Ad

Category: Unrest Strikes

संसद बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) संसद ,बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित
संसद के दोनो सदनो में आज बजट के दूसरे सत्र  के शुरू में ही बजट के बजाए राहुल गांधी के लंदन में दिए  ब्यान पर हंगामा मच गया।सत्ता पक्ष के प्रह्लाद जोशी (एलएस) और पीयूष गोयल (राज्यसभा) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस को माफ़ी माँगने को कहा  गया  नेता विपक्ष खड़गे ने अपने नेता राहुल के बयान का समर्थन करते हुए प्रजातंत्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए , और  राज्यसभा में व्यवस्था का प्रश्न लाकर राहुल गांधी को राज्य सभा से बाहर का बता कर सत्तारूढ़  की माँग को मि तांने  को कहा गया, हंगामा शुरू हो गया और अध्‍यक्ष जगदीप धनकड़ द्वार सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ,
उधर लोक सभा में भी विपक्ष के हंगामा करने पर पीठासीन ओम बिरला द्वारा सदन स्थगित कर दिया गया,दोबारा भी यही स्थिति रही, सत्तपक्ष और विपक्ष दोनो ही पीठ की बात सुनाने को तैय्यार नहीं हुए तो दोनो सदानो को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।कांग्रेस के व्यवस्था का प्रश्न पर भी कल ही निर्णय होगा

Post Partition Horrors Remembrance

#मोदीभापे

तुम पे ऐतबार किया,अपने अमृतकाल में भी रुला रहे हो
पीड़ित अमृतधारी की शिकायत करे भी तो किससे करे ?
We trust you, you are making Us cry even in your AmritKal
Even if the victim complains about Amritdhari, to whom?
ਮੈਨੂੰ ਤੇਰੇ ਤੇ ਭਰੋਸਾ ਸੀ, ਤੂੰ ਆਪਣੀ ਅਮਰਤਾ ਵਿੱਚ ਵੀ ਮੈਨੂੰ ਰੋਂਦਾ ਹੈਂ।
ਜੇਕਰ ਪੀੜਤ ਅੰਮ੍ਰਿਤਧਾਰੀ ਦੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਵੀ ਕਰੇ ਤਾਂ ਕਿਸ ਨੂੰ?

किसानों का हुक्का कमिशनर पार्क में जम गया

किसानों का हुक्का कमिशनर पार्क में जम गया

Farmers Agitation

(मेरठ)बीती सदी के आठवे दशक में कभी बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के आन्दोलनकारियों ने हुक्का गुडगुडाया था आज उनके बेटे #राकेशटिकैत के नेतृत्व में किसानों का हुक्का कमिशनर पार्क में जम गया, आंदोलकारियों की संख्या में तो कोई कमी नहीं दिख रही लेकिन #हुक्के का साइज बाबा वाला नहीं दिख रहा

इमरान खान ने “जेल भरो तहरीक” का आहवाहन रद्द किया

(लाहौर)इमरान खान ने "जेल भरो तहरीक" का आहवाहन रद्द किया उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग को
 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के आदेश के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बुधवार को अपनी
 ''जेल भरो तहरीक'' (अदालत गिरफ्तारी आंदोलन) को निलंबित कर दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश में समय से पहले आम चुनाव कराने
 के लिए पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को क्रमश: 14 और 18 जनवरी को भंग कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने बुधवार को चुनाव संबंध
 फैसला सुनाया,

संसद में याचिका दायर करने के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद

⚖️⚖️⚖️ (नयी दिल्ली)संसद में याचिका दायर करने के अधिकार
 पर ⚖️सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद , उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि
 वह चार सप्ताह के बाद उस याचिका पर सुनवाई करेगा
 जिसमें केंद्र और अन्य को एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है
 जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार देती है।
न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई याचिका पर केंद्र ने हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा है

पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी

(नयी दिल्ली) पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया पिछले साल 2,25,620 सहित 2011 के बाद से 16 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि 2015 में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या 1,31,489 थी, जबकि 2016 में 1,41,603 और
 2017 में 1,33,049 लोगों ने इसे छोड़ा था।

पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका

(इस्लामाबाद) पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध के अंदरूनी हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को धार्मिक यात्रा के लिए वीजा पर भारत जाने के लिए वाघा सीमा पहुंचे। 
हालांकि, पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरी नहीं दी क्योंकि
 वे उचित कारण नहीं बता सके कि वे भारत क्यों जाना चाहते हैं,

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली मेयर के लिए याचिका 3 फरवरी को सूचीबद्ध

⚖️⚖️
(नयी दिल्ली)सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली मेयर के लिए याचिका 3 फरवरी को सूचीबद्ध

उच्चतम न्यायालय आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तीन फरवरी को सूचीबद्ध करने पर शुक्रवार को सहमत हो गया जिसमें दिल्ली में मेयर पद का चुनाव समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने एमसीडी के लिए महापौर चुनाव जल्द कराने पर ओबेरॉय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी की दलीलों पर ध्यान दिया।

सीजेआई ने कहा, “इसे 3 फरवरी को सूचीबद्ध किया जाएगा।”

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ; रामचरितमानस अपमान

(लखनऊ)स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ; रामचरितमानस अपमान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
 के खिलाफ मंगलवार को रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर हजरतगंज थाने में
आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला
 दर्ज किया गया है।"
 उत्तर प्रदेश के बाजार खाला इलाके
 के ऐशबाग इलाके के निवासी शिवेंद्र मिश्रा की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी.