Ad

Archive for: August 2021

भारत मे भारी सरकार ,पीड़ितों के लिए अकर्मण्य शासन की भरमार


Minimum Governance

Minimum Governance

(नई दिल्ली)भारत मे भारी सरकार ,पीड़ितों के लिए शासन का अभाव

दुर्भाग्य से अकर्मण्य अधिकारियों की अकर्मण्यता के फलस्वरूप सात दशकों की दौड़ विभाजनविभिषिका के पीड़ित को फिर  वहीं ले आई जहां से शुरूआत हुई थी।अपने इस कथन के समर्थन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दो पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ।

1947 की विभीषिका के दर्द को महसूस करके प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने लाल किले की प्राचीर से( दुर्भाग्यपूर्ण 14 अगस्त को )विभाजनविभिषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया तो  विभीषिका पीड़ितो की सोई उम्मीद जग उठी।हजारों विस्थापित परिजनों कोलगने लगा कि अब  उनके हक के कम्पेनसशन क्लेम मिल जाएंगे।

लेकिन शासन में बैठे अकर्मण्य अधिकारियों की अकर्मण्यता से सब धूमिल होती जा रही है।

एक उदहारण प्रस्तुत है

PMOPG/E/2016/0125052अप्रैल 2016 में PMOPG के पोर्टल पर दुखड़ा रोया गया (PMOPG/E/2016/0125052)जिसे कुशल पोस्ट आफिस की भांति  तत्काल पँजांब सरकार को भेज दिया गया लेकिन शासन में इच्छाशक्ति के अभाव के चलते उसका उत्तर अभी तक प्राप्त नही हुआ है।

PMO और केंद्रीयगृहमंत्रालय से 17 और 21 जून को अलग अलग RTI के माध्यम से अपने हक के क्लेम और उसकी जानकारी मांगी गई

PMO द्वारा RTI को ग्रह मंत्रालय में भेज दिया गया वहां से  जवाब ना आने पर फोन किये तो जवा मिले

कि अभी स्टेनो नही आई हैं

आपकी आरटीआई ट्रेस नही हो रही

एआप एक प्रति भेज देवें

फलां सेक्शन से सम्पर्क करें

दो माह के पश्चात दिनांक शून्य के पत्रक 36/20/2021/R& SO जिसे श्री बलजीत सिंह (डिप्टी सेक्रेटरी व CPIO )द्वारा 16/8/2021 को हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त हुआ।गौरतलब है कि हाई वे बनने के फलस्वरूप मेरठ और दिल्ली की दूरी महज एक घण्टे की बताई जा रही है लेकिन इस  स्पीडपोस्ट पत्र को पहुंचने में 10 दिन लग गए ।

इस पत्र में भी पूर्व की भांति ही टरकाया,भटकाया,नकारा गया है। डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी ने रिकॉर्ड ट्रेस  कराने में असमर्थता जताई है।जो सरकार  एक लाख करोड़ रु की एनिमी प्रॉपर्टी को ट्रेस सकती है।पूर्व मंत्री आजमखान के वक्फ का पोस्टमार्टम करा सकती है उसी सरकार के लिए विभाजनविभिषिका के पीड़ित के लिए इच्छाशक्तिका सर्वथा अभाव दुख दाई है

यहां गृहमंत्रालय के ही एक और पत्र का उल्लेख जरूरी है 

35/33/2020/R&SO दिनांक 16/11/2020 के माध्यम से पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी गई जिसके उत्तर अभी भी प्रतीक्षा में है

ऐसे में श्री बलजीत सिंह तथ्यों को परख लेते तो सम्भवत समस्या का हल निकल आता

 

अब तो अंटा भी दागी जनप्रतिनिधियों के बावा का ,मुकद्दमे वापिसी का अधिकार

Piड़ित Diल की Dhadकन फिर बढ़ने Laगी,अब जरा Maल्हम भी लगा दो

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#ब्लैकअगस्त

Tuम्हारा  Tweeट ,Laल Kiले से Bhaषण, Taड़प तो तुम Saमझ ही गए

Piड़ित Diल की Dhaड़कन फिर बढ़ने लगी,अब जरा Malहम भी लगा दो

www.jamosnews.com

#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट

#MoHA 35/33/2020/R&SO

#PMOPG/E/2016/0125052

#ModiBhape

#DilKeFafole

#BlackAugust

Tumhara Tweet , Lal kile Se Bhashan ,Tadap To Tum Samajh Hi Gaye

Pidit Dil Ki Dhadkan Fir Badhne Lagi,Ab jaraa Malham Bhi Lagaa Do

Sidhu BounceBack Sends Committee to HighCommand

(New Delhi)Sidhu BounceBack Sends Committee to HighCommand 

The four ministers– Tript Rajinder Singh Bajwa, Sukhbinder Singh Sarkaria, Sukhjinder Singh Randhawa and Charanjit Singh Channi — are on way to Dehradun in Uttarakhand to meet Harish Rawat – Punjab affairs in-charge After meeting Rawat, they are expected to go to Delhi
These ministers, known detractors of Amarinder Singh, and around two dozen legislators on Tuesday had held a meeting here and sought replacement of the chief minister, saying they have lost faith in him over the issue of unfulfilled promises.

This Group  would meet Congress president Sonia Gandhi to apprise her of the sentiments prevailing in the party.

They had held a meeting amid severe criticism of two advisers of Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu for making controversial remarks on sensitive issues like Kashmir and Pakistan.

The demand for seeking replacement of the CM has pushed the Punjab Congress into a fresh crisis. It also indicated that the party’s recent efforts to quell dissent in the state unit with Sidhu’s appointment have come a cropper.

Bajwa, who is leading the disgruntled group of leaders, on Tuesday, had said they would seek time to meet the Congress president and apprise her of the political situation

Afghan Nationals Asked to Travel to India only on e-Visa

(New Delhi)Afghan Nationals Asked to Travel to India only on e-Visa

Keeping in view some reports that certain passports of Afghan nationals have been misplaced, previously issued visas to all Afghan nationals, who are presently not in India, stand invalidated with immediate effect.  Afghan nationals wishing to travel to India may apply for e-Visa

अफगान शरणार्थियों की सम्पत्ति का मुआवजा भी तालिबानी सरकार से वसूलो

                                                     झल्लीगल्ला

भारतीय गुरसिख

ओए झल्लेया!हिन्दू और सिखों को और कितने ज़ुल्म सहने होंगे!1947 में शुरू हुई पीड़ा का दर्द अभी भी हमे रुलाता है ।ऐसे में अब अफगानिस्तान से हसाडे लोगों का विस्थापन शुरू हो गया।ये तो भला हो भारत मे मोदी सरकार का जो ना केवल बचाव अभियान चलाए है बल्कि पीढ़ियों को शरण दे रही है और भारतीय नागरिकता भी देने के रास्ते साफ करती जा रही है।

झल्ला

अब समय आ गया है ।अब और विस्थापन रोकने को कमर कसनी ही होगी।इसके लिए

(1)पंजाब में होने जा रहे चुनांवों में सिख वोट बैंक और अंतराष्ट्रीय छवि मोह छोड़ कर शरणार्थी और घुंसपैठियो की  पहचान बारीकी से करनी होगी

(2)सीएए को तुरन्त लागू करना होगा

(3) पड़ोसी मुल्कों से भारत आ रहे शरणार्थियों की वहां छूट रही सम्पत्तियों का मुआवजा भीवसूलना होगा

(4)विस्थापितों को नागरिकता देने के साथ ही उन्हें बसाने के लिए तत्काल पर्याप्त ,सुरक्षित  यौजना बनानी होगी।

मोदीभापे !विभाजनविभिषिका पीड़ित का ना कोई सहाय

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#कालाअगस्त

विभाजनविभिषिका पीड़ित का  ना कोई  सहाय

सावन में अंगूठा दिखाया,भादों में आंख दिखाएं

सुबह होने से पहले ही यादों की बारात दिखती है

मोबाइल के जरिये आपसे पहली फ़रयाद होती है

#MoHA 35/33/2020/R& SO

#PMOPG/E/2016/0125052

 

 

 

 

अक्सर ठप्प संसद भवन भी किराए पर उठा दें तो अच्छी खासी कमाई हो जाएगी

                                                       झल्लीगल्ला

भाजपाइचिंतक

ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओए अब हसाडा मुल्क फिर से कहलायेगा “सोने की चिड़िया”

हसाडी होनहार वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन जी ने  उपयोग में नही आ रही सम्पत्तियों को किराए पर उठाने का निर्णय ले लिया है।पहले चरण में रेलवे+ स्टेडियम+ऊर्जा+सड़कों को किराए पर दिया जाएगा।ओए हसाडी जनसेवा को  समर्पित सरकार ने जनसेवा के लिए छह लाख करोड़ ₹जुटाने को कमर कस ली है।अब तो भारत का बुनियादी ढांचा मजबूत होवे हीहोवे

झल्ला

हाँ जी

अब सरकारी सम्पत्तियों पर कब्जे के डर से निजात मिल जाएगी।किरायेदार जाने और जाने आंदोलनकारी

वैसे झल्लानुसार अगर अक्सर ठप्प रहने वाले संसद (पुराना)भवन को भी किराए पर उठा दिया जाए तो यहां शादी ब्याह+पार्टी+मीटिंग्स से अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

मोदीभापे !झल्ला,सांसदों का क्या करें ,वर आपका,हमारा अभिशाप

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#ब्लैकअगस्त

तुम्हारे होनहार दीपों के नीचे साये काले बढ़ रहे बदस्तूर

इनका हुनर ना पहचान रहे, बस  रिझा रहा इनका नूर

ये वरक्ष समान जिसकी छावं है ना ही पेट भरन को फल

झल्ला,सांसदों का क्या करें ,वर आपका,हमारा अभिशाप

www.jamosnews.com

#MoHA 35/33/2020/R&SO

#PMOPG/E/2016/0125052

 

 

 

पँजांब के गन्ना किसान राज्य सरकार के असली दांत देख कर ही आंदोलन जारी रखें