Ad

Archive for: September 2021

मोदीभापे !थोड़ी राहत लेआना,पीड़ितों की कुछ साँसे अभी हैँ बाकी

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

ऑस्ट्रेलिया जाओ ,जपान जाओ ,बेशक जाओ अमेरिका

थोड़ी राहत लेआना,पीड़ितों की कुछ साँसे अभी हैँ बाकी

हैल्थ आईडी के साथ हैल्थ इन्सुरेंस भी दीजिये (व्यंग)

                                                  झल्ली  गल्लां 

भजपाई चेयरलीडर

ओए झल्लेया! वोह मारा पापड़ वाले को!

ओए हसाडे ऐतिहासिक प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने एक और रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल कर ली।अब जनता को हेल्थ आई डी कार्ड भी मिलने लगेगा।अब किसी को फाइलें उठा कर डॉक्टरों के यहां जांच पे जांच के लिए चक्कर नही लगाने होंगे।अब तो मोबाइल/लैपटॉप पर एक क्लिक से स्वास्थ्य पहचान पत्र से सारी हैल्थ हिस्ट्री खुल कर सामने आ जायेगी

झल्ला

मेरे भोले सेठ जी!हैल्थ आई डी के साथ हैल्थ इन्सुरेंस भी दीजिये

बेशक 2022 में यह एआप लोगों के लिए मास्टर स्ट्रोक का काम कर सकेगा लेकिन इस एप्प /वेबसाइट पर जितना खर्च होगा लगभग उतना ही और खर्च करके सबको दुर्घटना+जीवन बीमा की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा भी दिया जा सकता है।अब देखो लगभग ₹ 900 करोड़  बुक करके लगभग 2 करोड़ लोगों  को आयुष्मान कार्ड से सहायता दे चुके हो। आपके  एल्डर हेल्प जैसे कॉल सेंटर हैल्थ सम्बन्धी जानकारी जुटाने भी लग गए है।अब गुणा भाग करके देख लो इतने में हैल्थ  इन्सुरेंस भी दिया जा सकता है।

 

मोदीभापे !Khaजूर Kaभी न Baनो,ये Naही Bhaरतीय Daस्तूर

#मोदीभापे !
कमल बनो,पीपल बनो,बनो आम,अमरूद
खजूर कभी न बनो,ये नही भारतीय दस्तूर
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
#MoHA 35/33/2020/R&SO

मोदीभापे !गवर्नेंस बरसाओ,स्वच्छ करो करप्शन में ओझल ये गवर्नमेंटस

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

बचे ख़ुचे बादल भी बरस रहे ,धूल का इक कण ना दिखे सो गरज रहे

तुम भी गवर्नेंस बरसाओ,स्वच्छ करो करप्शन में ओझल ये गवर्नमेंटस

www.jamosnews.com

#PMOPG/E/2016/0125052

#MoHA 35/33/2020/R& SO

 

 

पँजांब की सियासत में सिद्धू असफल और राहुल+चन्नी सफल सियासतदां (व्यंग)

                                              झल्लीगल्लां

पंजाबीचिंतक

ओए झल्लेया!आज हसाडे सोने पँजांब की पृष्ठभूमि पर नाकाम सियासतदां और मुक़म्मल सियासतदां में फर्क समझा ।

झल्ला

भापा जी!पँजांब की सियासत में सिद्धू असफल और राहुल+चन्नी सफल सियासतदां (व्यंग)

नाकाम सियासतदां समझो लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू।प्रदेश में सबसे लोक प्रिय+सबसे कर्मठ+ईमानदार लेकिन इनसे  पहले मंत्रिपद गया । अब सीएम की कुर्सी मिलते मिलते हाथों से खिसक गई।अब बेचारे ओनली सीएम के संलग्नक बने घूम रहे हैं

और मुकम्मल बोले तो आज की राजनीति में  सफल सियासतदां समझो तो चरणजीत सिंह चन्नी

निर्दलीय विधायक कांग्रेस में लौटे और  दो जट्टों की लड़ाई में मलाई दलित की थाली में आ गिरी।वैसे यहां एक और कहावत चरितार्थ होती है ।बोले तो पंजाबी बिल्लियों की लड़ाई में दिल्ली के बंदर मामा ने अपनी बिसात बिछा ली ।इसीलिएझोट्टों की लड़ाई में झुंडों का तो जो हुआ सो हुआ मगर  सबसे सफल  तो दिल्ली वाले ही हुए

सीएम चन्नी ने पँजांब में पुरानी कहावत को झुठलाया

झल्लीगल्लां

कांग्रेसीचेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां!

ओए महाराजा पटियाला अमरिन्दर सिंह जी ने जो भसूड़ी पाई थी उसमें से पँजांब कांग्रेस बाहर निकल आई ।श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+हरीशरावत+नवजोतसिंहसिद्धू के अथक प्रयास और सूझबूझ से ना केवल संकट टल गया बल्कि पार्टी और मजबूत बन गई है। दलित चरणजीतसिंह चन्नी को सर्वसम्मति से  मुख्यमंत्री बना कर भजपा+बसपा+एसएडी को  सकते में डाल दिया।अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार लौट के आएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा !वाकई पुरानी सारी कहावतें+मान्यताएं+परम्पराएं धाराशाई हो गई।

सुनते आये थे  कि नालायक बच्चे का बस्ता भारी होता है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत  चन्नी ने इस कहावत को भी फिलहाल तो झु टला दिया

अरे भाई ५८ वर्षीय चन्नी साहब गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन इनके बस्ते में

डिग्री इन लॉ

बिज़नेस प्रबंध और

पोलिटिकल साइंस की डिग्रियां है। इन सब से ऊपर दलित कार्ड और कांग्रेस हाईकमांड का हाथ है

 

मोदीभापे !अब तो इंतज़ार है,कोई सरकारी फरमान आ जाये

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

बहुत बहल चुके, रोजमर्रा के नए कागजों के साथ

अब तो इंतज़ार है,कोई सरकारी फरमान आ जाये

आला ए अज़रत को दर्द ए पीड़ित का इल्म हो चुका

बीत रही शाम में नासूरों कोई पर मल्हम लगा जाए

www.jamosnews.com

#PMOPG/E/2016/025052

#MoHA 35/33/2020/R&SO

 

 

चन्नी ने पहली पीसी में हाई कमान और सिद्धू के एजेंडे को आगे बढाया

पंजाब कांग्रेस के रामदासिया नेता चन्नी ने आज सीमांत प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

(चंडीगढ़)कांग्रेस के दलित नेता चन्नी ने आज पँजांब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

चन्नी के भाग्य से छीक़ा टूटा।वोह छींका जिसपर नवजोत सिंह सिद्धू  नजर थी।आज चन्न चढ़ गया सो सारा जगत पहले दलित मुख्यमंत्री को देख रहा है।

क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी पँजांब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं। 
उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। 

वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे।

मोदीभापे ! हुक्मरानों का दिया है दर्देदिल ,ये जान लेकर ही जायेगा

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

Roज एक Naया Faफोला ,uभर Aaता है इस Tooटे  Diल पे

Huक्मरानों का दिया है Daर्देदिल , Jaन Leकर ही Jaयेगा

#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट

#PMOPG/E/2016/0125052

#MoHA 35/33/2020/R&SO

#NationalArchives

#NAIND/R/E/21/00076