Ad

Category: Defence

भारतीय ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा एनसीआरटीसी

महिला कोच#एनसीआरटीसी
भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार

हर स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया गया है। “दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाने पर ट्रेन सेट का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली जाते समय ट्रेन का दूसरा आखिरी कोच यानी ठीक पहले होगा प्रीमियम कोच,” बयान में कहा गया है।

इन कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने पर उचित संकेत दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

स्पर्श के रक्षा पेंशनभोगी 20 फरवरी तक वार्षिक पहचान पूरी कर लें

(नयी दिल्ली) वेब आधारित प्रणाली स्पर्श के जरिये पेंशन पाने वाले रक्षा पेंशनभोगियों से अनुरोध किया गया है कि वे 20 फरवरी तक वार्षिक ,वैधानिक, पहचान पूरी कर लें।
स्पर्श पेंशन दावों को संसाधित करने और बिना
 किसी बाहरी मध्यस्थ के सीधे रक्षा पेंशनरों के बैंक खातों में पेंशन जमा करने के लिए एक वेब-आधारित
 प्रणाली है। 

दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत जोड़ो यात्रा को रेल से उतारा

 दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारत जोड़ो यात्रा को रेल से उतारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लक्षित हमलों पर सोमवार को सवाल उठाया और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, 
 जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए, सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार श्रीनगर से दिल्ली तक अपने कर्मियों को उड़ाने के सीआरपीएफ के
 अनुरोध पर सहमत नहीं हुई और 2019 में
 पुलवामा में एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों ने
 अपने प्राणों की आहुति दी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, जो अक्सर अपनी टिप्पणियों से विवादों में रहे हैं, ने कहा, "वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे इतने लोगों को मारने का दावा करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया जाता है। वे झूठ का पुलिंदा बनाकर शासन कर रहे हैं।"

भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नाम विभाजनपश्चात विभीषिका पीड़ित का खुला पत्र

Post Partition Horrors सेवा में
श्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी
प्रधान मंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली

विषय :भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नाम विभाजन विभीषिका पीड़ित का खुला पत्र

आदरणीय
विभाजन विभीषिका स्मृतिदिवस की घोषणा के लिए कृपया विभाजन विभीषिका पीड़ित परिवारों का हृदय से प्रेषित धन्यवाद स्वीकार करें ।
विश्व की सबसे बड़ी विभीषिका के साढ़े सात दशकों पश्चात आपने हमारी पीड़ा को महसूस करके सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया।इसके लिए हम हृदय से आपका आभार मानते हैं।आपने ट्विटर और फिर लाल किले की प्राचीर और उसके पश्चात जलियांवाला बाग स्मारक के पुनरद्धार वर्चुअल समारोह में भी हमारी पीड़ा को शेयर किया।इससे हमारे दुखों के प्रति आपकी गंभीर प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है।
माननीय,
सर्व विदित है कि विश्व की इस सबसे बड़ी त्रासदी पर तत्कालिक अनेकों राजनीतिक और साहित्यक पुरोधाओं ने इतिहास से छेड़छाड़ की है जिसके फलस्वरूप हजारों पीड़ितों को उनके हक के रिहैबिलिटेशन/कम्पेनसेशन क्लेम तक लूट लिए गए। उनकी तीसरी पीढ़ी न्याय के लिए आज भी दर दर भटक रही है।मालूम हो कि तत्कालीन भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से evacuee प्रॉपर्टी के रूप में मुआवजा लिया जा चुका है लेकिन अमानती सरकार द्वारा उस मुआवजे को पीड़ितों तक नही पहुंचाया गया।

जाहिर है इसी कारण वर्तमान पीढ़ी तक विभाजन और उसके पश्चात की विभीषिका के   वास्तविक पृष्ठ इतिहास में नही आ पाए
आपसे कर बद्ध अनुरोध है कि विश्व के सबसे पढ़े त्रासद पलायन और उसके पश्चात मची सियासी लूट पर संसद में शवेत पत्र ला कर कृतार्थ करें धन्यवाद

जगमोहन सबलोक

(विभाजनविभिषिका पीड़ित परिवार का सदस्य)

DAD Ccelebrates Annual Day by Launching Various Projects

(New Delhi)

Defence Accounts Department celebrates Annual Day by Launching  Four IT projects, including e-Office,

CGDA Rajnish Kumar , IDAS,gives away Raksha Mantri Awards for Excellence to officers & staff of the department

·        Motivational awards also distributed

·Defence Accounts Department (DAD) celebrated its annual day on October 01, 2021. To mark the occasion, Controller General of Defence Accounts (CGDA) Rajnish Kumar distributed Raksha Mantri Awards for Excellence to the officers and staff of the Department for their exemplary performance and dedication. The first award was shared by the team of the Administration Section in CGDA office and the office of the PCDA (Pensions) Prayagraj. 

Principal Controller of Defence Accounts (PCDA) Pensions, Prayagraj (Allahabad) got the award for implementation of project for online pension claim submission, processing and Electronic Pension Payment Order (ePPO) download for Personnel Below Officer Rank (PBORs), which helped pensioners get their due on time during the Covid-19 pandemic. The award was given to the Administration Section of the Controller General of Defence Accounts Office for exemplary performance in handling the COVID-19 crisis by efficient response management. The third award was given to PCDA (South-Western Command), Jaipur for the innovative design and development of the Command Training Module. 

The CGDA also gave away the CGDA Motivational Awards 2021 to the teams of PCDA (Air Force), Dehradun for review of Air Force orders, updating of Air Force Manuals and thematic Audit on provisioning of stores; and the team of Integrated Financial Adviser (IFA) Section, CGDA Headquarters for making the e-compendium of important orders relating to the working of IFA Offices. 

Shri Kumar also launched four new projects. These were e-Office, integration of New Compilation System (NCS) with Tulip, System for Integrated Financial Advisers – Plus (SIFA Plus) and No Due Certificate (NDC) audit software for Air Force officers and personnel. 

In his message on the occasion, the CGDA detailed the achievements of the department, appreciating the proactive induction of technology in service delivery mechanisms with a view to expediting, simplifying and automating systems and procedures. He stressed on the importance of ongoing Business Process Re-engineering activities in the Department. The CGDA emphasised on the need to update and simplify manuals and procedures to improve efficiency and effectiveness in a highly competitive and dynamic environment. 

Shri Kumar explained how DAD has been constantly leveraging technology for the dual benefits of providing transparent services and expediting the delivery procedures in the fields of pay, pension, accounting, audit and financial advice. He reiterated the commitment of DAD to substantially contribute to national security objectives through prudent, proactive and progressive defence financial management. He stressed that the age-old system of generating manual Pension Payment Orders is giving way to a completely automated system called System for Pension Administration (Raksha) – SPARSH. 

The DAD functions under the administrative control of Ministry of Defence and is headed by the Controller General of Defence Accounts. The department functions as a specialised organisation in the fields of accounts, audit, payment and financial advice.

मोदीभापे !लखनवी अंदाज़ सभी दुश्मनियों में काम नही आता

रक्षा बजट में 16000 करोड़ के उछाल से ₹1500000 की उम्मीद को भी पलीता लग ही गया

                                                    झल्लीगल्लां

भजपाईचेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां !! ओए हसाडी सरकार बहुत जल्द अतिआधुनिक मिसाइल और हेलीकॉप्टर आदि खरीदने जा रही है।इसके लिए ₹ 16000 करोड़ खर्च करने को कमर कस ली गई है।ओये अब हसाडी रक्षा व्यवस्था ने चीन और पाकिस्तान के साथ ही तालिबानियों को नानी और दादी याद करा देणी है

झल्ला

चतुर सेठ जी!

अभी ₹ पांच लाख करोड़ की वसूली तो हुई नही कि उसमें छेद शुरू हो गए। आप लोगों के ये  तेवर देख कर लगता है कि ₹ 1500000 की उम्मीद को भी पलीता लग ही गया।

 

अमेरिका के लिए अफगानिस्तान में आत्मरक्षार्थ फुंकारते रहना जरूरी है

झल्लीगल्लां

पाकिस्तानी कट्टरपंथी

ओए झल्लेया! ये अमेरिका कौन सा नया खेल खेलने लगा हुआ है? एक तरफ तो अपनी सेनाओं को अफगानिस्तान से 31 अगस्त तक  वापिस बुलाने की घोषणा कर रहा है तो दूसरी तरफ हवाई हमले किये जा रहा है।

झल्ला

मौलाना! अजगर अगर शाकाहारी हो जाये तो आप जैसे उसे ही मार खाएं ।इसीलिए शाकाहारी  अजगर तो अजगर सांप आदि को भी  आत्मरक्षार्थ फुंकारते रहना जरूरी है 

पाकिस्तान को तालिबान का एक और घर बनने से अब ख़ुदा ही बचा सकता है

                                                      झल्लीगल्लां

चिंतक

ओए झल्लेया! हसाडी नाक के नीचे पड़ोस में ये क्या खिचड़ी पक रही है ?पाकिस्तान के सफल रहे क्रिकेटर परंतु असफल प्रधानमंत्री इमरानखान  अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान के प्रति हमदर्दी जता रहा है और उधर तालिबान सीना ठोक कर इमरान के पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बता रहा है

ओये  ये दोनों तो आपस मे मिल गए अब हसाडे  कश्मीर का क्या होगा ???

झल्ला

भापा जी!हसाडा कश्मीर तो डोभाल जी  ,राजनाथ जी और नरेंद्रमोदी जी के सुरक्षित हाथों में है लेकिन अब अफगानिस्तान के पश्चात  पाकिस्तान को तालिबान के घर बनने से ख़ुदा ही बचा सकता है।

 

 

अफगान शरणार्थियों की सम्पत्ति का मुआवजा भी तालिबानी सरकार से वसूलो

                                                     झल्लीगल्ला

भारतीय गुरसिख

ओए झल्लेया!हिन्दू और सिखों को और कितने ज़ुल्म सहने होंगे!1947 में शुरू हुई पीड़ा का दर्द अभी भी हमे रुलाता है ।ऐसे में अब अफगानिस्तान से हसाडे लोगों का विस्थापन शुरू हो गया।ये तो भला हो भारत मे मोदी सरकार का जो ना केवल बचाव अभियान चलाए है बल्कि पीढ़ियों को शरण दे रही है और भारतीय नागरिकता भी देने के रास्ते साफ करती जा रही है।

झल्ला

अब समय आ गया है ।अब और विस्थापन रोकने को कमर कसनी ही होगी।इसके लिए

(1)पंजाब में होने जा रहे चुनांवों में सिख वोट बैंक और अंतराष्ट्रीय छवि मोह छोड़ कर शरणार्थी और घुंसपैठियो की  पहचान बारीकी से करनी होगी

(2)सीएए को तुरन्त लागू करना होगा

(3) पड़ोसी मुल्कों से भारत आ रहे शरणार्थियों की वहां छूट रही सम्पत्तियों का मुआवजा भीवसूलना होगा

(4)विस्थापितों को नागरिकता देने के साथ ही उन्हें बसाने के लिए तत्काल पर्याप्त ,सुरक्षित  यौजना बनानी होगी।