Ad

Category: Glamour

राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन

राष्ट्रीय सद्भावना के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले राजीव गाँधी की आज ६८वी जयंती है|राष्ट्र ने अज उन्हें श्रद्धा से याद किया और सद्भावना के लिए समर्पित भावना से काम करने का संकल्प लिया |
आज के दिन सरकारी कार्यालयों में सद्भावना दिवस मनाया जाता है मगर १८ से २० तक छुट्टी होने के कारण १७ को ही यह दिवस मना लिया गया|
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वीवीआईपी लोगों ने आज सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिवंगत नेता की समाधि ‘वीरभूमि’ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुष्पांजलि अर्पित की। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर ‘वीरभूमि’ में पुष्प चढ़ाए।
गौरतलब है कि यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी के पति और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गई थी। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

चीन में चीनी मिस ने सौन्दर्य धुनों पर २०१२ का वर्ल्ड खिताब जीता|

चीन में चीनी मिस ने सोंदर्य की मनलुभावन धुनों पर २०१२ का वर्ल्ड खिताब जीता|
भारतीय हाट चोईस वन्या मिश्रा को सातवाँ स्थान मिला| इस प्रतियोगिता में १२५ देशों से प्रतिभागी भाग लेते हैं|
चेन की मिस यू वेन्सिया ने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब अपने नाम किया|यह चीन में जाने वाला दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड है|इससे पूर्व 2007 में झांग झिलिन ने यह खिताब जीता था|
मिस वेल्स सोफी एलिजाबेथ फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि सेकंड रनर-अप रहीं मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिका मिशैल।

मिस इंडिया वन्या मिश्रा सात फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं। उन्होंने मिस ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ और मिस ‘सोशल मीडिया’ खिताब भी जीते।

चीन की माइनिंग सिटी ओरडोस में आयोजित स्पर्धा में मिस वर्ल्ड 2011 इवियान सारकोस ने यू वेन्सिया को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। वेन्सिया म्यूजिक स्टूडेंट हैं। आगे चलकर वह म्यूजिक टीचर बनना चाहती हैं।

प्रिंस विलियम ने लडकी को डूबने से बचाने का कारनामा कर दिखाया

प्रिंस विलियम ने 16 साल की एक लडकी को डूबने से बचाने का कारनामा कर दिखाया है| . डेली एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह लडकी वेल्स तट से दूर एंग्लेसे द्वीप से कुछ दूर समुद्र में अपनी 13 वर्षीय बहन की मदद का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान वह डूबने लगी.
ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज उर्फ फ्लाइट लेफ्टिनेंट वेल्स ने काम के दौरान हेलीकॉप्टर सी किंग उडाया जबकि मास्टर एयरक्रू हैरी हैरीसन ने 16 वर्षीय लडकी को पानी से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हैरीसन ने कहा, ‘‘जब मैं उसके करीब पहुंचा तब वह बुरी तरह थक चुकी थी और वह पानी में डूबने ही वाली थी.’’ दरअसल दोनों लडकियां ज्वार भाटा में बह गयी थी. बाद में दोनों लडकियां और उनकी मां एक साथ आयीं और उन्हें बांगोर में अस्पताल ले जाया गया

|प्रिंस विलियम को प्रशिक्षित आरएएफ तलाश एवं बचाव कप्तान बताया गया है|

राजीव गाँधी का जन्म दिन २० के बजाये १७ अगस्त को मनेगा

देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने स्वर्गीय राजीव गाँधी का जन्म दिन प्रति वर्ष २० जुलाई को राष्ट्रीय सदभावना के रूप में मनाया जाता है लेकिन सरकारी विभागों में १८ से २० तक अवकाश रहेगा इसीलिए इस वर्ष यह १७ अगस्त को मनाया जाएगा|
राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदाईक सदभाव के लिए समूचे भारत वर्ष में यह दिवस मना कर स्वर्गीय राजीव गाँधी को श्रधांजलि अर्पित की जाती है|इस दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदाईक सौहार्द के लिए समर्पण भाव से योगदान देने के लिए सरकारी विभागों में संकल्प भी लिया जाता हैऔर सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं|सदभावना एवार्ड भी दिए जाते है|
श्री गांधी को उनके सादा +स्पष्ट खुले जीवन के साथ ही रास्ट्रीय एकता और साम्प्रदाईक सौहार्द के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए याद किया जाता है|
श्री गांधी को बोफोर्स घोटाले के आरोप लगा कर बदनाम किया गया और सत्ता से हटाया गया मगर बोफोर्स आज भी सेना में कामयाब हथियार माना जा रहा है और घोटाले को कभी प्रूव नहीं किया जा सका\
सदभावना दिवस पर जो शपथ ली जाती है वह इस प्रकार है
I take this solemn pledge that I will work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region, religion or language. I further pledge that I shall resolve all differences among us through dialogue and constitutional means without resorting to violence.”
आज देश के अनेकों शहरों में साम्प्रदाईक सौहार्द बिगाड़ने के कुचक्र रचे जा रहे है \असाम+मुम्बई+पुणे+रांची+बेंगलूर+ हैदराबाद+चेन्नई के बाद अब दिल्ली में भी कुछ नकारात्मक बातें उठने लगी हैं|
ऐसे में साम्प्र्दाईक सौहार्द को उत्सव की भांति मनाया जाना बेहद जरुरी हो गया है \
बुधिजीविओं का मानना है कि सदभावना एवार्ड्स जाने माने पेरसनेल्ती को ही दिया जाता है इसके साथ अगर ये एवार्ड आम आदमी को भी उसके इस छेत्र में योगदान के लिए समारोह पूर्वक दिया जाये तो शायद इसके सकारत्मक नतीजे मिलने की उम्मीद बढ सकती है|

सिनेमाटोग्राफर अशोक मेहता का फेफड़े के केंसर से देहांत

प्रसिद्ध सिनेमाटोग्राफर अशोक मेहता का १५ अगस्त को देहांत हो गया फेफड़े के केंसर से जूझ रहे श्री मेहता केवल ६५ वर्ष के थे | बीमारी की हालत में मुम्बई के कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दोपहर एक बजे अंतिम सांस ली|
राम लखन से प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा उन्होंने बेंडिट क्वीन +मंडी+त्रिकाल+उत्सव+आदि अनेकों चर्चित और हिट फिल्मो में काम किया

इनर व्हील क्लब मेरठ में मना स्वतन्त्रता दिवस

६६ वे स्वतंत्रता दिवस पर स्वयम सेवी संस्थाओं में भी शहीदों को नमन किया गया और राष्ट्र हित में समर्पित भावना से सहयोग का संकल्प लिया गया |इंनर व्हील क्लब [रोटरी क्लब का महिला विंग]मेरठ द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चेंबर में सांस्क्रतिक संध्या का आयोजन किया गया इसमें शहीद भगत सिंह+सुख देव+राजगुरु की फांसी के द्रश्यों का भाव पूर्ण चित्रण किया गया |इसके अलावा राष्ट्र भक्ति से औत प्रोत गीतों पर आकषर्क न्रत्य भी प्रस्तुत कर वह वाही लूटी गई|
क्लब अध्यक्षा उषा गुप्ता की अध्यक्षता और सेक्रेटरी मंजुला भार्गव के संचालन में आयोजित इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन शिखा भार्गव ने किया |नूतन +प्रतिभा तोमर+निरुपमा +कीर्ति+नीता+आशा+शशि आदि ने विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

मेरठ के प्रशासन ने भी दोहराई प्रतिबद्धताएं

६६वे स्वतंत्रता दिवस पर समूचे राष्ट्र ने राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी इस अवसर पर मेरठ के आयुक्त+जिलाधिकारी और पोलिस वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा भी अपने अपने कार्यालय में झंडा फहराया गया और लोकतांत्रिक मान्यताओं को लागू कराने के प्रति अपनी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया |जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रधांजलि भी दी

कान्हा की छटी में छकी चावल और कड़ी

कान्हा की छटी में आज चावल कड़ी छकाई गई|आज मंदिरों में कृषण के जन्म की छटी धूम धाम से मनाई गई |इस अवसर पर कान्हा के जन्म संबधी भजन गायन में भक्त जन देर रात तक झूमते रहे |
मिश्री+माखन /कड़ी+ चावल/हलवे और खीर का प्रसाद बांटा गया
गौरतलब है की आज कृष्ण को जन्म लिए छह दिन हो गए हैं और इस त्यौहार को धोम धाम से मनाने की पौराणिक परम्परा है|

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से आत्म बल में वृधि होती है|

आज़ादी के ६५ साल पूरे होने की ख़ुशी में आज ध्वजारोहण किया जा रहा है |ला किले पर अगर प्रधान मंत्री और हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव राष्ट्रीय तिरंगा पहरा रहे हैं तो गली मोहल्लों में भी झंडा फहराने वालों की कमी नहीं है|
१३ वर्षीय अनमोल आनंद ने मेरठ के कंकर खेडा के गोविन्दपुरी स्थित अपने घर की छत पर ही गर्व से राष्ट्रीय तिरंगा फहराया है|
दीवान पब्लिक स्कूल में आठवीं का यह छात्र अनमोल पिछले चार सालों से लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का गौरव हासिल कर रहा है|
देश ही नहीं विदेशों में भी राष्ट्रीय तिरंगा भारतीय मूल के लोगों में आत्म विश्वास जगाता रहता है|तभी १३ अगस्त में अमेरिका के अल्बर्किकी में [विस्कोंसिन गुरुद्वारे में मारे गए छह लोगों के सम्मान में] आयोजित विशेष अरदास के समय तिरंगा भी लगाया गया था \अत यह कहा जा सकता है की राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से आत्म बल में वृधि होती है|

शिवांगी और करण पब्लिक स्कूलों में फेंसी ड्रेस शो

मेरठ के स्कूलों में १५ अगस्त के लिए आयोजनों की तैय्यारी जोरो शोरों से चल रही हैं |स्कूलों में अभी से फेंसी ड्रेस शो और राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रम होने लग गए है |गढ़ रोड स्थित शिवांगी[के जी] किंडर गार्डन और पांडव नगर के करण पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस अवसर पर बाल कलाकारों ने देश भक्ति के गीत भी गाए\प्रेम शर्मा और रिचा शर्मा ने शिवांगी /और निर्मल सिंह ++बीना शर्मा+सतनाम कौर =तृप्ति सिंह आदि ने करण पब्लिक स्कूल में आयोजन में सहयोग दिया|