(चंडीगढ,पँजांब)
#कांग्रेस सांसद और #पंजाब के मुख्यमंत्री #कैप्टेन अमरिन्दर सिंह की पत्नी श्रीमती #परणीतकौर ने आज ट्विटर पर दावा किया है कि उनकी पंजाब में सरकार ने अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए है लेकिन मुख्यसचिव श्रीमती विनीमहाजन ने मात्र 5 विभागों में 38552 रिक्तियों में भर्ती प्रतिक्रिया को गति देने के आदेश देकर इसे झुठला दिया है। #कोविडमहामारी के इस दौर में जब पँजांब में मृत्युदर सबसे अधिक है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में 5834 पद खाली है। दरअसल कैप्टेन सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ दिल्ली हाई कमांड तक जा पहुंचा है जहां विधायकों और मंत्रियों केरिपोर्ट कार्ड बनने लगे है। लगता है इस दबाब में मुख्यसचिव और सांसद ने ये बयान जारी कर दिए।
(1)स्कूलों को स्मार्ट बनाने और घर घर छात्रों की वर्दियां पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार अभी तक
शिक्षा विभाग में ही 16681 पदों की भर्ती नही कर पाई।
(2क्राइम से जूझते प्रदेश के गृह विभाग में 10387 पद खाली है।इसके अतिरिक्त
(3)बिजली विभाग में 3623,
(4) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 5834 और
(5)सहकारिता विभाग में भी 2027 पदों की अलग-अलग स्तर पर भर्ती की जानी है।
इसके अलावा हाऊसिंग, पब्लिक वर्कस, ट्रांसपोर्ट, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि, वन, जेल विभाग, मैडीकल शिक्षा, योजना विभाग, खेल और युवक सेवाएं विभाग, सामाजिक सुरक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग, चुनाव विभाग, डिफेंस सर्विसिज, पर्यटन विभाग, सिविल एविएशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में भी रिक्तियां हैं
Recent Comments