Ad

Category: Crime

अश्विनी कुमार उपाध्याय ने प्रतिबन्धित मुद्रा के बदलने की प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की

Rs 2000

नोटबंदी

(नयी दिल्ली) वरिष्ठ वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने प्रतिबन्धित मुद्रा के बदलने की प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की,दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के बिना 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति के खिलाफ इस् जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा।उपाध्याय ने आज ही तत्काल सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। अदालत ने, हालांकि, अनुरोध को अस्वीकार कर दिया

नोटबंदी:हास्य व्यंग्य

नोटबंदी

झल्ले विचार

नोटबंदी

नोटबंदी के तीर कइयों पर गहरा असर किया

घायल सियासतदानो ने तो फिकरा भी दिया
नोटबंदी के तीर का कई लोगों पर गहरा असर पड़ा
घायल राजनेताओं ने चिंता पर तंज कसा है
ਨੋਟਬੰਦੀ ਦੇ ਤੀਰ ਦਾ ਕਈਆਂ ‘ਤੇ ਡੂੰਘਾ ਅਸਰ ਪਿਆ
ज़म्मी ਸਆਆਤਦਾਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਚਿੰਤਾ ਨੂੰ ਨੂੰ ਕੱਸ ਲਿਆ ਹੈ

मोदीभापे ;विभाजन विभीषिका स्मृति

कर्नाटक चुनाव

मोदीभापे ;

मोदीभापे

मोदीभापे ;विभाजन विभीषिका स्मृति
यूपी फ़तेह के क्यूँ कर हो कोई कायल
कर्नाटक हार ने तौर तरीका बता दिया
Why are you convinced of UP victory?
Karnataka defeat showed the way

स्वर्णमंदिर के समीप तीसरा विस्फोट :पाँच गिरफ्तार

(अमृतसर)स्वर्णमंदिर के समीप तीसरा विस्फोट :पाँच गिरफ्तार

स्वर्ण मंदिर के समीप कम तीव्रता वाले तीसरे विस्फोट होने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि वे भी एक सप्ताह के भीतर इसी तरह के दो विस्फोटों में शामिल थे।मालूम हो कि पांच दिनों में तीन विस्फोट हुए हैं
ताजा विस्फोट बुधवार आधी रात को गुरु रामदास जी निवास (सराय) भवन के पीछे, स्वर्ण मंदिर के आसपास के रास्ते और पार्क गलियारा में हुआ।

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानी

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानीधर्मांतरण पर बनी बहुभाषी फिल्म केरला स्टोरी ने पूर्व की कश्मीर फ़ाइल की भांति बॉक्स ऑफिस नंबरों पर कब्जा कर लिया ,अब फिल्म की कहानी के बजाए कहानी के पीछे की कहानी पर चर्चा होनी चाहिए ,क्योंकी फिल्म को प्रतिबन्धित करने या टैक्स फ्री करने से सरकारी खजाने का नुक्सान होता है, केरलमें फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही है मगर

लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घोषणा की कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म उनके राज्य में कर मुक्त होगी। शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बहुचर्चित फिल्म देखेंगे।

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में कर मुक्त कर दिया गया

मोदी भापे

हुकुमत में जिज्ञासु और ज्ञानी
सुख भरने में कोई नहीं इन सानी
पर दुःख हरने का नाम तक नहीं ग्रहण
अर्थ और कला जैसे होन अगियानी


अर्थ
(1) अर्थार्थ ==संसारिक पदार्थों को समर्पित भजने वाला
(2)आर्त=संकट निवारक भजने वाला

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

#CISF ने
सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

सीआईएसएफ ने दवाओं का जखीरा बरामद किया

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय से अनुमानित मूल्य INR 57.30 लाख की भारी मात्रा में दवाओं का पता लगाया और वकील अहमद को हिरासत में लिया, एयर गल्फ फ्लाइट से बहरीन के लिए उड़ान भरने भरने वाले भारती वकील अहमद को हिरासत में लिया, 

मोदी भापे ! विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए 

#मोदीभापे
सर्वोच्च सेवक का पद मिला,मन हर्षाए
चाहे पीड़ा हर लो,चाहे विष लो कमाये
विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए

पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगी;सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक

(नयी दिल्ली)पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगी ;आयु वर्ग के आधार पर फिल्मों को वर्गीकृत करने का भी प्रावधान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी, जिसमें इंटरनेट पर पाइरेटेड फिल्म सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने के प्रावधान हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधेयक में ‘यू’, ‘ए’ और ‘यूए’ की मौजूदा प्रथा के बजाय आयु वर्ग के आधार पर फिल्मों को वर्गीकृत करने का भी प्रावधान है ;; 

Modi Bhape

This heart doesn’t allow me to
complain to you
May our Grievance reach you,
we pray morning and evening