Ad

Category: Honorarium

दुनिया के पहले इंट्रानैसल COVID19 वैक्सीन,iNNCOVACC का अनावरण

(नई दिल्ली) केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया
 ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में
 दुनिया के पहले इंट्रानैसल COVID19 वैक्सीन, iNNCOVACC का अनावरण किया डॉ. मनसुख मंडाविया के अनुसार दुनिया का पहला इंट्रा-नासल COVID19 वैक्सीन होने के नाते, यह आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के लिए
 एक शानदार श्रद्धांजलि है
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा "भारत की वैक्सीन निर्माण और नवाचार क्षमता की दुनिया भर में सराहना की जाती है
 क्योंकि इसने गुणवत्ता और सस्ती दवाओं के उत्पादन में अपनी पहचान बनाई है"
 भारत ने विकासशील दुनिया में आम बीमारियों के लिए टीके और दवाएं विकसित करने में अग्रणी
 भूमिका निभाई है: 

सीआईएसएफ के 38 वीरों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल

(नई दिल्ली) गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीआईएसएफ के निम्नलिखित बल सदस्यों को राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया हैः

वीरता के लिए पुलिस पदक

  1. श्री राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक/जीडी, आईएसटीआरएसी लखनऊ

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

  1. श्रीमती शिखा गुप्ता, महानिरीक्षक/प्रशिक्षण, सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली
  2. श्री पुष्कर सिंह रावत, सहायक कमांडेंट, यूपीसीसी पाटा
  3. श्री पुलिन मित्रा, सउनि/का. आईओसी गुवाहाटी

 सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक

  1. श्री सचिन बादशाह, भापुसे, उप महानिरीक्षक, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
  2. सुश्री रेखा नाम्बिआर, वरिष्ठ कमांडेंट, एसडीएससी श्रीहरिकोटा
  3. श्री यतेंद्र नेगी, वरिष्ठ कमांडेंट, समूह मुख्यालय, अहमदाबाद /एसपीजी में प्रतिनियुक्ति
  4. श्री धीरज कुमार सिंह, कमांडेंट, मुंबई एयरपोर्ट
  5. श्री सुब्रत कुमार झा, कमांडेंट, एनसीएल सिंगरौली
  6. श्री गोपाल दत्त, कमांडेंट, एसएसटीपीएस शक्तिनगर
  7. श्री बृज मोहन सिंह, उप कमांडेंट, एनटीपीसी कानिहा
  8. श्री पूरन मल, सहायक कमांडेंट, डीएएमईएल नई दिल्ली
  9. श्री उदय कुमार साह, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली
  10. श्री पति राम दिवाकर, सहायक कमांडेंट, आईओसीएल डिगबोई
  11. श्री संजोय कुमार सरकार, सहायक कमांडेंट, दक्षिण-पूर्व क्षेत्र-।, कोलकाता
  12. श्री एम रवि, सहायक कमांडेंट, दक्षिण खंड मुख्यालय, चेन्नई
  13. श्री सत्य जीत सिंह, निरीक्षक/का., आरआरसीएटी इंदौर
  14. श्री प्रमेंद्र प्रताप सिंह, निरीक्षक/का., आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
  15. श्री एम एन लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी, उनि/का., एसडीएससी श्रीहरिकोटा
  16. सुश्री अनीस जॉय, उनि/का., बीएआरसी-टीएपीएस तारापुर
  17. श्री पी एस विल्लियम, सउनि/का., सीएसवाई कोचिन
  18. श्री सर्वा नंद पाण्डेय, सउनि/का., एएसजी वाराणसी
  19. श्री अवधेश कुमार पाण्डेय, सउनि/का., आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
  20. श्री इ अय्यम पिल्लई, सउनि/का., आईपीआरसी महेंद्रगिरि
  21. श्री कमल गुरंग, सउनि/का., आईओसी गुवाहाटी
  22. श्री राजेन्द्र कुमार, सउनि/का., आईओसी जीआर बड़ौदा
  23. श्री मर्दानसाब नूर बाशा, सउनि/का., केआईओसीएल कुद्रेमुख
  24. श्री डॅनियल कुट्टी, प्रधान आरक्षक (रसोइया), एफएसीटी उद्योगमंडल

 विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक

  1. श्री हरबंस लाल, सउनि/अग्नि, एनएफएल विजयपुर
  2. श्री च. वेंकटेश्वरलू, सउनि/अग्नि, बीडीएल भानूर

सराहनीय सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा पदक

  1. श्री ओडेदरा राजेन्द्र आर, कमांडेंट/अग्नि, सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली
  2. श्री ओम प्रकाश, सहायक कमांडेंट/अग्नि, एचटीपीपी कासिमपुर
  3. श्री संतोष कुमार सिंह, सउनि/अग्नि, आईआईएससीओ बर्नपुर
  4. श्री सुरजीत सिंह, प्रधान आरक्षक/अग्नि, एसएमपीएल चकसू
  5. श्री रविंदर कुमार, प्रधान आरक्षक/अग्नि, बीएचईएल भोपाल
  6. श्री रतन भौमिक, प्रधान आरक्षक/अग्नि, वीएसपी विशाखापट्टनम
  7. श्री दिनेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक/अग्नि, केएचएसटीपीपी कहलगांव
  8. श्री दीप चंद हरिजन, प्रधान आरक्षक/अग्नि, बीएआरसी-टीएपीएस तारापुर

लालू प्रसाद के खिलाफ मामलों की निगरानी करने वालों सहित सीबीआई के 30 अधिकारियों को पुलिस पदक

(नई दिल्ली)लालू प्रसाद के खिलाफ मामलों की निगरानी करने वालों सहित सीबीआई के 30 अधिकारियों को पुलिस पदक  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर
 बाल यौन शोषण सामग्री, महंत नरेंद्र गिरि की मौत और लालू प्रसाद के खिलाफ मामलों
 की निगरानी करने वालों सहित सीबीआई के 30 अधिकारियों को बुधवार को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छह अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
 (पीपीएमडीएस) से सम्मानित किया गया, जबकि 24 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएमएमएस) से सम्मानित किया गया। संयुक्त निदेशक विप्लव कुमार चौधरी, 1997-बैच के आईपीएस अधिकारी, जो हाल ही में बाल यौन शोषण सामग्री के ऑनलाइन पेडलिंग और प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु से संबंधित मामलों की देखरेख कर रहे हैं, अन्य विशेष अपराध मामलों में से सम्मानित किया गया।

PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Vaishno Shrine Stampede

(New Delhi,Katara)PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Mata Vaishn Devi Shrine Victims
Prime Minister Narendra Modi has approved an ex-gratia from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the victims of stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
Prime Minister’s office tweeted
“An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”
In another Tweet Modi Expressed Grief Over The Loss of Lives in a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
In a tweet, the P M said, “Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.”

यूपी में खैरात बांटने के लिए आवश्यक धनराशि के लिए कितनी जेब कटेगी?

झल्लीगल्लां

भजपाईचेयरलीडर

ओए झल्लेया!हसाडे जन सेवा को समर्पित मुख्यमंत्री पूज्य महंत आदित्यनाथ योगी जी और उनके खास सिपहसलार वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी ने मानसून सत्र में कल्याणकारी यौजनाओं की बरसात कर दी।ओए  युवा और किसान वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। अब तो हसाडी भजपा को पहले से ज्यादा बहुमत मिले ही मिले।अब

प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन/टेबलेट दी जाएंगी।

कम्पटीशन के लिए यात्रा करने वाले प्रतिभागियों को भत्ता दिया जाएगा।

गौवंश पालने वाले किसानों को विशेष भत्ता दिया जाएगा

वकीलों को सुरक्षा गारंटी राशि बढ़ा दी गई है

आंगनबाड़ी/आशा आदि को मानदेय ज्यादा मिलेगा

झल्ला

चतुर सेठ जी!रात लगी घटने और खैरात लगी बंटने

लेकिन इतना तो बता दो कि ये धनराशि के लिए हसाडी जेबें कितनी कटेगी???

यूट्यूब लिंक

 

भारत सरकार को बदनाम करने वाली कोरोना मदद से हाथ जोड़ लेने चाहिए

झल्लीगल्लां
आक्रोशितएनआरआई
Corona Help from USAओए झल्लेया! भलाई का कोई जमाना हिनहीँ रह गया।देख तो भारत ने संकट के समय अमेरिका की भरपूर मदद की।अब जब भारत मे छाए कोरोना संकट में अमेरिका मदद भेज रहा है तो प्रेजिडेंट बिडेन के प्रतिनिधि से उल्टे सीधे सवाल पूछ कर भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र शुरू हो गया।ये लोग पूछ रहे हैं कि उनके टैक्स के पैसे से भेजी गई मदद कहां है और किस किस राज्य की दी गई।
झल्ला

Jhallaa Cartoonभापा जी! हसाडे मुल्क में तो दानकर्ता का एक हाथ देता है तो दूसरे को खबर नही होती और ये लोग हमें ही बदनाम करने पर तुल गए।झल्लेविचारानुसार भारत सरकार को ऐसी मदद से हाथ जोड़ लेने चाहिए

More Then ₹ 8 K Crores Transferred into Pb Farmers Bank A/C

(Delhi,Chd)More Then ₹ 8 K Crores Transferred into Pb Farmers Bank A/C
For the first time, farmers of Punjab receiving payments directly into their bank accounts against sale of their Wheat crop without any delay
FCI under GOI & other agencies procured 222.34 LMT Wheat in Central Pool up to 25.04.2021 against 77.57 LMT during corresponding period of last year
About 21.17 Lakh Wheat farmers have already been benefitted from the ongoing RMS procurement Operations with MSP value of about Rs. 43,912 Crore
MSP Operations during Rabi Marketing Season 2021-22 in full swing
Mission “One Nation, One MSP, One DBT ” taking firm shape
On the other side Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has ordered the Food & Civil Supplies Department to clear the pending payments of farmers positively by the end of this month with a direction to all the heads of the procurement agencies to ensure prompt lifting of entire wheat procured so far in mandis across the state.

पँजांब में जनहित की फाइलें दबाने वाले एक्सीलेंस अवार्ड मैनेज करने में जुटे

झल्लीगल्लां
पँजांबकांग्रेसीचेयरलीडर

Cs Taking Charge

Cs Taking Charge

ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओये हसाडी कर्मठ चीफ सेक्रेटरी सुश्री विनी महाजन जी को एक्सेलेन्स एडमिनिस्ट्रेटर वुमन के खिताब से नवाजा गया है ।ओये हसाडे कैप्टेन साहब की कप्तानी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है और विपक्ष वाले बेफालतू में कुढ़ते जा रहै हैं
झल्ला
Jhallaa Cartoonचातुर सुजाण जी!
#1947 के रिफ्यूजियों के हक के कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन वाली फाइलें ना जाने किस कोने में दबा कर रखने वाले अवार्ड की सीना ठोक कर गल करते चंगे नही लगते ।इससे तो आप जी की सरकार और अवार्ड दाता की विश्वसनीयता पर स्वाभाविक प्रश्न चिन्ह लग जाता है

पँजांबसरकार नाकामियां छुपाने को अवार्ड हासिल करने में जुटी

(चंडीगढ़) #पँजांबसरकार आजकल अपनी नाकामियां छुपाने को अवार्ड हासिल करने में जुटी।
पंजाब की मुख्यसचिव सुश्री विनीमहाजन (1987 बैच आईएएस)आजकल एवार्ड हासिल करके अपने प्रशासनिक काबलियत के झंडे गाड़ने में व्यस्त है।दुर्भाग्य से इस कथित उपलब्धि पर प्रश्न चिन्ह लगाते कुछ पत्राचार प्रस्तुत हैं ।पँजांब सरकार की कार्यप्रणाली भी घेरे में आ जाती है और अवार्ड देने वालों की विश्वसनीयता भी। पत्राचार से स्पष्ट है कि राज्य सरकार द्वारा ना तो पीड़ित को उसके हक का कंपनसेशन क्लेम दिया जा रहा है और ना ही केंद्र सरकार की चिट्ठियों का जवाब दिया जा रहा है।!मालूम हो कि पँजांब के रेवेन्यू विभाग और हाई कोर्ट में ऐसे हजारों केस पेंडिंग हैं ।इस पर भी चीफ सेक्रेटरी ने कुशल प्रशासक का अवार्ड हासिल कर लिया
फोटो
पँजांब की मुख्य सचिव विनीमहाजन चार्ज लेते हुए

Capt Plays His Most Trusted Political Card “FREE” in Punjab

(Chd,Pb)Capt Plays His Most Trusted Political Card “FREE”
Cabinet today stamped its formal approval on Various such schemes announced by Chief Minister Captain Amarinder Singh earlier this month.
The CM had announced the free travel scheme in the Vidhan Sabha on March 5, as part of his government’s efforts to empower women and girls in the state.
The scheme will benefit over 1.31 crore women/girls across the state. As per Census 2011, Punjab has a population of 2.77 crores (males 1,46,39,465 and female 1,31,03,873).
Under the scheme, women residents of Punjab can avail free bus travel in Government-owned buses, including PEPSU Road Transport Corporation (PRTC), Punjab Roadways Buses (PUNBUS) and City Bus Services operated by Local Bodies. However, the scheme is not applicable to Government-owned AC Buses, Volvo Buses and HVAC Buses. Documents like Aadhaar Card, Voter Card or any other proof of residence in Punjab would be required to avail the facility.
Further, all women who are family members of Punjab Government employees and residing in Chandigarh, or are themselves employees of Punjab Government but live in Chandigarh, can avail the benefit, irrespective of age and income criteria, of free travel in the said government buses.
Punjab Cabinet on Wednesday also gave the nod to the Punjab Urban Development Authorities Amnesty Scheme-2021 for recovery of outstanding installments.
The allottees, who were issued allotment letters based on draw of lots or auction or through some other process but have defaulted in payment of one or more installments due after December 31, 2013, may deposit the principal amount, along with scheme rate of interest, within three months from the date of notification under the amnesty scheme.
The cases where allotments have been cancelled due to default in installments or there is litigation on this count, where instalments were due after December 31, 2013, may also avail this scheme. These cases would be treated as if the cancellation was not done, and the forfeited amount would be treated as credited to the allottees’ accounts on the date of forfeiture. However, the scheme is not applicable where physical possession has been taken over by an authority.
Notably, a sum of Rs. 700 crore is outstanding against various allotees of residential plots, flats, commercial plots, institutional plots, industrial plots and chunk sites sold through draw of lots and auctions. As per prevalent instructions, penalty is imposed if a person defaults in payment of due installment on time, which varies from 3% to 5% per annum, in addition to scheme rate of interest depending on delay in terms of years. This penalty translates into net interest rate of up to 17% per annum, which is very high.