Ad

Archive for: February 2021

ग़ुलाम नबी ,आज़ाद भगवा साफ़ा में जम्मू से पुनः लांच हुए,नई गाथा की शुरुआत

कश्मीरीपंडित
ओए झल्लेया! ये तो कमाल हो गया!ओए कांग्रेस के एडडे वडडे वडडे ग्रेट 23 एक साथ भगवा साफ़ा धारण करके जम्मू में एक मंच पर आ गए।ओए अब हसाडे जम्मू कश्मीर पर लगा आतंकवाद+पिछड़ापन+गरीबी का श्राप दूर हो जाएगा।
झल्ला
भापा जी! केसरिया साफ़ा धारण करने वाले अक्सर बढ़ी वीर गाथा की रचना करते है और जम्मूके गांधी मैदान से इस जन्नत की चुनोतिपूर्ण राजनीति में दोबारा लांच हुए गांधीवादी ग़ुलामनबी आजाद+ के साथ उन्हें लांच कराने आये कपिलसिब्बल+मनीष तिवारी+आनंदशर्मा +राजबब्बर+बीएसहुड्डा आदि ने खुल कर मुल्क के वडडे गाँधीयों पर शब्द बाण चलाये उससे तो यही लगता है कि नई गाथा की रचना की शुरुआत हो गई

मोदीभापे!अफसोस मुझे तुम्हारी बेरुखी का है क्या यही कुदरत है

#मोदीभापे
नेता,बदलते थे और बदलते रहेंगे यह उनकी फितरत है
अफसोस मुझे तुम्हारी बेरुखी का है क्या यही कुदरत है
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

5 राज्यों के 824 विधायकों के चुनाव में कोरोना वायरस+विपक्षी कीड़ा काबू में होंगे

झल्लीगल्लां
चिंतितबुद्धिजीवी
ओए झल्लेया हसाडे हुक्मरानों की मति मारी गई है क्या जो कोरोनावधि में भी 5 राज्यों के 824 विधान सभाओं में 27 मार्च से चुनाव करवाने जा रहे है। ओए एक तरफ तो कोरोना के नए फेज़ों की चेतावनी सुण सुण कर हसाडी पेंट ढीली हो रही है ऊपर से ये चुनाव। कहीं कॉरोनानुसरों को लौटने का अवसर ना मिल जाये।
झल्ला
Jhallaa Cartoonभापा जी!खातिर जमीत रखो। रब्ब सब ठीक करेगा ।
मोदी भापे ने चुनांवों से ऐन पहले सोशलमीडिया की नकेल अपने हाथों में ले ली है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी पुख्ता इंतेज़ाम कर लिए है। अब कही से कोई भी कुछ भी ऊलजलूल नही बोल पायेगा
। बंगाल+तमिलनाडु+पुडुचेरी+आसाम+केरल में होने जा रहे चुनांवों को कोई भी लोक सभा के लिए सेमीफाइनल या क्वार्टर फाइनल नही कह रहा।बोले तो कोरोना वायरस और विपक्षी कीड़ा सभी कंट्रोल में रहेंगे।

मोदीभापे!सिक्काये राजुलवक्त बदल लिये,मगर इंसाफ की कीमत आज भी ज्यादा है

#मोदीभापे
न्याय देने की परिपाटी रही नही या अन्याय से पर्दा हटाने का अपना अहद भूल गए
तुमने सिक्काये राजुलवक्त बदल लिये,मगर इंसाफ की कीमत आज भी ज्यादा है
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

मोदीभापे! इंसाफी कतई उचित नही इम्तेहां लेते ही रहना हैं तो सलीका भी है जरूरी

#मोदीभापे
बेरुखी उतनी ही अच्छी जितनी जायज़ हो
गम उतने ही भले जितने कि बर्दाश्त हों
हुक्मरानों से नाइंसाफी तो कतई उचित नही
इम्तेहां लेते ही रहना हैं तो सलीका भी है जरूरी
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

वीआईपी को जाने की जल्दी होगी तभी तीसरा क्रिकेट मैच दो दिनों में ही जितवा दिया

झल्लीगल्लां
प्रफुल्लितक्रिकेटप्रेमी
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए हसाडे कोहली साहिब के काबिलों ने क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट मैच ओनली दो दिनों में जीत लिया ।ओए विश्व के सबसे वडडे मोटेरा -नरेंद्रमोदी स्टेडियम में रातदिन के मैच में गुलाबी गेंद ने दिल बाग बाग कर दिया।
झल्ला
वीर जी ! दरअसल विश्व के सबसे वडडे स्टेडियम के उदघाटन समारोह में वडडे वडडे वीआईपी आये थे।अब आप जानते ही हो कि वडडे लोगों के पास समय कम ही होता है शायद इसीलिए डेढ़ दिन में ही मैच खत्म करा लिया होणा है!वैसे 144 सालों में 21 बार पहले भी ऐसा ही हो चुका है।

India &Pak DGsMO Join Heads to Melt Ice on Hotline Contact

(New Delhi)India &Pak DGs Join Heads to Melt Ice on Hotline Contact and Border Flag Meetings
The Director Generals of Military Operations of India and Pakistan held discussions over the established mechanism of hotline contact. The two sides reviewed the situation along the Line of Control and all other sectors in a free, frank and cordial atmosphere.
In the interest of achieving mutually beneficial and sustainable peace along the borders, the two DGsMO agreed to address each other’s core issues and concerns which have propensity to disturb peace and lead to violence.Both sides agreed for strict observance of all agreements, understandings and cease firing along the Line of Control and all other sectors with effect from midnight 24/25 Feb 2021.
Both sides reiterated that existing mechanisms of hotline contact and border flag meetings will be utilised to resolve any unforeseen situation or misunderstanding.
File Photo

राकेश टिकैत कहीं भावनाओं में बह कर कुल्हाड़ी पर ही पैर ना मार बैठें

झल्लीगल्लां
चिंतितदिल्लीवासी
ओए झल्लेया! ये क्या रोज नई मुसीबत गले पड़ रही है।ओए किसान नेता राकेश टिकैत अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हैं लेकिन हमारी ऐसी की तैसी करने पर तुले हुए है।गाजीपुर पर धरना तो दिया ही हुआ है अब दिल्ली में 4000000 ट्रैक्टर लाने की धमकी दे रहे हैं।ओए 26 जनवरी को हुए राष्ट्र के अपमान से इनका दिल नही भरा जो अब ये नया शगूफा ले आये
झल्ला
भापा जी! चो महेंद्रसिंह टिकैत के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके फरजंद राकेश की 26 जनवरी को लालकिले की तरफ कुल्हाड़ी चल गई थी।लाल किला चूंकि बाबरी मस्जिद की तरह ही मुगलों की शान है
इसीलिए वहां हुई तोड़फोड़ पर केसरी सरकार चुप्पी साध गई।मगर अब तो ये महानुभाव भावनाओं में बह कर भारत की संसद को ही कब्जाने की धमकी देने लग गए।इसे तो राष्ट्रवाद की माला जपने वाली सरकार सहज पचा नही पाएगी सो बाबा टिकैत के जानशीं कुल्हाड़ी पर ही पैर मारने को उतारू हो रहे है ।ईश्वर इनका भला करे।

मोदीभापे!ये पीड़ित तरसता है न्याय को, तुमने तो दूसरी सरकार का लुत्फ ले ही लिया

#मोदीभापे
तुम्हारी सरकार को भी आज़मा कर देख लिया
तुमने भी निराशा को और गहरा कर छोड़ दिया
क्या हुआ गर ये पीड़ित तरसता है न्याय को
तुमने तो दूसरी सरकार का लुत्फ ले ही लिया
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E2016/0125052

President’s Rule Imposed in Puducherry

(New Delhi) President’s Rule Imposed in Puducherry
The Union Cabinet on Wednesday approved a proposal to impose President’s Rule in Puducherry, days after a Congress-led government in the union territory lost power during a vote of confidence.
Announcing the Cabinet decision, Union Minister Prakash Javadekar told reporters that the decision was taken as no party came forward to stake claim to form the government in Puducherry following the resignation of the chief minister V Narayanasamy.
Subsequently, the Lieutenant Governor had recommended President’s Rule
After the President’s assent, the assembly will be dissolved,
Narayanasamy, who led the Congress government, resigned on Monday ahead of the confidence vote after his government was reduced to a minority following a spate of resignations of his party MLAs and a DMK legislator in recent days.