Ad

Category: Accidents

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।

अब कान्हा की नगरी मथुरा में कार के नीचे शव घसीटा गया

(मथुरा)अब कान्हा की नगरी मथुरा में कार के नीचे शव
 घसीटा गया दिल्ली में कंझावला कांड के कुछ सप्ताह बाद यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में एक
 व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका शव करीब 10 किलोमीटर तक एक कार के नीचे घसीटा गया। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के चालक को तभी शव का पता चला
 जब एक टोल प्लाजा कर्मचारी ने मंगलवार सुबह उसे अलर्ट किया
 और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक (मथुरा ग्रामीण) त्रिगुण के अनुसार "चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी कार को जब्त कर लिया गया है।"

लखनऊ के आलीशान हजरत गंज में चार मंजिला इमारत गिरी

(लखनऊ)लखनऊ के आलीशान हजरत गंज में चार मंजिला इमारत गिरी हजरतगंज में मंगलवार को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत
कई अन्य के मलबे में दबने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश के एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अब तक तीन शव मिले है 

Nepalese yeti Plane Crashed,32 Killed

(Kathmandu,Nepal)  Nepalese passenger plane crashed into a river gorge on Sunday while landing at the Pokhara airport and killed 32 people onboard.

According to the Civil Aviation Authority of Nepal (CAAN), Yeti Airlines’ 9N-ANC ATR-72 aircraft took off from Kathmandu’s Tribhuvan International Airport at 10:33 am and crashed at the Pokhara airport at around 11 am. Pokhara is a major tourist destination in the Himalayan nation.

Five Indians have been identified as Abhisekh Kushwaha, Bishal Sharma, Anil Kumar Rajbhar, Sonu Jaiswal and Sanjaya Jaiswal, a Yeti Airlines official said.

गृह मंत्री अनिल विज सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे

(चंडीगढ़) #हरियाणा के गृह मंत्री #अनिलविज सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे
शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक द्वारा उनके एस्कॉर्ट वाहन को टक्कर मारने का समाचार है
ताजा घटना बहादुरगढ़ कस्बे के पास उसी जगह के करीब घटी जहां 19 दिसंबर को उनकी कार खराब हो गई थी। दोनों बार वह अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे।
दिसंबर की घटना के बाद, उन्हें  नया आधिकारिक  वॉल्वो कार मिली थी।

PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Vaishno Shrine Stampede

(New Delhi,Katara)PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Mata Vaishn Devi Shrine Victims
Prime Minister Narendra Modi has approved an ex-gratia from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the victims of stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
Prime Minister’s office tweeted
“An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”
In another Tweet Modi Expressed Grief Over The Loss of Lives in a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
In a tweet, the P M said, “Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.”

250 Shanties of Migrant Labourers Gutted in Fire in Punjab

(Kapurthala,PbMay 26)250 Shanties Gutted in Fire in Punjab’s Kapurthala
There was no report of any casualty in the incident.
More than 1,000 migrant labourers have been rendered homeless
The cause of fire could not be ascertained so far
There are more than 500 ‘jhuggis’ (shanties) on the roadside of Kapurthala-Sultanpurlodhi road near the rail coach factory.

पँजांब के छप्पड़ों में बच्चे डूब कर मर रहे,सफाई का फण्ड कहां जा रहा है

(चंडीगढ़,पँजांब) पँजांब के छप्पड़ों में बच्चे डूब कर मर रहे,सफाई का फण्ड कहां जा रहा है
#पँजांब में #छप्पड़ में 5 प्रवासी बच्चे डूब गए और छठा बचाने वाला स्वयम भी डूब गया
पँजाब सरकार गावों में छप्पड़ आदि की सफाई वगैरह के लिए करोड़ों रु का #बजट घोषित करती है।मनरेगा से भी खर्चा बुक किया जाता है।अब लुधियाणां में इन मौतों से उस बजट के सदुपयोग के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है ।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को लुधियाना के गाँव माँगर्ड में हुयी इस दुखद घटना में छप्पड़ में 10 वर्ष तक कि आयु के पाँच बच्चों समेत छह व्यक्तियों की डूबने के कारण हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये हर परिवार को 50,000 रुपए एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया। इस दुखद घटना में छटा व्यक्ति इन बच्चों को बचाता हुआ अपनी जान गंवा बैठा।

Public Tpt Bus Crushed 3 Pedestrians in Punjab

(Chd,Punjab)Public Tpt Bus Crushed 3 Pedestrians in Punjab
Three pedestrians, including two women, were crushed to death by a speeding bus in a village in Punjab’s Rupnagar district.
The bus was on its way from Nangal to Chandigarh when the accident occurred near Bhanupali village in Anandpur Sahib Tehsil.

उद्धव बेचारा गृहमंत्री की लगाई आग से छुटकारा पाए तो अस्पतालों की सुध ले

झल्लीगल्लां
चिंतितमुम्बईकर
ओए झल्लेया!ये हसाडे महाराष्ट्र को किस भेड़े की भेड़ी नजर लग गई ?
देख तो सब तरफ आग ही आग। पुणे केंटोनमेंट के स्ट्रीट बाजार हो या फिर भांडुप के ड्रीम्समॉल सभी मे आग लग रही है।मॉल में बने सनराइज अस्पताल में तो 11 मरीज बेचारे जल कर मर गए।इससे पहले भी 10 बच्चे जल कर मर गए लेकिन आग से बचाव को कोई उपाय करने को तैयार नही।
बीएमसी के भ्र्ष्टाचार पर कोई नकेल नही ।हसाडे मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे की तो किस्मत ही खराब है।देख तो जैसे तैसे जोड़तोड़ कर सीएम की कुर्सी मिली।इन्होंने कोरोनासुरों से युद्ध मे जनताभलाई खातिर मॉल तक मे अस्पताल खुलवा दिया मगर यहां भी आग लग गई।वाकई सही कहा गया है कि जब बुरा वक्त आता है तो ऊंट पर बैठने पर भी कुत्ता काट ही जाता है।अब सुबह सुबह प्रभादेवी इलाके के वीर सावरकर रोड पर अछी खासी खड़ी पांच मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई।
झल्ला
वाकई भाऊ !
अब बेचारा सीएम गृहमंत्री अनिल देशमुख टॉपकॉप परमवीर और सुपर कॉप सचिन वाज़े द्वारा सीएम की कुर्सी के नीचे लगाई आग को बुझा पाए तो बाजार और मॉल की सुध ले पायेगा