सबको वोट दिया पर कोई काम ना आया
सच है दुनिया वालो ये वोटर है अनाड़ी
दुनिया ने कितना समझाया ,कोई नही अपना सब मोह माया
लोकतंत्र की खातिर हमने वोटर धर्म निभाया,फिर भी भीड़तन्त्र हुआ है भारी
सच है दुनिया वालो ये वोटर है अनाडी
,नेताओं को फूलते देखा ,सेवकों को मलाई निगलते देखा,
देश पे मरने वाले मर रहे है भिखारी
सच है दुनिया वालो ये वोटर है अनाड़ी
देश को टूटते देखा,अपनो को अपने रेतते देखा
हमने हर सेवक को धन लूटते देखा,
सेवा करने वाले मर रहे है भिखारी
दाएं बाएं के नेता देखे,सौ सौ रंग बदलते देखे
पीड़ित के दुखते दिल ने क्या क्या ख्वाब सुनहरे देखे
बैरंग ही निकले जिस रंग से आस लगाई
टूटा जिस तारे पे नजर थी हमारी
सच है दुनिया वालो ये वोटर है अनाडी
Recent Comments