Ad

Category: Economy

कारोबारी अंतिम घंटे में शुरुआती सुस्ती उतारी

शुरुआती सुस्ती को उतार कर अंतिम दौर की लिवाली ३० शेयरों वाला सेंसेक्स ७६ अंकों की बडत ले गया कारोबारी अंतिम घंटे में ०.४३%की बडत के साथ १७६३३.४५ अंकों पर बंद हुआ |

बाज़ार में शुरूआती सुस्ती का रुख

बाज़ार में आज सेंसेक्स ६ अंक गिरकर १७५५२ और निफ्टी ४ अंक गिर कर ५३१६ पर खुले ओ एन जी सी +मारुति सुजुकी[२%]+संफार्मा[१%]में मजबूती देखी जा रही है|किंग फिशर एयर लाईन्स [१%]गोदरेज[१.५%]गिरावट देखी गई है|

डालर के मुकाबिले रूपया ५५.२८ पर पहुंचा

भारतीय रुपया आज डालर के मुकाबिले ५५.२८ पर बंद हुआ
यधपि डालर की डिमांड बड़ी थी मगर मिड सेशन में दुलार की बिक्री बढने से रुपया संभल गया

गूगल पर सवा दो करोड़ डालर का जुर्माना

इंटरनेट कंपनी गूगल पर सवा दो करोड़ डालर का जुर्माना लगाया गया है|
अपने उपभोक्ताओं के साथ किए गए गोपनीय करार के उलंघन मामले में यह जुर्माना भरना पड़ेगा।
गूगल पर ये जुर्माना उन उपभोक्ताओं को दिए गए वायदे के उल्लंघन के तौर पर लगाया गया है जो सफारी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे थे।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के कुछ शोधकर्ताओं ने कमीशन से शिकायत कर आरोप लगाया था कि गूगल सफारी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले दूसरे यूजर्स की इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रख रखी है। उनका आरोप था कि गूगल ने इसके लिए विशेष वेब ब्राउजर के ग्राहकों से अनुमति नहीं ली थी।
गूगल ने ग्राहकों से वायदा कर रखा था कि ग्राहकों की गतिविधियों को गुप्त रखा जाएगा, लेकिन ऐसे में सूचनाएं सार्वजनिक हो रही है। यह अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन के इतिहास में लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है।

पेट्रोल की कीमत फिर लगा सकती है आग

पेट्रोल की कीमतें एक बार फिर से आग भड़का सकती हैं|
ऑयल कंपनियों को हो रहे घाटे के बीच इंडियन ऑयल का कहना है कि उसे पेट्रोल बेचने में 1.37 रुपये प्रति लीटर की दर से घाटा हो रहा है। ऐसे में कंपनी जल्द ही पेट्रोल की कीमतों को बढ़ा सकती है।अनुमान के मुताबिक़ लीटर पर १.५० का इजाफा हो सकता है|
तेल को लेकर हो रहे घाटे का असर कंपनियों के तिमाही परिणामों में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा इस वर्ष पहली तिमाही में 22,451 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज़ कराया गया है|
कंपनी के इतिहास में यह किसी तिमाही का सबसे बड़ा घाटा है। इससे पहले वर्ष 2011-12 की पहली तिमाही में कंपनी को 7,485 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आसमान पर पहुंचने, समय पर पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ा पाने और लागत से कम कीमत पर बिक रहे ईंधन के घाटे की सरकार से समय पर भरपाई नहीं होने से कंपनी को इतना ज्यादा नुकसान हुआ है।
हर बार की तरह तेल कंपनियों ने एक बार फिर अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने का रोना रोया है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को पखवाड़े के औसत आयात मूल्य के हिसाब से तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं। फिलहाल डीजल, रसोई गैस और मिट्टी तेल पर सरकार का नियंत्रण है।
एयर इंडिया पर बकाया
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया पर आयल कंपनी का पुराना बकाया १.२२८ करोड़ रुपये जिसपर ३.९६ करोड़ ब्याज बताया जा रहा है|इसके अलावा नया बकाया ३९० करोड़ और उस पर ब्याज ६४ करोड़ का ब्याज हो गया है|
संभवत इसीकारण अब कंपनी को सरकारी नियंत्रण में लौटाने के लिए कवायद भी चल रही है |सरकार ने जबसे पेट्रोल को सरकारी बंधन नसे मुक्त किया गया है तभी से इसे चलाना मुश्किल होता जा रहा है

आउट सोर्सिंग नहीं अमेरिका में ही रोज़गार के अवसर मुहैया करवाना है=बराक

आउट सोर्सिंग का विरोध करके अपने विपक्षी से आगे आने की होड़ में लगे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज विपक्षी उम्मीदवार मिट रोमनी पर आउट सोर्सिंग करने वाली कंपनियों के साथ सांठ गाँठ का आरोप लगाया है\
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह देश में रोजगार के अवसर पैदा करने के पक्ष में हैं न कि चीन जैसे देशों को नौकरी स्थानांतरित करने के पक्ष में।उनका मुख्य उद्देश्य अमेरिका में ही रोज़गार के अवसर मुहैया करवाना है|
कोलोरैडो प्रांत में लगातार दूसरे दिन प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने रोमनी पर मैसेच्यूट्स में गवर्नर रहते हुए और निजी क्षेत्र में काम करने के दौरान नौकरियों की आउटसोर्सिंग करने का आरोप लगाया। ओबामा ने अपने भाषण में कहा, ‘गवर्नर रोमनी अपने निजी क्षेत्र के अनुभव के बारे में शेखी बघारते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी कंपनियों में निवेश किया जिनमें से कुछ आउटसोर्सिंग की दिग्गज कंपनियां हैं।
मैं आउटसोर्सिंग में अग्रणी नहीं होना चाहता बल्कि देश में ही रोजगार के अवसर पैदा करना चाहता हूं।’
ओबामा ने कहा, ‘मैं ऐसी कंपनियों को कर रियायतें रोकना चाहता हूं जो नौकरियां देश से बाहर भेज रही हैं। हम ऐसी कंपनियों को कर रियायतें दें जो अमेरिका में निवेश कर रही हैं, अमेरिकी कर्मचारियों के साथ अमेरिकी उत्पाद बना रही हैं और दुनियाभर में उन्हें बेच रही हैं।’इससे पहले भी कई बार बराक ऐसे ही उपाय सुझाते आये हैं लेकिन पूर्व में इस मुद्दे पर हाउस में उन्हें बहुमत नहीं मिला था

बाजार में अंत तक हल्की गिरावट रही

गुरुवार को बाजार में अंत तक हल्की गिरावट रही
सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 17581 पर और निफ्टी 9 अंक गिरकर 5329 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.2-0.4 फीसदी कमजोर हुए।
हालांकि बाजारों में शुरुआत अच्छी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 100 अंक उछला। निफ्टी ने भी 5350 के ऊपर का रुख किया। इस उछाल की वजह रही एशियाई बाजारों में मजबूती बढ़ना। मगर, आईआईपी आंकड़े आने के बद बाजार में निराशा का माहौल बन गया।
जून में आईआईपी -1.8 फीसदी रही है, जो बाजार की उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब है। दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती दिखने लगी ।यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने के बावजूद घरेलू बाजारों में सुस्त कारोबार जारी रहा। यूरोपीय बाजारों के फिसलने के बाद घरेलू बाजारों का हौसला टूट गया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसले।
ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स करीब 200 अंक और निफ्टी करीब 60 अंक टूटे। कारोबार के आखिर में टाटा मोटर्स और रैनबैक्सी के नतीजों ने निराश किया और बाजार गिरावट पर बंद हुए

डाक्टर वाजपई को सम्मानित किया

मंगल पांडे चौक स्थित कार्डिनल चिल्ड्रन अकेडमी में अज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई को सम्म्मानित किया गया |प्रधानाचर्या नंदिनी प्रधान ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अथिति का सम्मान किया इस अवसर पर डाक्टर वाजपई ने अकेडमी में मानी जा रही जन्माष्ठमी की झांकी का भी अवलोकन किया और सराहना की

अमेरिका में ३० हज़ार अवैध भारतीय प्रवासियों को भी और दो साल की अवधि

अमेरिका में १७.६ लाख अवैध प्रवासियों को निर्वासन में दो साल की छूट दे दी गई है|इससे ३० हज़ार भारतियों को भी फायदा होगा|
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अवैध प्रवासियों के निर्वासन को दो साल के लिए स्थगित करने से संबंधित नई नीति से कम से कम 30,000 भारतीयों को फायदा होगा, जो उन 17.6 लाख अप्रवासियों में शामिल हैं जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। एक नये अध्ययन में ऐसा कहा गया है।
यूएस सेंसस ब्यूरो, माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एमपीआई) के नये जनसंख्या सर्वेक्षण आंकड़ों के अनुसार 31 साल से कम उम्र के लगभग 17.6 लोग भविष्य में निर्वासित किए जा सकते हैं, लेकिन 15 जून को ओबामा प्रशासन द्वारा उनपर कार्रवाई स्थगित करने से संबधित नीति की घोषणा की गई, जिससे उन्हें फायदा होगा।इन 17.6 लाख अवैध प्रवासियों में भारत और कोरिया दोनों देशों के लगभग 30,000-30,000 नागरिक शामिल हैं। लैटिन अमेरिकी देशों से इतर ये देश प्रवासी लोगों की संख्या के मामले में शीर्ष पर हैं।डीएसीए (डिफर्ड एक्शन फोर चाइल्डहुड अराइवल्स) नीति के तहत मामलों की समीक्षा की जाएगी और दो साल तक अवैध प्रवासियों को निर्वासन से छूट मिलेगा। साथ ही 15 जून से पहले 31 साल की उम्र के होने वाले प्रवासियों को कानूनी रूप से काम करने में भी छूट मिलेगी।
अमेरिका के पांच राज्यों (कैलिफार्निया, टेक्सास, फ्लोरिडा, न्यूयार्क और इलिनोइस) में इस तरह के अवैध अप्रवासियों की 57 प्रतिशत आबादी है।
एमपीआई के नेशनल सेंटर ऑन इमिग्रेंट इंटीग्रेशन पॉलिसी की सह निदेशक मार्गी मैकहयूग ने कहा, नई नीति से उन युवाओं को फायदा मिलेगा जो हाई स्कूल में हैं, वे अपने हाईस्कूल डिप्लोमा पूरा कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो एक्सप्रेस दो माह बाद ही चल पायेगी

राज्यसभा में शहरी विकास मंत्री सौगात राय के दिए ब्यान के अनुसार बंद पड़ी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च आयेगा|
जया बच्चन और माया सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के संचालक मैसर्स दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस ने ऐसा आभास होने पर तत्काल सेवाएं रोक दीं कि गति कम करने पर सेवा जारी रखना सुरक्षित नहीं होगा। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो में अनेक स्थानों पर दरारें तथा बेयरिंग हट जाने जैसी तकनीकी खामियां पाई गई हैं।
यह खामियां संयुक्त जांच समिति द्वारा की गई जांच में सामने आईं। इस संयुक्त जांच समिति में रेल मंत्रालय, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड, मैसर्स दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस और मैसर्स सिस्ट्रा डिजाइन परामर्शदाता शामिल हैं। राय ने बताया कि उत्तरी सर्कल के मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने बताया है कि इस लाइन पर वाणिज्यिक सेवा शुरू करने की मंजूरी देने से पहले लाइन का वैधानिक निरीक्षण कराया गया था। यह निरीक्षण सीएमआरएस ने सात जनवरी 2011 और आठ जनवरी 2012 को कराया था लेकिन इस निरीक्षण के एक साल से अधिक अवधि में और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के शुरू होने पर कमियों का पता चला।
केंद्र सरकार का यह कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और मरम्मत कार्य में करीब दो माह लगेंगे लेकिन डीएमआरसी की राय में उन्हें राजस्व की कोई हानि नहीं होगी।