Ad

Archive for: January 2021

ट्रैक्टर उपद्रव में 25 एफआईआर में 37 नामजद और गिरफ्तार ओनली 19

#दिल्लीपुलिस प्रशंसक
ओए झल्लेया !हमारी दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टरमार्च की आड़ में आतंक फैलाने वाले उपद्रवियों पर 25 एफ आई आर दर्ज करके तुरन्त कार्यवाही शुरू भी कर ली है ।ओए राष्टीय अस्मिता से खिलवाड़ करने वाला कोई उपद्रवी अब बचेगा नही
#झल्ला
भापाजी!कभी बिना आई एफआर के भी कानून व्यवस्था बना ली जाती थी लेकिन आपकी वर्तमान
दिल्लीपुलिस ने यह फिर से स्थापित कर दिया कि नालायक का बस्ता भारी ही होता है क्योंकि 394 पुलिस वाले घायल हुए+करोड़ों ₹ की सम्पत्ति स्वाह हुई +राष्ट्र केअमूल्य सम्मान को चोट पहुंचाई गई +बहुमूल्य लाल किले को दागदार किया गया ।इस पर हुआ ये कि 25 एफ आई आर में 37 किसान नेताओं के नाम और गिरफ्तारी केवल 19 की ही हुई
वैसे #संयुक्तकिसानमोर्चे ने भी अपने बस्ते को हल्का करना शुरू भी कर दिया है

AIIMS WB Starts Out Patient Department (OPD)

Kalyani(WB) AIIMS Starts Out Patient Department (OPD)
The Out Patient Department (OPD) of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Kalyani in West Bengal’s Nadia district started functioning in a limited way from Wednesday,
As per AIIMS, Kalyani, Executive Director, Ramji Singh ,doctors attended to 30 patients at the OPD on Wednesday.

Singh said limited OPD facility is now available for the departments of Medicine, Surgery, Obstetrics and Gynaecology, Opthalmology, ENT, Psychiatry and Dermatology.
The Indoor Patient Department (IPD) service of AIIMS, Kalyani will most probably start in September 2021 with 300 beds
The AIIMS, Kalyani is being developed on 197 acres of land at Kalyani’s Bashantapur area in Nadia district and the project cost is Rs 1,200 crore.
The Central government has set a target to serve the patients of West Bengal and North East India here. A Dharmasala has been developed for the lodging of patient parties with an accommodation facility of 156 persons

Sasikala Released After Serving 4 Yrs Imprisonment

(Bengaluru) #Sasikala Close Confident of #Jayalalthaa Released After Serving 4 Yrs Imprisonment
The formalities for her release were done at the state- run Victoria Hospital, where she is undergoing treatment for COVID-19 infection, which she had contracted a week ago, along with her sister-in-law J Ilavarasi.
However, #AIADMK ‘s Expelled Leader would remain at the Victoria hospital for another three days as mandated under the COVID-19 protocol, though she is now asymptomatic and her symptoms have reduced.
Sasikala was in prison since February 2017 along with Ilavarasi and late Jayalalithaa’s foster son V N Sudhakaran in connection with the Rs 66 crore disproportionate assets case.
Sasikala’s release from prison comes close to Assembly elections in Tamil Nadu, due in April-May this year.

उपद्रवियों ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमानकर खालिस्तानी झंडे लगाए

(नयी दिल्ली)उपद्रवियों ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमानकर खालिस्तानी झंडे लगाए
ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह मंगलवार को लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर पीले निशानसाहब के झंडे लगा दिए।
पुलिस द्वारा आईटीओ से खदेड़े गए प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह अपने ट्रैक्टर लेकर लालकिला परिसर पहुंच गया। ये प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए और उस ध्वज-स्तंभ पर अपना झंडा लगाते दिखे जहां से प्रधानमंत्री 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं।
इससे पहले प्रदर्शनकारी किसान आईटीओ पहुंच गए और लुटियंस इलाके की तरफ बढ़ने की कोशिश कइसपर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर परेड के निर्धारित समय से काफी पहले ही दिल्ली के विभिन्न सीमा बिन्दुओं से दिल्ली के भीतर बढ़ना शुरू कर दिया और अनुमति न मिलने के बावजूद वे मध्य दिल्ली स्थित आईटीओ पहुंच गए।
दिल्ली पुलिस ने किसानों को इस शर्त के साथ ट्रैक्टर परेड की अनुमति दी थी कि वे राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के समाप्त होने के बाद तय किए गए मार्गों पर ही अपनी परेड करेंगे।
हालांकि, आज किसान मध्य दिल्ली की ओर बढ़ने पर अड़ गए जिससे अफरातफरी मच गई।

Agitators Unlawfully Entered In Historical Red Fort ;Tractor Rally

( Delhi,Chd,)CM of @PunjabGovtIndia @capt_amarinder’s Appeal For Peaceful #TractorMarchDelhi Failed .Farmers Leaders Failed to Control Agitators en route
Large Number of Farmers +Tractors ,Breaking Barricades +Damaging Public Property, Entered Historical Pride of India The #RedFort
So Constitutional Ethos Are once again Challenged .Police Reacted with Tear Gas Also.
Police lathicharged Agitators at Chintamani Chowk in Shadara as some tractors taking part in the rally tried to deviate from the scheduled route and enter Delhi, on Tuesday.
The rally was scheduled to head towards Apsara Border but some of the tractors pushed through a police barricade at Chintamani Chowk. This prompted lathicharge by the police who tried to push back the farmers.
In the chaos, windshields of some vehicles were shattered.
The police managed to disperse the farmers.
A group of farmers who refused to follow the pre-decided routes, reached the ITO area in central Delhi. Police put barricades, used tear gas and lathicharge to stop them near Delhi Police headquaters to prevent them from moving towards Tilak Bridge.
Now Capt Gets Opportunity to announce Relief of these So Called ,if any,#Martyr
No Surprise if He Give them a space in Pious #JallianwalaBagh

मोदीभापे !अवार्ड वापिसी की अवधि भी निश्चित हो

PM Modi's One Dayer Varanasi Visit Results Three Programme

PM Modi’s One Dayer Varanasi Visit Results Three Programme

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! वे विपक्ष वाले हसाडी सरकार पर बेफालतू में असंवेदनशील होने का आरोप लगाते रहते हैं।ओए हसाडी सरकार सभीवर्गों के राष्ट्र निर्माण में योगदान को सम्मान देती है। इस 72 वें गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न छेत्रों से 119 विभूतियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
सोर्स लिंकhttps://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692337IMG_20210123_110130_539#झल्ला
चतुर सेठ जी!गणतन्त्र दिवस की एआप को बधाई।झल्लेविचारानुसार इन पुरुस्कारों को लौटाने के लिए कोई टाइमबार्ड की तारीख़ भी निश्चित कर ली जाए ताकि जिस दुखी आत्मा ने अवार्ड लौटने हो वोह उसी निश्चित अवधि में ही अवार्ड वापिसी का अधिकारी हो

मोदीभापे !72वें साल में तो सुणो पीड़ित की पुकार

#RepublicDay
#गणतन्त्रदिवस
पीड़ित गण की मस्ततन्त्र से फिर गुहार
72वें सालमें तो सुणोपीड़ित की पुकार

कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल

(चंडीगढ़/बठिंडा,पँजांब) कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल
पँजाब के वित्त मंत्री ने कृषि संकट से उभरने के लिए दोतरफा हल सुझाए हैं। पहला, कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और दूसरा, भारतीय आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए विश्वव्यापी तजऱ् पर कृषि में व्यापक निवेश की शुरुआत की जाये। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मूलभूत और कृषि क्षेत्र में विकास नहीं होता तो निर्माण और सेवा क्षेत्र का विकास भी संभव नहीं है।पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण उभरी आर्थिक मंदी से बाहर निकलने के लिए भारत को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा बनाई योजना की तरफ ध्यान देना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री को बाइडन के रिकवरी प्लान से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसने पहले ही अमरीका के कृषि विभाग को उनके खाद्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आर्थिकता को फिर रेखा पर लाने की (रिकवरी योजना) अमरीका की योजना का हवाला देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि अमरीका में लगभग तीन करोड़ लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है और इसमें 1 करोड़ 20 लाख बच्चे शामिल हैं। उनकी सहायता के लिए नये अमरीकी प्रशासन ने अन्य सभी मुद्दों की अपेक्षा कृषि और भोजन को प्राथमिकता दी है। पाँच-नुक्ता एजंडे में उन्होंने कृषि को पहली प्राथमिकता दी है, इसके बाद वित्तीय सहायता, बुज़ुर्ग और बेरोजग़ार हैं।
आज बठिंडा में पत्रकारों को संबोधन करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देश कोविड के स्वरूप पैदा हुए आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कृषि मंत्रालय को किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके विश्व स्तरीय रणनीति से प्रेरणा लेनी चाहिए।
भारत में अमरीका के मुकाबले स्थिति अधिक खऱाब है। अमरीका में दो करोड़ के मुकाबले भारत में 20 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। भारत की खाद्य असुरक्षा प्रणाली नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी नीचे दर्ज की गई है और कोरोना महामारी के दौरान इसमें और पतन आया है। मनप्रीत बादल ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह लाजि़मी है कि भारत सरकार किसान की रोज़ी-रोटी पर हमला करने की बजाय उनको सहायता प्रदान करे।

मोदीभापे !दिल्ली से चंडीगढ़ जनसुनवाई पोर्टल -लाचार,बेकार,भंगार

IMG_20210115_110047#दुखीदिलकेफफोले
मोदीभापे !दिल्ली से चंडीगढ़ जनसुनवाई पोर्टल -लाचार,बेकार,भंगार
#मोदीभापे
चंडीगढ़ से दिल्ली दिखा रहे फाइलों के अम्बार
दोनों जनसुनवाई पोर्टल भी अब लाचार,बेकार
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

1947 से कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट अभी भी जारी

#मोदीभापे
हमे वक्त के साथ चलना ना आया
लुटेरों को”जी हुज़ूर”कहना ना भाया
कश्ती हमारी भंवर में ही रही
कोई मांझी बन कर सियासत ना आया
Polish_20210124_133318173#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट अभी भी जारी
1947 में मुल्क के बंटवारे के फलस्वरूप #जम्मूकश्मीर आ कर बसे हिन्दू+सिखों को 72 साल पश्चात नागरिकता तो दे दी गई लेकिन उनके कल्याण के लिए केंद्र की तरफ से जारी 200 करोड़ ₹ की राशि को राज्य में खुर्दबुर्द कर लिया गया है । इसके लिए कागज़ात मांगे जा रहे है
उत्तरप्रदेश में बिजनोर में 1947 में आकर बसे हिन्दू सिखों को अब उनके द्वारा स्वर्ग बनाई गई भूमि को छोड़ने का दबाब बनाया जा रहा है।यह भूमि जंगल थी खादरथी बंजर पहाड़ी थी लेकिन अब सोना उगलने वाली बेशकीमती जमीन है
#पंजाब में तो लूट की हद हो चुकी है ।कागजात दिखाए जाने के उपरांत भी कंपनसेशनक्लेम नही दिए जा रहे। इस लूट को कवर करने के लिए 2005 में काला एक्ट थौपा गया।और अब तो #RTI के अंतर्गत सूचना भी नही दी जा रही।केंद्र के पत्राचार को डस्टबिन में फेंका जा रहा है
#PMOPG/E/2016/0125052