Ad

Category: Environment

मेरठ का1वाहन कमेला तो कंट्रोल नही हो रहा,देश भर में कमेले खोलने चले

झल्लीगल्लां
व्यंगकार
 ओए झल्लेया !ये क्या हो रहा है? ओए मोदी सरकार स्क्रैप पालिसी थोप कर पुरानी एंटीक गाड़ियों के दर्शन दुर्लभ करने जा रही है।ओए अब एंटीक गाड़ियों का प्रदर्शन/रेस नही होगी । वाहन निर्माता भी अपने वाहन की लंबी लाइफ का दावा नही कर पाएंगे
झल्ला
झल्ला भापा जी!मेरठ का1वाहन कमेला तो कंट्रोल नही हो रहा,देश भर में कमेले खोलने चले
मेरठ के सोतीगंज में एक वाहन कमेला लखनऊ से लेकर दिल्ली के शासन+प्रशासन के काबू नही आ रहा और ये परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पूरे देश मे वाहन कमेले खोलने जा रहे हैं और उम्मीद है कि इन कमेलों को पर्यटन केंद्र बना कर प्रवेश टिकट भी लगा दिया जाएगा

गडकरी जी !वाहन कमेले और स्क्रैप पालिसी राष्ट्र में लागू हो पाएगी?

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए हसाडे मुल्क में चमचमाती साफ सुथरी सड़कों पर नई नवेली गाड़ियां ही फर्राटा भरेंगी।हसाडे कर्मयोगी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने पार्लियामेंट में एलानिया कह दिया है किपुरानेवाहनों का बोझ अब राष्ट्र सहन नही करेगा। उन्होंने पूरे देश मे स्क्रैप पालिसी की भी बात कह दी है।अब 15-20 ,साल पुराने वाहन स्वेच्छा से कटवाएँ जाएंगे।इससे नॉकरियाँ मिलेंगी+इकॉनमी तो दौड़ेगी साथ ही पर्यावरण भी सुधरेगा।
झल्ला चतुर सेठ जी! ठीक ही है।पूरे राष्ट्र में वाहन कमेले खुलने से शायद चोरी चकारी के वाहनों का गैरकानूनी कटान रुक जाए लेकिन झल्लेविचारानुसार एआप लोग किसानों के पुराने ट्रैक्टर ट्रालियों पर तो यू टर्न ले लेते हो ऐसे में पूरे राष्ट्र में इस पालिसी को लागू करने की बात क्यूँ करते हो

डीएम के बालाजी ने अधीनस्थों को ध्रूमपान ना करने की शपथ दिलाई ;नो स्मोकिंग डे

(मेरठ,यूपी)डीएम के बालाजी ने अधीनस्थों को ध्रूमपान ना करने की शपथ दिलाई ;नो स्मोकिंग डे
मेरठ के जिलाधिकारी के0 बालाजी द्वारा अपने कार्यालय में नो स्मोकिंग डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियो को शपथ दिलायी गयी।
शपथ इस प्रकार है-मैं शपथ लेता हूॅ/लेती हॅू कि अपने कार्यालय/विद्यालय/गांव/शहर को धू्रमपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महा अभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूंगा/लूंगी व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दीृष्टि से मैं स्वयं तम्बाकू का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी तथा समाज के सभी लोगो को तम्बाकू न सेवन करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी तथा भविष्य में अपने विद्यालय/कार्यालय/गांव/शहर को धू्रमपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासो को अनवरत रूप से जारी रखने की दिषा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहूंगा/रहूंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित कलेक्टेªट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

राकेश टिकैत कहीं भावनाओं में बह कर कुल्हाड़ी पर ही पैर ना मार बैठें

झल्लीगल्लां
चिंतितदिल्लीवासी
ओए झल्लेया! ये क्या रोज नई मुसीबत गले पड़ रही है।ओए किसान नेता राकेश टिकैत अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हैं लेकिन हमारी ऐसी की तैसी करने पर तुले हुए है।गाजीपुर पर धरना तो दिया ही हुआ है अब दिल्ली में 4000000 ट्रैक्टर लाने की धमकी दे रहे हैं।ओए 26 जनवरी को हुए राष्ट्र के अपमान से इनका दिल नही भरा जो अब ये नया शगूफा ले आये
झल्ला
भापा जी! चो महेंद्रसिंह टिकैत के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके फरजंद राकेश की 26 जनवरी को लालकिले की तरफ कुल्हाड़ी चल गई थी।लाल किला चूंकि बाबरी मस्जिद की तरह ही मुगलों की शान है
इसीलिए वहां हुई तोड़फोड़ पर केसरी सरकार चुप्पी साध गई।मगर अब तो ये महानुभाव भावनाओं में बह कर भारत की संसद को ही कब्जाने की धमकी देने लग गए।इसे तो राष्ट्रवाद की माला जपने वाली सरकार सहज पचा नही पाएगी सो बाबा टिकैत के जानशीं कुल्हाड़ी पर ही पैर मारने को उतारू हो रहे है ।ईश्वर इनका भला करे।

गडकरी जी!सीएनजी वाले पर्यावरण मित्र ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे?

भजपाईचेयरलीडर
CNG Tractorओएझल्लेया !मुबारकां
ओए हसाडे कर्मठ नितिन गडकरी साहिब ने पर्यावरण सरंक्षण और किसान हिताय नया ट्रेक्टर लांच कर दिया है।ये ट्रैक्टर प्रदूषण फैलाने वाले डीजल के बजाय पर्यावरण मित्र सीएनजी से चलेगा।ओए इस नए ट्रैक्टर से किसान+ खेत+समाज के स्वास्थ्य का भला होगा।इसके अलावा गरीब किसान को प्रतिवर्ष एक लाख ₹ की बचत भी होगी
झल्ला
झल्ला गडकरी जी!सीएनजी वाले पर्यावरण मित्र ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे?
चतुर सुजाण जी!क्या अब गरीब आंदोलनकारी किसान को, प्रदर्शन के लिए,
इन पर्यावरण मित्र और आपके अपने ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे???

Sewers Took Lives of 340 Cleaners in Last Five Yrs

(New Delhi)Sewers Took Lives of 340 Cleaners in Last Five Yrs
Social Justice and Empowerment Minister Ramdas Athawale Responding to a question in the Lok Sabha,shared data on the number of such deaths reported by states and UTs in the last five years.
According to the data, the highest number of deaths have been reported from
Uttar Pradesh at 52 followed by
Tamil Nadu at 43,
Delhi at 36,
Maharashtra at 34 and
Gujarat and Haryana each at 31.

3 महीने पहले ही तो मुल्क को बर्डफ्लू मुक्त घोषित किया था

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडी सरकार हर मुसीबत भरे मोर्चे पर मुस्तैद जूझ रही है।#कॉरोनानुसरों को परास्त करने के लिए जहां दो वैक्सीन ईजाद कर ली वही अब पांच राज्यों में नई मुसीबत #बर्डफ्लू को भी बहादुरी से झेल रहे है लेकिन हमने इससे निबटने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम बना लिया है।पॉल्ट्री उत्पादों को लाने लेजाने पर तत्काल पाबन्दी लगा दी है।वाहनों को बॉर्डर पर सेनिटाइज़ किया जा रहा है।
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी!
आप जी की इसी सरकार ने महज तीन माह पूर्व ही मुल्क को बर्डफ्लू से मुक्त घोषित किया था ।अब जान छुड़ाने के लिए प्रवासी पक्षियों को दोषी बताया जा रहा है।अरे भाई प्रवासी पक्षियों से देसी कौवों+पॉल्ट्रीफॉर्म उत्पादों पर संक्रमण कुछ समझ से परे है।अगर आप की बात मान भी ली जाए तो प्रवासियों का परीक्षण की व्यवस्था क्यूँ नही हुई।वैसे तीन माह पूर्व बनी छत मुरादनगर के श्मशान में गिर चुकी है
सोर्स लिंक
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1686587

आंदोलनरत किसानों के फ्री टोलप्लाजा किसके काम के ?

#आंदोलनरतकिसान
ओए झल्लेया! हमने केंद्र की सरकार के गोड्डे लगवा ही वापिस पिंड जाणा है
आंदोलन को तेज करने के लिए हमने टोलप्लाजा फ्री करवा दिए अब हसाडे यूनियन नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
यदि सरकार वार्ता करना चाहती है, तो हम तैयार हैं; लेकिन हम पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा करेंगे
#झल्ला
भापा जी! टोल प्लाजा फ्री करवाने का फायदा क्या?
दिल्ली में टोलटैक्स देने वाले वाहनों को आने जाने नही दे रहे ऐसे में फ्री टोलप्लाजा किसके काम का??
प्रतीकात्मक अनशन ठीक है लेकिन ट्रैफिक जाम से जहां मरीजों को दिक्कत हो रही हैं वहीं पर्यावरण का भी सत्यानाश हो रहा है।सरकार कह रही है कि आपलोगों की सारी शंकाएं दूर करने के लिए संशोधन लाई जा सकते हैं लेकिन आप तीनों कानून वापिसी पर ही अड़े हैं

Govt to Upgrade + Expand 160 Zoos in PPP mode

(New Delhi) Government to Upgrade expand Zoos across the country in PPP mode
Environment, Forest and Climate Change,Minister Prakash Javadekar said that the government is working towards the upgradation and development of 160 Zoos in Public Private Partnership (PPP) across the country to encourage interaction between wildlife and humans, and help people observe and understand wildlife behaviour more closely.
The Union Minister informed that state governments, corporations, businesses and people will all be key elements of the plan. It will help give enhanced experience to the visitors especially the students and children and the future generation in order to nurture the connect between wildlife, nature and humans.
On the occasion Minister also launched a report of the CZA-TERI titled “Economic valuation of ecosystem services, National Zoological Park, New Delhi ‘.The report highlights the importance of habitats such as zoos to human wellbeing and the need of replication across India.

स्वतन्त्रता दिवस पर विश्वविद्यालयों में वृक्षारोपण हो;कलराजमिश्र

(जयपुर) स्वतन्त्रता दिवस पर विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण हो;कलराजमिश्र
कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डारोहण के बाद विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण किया जाये।
राज्यपाल ने कहा है कि इस कार्य में कोविड-19 के दौरान अपनाई जाने वाली सामाजिक दूरी व अन्य मेडिकल एडवाइजरी का पूर्णतः पालन किया जाये। श्री मिश्र ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति दो पौधे लगायेगा। इस कार्य में कुलपति, उनके सचिवालय के अधिकारी, स्थाई प्राध्यापकगण व कर्मचारियों को भाग लेना होगा।
राज्यपाल ने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल का पूरा ध्यान भी रखा जाये। वृक्षारोपण कार्य और उसके बाद पौधों की सार संभाल के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक समिति का गठन किया जाये। इस समिति में रजिस्ट्रार, वित्त नियन्त्रक व एक प्राध्यापक सहित तीन सदस्य होंगे। इन समितियों की देखरेख में वृक्षारोपण कार्य किया जाये। यह समिति वन विभाग से राजकीय दरों पर पौधे व ट्री गार्ड क्रय करेगी।
फ़ाइल फोटो