Ad

Category: Education

एनसीईआरटी ने खालिस्तान का संदर्भ हटाया

(नयी दिल्ली)एनसीईआरटी ने खालिस्तान का संदर्भ  हटाया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की आपत्ति के बाद एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ हटा दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसजीपीसी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में सिखों के बारे में ऐतिहासिक विवरण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।

सिख निकाय की आपत्ति आनंदपुर साहिब संकल्प के उल्लेख पर “स्वतंत्रता के बाद से भारत में राजनीति” पुस्तक में है।

वर्जीनिया में 10 लाख छात्र सिखधर्म के बारे में सीख सकेंगे

(वाशिंगटन) #वर्जीनिया में छात्र अब #सिखधर्म के बारे में  सीख सकेगें

वर्जीनिया सिख गुरुद्वारा

अमेरिकी राज्य शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को नए सामाजिक अध्ययन मानकों के पक्ष में मतदान किया, जिसके अनुसार पहली बार पाठ्यक्रम में सिख या सिख धर्म को शामिल किया जाएगा।
वर्जीनिया में दस लाख से अधिक छात्रों को सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर मिलेगा

आप पार्टी की अब पंजाब सरकार शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी

(चंडीगढ़)आप पार्टी की अब पंजाब सरकार शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी पंजाब सरकार 36 सरकारी स्कूलों के
 प्रधानाध्यापकों के पहले बैच को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस
 ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंस ने ट्वीट किया, "यह सूचित करते हुए
 खुशी हो रही है कि 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का पहला जत्था चार फरवरी को
 सिंगापुर में प्रधानाचार्य अकादमी में विदेश प्रशिक्षण
 के लिए जा रहा है।"

सीएम चन्नी ने पँजांब में पुरानी कहावत को झुठलाया

झल्लीगल्लां

कांग्रेसीचेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां!

ओए महाराजा पटियाला अमरिन्दर सिंह जी ने जो भसूड़ी पाई थी उसमें से पँजांब कांग्रेस बाहर निकल आई ।श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+हरीशरावत+नवजोतसिंहसिद्धू के अथक प्रयास और सूझबूझ से ना केवल संकट टल गया बल्कि पार्टी और मजबूत बन गई है। दलित चरणजीतसिंह चन्नी को सर्वसम्मति से  मुख्यमंत्री बना कर भजपा+बसपा+एसएडी को  सकते में डाल दिया।अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार लौट के आएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा !वाकई पुरानी सारी कहावतें+मान्यताएं+परम्पराएं धाराशाई हो गई।

सुनते आये थे  कि नालायक बच्चे का बस्ता भारी होता है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत  चन्नी ने इस कहावत को भी फिलहाल तो झु टला दिया

अरे भाई ५८ वर्षीय चन्नी साहब गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन इनके बस्ते में

डिग्री इन लॉ

बिज़नेस प्रबंध और

पोलिटिकल साइंस की डिग्रियां है। इन सब से ऊपर दलित कार्ड और कांग्रेस हाईकमांड का हाथ है

 

राष्ट्र नायक राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से कई सियासी लकीरें छोटी हुई

झल्लीगल्लां

जाटभजपाई

ओए झल्लेया !

इबलो तो घणा मज़्ज़ा आ गया।उरे म्हारे धाकड़ पीएम माननीय नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने म्हारे भुलाए जा चुके राष्ट्र नायक राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी को सम्मान देते हुए राजा जी के नाम पर अलीगढ़ में राज्यविश्वविद्यालय का शिलान्यास कर दिया।म्हारा सीना और चौड़ा हो गया

झल्ला

चौधरी साहब!

आपके मोदी जी ने राष्ट्र नायक राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से कई सियासी लकीरें छोटी कर दी

(1)AMU में  पाकिस्तान के संस्थापक और विभाजनविभिषिका के अपराधी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर की पूजा करने वालों को आईना दिखा दिया

(2)प्रदेश में आपलोगों की 6% आबादी, जिसमे अनेकों विधायक जिताने की क्षमता है ,को अपनी तरफ मौड़ लिया

(3)रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को जाट वोटबैंक में भागदौड़ में पछाड़ दिया

(4)अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदले बगैर दूसरा नया विश्वविद्यालय खोल कर मुस्लिमो के दिल से भजपा का डर भी कम कर लिया

PUNJABI Schoolteachers Faced Teargas

(Chd,Pb)PUNJABI Schoolteachers Faced Teargas
Police on Tuesday lobbed teargas shells and used water cannons to disperse schoolteachers as they tried to force their way through barricades put up on the Chandigarh-Mohali border in a bid to reach Punjab CM Amarinder Singh’s official residence
Demanding that their services be regularised, temporary teachers have been protesting outside the Punjab School Education Board building in Mohali for the past several days.
Under the banner of the Temporary Teachers’ Union, they had planned to lay siege to the official residence of the Punjab CM to press for their demands.

Punjab Govt also Cancels Class XII Exams ;Pandemic Effect

(Chd,Pb) Punjab Govt also Cancels Class XII Exams
As par State Education Minister Vijay Inder Singla, Punjab School Education Board (PSEB) will declare the results as per the pattern of the Central Board of Secondary Education (CBSE).
3,08,000 students enrolled in Class 12 in government, aided and private schools under the PSEB in the 2020-21 academic session.
PSEB will be drafting the result based on an average 30 per cent theory component of best three performing subjects out of the main five subjects in Class 10 and 30 per cent weightage on the basis of marks obtained by the students in pre-board, practical examination in Class 11 and 40 per cent weightage on the basis marks obtained in pre-board examination, practical examination and internal assessment in Class 12.

AAP Protests Over Multi Crore Scholarship Scam in Pb

(Chd,Pb)AAP Protests Over Multi Crore Scholarship Scam in Pb
 Punjab’s main opposition party AAP on Tuesday held statewide protests and its workers observed fast over the alleged multi-crore post matric scholarship scam.
As per Leader of Opposition in the Punjab Assembly Harpal Singh Cheema , hunger strike and demonstrations led by district incharges of the party’s SC wing were held in front of the offices of deputy commissioners in all districts.
Allegations of Rs 64 crore misappropriation from the scholarship fund for Scheduled Caste students had surfaced last year.
Thereafter, the chief minister had directed the state chief secretary to conduct a thorough inquiry.
The chief secretary’s had exonerated Dharamsot.
The Aam Aadmi Party leader also demanded that the state government release pending amount of Rs 1,539 crore under the Post Matric Scholarship for Scheduled Castes (PMS-SCs)

सांसद परणीत कौर और मुख्यसचिव विनी महाजन के विरोधाभाषी बयान

(चंडीगढ,पँजांब)
#कांग्रेस सांसद और #पंजाब के मुख्यमंत्री #कैप्टेन अमरिन्दर सिंह की पत्नी श्रीमती #परणीतकौर ने आज ट्विटर पर दावा किया है कि उनकी पंजाब में सरकार ने अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए है लेकिन मुख्यसचिव श्रीमती विनीमहाजन ने मात्र 5 विभागों में 38552 रिक्तियों में भर्ती प्रतिक्रिया को गति देने के आदेश देकर इसे झुठला दिया है। #कोविडमहामारी के इस दौर में जब पँजांब में मृत्युदर सबसे अधिक है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में 5834 पद खाली है। दरअसल कैप्टेन सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ दिल्ली हाई कमांड तक जा पहुंचा है जहां विधायकों और मंत्रियों केरिपोर्ट कार्ड बनने लगे है। लगता है इस दबाब में मुख्यसचिव और सांसद ने ये बयान जारी कर दिए।
(1)स्कूलों को स्मार्ट बनाने और घर घर छात्रों की वर्दियां पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार अभी तक
शिक्षा विभाग में ही 16681 पदों की भर्ती नही कर पाई।
(2क्राइम से जूझते प्रदेश के गृह विभाग में 10387 पद खाली है।इसके अतिरिक्त
(3)बिजली विभाग में 3623,
(4) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 5834 और
(5)सहकारिता विभाग में भी 2027 पदों की अलग-अलग स्तर पर भर्ती की जानी है।
इसके अलावा हाऊसिंग, पब्लिक वर्कस, ट्रांसपोर्ट, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि, वन, जेल विभाग, मैडीकल शिक्षा, योजना विभाग, खेल और युवक सेवाएं विभाग, सामाजिक सुरक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग, चुनाव विभाग, डिफेंस सर्विसिज, पर्यटन विभाग, सिविल एविएशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में भी रिक्तियां हैं

पँजांब में वर्दियों की कमीशन देने वाले वापिसी को दबाब तो नही बना रहे

झल्लीगल्लां
पंजाबीसरकारकाचेयरलीडर
ओए झल्लेया!देखा हसाडी पँजांब सरकार छात्रों की कितनी हमदर्द है।कोरोनासंकट में स्कूली छात्रों के भले के लिए गर्मियों की छुट्टी कर दी गई है और साढ़े तेरह लाख छात्रों को वर्दियां उनके घर पर पहुँचाने की घोषणा कर दी गई है।और तो और अंग्रेजी सुधारने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है
झल्ला
हवा में सरसराहट है कि वर्दियों की कमीशन देने वाले अपनी कमीशन वापिस लेने को दबाब बना रहे है।