Ad

Archive for: December 2020

यूपी के मुरादाबाद के कंठ पोलिस थाना का दस शीर्ष थानों में चयन

यूपी के मुरादाबाद के कंठ पोलिस थाना का दस शीर्ष थानों में चयन
वर्ष 2020 के लिए भारत के शीर्ष 10 पुलिस थानों की घोषणा
भारत सरकार प्रतिवर्ष देश में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों का चयन करती है ताकि उनके काम-काज को प्रभावी बनाने की दिशा में प्रोत्‍साहित कर उनके बीच स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा विकसित की जा सके।

वर्ष 2020 के लिए देश में 10 शीर्ष पुलिस थाने इस प्रकार हैं:-
क्रम राज्‍य। जिला। पुलिस थाना

1 मणिपुर। ववथौबल। नोंगपोसेक्‍मी

2 तमिलनाडु। सलेम सिटी। एडब्‍ल्‍यूपीसी- सुरामंगलम

3 अरुणाचल प्रदेश। चांगलांग। खारसांग

4 छत्तीसगढ़। सूरजपुर। झिलमिल (भैया थाना)

5 गोवा। दक्षिण गोवा। संगुइम

6 अंडमान और
निकोबार द्वीप समूह। उत्तर और मध्य अंडमान। कालीघाट

7 सिक्किम। पूर्वी जिला। पाकयोंग

8यू पी मुरादाबाद। कंठ
9दादर और नगर हवेली। दादर और नगर हवेली। खानवेल
10 तेलंगाना। करीमनगर। जम्मीकुंटा टाउन पीएस
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के कच्‍छ में वर्ष 2015 में पुलिस महानिदेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए जो निर्देश दिए थे यह उन्‍हीं के अनुरूप है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि पुलिस थानों के चयन के लिए उपयुक्‍त मानकों को बनाया जाना चाहिए और लोगों से थानों के बारे में प्राप्‍त प्रतिक्रि‍या के आधार पर उनके प्रदर्शन का आकलन किया जाए।
केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश के हजारों पुलिस थानों में से जिन थानों का चयन किया गया है। वे छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और जिन थानों को शीर्ष 10 थानों की श्रेणी में रखा गया है यह बात उनके लिए भी सत्‍य है। यह दर्शाता है कि संसाधनों की उपलब्‍धता एक अहम कारक है, लेकिन सबसे अधिक अहम बात हमारे पुलिस जवानों की प्रतिबद्धता और उनकी ईमानदारी है जिसकी वजह से वे अपराध की रोकथाम कर देश के प्रति सेवा करते हैं।
देश के 16,671 पुलिस थानों में से आंकड़ों के विश्‍लेषण, प्रत्‍यक्ष अवलोकन और जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इन शीर्ष 10 थानों का चयन का मकसद था। प्रत्‍येक राज्‍य में सबसे बेहतर पुलिस थानों की सूची बनाने के बाद ही यह रैंकिंग प्रक्रिया शुरू की गई जो इन विषयों पर आधारित है।

वयोवृद्ध बादलने अवार्ड लौटाने की घोषणा करके किसान आंदोलन की टेबल को एसएडी की तरफ मौडा

(चंडीगढ़,पंजाब)वयोवृद्ध बादलने अवार्ड लौटाने की घोषणा करके किसान आंदोलन की टेबल को एसएडी की तरफ मौडा
प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में पद्म पुरस्कार वापस किया
प्रकाश सिंह बादल ने अवार्ड लौटाने की घोषणा करके किसान आंदोलन की टेबल को एसएडी की तरफ मौडा
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में बृहस्पतिवार को पद्म विभूषण पुरस्कार वापस कर दिया। इसके साथ ही दूसरे व्योवर्द्ध सुखदेव सिंह ढींढसा और कांग्रेस के जलन्धर छावनी से विधायक परगट ने भी अपने अवार्ड लौटाने की बात कही है
शिरोमणि अकाली दल के नेता बादल ने कहा,‘‘ मैं जो हूं , वो जनता के कारण हूं ,खासतौर पर आम किसान के कारण। आज जब उसने अपने सम्मान से ज्यादा खोया है तो ऐसे में मुझे पद्म विभूषण पुरस्कार रखने का कोई औचित्य नहीं समझ आता।’’
पार्टी ने एक बयान में कहा,‘‘ प्रकाश बादल ने भारत सरकार द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी, बेरूखी और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के चल रहे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलन पर सरकार के रुख के विरोध में पद्म विभूषण लौटा दिया है।’’

योगी से यूपी प्रोडक्शन की फिल्मसिटी स्टोरी सुनते ही शिवसेना की डायलाग बाजीशुरू

(मुम्बई) योगी से यूपी प्रोडक्शन की फिल्मसिटी स्टोरी सुनते ही शिवसेना की डायलाग बाजीशुरू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंतआदित्यनाथ योगी आज 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की यौजना लेकर मुम्बई आये और फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की इस पर सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मुम्बई की ‘फिल्म सिटी’ को कहीं और स्थापित करना आसान नहीं, हालांकि ऐसा करने की कोशिश की गई है।
इससे पहले, आदित्यनाथ ने एक फिल्म सिटी स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना भी जारी की थी और फिल्म जगत के लोगों को उत्तर प्रदेश का रुख करने का प्रस्ताव दिया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बौद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-21 में एक फिल्म सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी है।
इस पूरे घटनाक्रम पर राउत ने पूछा, ‘‘ नोएडा फिल्म सिटी की मौजूदा स्थिति क्या? क्या आप मुम्बई की फिल्म सिटी लखनऊ और पटना में स्थापति कर सकते हैं?’’
शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पहले भी ऐसी कोशिशें की गई हैं। मुम्बई फिल्म सिटी जैसा कुछ भी कहीं भी स्थापित करना आसान नहीं है। मम्बई का एक शानदार फिल्म इतिहास है।’’
राउत ने कहा कि दक्षिण और बंगाल में भी फिल्म उद्योग हैं। दक्षिणी सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी ने भी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
राज्यसभा सांसद ने पूछा, ‘‘ क्या योगी जी उन राज्यों का भी रुख करेंगे या सिर्फ मुम्बई को निशाना बनाया जा रहा है?’’

Ayurveda Day Care Therapy Extended For CGHS Beneficiaries Also

(New Delhi) Ayurveda Day Care Therapy Extended For CGHS Beneficiaries Also
A proposal of Day Care Therapy Center facility under Ayurveda, Yoga, and Naturopathy systems for central government employees and pensioners has been approved by the Ministry of Health and Family welfare. Private Day Care Therapy centers of Ayurveda.
All CGHS beneficiaries, serving as well as pensioners will be able to avail the benefit of these centres.
Initial empanelment of Day Care Therapy Centres will be undertaken on pilot basis for Delhi and NCR for a period of one year and subsequently would be considered for other places.
At present treatment of approved procedures like Panchkarma and Abhyanga etc. is given only after hospitalization in CGHS empanelment Hospital. This involves additional cost to CGHS as indoor room charges, which are separately paid by CGHS apart from the procedure cost. The day care centers will not only reduce the cost of hospitalisation but will also add to patient’s convenience.

शशिकला का सजा कम करने का अनुरोध;दक्षिण की राजनीति में नया मौड़

(बेंगलुरू)शशिकला ने किया सजा कम करने अनुरोध;दक्षिण की राजनीति में नया मौड़
शशिकला तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और ए आई ए डी एम के की प्रमुख जे. जयललिता की करीबी सहयोगी रही है,शशिकला स्वयम पार्टी की जनरल सेक्रेटरी रही हैं
और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आजकल परापन्ना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में हैं उन्होंने सजा कम करने और जेल से जल्द रिहाई का अनुरोध किया है।

Madras High Court Gets 10 Additional Judges

Madras High Court Gets 10 Additional Judges
The President of India,appointed
Justices S/Shri Govindarajulu Chandrasekharan,
A.A. Nakkiran,
Veerasamy Sivagnanam,
Ganesan Ilangovan,
Smt. Ananthi Subramanian,
Smt. Kannammal Shanmuga Sundaram,
Sathi Kumar Sukumara Kurup,
Murali Shankar Kuppuraju,
Miss Manjula Ramaraju Nalliah, and
Smt.

PM Modi, Wish World Largest Party BJP’s President Nadda on 60th B’day

(New Delhi) PM Modi, Wish BJP’s President Nadda on 60th B’day
Prime Minister Narendra Modi said the saffron party has been reaching new heights under his astute and inspirational leadership.
In a tweet, Modi wished that Nadda always remained healthy and lived a long life.
Other top leaders of the party also offered their wishes to Nadda, who is from Himachal Pradesh by origin and was born in Patna in 1960.
Wishing him, his predecessor and Union Home Minister Amit Shah said the BJP has been marching ahead under his strong leadership.
In a tweet, Defence Minister Rajnath Singh said, “Greetings to BJP President Shri @JPNadda ji on his birthday. He is a hardworking leader also known for his outstanding organisational skills. His passion towards strengthening the party in every part of the country is truly inspiring. Praying for his long and healthy life.”
Considered a low profile leader, Nadda was actively associated with student and youth politics first as a member of the RSS’ student wing ABVP and then the Bharatiya Janata Yuva Morcha.
He was later elected as a legislator in Himachal where he also served as a minister.
An experienced organisational leader, Nadda was a Union minister in the first Modi government between 2014 and 2019.

किसान मन की बात सुनाने नही बल्कि अपने मन की मनवाने आये हैं

#क्रोधितकिसान
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओये इन काले कृषि कानूनों के खिलाफ हम लोग अपने मन की बात बताने दिल्ली आए हैं और यहां बेरिकेडिंग्स+पानी की बौछारों से स्वागत किया जा रहा है और मेजबानी करने के बजाय कोई काशी में तो कोई हैडराबाद में दिखाई दे रहा है
#झल्ला
भापे जी! आपलोगों ने जिस तरह से दिल्ली को घेर कर अर्थव्यवस्था +ट्रैफिक को जाम कर दिया है उससे तो लगता है कि आप लोग सुनाने नही बल्कि अपनी बात मनवाने आये हो

किसानआंदोलन में गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी की बेअदबी ?

#किसानआंदोलन में गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी की बेअदबी ?
‘सिख धर्मानुसार पवन गुरु, पानी पिता, #माताधरतमहत’ अर्थात हवा को गुरु, पानी को पिता और धरती को मां का दर्जा दिया गया है और पूरा विश्व गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की खुशियां बांट रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश किसान रूप धरे गुरुनगरी अमृतसर से आये किसान रूपी सिख ने भारतमाता की जय बोलने को मना किया