोज़शाहकोटला में लगाया जा रहा है बेशक जेटली जी ने 14 साल तक डीडीसीए की अध्यक्षता की लेकिन वर्ल्ड प्रसिद्ध हसाडे लेफ्टी #बिशनसिंहबेदी और हरफनमौला #मोहिंदरअमरनाथ को ओनली स्टैंड पर नाम लिख ही टरका दिया ।अब बेदी जी ने भी अपना नाम हटवाने को कह दिया है
#झल्ला बेदी लेफ्टी क्रिकेटर हैं और मौजूदा केंद्र सरकार लेफ्टिस्ट मूवमेंट से त्रस्त हैं
हक है! हक है!! हक है!!! प्रतिष्ठित खिलाड़ियो को स्टेडियमों में अपने पुतले लगवाने का हक है
लेकिन झल्लेविचारानुसार बेदी भापा लेफ्टी है और मौजूदा केंद्र सरकार वामपंथियों/ लेफ्टिस्ट्स से त्रस्त है ऐसे में आप खुद ही सोच सकते हो कि क्यूँ बेदी साहब को अलग थलग किया गया होगा

India is Largest Film Producer in World with 3K Films in a Year

(New Delhi) India is Largest Film Producer in World with 3K Films in a Year
Cabinet approves Merger of Five Film Media Units through Rationalization of Infrastructure,Manpower and Other Resources
With more than 3000 films produced in a year, India is the largest film producer in the world with an industry led by the private sector. To fulfill the commitment to support the films sector, the Union Cabinet, chaired by the Prime Minister, Narendra Modi, has approved to merge four of its film media units, namely
Films Division,
Directorate of Film.
Festivals,
National Film Archives of India, and
Children’s Film Society, India with the National Film Development Corporation (NFDC) Ltd. by expanding the Memorandum of Articles of Association of NFDC, which will then carry out all the activities hitherto performed by them.
Films Division, a subordinate office of M/o I&B, was established in 1948, primarily to produce documentaries and news magazines for publicity of Government programmes and cinematic record of Indian history.
Children’s Film Society, India, an autonomous organisation, was founded in 1955 under the Societies Act with the specific objective of providing children and young people value-based entertainment through the medium of films.
National Film Archives of India, a subordinate office of M/o I&B, was established as a media unit in 1964 with the primary objective of acquiring and preserving Indian cinematic heritage.
Directorate of Film Festivals, as attached office of M/o I&B was set up in 1973 to promote Indian films and cultural exchange.
NFDC is a Central Public Sector Undertaking, incorporated in the year 1975 with the primary object of planning and promoting an organized, efficient and integrated development of the Indian Film Industry.

डायरेक्‍ट टू होम(डीटीएच)सेवाएं प्रदान करने के लिए अब 20 वर्ष का लाइसेंस

(नई दिल्ली)डायरेक्‍ट टू होम(डीटीएच)सेवाएं प्रदान करने के लिए अब 20 वर्ष का लाइसेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में डायरेक्‍ट टू होम (डीटीएच) सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्‍त करने हेतु दिशा-निर्देश में संशोधन के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है। इस निर्णय की मुख्‍य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
डीटीएच के लिए लाइसेंस वर्तमान 10 वर्ष की अपेक्षा अब 20 वर्ष की अवधि के लिए जारी किया जाएगा।
लाइसेंस शुल्‍क को जीआर के 10 प्रतिशत से एजीआर के 8 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है। जीआर से जीएसटी को घटाकर एजीआर की गणना की जाएगी।
लाइसेंस शुल्‍क वर्तमान में वार्षिक आधार के स्‍थान पर अब त्रिमासिक आधार पर इकट्ठा किया जाएगा।
डीटीएच संचालकों को उनके द्वारा दिखाए जाने वाले कुल अनुमति प्राप्‍त प्‍लेटफॉर्म चैनलों की क्षमता से अधिकतम 5 प्रतिशत के संचालन को अनुमति दी जाएगी। एक डीटीएच संचालक से प्रति पीएस चैनल के लिए 10,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल पंजीकरण शुल्‍क लिया जाएगा।
डीटीएच अखिल भारतीय स्तर पर संचालित है। डीटीएच क्षेत्र एक अत्यधिक रोजगार प्रदाता क्षेत्र है। यह सीधे तौर पर डीटीएच संचालकों को रोजगार देने के साथ-साथ कॉल सेंटरों में कार्यरत कार्मिकों के अलावा जमीनी स्तर पर अप्रत्यक्ष रूप से काफी बड़ी संख्या में इन्सटॉलरों को रोज़गार प्रदान करता है। दीर्घकालीन लाइसेंस अवधि और नवीनीकरण पर स्पष्टता के साथ-साथ सरल एफडीआई सीमा जैसे संशोधित डीटीएच दिशा-निर्देशों से स्थिरता की निष्पक्ष स्थिति और डीटीएच क्षेत्र में नए निवेशों के अलावा रोज़गार अवसरों को सुनिश्चित कि

PM Modi Tweets Triibutes to Ch Charan Singh on His Jayanti

(New Delhi) PM Modi Tweets Triibutes to Ch Charan Singh on His Jayanti The Prime Minister, Shri Narendra Modi has paid tributes to former Prime Minister, Shri Chaudhary Charan Singh, on his Jayanti.
In a tweet, the Prime Minister said, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।”

शीर्ष अदालत ने फाइलें दबाने वालों पर ओनली नाराजगी व्यक्त करके ही इतिश्री कर ली

IMG-20201016-WA0018#1947कापीडित
ओए झल्लेया! अब तो #सुप्रीमकोर्ट ने भी फाइलें दबा कर रखने वाले अधिकारियों को लताड़ दिया ।ओए ये करप्शन का दाग कब मिटेगा?कब हमे न्याय मिलेगा??
#झल्ला
भापा जी !शीर्ष अदालत ने फाइलें दबाने वालों पर ओनली नाराजगी व्यक्त करके ही इतिश्री कर ली
आप जी की ये पीड़ा जायज़ है।लेकिन शीर्ष अदालत ने भी इन भृष्टाचारियों पर ओनली नाराजगी व्यक्त करके इतिश्री कर ली।काश विभागों/मंत्रालयों/राज्यों से ब्यौरा मांग कर न्याय का पहिया आगे खिसका दिया होता

Pb Edu Minister Singla to Sit on Hunger Strike on Dec 23rd

(Chd,Pb)Pb Edu Minister Singla to Sit on Hunger Strike on Dec 23rd
Punjab School Education Minister Vijay Inder Singla, on Tuesday, tweeted, “On the occasion of #KisaanDiwas, I shall be sitting on a hunger strike in protest against @BJP4India Govt’s unfair farm laws, in complete solidarity with our farmers & arthiyas’ demands!
My humble appeal to all to stand in unity against a tyrannical govt & its unjust policies!”