Ad

Archive for: February 2021

IPS and Retd IAS Officer Booked for Corruption

(New Delhi,Jaipur) IPS and Retd IAS Officer Booked for Corruption
The CBI has booked a retired IAS officer Satyendra Singh, for alleged corruption in giving leases to facilitate illegal mining of minor minerals in Kaushambi when he was posted as a district magistrate during 2012-14, officials said Tuesday.
Searches at nine locations, including the residential premises of accused led to recovery of documents of 44 properties worth tens of crore in the name of the officer and relatives in Lucknow, Kanpur, Ghaziabad and New Delhi.
As per CBI spokesperson RC Joshi ,”During searches at the premises of then district magistrate, cash of Rs 10 lakh (approx); documents relating to around 44 immovable properties; fixed deposits worth Rs 51 lakh (approx); around 36 bank accounts, in the name of said public servant and his family members at Lucknow, Kanpur, Ghaziabad, New Delhi and keys of six lockers were found. Gold and silver jewellery of Rs 2.11 crore(approx) and old currency of Rs one lakh (approx) were also found in the lockers,”
The Rajasthan Anti-Corruption Bureau arrested an IPS officer Manish Agarwal on corruption charges in Jaipur on Tuesday
A 2010-batch IPS officer, Agarwal is currently posted as the commandant of the State Disaster Response Force, Jaipur. He held the charge of the Dausa SP at the time of the alleged incident.
He has been involved in controversies in the past due to different reasons.
Agrawal, who is from Uttar Pradesh, was an IPS officer of the J-K cadre before his transfer to Rajasthan in 2014 on the ground of marriage with an IPS officer of state cadre.

Sewers Took Lives of 340 Cleaners in Last Five Yrs

(New Delhi)Sewers Took Lives of 340 Cleaners in Last Five Yrs
Social Justice and Empowerment Minister Ramdas Athawale Responding to a question in the Lok Sabha,shared data on the number of such deaths reported by states and UTs in the last five years.
According to the data, the highest number of deaths have been reported from
Uttar Pradesh at 52 followed by
Tamil Nadu at 43,
Delhi at 36,
Maharashtra at 34 and
Gujarat and Haryana each at 31.

मोदीभापे !हाँ मुजरिम हूँ ,लुटा हूँ,पीड़ित हूँ,लाचार भटकता हूँ

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
लफ्ज लेकर घूमता हूँ हुक्मरानों की नुमाइश में
आंसू देख कहते हैं तमाशबीन,ये बागी है जाने दो
मेरे लफ्ज और आंसू अपना गुनाह कुबूल करते है
हाँ मुजरिम हूँ ,लुटा हूँ,पीड़ित हूँ,लाचार भटकता हूँ

एयरइंडिया तो बिकी नही अब फिर वोही बजट राग!चलो इसे भी देख लेंगे

#भजपाईअर्थशास्त्री
ओए झल्लेया!देखा हसाडा कमाल।ओये हमने बिना कोई नया टैक्स लगाए 1.75लाख करोड़ ₹ का इंतजाम करने के लिए बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश को हरी झंडी दिखा दी है।अब बीमी कम्पनियों में भी विदेशियों की 74 % तक हिस्सेदारी हो पाएगी।इससे निवेश आएगा। ओये घाटे में चल रहे पी एस यू में सरकारी हिस्सेदारी को बेचने में बुराई ही क्या है?अब एल आई सी का भी आई पी ओ लाया जाएगा
#झल्ला
चतुर सेठ जी
पिछले साल आपसे एयर इंडिया तो बिकी नही अब फिर वोही राग!चलो इसे भी देख लेंगे सबलोक

काश!व्यवस्था चलाने वाली मशीनरी को बजट में शक्ति मिल जाती

#भजपाईअर्थशास्त्री
ओए झल्लेया!मुबारकां!!
बजटओये कोरोना महामारी के इस संकट दौर में भी हसाडी सरकार ने कितना सोणा बजट पेश कर दिया है।ओए लोगों की सेहत के लिए 137% बढ़ा कर 223846 करोड़ ₹ का प्रावधान कर दिया है।डॉ हर्षवर्धन सरीखे समर्पित+कर्मठ सेहतमंत्री की निगरानी में मुल्क के बाशिंदों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा।ओए आंदोलनकारियों को आईना दिखाते हुए कृषि को बढ़ावा देने के लिए पैट्रोल+डीजल पर कृषि सेस लगा दिया है
#झल्ला
झल्लासेठ जी!सोने की बिल्ली तो बनाई लेकिन म्याऊं करने वाले कहां है?चूहे निर्विरोध व्यवस्था कुतरते ही जाएंगे
सो काश व्यवस्था को चलाने वाली मशीनरी को शक्ति प्रदान करने के लिए भी कुछ प्रावधान हो जाते।

1947 से पीड़ितों के लूटे कंपनसेशनक्लेम लौटाने का बजट क्यूँ नही है?

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां! ओए हसाडी वित्तमंत्री श्रीमती निर्मल सीतारमन जी ने गावँ और किसान दिल मे रख कर ‘ऑल राउंड’ विकास वाला बजट संसद में पेश किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा है कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है।
‘‘इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।’’
यह रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला और देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है।
यह बजट आत्मनिर्भरता के उस रास्ते को लेकर चला है जिसमें देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल है।’’
बजट से ‘‘वेल्थ और वैलनेस’’ दोनों तेज गति से बढ़ेंगे।
#झल्ला
चतुर सेठ जी!1947 से पीड़ितों के लूटे कंपनसेशनक्लेम लौटाने का बजट क्यूँ नही है?
बजट में पुराने टैक्स चोरी के केस खोल कर उन्हें सेटल करने का प्रावधान तो किया लेकिन। सरकारों द्वारा 1947 से पीड़ितों के जो कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन क्लेम लूटे गए उन्हें लौटाने का कोई प्रावधान क्यूँ नही है???अरे पीड़ितों के कंपनसेशन क्लेम पाकिस्तान से एडजस्ट करने के बावजूद कस्टोडियन ग्रह मंत्रालय ने पीड़ितों तक नही पहुंचने दिए है

लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ

#यूपीकाआशान्वितकिसान
ओए झल्लेया! ओए म्हारी बिरादरी को ख़्वाहमखा बदनाम करके हमे देश द्रोही बताया जा रहा है।भई म्हारे Ch Rakesh Tikaitराकेश टिकैत ने एक बार फिर एलानिया कह दिया है कि सबकी गरिमा का सम्मान करते हुए केंद्र से 12 वें दौर की वार्ता को तैयार हैं
#झल्ला
झल्लाचतुर चौधरी साहब !लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ
चौधरी साहिब लालकिले में दंगा फैलाने वालों को छोड़ने की शर्त भी तो अड़ा रहे हो। अब ये बताओ कि ये संयुक्त मोर्चा तुमसे अलग राग अलाप रहा है।और कहा जा रहा है कि लाल किले में दंगा करवा कर किसानों के खिलाफ साजिश की गई।अब आप लोग बड़ौत में महापंचायत करके भी पकड़े गए दंगाईयों (अभी साबित होना है)को छोड़ने की शर्त उछाल रहे हो।खुद सोचो कि क्या सन्देश दे रहे हो???

मोदीभापे !हुक्मरानों के तर्क और कुतर्क में अब फर्क नही रहा

#मोदीभापे
हुक्मरानों के तर्क और कुतर्क में अब फर्क नही रहा
सत्ता के गलियारे में आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति नही
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
Narendra Modi Captain Amarinder Singh Navjot Singh Sidhu Navjot Singh Sidhu Partap Singh Bajwa Kapil Sibal InderMohan Ahuja Rajendra Tripathi Raj Kumar Makkad Gautambir Singh Kuldeep Panwar Neeraj Kant Rahi Pushpender Sharma