Ad

Category: Education

हेवर्ड प्लास्तेड गर्ल्स इंटर कालेज में राखी प्रतियौगिता

हेवर्ड प्लास्तेड गर्ल्स इंटर कालेज में आज राखी प्रतियोगिता का आयौजन किया गया इ गुप्ता द्वारा आयुजित इस आयोजन में प्रधाना चार्या श्रीमति विनी सिंह ई शंकर आदि ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया

आई आई टी कानपूर भी सिब्बल की एस.ई.टी बास्केट में आ गिरा

आई आई टी कानपूर भी अब कपिल सिब्बल की बास्केट में आ गिरा है \मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के सिंगल एंट्रेंस टेस्ट के प्रस्ताव को पहले नकारने वाले कानपूर सीनेट ने अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा[जे.ई.ई.] २०१३ को मंजूरी दे दी है|लेकिन इसके साथ ही २०१४ से एप्टीतियूड टेस्ट कराने की शर्त भी रख दी है|

गलती का अहसास कराके एक बार फिर संभलने का अवसर दिया जाये.

छिमा बढ़न को चाहिए, छोटेन को उत्पात ,
का रहिमन हरी को घट्यो , जो भृगु मरी लात .

व्याख्या – छोटी आयु के लोगों के द्वारा उपद्रव करने पर बड़ों का क्षमादान करना ही शोभनीय है . कवि रहीम कहते हैं कि यदि भृगु ऋषि ने
क्रोध में आकर प्रभु की छाती पर लात मार दी तो भगवन की गरिमा में कोई कमी नहीं आई.
भाव – क्षमा करना आदमी का सबसे बड़ा गुण है. इसी गुण को लेकर कवि रहीम ने इस दोहे की रचना की है.. यदि छोटे लोग कोई अपराध
करते हैं तो बड़ों का बड़प्पन इसी में है कि उन्हें क्षमा कर दिया जाये और उन्हें उनकी गलती का अहसास कराके एक बार फिर
संभलने का अवसर दिया जाये.
इसे कवि ने एक विशेष पौराणिक घटना से जोड़कर दर्शाया है एक बार भृगु ऋषि भगवान् विष्णु से मिलने गए .विष्णु को सोता देखकर
भृगु ने उनकी छाती पर लात मार दी . इससे भगवान क्रोधित नहीं हुए .अपितु उनहोंने पूछा -ऋषिवर आपके पैर में चोट तो नहीं आई ?
विष्णु जी की बात सुनकर ऋषि का क्रोध शांत हो गया . प्रस्तुति राकेश खुराना

आई आई एम् टी के खिलाफ ठेकेदारों का धरना

गंगा नगर स्थित आई आई एम् टी के खिलाफ काम करा कर भुगतान नहीं करने

Agitating Contractors At Collector ate

का आरोप लगा कर कुछ सिविल ठेकेदार कलेक्ट्रेट पर कल से धरने पर बैठे हैं\आज ठेकेदारों ने ज्ञापन सौंपा और तुरंत भुगतान कराये जाने की मांग की |
आधा दर्जन से ज्यादा सिविल कांट्रेक्टर का आरोप है कि उन्होंने आइआइएमटी में बिल्डिंग, बेसमेंट और भूतल का कार्य किया लेकिन इंस्टीटयूट के मालिकों ने उनका भुगतान नहीं किया। जबकि भुगतान के लिए वे कई बार मांग कर चुके हैं। कांट्रेक्टरों ने योगेश मोहन गुप्ता और अभिनव गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने काम तो करा लिया मगर भुगतान नहीं कर रहे | वे अपनी जमा पूंजी काम पर लगा चुके हैं और अब सड़क पर आ गए हैं। अगर उन्हें अपना पैसा नहीं मिला तो उनके परिवारों के लिए भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी।

रुपय्या मज़बूत हुआ तो शेयर धडाम

आज रुपया मजबूत हुआ मगर शेयर बाज़ार धडाम हो गया
रुपया आज पिछले एक हफ्ते के सबसे ऊचे स्थान पर बंद हुआ १.२% उठ कर अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ५५.५१.५० पर बंद हुआ
जबकि सेंसेक्स में २०६ अंकों की कमी के साथ १६६३९ और निफ्टी में ६६ अंक [५०४३]की गिरावट दर्ज़ की गई|यूरो के कारण और डॉलर की बिकवाली से रुपया मज़बूत हुआ वहीं ऍफ़ डी आई में असमंजस की स्थिति और मानसून की बेरुखी के चलते निवेशकों की बिकवाली के कारण शेयर बाज़ार की हालत पतली रही|
अगले हफ्ते रुपये में और मजबूती आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं|

पेरेंट्स प्राईड प्ले स्कूल में येलो डे

सूरज कुण्ड [मेरठ]स्थित पेरेंट्स प्राईड प्ले स्कूल में आज येलो डे मनाया गया और मेंगो पार्टी का बच्चो ने खूब आनंद लिया प्रिंसिपल बिंदु गुप्ता ने पीले रंग के महत्त्व बताये

मुंशी प्रेम चंद साहित्य को बेचने उतरा इस्कान

जमीन से जुड़े भारतिओं के जीवन के निचोड़ को शब्दों में पिरो कर लिखी गई मुंशी प्रेम चंद की अमर कहानियों को आम पाठकों तक पहुंचाने के लिए इस्कान ने कृष्ण भक्ति के चुम्बकीय तरंगे उछाली |
मेरठ के चेतन काम्प्लेक्स में निम्बस बुक स्टाल पर मुंशी प्रेम चंद साहित्य मेले का आयोजन हुआ \ बुधवार को कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया इस अवसर पर इस्कान ने हरिनाम संकीर्तन भी किया

बचपन बचाओ देश बचाओ

फोटो में दिखाया गया बाल भिखारी एक मात्र बाल भिखारी नहीं है जो शिक्षा से वंचित है ऐसे केवल मेरठ में ही हज़ारों बच्चे हैं जिन्हें लेपटाप या टेबलेट के बजाये दो वक्त की रोटी और एक अदद कलम+किताब की ही जरुरत है | आम आदमी की चवन्नी या अठन्नी या फिर रुपय्ये पर निर्भर देश का यह भविष्य ट्रेफिक चौराहों+ग्रीन बेल्टों में+फुटपाथों में खुले आम सुबहोशाम दिखाई देता है और व्यवस्थापकों के तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है उनका मुह चिडाता है और आम आदमी या आम वोटर को आयना दिखाता है|
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल सबको शिक्षा का अधिकार देकर फूले नहीं समा रहे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री लेपटाप और टेबलेट बांटने में ही व्यस्त है लेकिन इस उधेड़ बुन में हज़ारो मासूमो का बचपन अपने अधिकारों को तरस रहा है|