Ad

Category: Economy

३५ लाख के टायलेट्स के बिना काम नहीं चलेगा|


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई
ओये झल्लेया ये क्या लुट पाई होई है |ओये ये यौजना आयोग वाले एक तरफ तो ग्रामीणों के लिए २२/=जीवन यापन के लिए पर्याप्त मानते हैं और दूसरी तरफ नाश्ता उड़ाने में ही चौरासी लाख रुपयों का बिल बना दिया है|
आर टी आई कार्यकर्ता रमेश वर्मा[हिसार] के जवाब में बताया गया है कि ४२६ दिनों में सिर्फ जलपान पर ही 8418573/=के बिल पास कर दिए गए हैं|
गृह मंत्रालय ने 14 महीने में बैठकों के दौरान चाय-नाश्ते पर 88 लाख 83 हजार 172 रुपये खर्च किया।यानि एक करेला तो दूसरा नीम चड़ा
झल्ला
भाई अगर ऐसा है तो फिर ३५ लाख के टायलेट्स के बिना उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया जी का काम नहीं चलेगा|

[जी डी] गवर्नेंस डेफिसिट और [पी पी] पालिसी पेरालाईसेस लगातार बढ रहा है= गडकरी

भाजपा के मुख्य मंत्रिओं की तीसरी बैठक में आज देश के आर्थिक हालत पर चिंता व्यक्त की गई| पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि [जी डी] गवर्नेंस डेफिसिट और [पी पी] पालिसी पेरालाईसेस लगातार बढ रहा है | ऐसा लगता है कि यूं पी ऐ की रूलिंग सरकार में कोई लीडर+कर्ता+उत्तरदाता नहीं है है नीयत और निति के अकाल से देश में अकाल पड़ रहा है| आर्थिक सुधार महीनों से लटक रहे हैं और बुनियादी निर्णय टाले जा रहे हैं|
असाम में विदेशियों को रेड कारपेट स्वागत और देश भक्तों को देश निकाला दिया जा रहा है|
श्री गडकरी ने आरोप लगते हुए कहा कि एन डी ऐ सरकार कि उपलब्धिओं को यूं पी ऐ सरकार ने गवां दिया है|
इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने राज्यों में अपनी सरकारों कि पीठ भी थपथपाई |
इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान परिस्थितिओं में अपनी गवर्नेंस के आधार पर केन्द्रीय सत्ता में आने के प्रयास करने का भी आह्वाहन किया|

इंडीगो एयरलाइंस जेट को पछाड़ कर बनी नंबर वन

निजी विमानन कंपनी इंडीगो ने अपनी प्रतिद्वंदी और नंबर वन जेट ग्रुप्स से जुलाई में संभवत पहली बार बडत हासिल कर ही ली है| इस बाज़ार में अपनी हिस्से दारी को १% बड़ा कर जुलाई में २७% करके जेट से ०.४०%आगे हो गई है जून तक ईंडीगो १%पीछे ही चल रही थी| किंग फिशर के फाल और एयर इंडिया की हड़ताल के अलावा सस्ती फ्लाईट्स भी इस कंपनी के प्रोमोशन का कारण रही है|
वर्तमान में इंडीगो के हवाई बड़े में ५० ऐ-320 एयर बस हैं|इसके अलावा आठ अन्य क्राफ्ट्स भी हैं|इसके अलावा बिना कर्जे +नुकसान और हड़ताल के बगैर चल रही इस कंपनी के कुशल मेनेजमेंट और प्रोफेशनल स्किल से यह कंपनी २००९ से लगातार प्रोफिट दर्ज़ करा रही है |
अपने हकों के लिए इसके मालिक राहुल भाटिया लगातार जूझते दिखाई देते हैं|पिछले दिनों श्री भाटिया ने उनकी बिना कर्जे+बिना शिकायत के चल रही कंपनी के प्रति भेद भाव पूर्ण रवैय्या अख्तियार किये जाने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय से भी नाराजगी जताई थी|जिसके जवाब में मंत्री अजित सिंह को सफाई भी देनी पड़ी थी|गौर तलब है कि कंपनी कि फ्लाईट केपेसिटी होने पर भी कम फेयर्स दिए जाने से नाराज़ श्री भाटिया ने यह नाराजगी प्रगट की थी

१.८६ लाख करोड़ के कोल घोटाले की कैग रिपोर्ट को सरकार ने अस्वीकार किया

कैग ने अपनी रिपोर्ट में १.८६ लाख करोड़ रुपयों के घोटाले को उजागर किया है जबकि कोल मंत्री श्री प्रक्स्श जायसवाल ने रिपोर्ट को ही स्वीकार करेने से इनकार कर दिया है|पार्लियामेंट में चर्चा के लिए राखी रिपोर्ट पर संसद के बाहर मंत्री ने मीडिया में सफाई दी
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कहा है कि कोयला खानों को प्रतिस्पर्धी बोलियों की बजाय आवेदन के आधार पर आवंटित करने से चुनिंदा निजी फर्मों को संभावित 1.86 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
सीएजी की राय में यदि प्रतिस्पर्धात्मक बोली के जरिए आवंटन किए गए होते, तो निजी फर्मो के इस संभावित लाभ का एक हिस्सा सरकारी खजाने को भी मिल सकता था।
प्रतिस्पर्धी बोलियां नहीं मंगाकर निजी क्षेत्र की कंपनियों को सीधे नामांकन के आधार पर कोयला ब्लॉक आवंटित किये जाने से उन्हें फायदा हुआ।
कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की आज संसद में पेश रिपोर्ट में निजी क्षेत्र की 25 कंपनियों के नाम गिनाये गये हैं जिन्हें सीधे नामांकन के आधार पर कोयला ब्लॉक आवंटित किये गये। इनमें एस्सार पावर, हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा पावर और जिंदल स्टील एण्ड पावर का नाम शामिल है।
कैग रिपोर्ट में कहा गया है प्रतिस्पर्धी बोलियों के आधार पर आवंटन की प्रक्रिया में देरी की वजह से कोयला ब्लॉक आवंटन की मौजूदा प्रक्रिया निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिये फायदेमंद साबित हुई।कैग का अनुमान है कि निजी क्षेत्र की इन कंपनियों को जिस तरह कोयला ब्लॉक आवंटित किये गये उससे उन्हें 1.86 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ हो सकता है।
कैग ने कहा है कि उसने यह अनुमान कोल इंडिया की वर्ष 2010-11 के दौरान कोयला उत्पादन की औसत लागत और खुली खदान से कोयला बिक्री के औसत मूल्य के आधार पर लगाया है।
कोग की रिपोर्ट पर विपक्ष बे जे पी ने नैतिकता के आधार पर प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांग लिया है|

एयर इंडिया के राजा को प्रफुल्ल पटेल ने भिखारी बनाया

एयर इंडिया के राजा को भिकारी बनाने में एन सी पी कोटे से बने नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का बहुत बड़ा हाथ है|यह आरोप एयर इंडिया के पुर्व सी एम् डी सुनील अरोड़ा ने लगाए हैं|श्री अरोड़ा के अनुसार श्री पटेल ने निजी एयर लाईन्स को फायदा पहुंचाने की नियत से गलत फैसले कराये लन्दन आदि के |लाभ वाले रूट बदलवाए गए और घटे में जा रहे कंपनी के लिए जरूरत से ज्यादा विमान खरीदने को मजबूर किया गया। पूर्व सीएमडी ने सीवीसी को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है। पूर्व सीएमडी ने शिकायत करते हुए मामले की जांच सीवीसी से करने की मांग की है।
७ वर्ष पूर्व भी अरोड़ा ने व्हिसल ब्लोअर के रूप में तत्कालीन कैबिनेट सचिव बी के चतुर्वेदी को यह चिट्ठी लिखी थी
प्रफुल्ल के कार्यकाल में जरूरत से ज्यादा ही जेट खरीदे गए। और साथ ही कुछ जेट मेकिंग कंपनीज को फायदा पहुंचाया गया। यह सब बोर्ड मीटिंग के बहाने किया गया। एआई की बोर्ड मीटिंग से पहले ही फैसला कर लिया जाता था और फोन पर मौखिक रूप से प्रबंधन को आदेश दे दिया जाता था। कई एयर क्राफ्ट्स अभी तक डिलीवर नहें कियी जा सके हैं और न ही उनके लिए मुआवजे को ही मांगा जा सका है|
2005 की इस चिट्ठी को लेकर दो संसद सदस्यों ने सीवीसी से जांच की मांग की है। साफ तौर पर पूर्व सीएमडी ने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर पहले से निशाने पर रही यूपीए सरकार को यह चोट भी गहरा जख्म देगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
सी पी आई के सांसद के अलावा बी जे पी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नकवी ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है|
अब तो सी ऐ जी की रिपोर्ट भी संसद के पटल पर आ गई है और उसमे अरबों रुपयों के घोटाले से पर्दा हटाया गया है| विपक्षी पार्टी ने तो प्रधान मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की भी मांग कर दी है
एन सी पी के पर कतरने की तैय्यारी की जा रही है|

सात साल तक चुप बैठे रहे सुनील अरोरा ने अब प्रोमोशन लेने के बाद अब केन्द्रीय सतर्कता आयोग [सी वी सी ]को पत्र लिखा गया है |
पहले यूं पी ऐ की सरकार काफी हद तक एन सी पी पर निर्भर थी इसीलिए सात साल पहले एन सी पी कोटे से बने नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की सोच भी नहीं सका अब चूंकि सपा +बसपा के साथ टी एम् सी भी कांग्रेस की झोली में है |क्योंकि आज लोक तांत्रिक संगठन सी ऐ जी की रिपोर्ट में भी बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है सो अब २०१४ के चुनावों में फेस सेविंग के मद्दे नज़र एन सी पी का झटका झेला जा सकता है|

बाज़ार ने कल की सुस्ती शुरूआती दौर में उतारी

देश के शेयर बाज़ार ने कल की सुस्ती उतर फैंक कर आज शुरुआती तेज़ी पकड़ी |
शुरूआती बाज़ार में आज शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स ने ९३.७७ पाईन्ट्स लेकर १७७५०.९८
पर दिखाई दिया जबकि निफ्टी भी २४.६५ पाईन्ट्स के साथ ५३८७.६० पर कारोबार करता
दिखाई दिया|
शुरुआती दौर में ही बी एस ई का ३० शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ४३.९९ की तेज़ी के साथ
१७७०१.२० और एन एस ई के ५० शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी ५.६५ अंको की बडत के साथ ५३६८.६०
पर खुला|

बाज़ार गिरावट पर बंद हुआ

बाज़ार में आज सुबह आई सुस्ती शाम तक भी बरकरार रही|निफ्टी १७ अंक गिर कर ५३६३ पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स ७१ अंक नीचे लुडक कर १७६५७पर रुका|इस गिरावट के लिए विशेषज्ञों ने दो कारण बताये है[१]भारतीय रुँपये में गिरावट[२]अन्तराष्ट्रीय बाज़ारों से प्राप्त हो रहे कमजोरी के संकेत |

मारुति के मानेसर प्लांट के ताले २१ अगस्त को खुल जायेंगे

हरियाणा के मानेसर में मारुति सुजुकी के प्रबंधन द्वारा ५०० कर्मचारियों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी करके २१ अगस्त को कंपनी की तालाबंदी को समाप्त करने की घोषणा कर दी है|अब २१ अगस्त से यहाँ वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा|
गौरतलब है कि १८ जुलाई को स्टाफ असंतोष के कारण कंपनी में हिंसा भड़क उठी थी| एक वरिष्ठ अधिकारी मारा गया और फेक्ट्री में आग लगा दी गई थी|तभी से कंपनी में ताला बंदी चल रही है| कंपनी के भारतीय और जापानी प्रबंधकों ने सुरक्षा से समझौता करने से मना कर दिया था| हरियाणा सरकार और आस पास के ग्रामीण छेत्रों की पंचायतों द्वारा सुरक्षा प्रदान किये जाने के आश्वासन के पश्चात अब कंपनी का ताला २१ अगस्त को खोलने पर सहमती बनी है|
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और जापान से आये प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशो ने इस बाबत घोषणा करते हुए २००० अस्थाई कर्मियों को स्थाई किये जाने का भी आश्वासन दिया

एवियेशन फियुल में ३.२%बढोत्तरी

विमान ईंधन की कीमतों में ३.२ % बढोत्तरी कर दी गई है अब दिल्लीमे ऐ टी ऍफ़ [विमान ईंधन]की कीमत ६७१३५.७६ प्रति किलो लीटर हो गई है|
तेल कंपनियों द्वारा माह में दो बार कीमतों का आंकलन किया जाता है और अन्तराष्ट्रीय बाज़ार के उतार चडाव के मद्द्य नज़र देश में रेट्स तय किया जाते हैं | बीते माह से लेकर अब तक ५९६६/=प्रति किलो लीटर दाम बडाये जा चुके हैं|

बाज़ार में शुरुआती मायूसी

आज सुबह के शुरुआती दौर में भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई है|
बी एस ई सेंसेक्स ८.९८ पाईन्ट्स गिर कर १७७१९.२२ पर मायूस दिखाई दिया जबकि
निफ्टी २ अंक नीचे आ कर ५३७८.३५ पर दिखाई दिया