Ad

Category: Honorarium

हेमामालिनी ने अयोध्या की तर्ज पर मथुरा के लिए फंड्स मांगे ; मथुरा कार्ड

झल्लीगल्लां
कृष्णभक्त
ओए झल्लेया! राधे राधे !!
ओए हसाडी सोणी सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने लोक सभा मे अनुदान मांग पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए धर्म नगरी मथुरा के विकास और यमुना जी की सफाई के लिए अयोध्या की तर्ज पर विशेष फंड्स की मांग की है।राधे राधे
झल्ला
Jhallaa Cartoonभापा जी!राधे राधे!!आपकी धार्मिक नगरी मथुरा पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है इसीलिए वहां का विकास होना ही चाहिए लेकिन चुनावी बेला में ऐसी मांग उठाने से कहीं ना कहीं लगता है कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की तैयारी है।

लो जी! मैंने भी 250 ,₹ में वैक्सीन लगवा ही ली (व्यंग)

Vaccination लो जी! ये खोती भी ठाणे हो आई । बोले तो गदहिया पोलिस स्टेशन हो आई।कहने का मतलब है कि हम भी नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में श्रीमती संग कोरोना वैक्सीन कॉविशिल्ड लगवा आये।सो दूसरों की तरह हमने भी इठलाते,श्रीमती जी ने बल खाते मुस्कुराते फोटो खिंचवांई।इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड तो बनता है।
सुबह आसमान साफ देख कर जल्द नहा धो कर जम कर नाश्ता किया । पूजा पाठ करके ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर नापी तो लगभग सामान्य आई । एआप लोगों से क्या छुपाना ,चलो बता दी देता हूँ।ब्लड प्रेशर 137/76/57 और ब्लड शुगर 111/193 आया जिसे देख कर मूड अच्छा बन गया।सामान्य तापमान देखा तो 31 ड स सो मुंह पर मास्क लगा श्रीमती जी को उनकी ही स्कूटी पर बैठा कर नजदीक के अस्पताल पहुंचें ।सड़क किनारे गाड़ियों के जमघट में अपनी स्कूटी लगभग घुसेड़ कर अंदर रिसेप्शन पर पहुंचे।प्राइवेट अस्पताल में तब इक्का दुक्का ही थे सो नम्बर जल्द आ गया। नंबर आया तो दूसरे काउंटर पर रेजिस्ट्रेशन के लिए भेज दिया जहां विराजे दूसरे रिसेप्शनिस्ट ने आधार कार्ड और फोन नंबर मांगा। कुछ एंट्री करके फिर वापिस पहले काउंटर पर भेज दिया जहां 500 ₹ की मांग की गई और पर्चे थमा कर बेसमेंट में भेज दिया गया।ये रखम टेबल के नीचे से नही वरण ऊपर से ली गई।इसलिए यह कहा जा सकता है कि हमारे टैक्स से सोने की लंका बनाने वाली वर्तमान सरकार अब लंका देखने के लिए टिकट से एंट्री दे रही है।सो सीजीएचएस लाभार्थी होने के उपरांत भी पेंशनर को जब थोड़ी सी भी राशि बेफजूल देना पड़े तो दिल मे फफोले उठने स्वाभाविक है।
खैर बेसमेंट में स्थित तीसरे रिसेप्शनिस्ट को रिपोर्ट किया।उन्होंने भी कुछ एंट्री करके आगे चौथे डेस्क पर भेज दिया जहां ब्लड प्रेशर और प्लस नापी गई जो 140/90 आई घर मे यह 137/76 थी।बुजुर्ग कहते आये हैं कि अस्पताल में आकर बी पी बढ़ ही जाता है सो इसे भी सामान्य बढ़ाव मां कर लाइन में बैठ गए। दो लाभार्थियों के पश्चात नम्बर आ गया डॉक्टर साहिब ने हम दोनों को (एक साथ नही) वैक्सीन लगा कर 20 मिनट्स तक बाहर प्रतीक्षा करने की एडवाइस दी।यहां हमने अधिकार के साथ एक दूसरे की फोटो खींची।मैंने आदतन डॉक्टर्स साहिब से वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के विषय मे पूछ लिया।डॉक्टर साहिब ने आश्वस्त करते हुए बताया कि 700 वैक्सीन लगा चुके हैं लेकिन कोई शिकायत नही आई।हाँ बाहर केमिस्ट से पैरासिटामोल जरूर खरीद कर लेते जाना ।श्रीमती जी ने व्यंग मारा ,चश्मा अपना ही पहन कर चलना वरना घर पहुंच कर कहोगे की वैक्सीन के कारण धुंधला दिख रहा है।
20 मिनेट्स के पश्चात पुनः तीसरी डेस्क पर पहुंचे और वहां पेपर्स पर स्टाम्प लगावा कर हमें जाने का आदेश मिल गया।यहां बताता चलूं कि डॉ राणा अच्छे मूड में थे सो पता ही नही चला कि कब सुई बांह में घुसी और कब बाहरनिकल गई।यहां तक कि दवाई का भी कोई अहसास नही हुआ।हाँ पर्चे के पीछे लक्की ड्रा का प्रॉमिस छपा है अब उसकी प्रतीक्षा में पर्चे को संभालने की टेंशन जरूर रहेगी
यहां तक किसी को कोई टिप्पणी का अधिकार नही है लेकिन अतिआधुनिक इस अस्पताल में पांच डेस्क पर सिजदा करने पर यह पाया कि सभी जगह रजिस्टर पर ही एंट्री की गई।कंप्यूटर के इस युग मे पेपरलेस का दावा मगर सब जगह पेपर वर्क ।ये कुछ हजम नही हुई ।

Pb Vigilance Bureau Exposed Big Scam in PMJAY Scheme

(Chd,Pb)Pb Vigilance Bureau Exposed Big Scam in PMJAY Scheme
Punjab Vigilance Bureau has exposed a big scam worth crores of rupees under the Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana – ‘Aushmaan Bharat’ scheme in which private hospitals have obtained health insurance claims from insurance company named IFFCO TOKIO on the basis of fake bills for treatment of beneficiary patients possessing smart health cards. Contrary to this, the IFFCO TOKIO had rejected hundreds of insurance claims pertaining to government hospitals causing a huge loss to the state exchequer.As per DGP-cum-Chief Director Vigilance Bureau BK Uppal several well known private hospitals based in Jalandhar, Hoshiarpur and Kapurthala districts have prepared hefty fake bills on the names of smart card holders for their treatment under Ayushman Bharat scheme and took insurance claims from IFFCO TOKIO
A well known hospital of Sultanpur Lodhi town in Kapurthala district had claimed Rs. 4,43,98,450/- (Four crore forty three lacs ninety eight thousand four hundred fifty rupess) for the treatment of about 1,282 patients and out of which 519 claims have been rejected. On the basis of these medical bills, State Health Authority, Punjab have passed claims of this hospital to the tune of Rs. 4,23,48,050 (Four crore twenty three lacs forty eight thousand fifty rupess). Then IFFCO TOKIO insurance company reimbursed the claimed amount to the tune of Rs. 1,86,59,150 (One crore eighty six lacs fifty nine thousand one hundred fifty) out of Rs. 4,43,98,450 to the said hospital.
A patient named Paramjeet Kaur village Turna in Jalandhar district was admitted to the hospital for operating gall bladder stone but due to her personal reasons she did not undergo the operation. In this regard, the hospital prepared a fake medical bill of Rs. 22,000 for this patient and took reimbursement claim form IFFCO TOKIO under the Ayushman Bharat health insurance scheme. Furthermore, Uppal disclosed that in another such case patient Sukhjinder Kaur village Sidhupur was admitted to the same hospital for gall bladder operation. She presented her smart health card issued by the Punjab government but the director of this hospital asked the patient that her treatment could not be done with one smart card. In this connection, the hospital director told the patient to either deposit Rs. 25,000 in cash or bring 6/7 smart cards to avail the benefit of treatment. After this Sukhjinder Kaur’s family submitted three smart cards belonging to her family members to the hospital while facing under-compulsion.
It is pertinent to mention here that this health insurance scheme is being run in the state of Punjab under Sarbat Health insurance scheme. According to this scheme, 40% premium share as a financial assistance is being paid by Punjab government and the remaining share 60% is contributed by central government to the IFFCO TOKIO under this scheme. An amount of Rs. 1000 is being paid annually by the government as premium per family to the IFFCO TOKIO. In this regard, the Punjab Government also issues smart health cards to the poor and underprivileged families. Through this smart card if any beneficiary or his family member gets any serious illness, he/she could be admitted to the listed hospitals under this scheme and avail free cashless treatment upto Rs. five lakhs.

पासपोर्ट सेवा केंद्र या उपभोक्ता को लूटने के केंद्र

20/1/2021
(मेरठ,यूपी)पासपोर्ट बने दस वर्ष बीत गए तो अब इसे रिन्यू कराना लाज़मी हो गया।हम ठहरे पढ़े लिखे अनपढ़ सो बढ़े बेटे ने अमेरिका से ऑनलाईन फॉर्म भर कर PassPort Loot Kendr
20/1/2021 का अपॉइंटमेंट लेलिया।निश्चित तारीख को सुबह नहा धो कर आई डी प्रूफ +पुराना पासपोर्ट और 2 फोटो उठाये चेहरे पर कोरोना मास्क लगा कर सुबह दस बजे मुख्यडाक घर परिसर में सपरिवार पहुंच गए।बेशक सपरिवार का न्यौता नही था लेकिन पत्नि और छोटे पुत्र का भी पासपोर्ट रिन्यू होना था सो सपरिवार ही पहुंच गए।परिसर में प्रवेश द्वार से सेवा केंद्र का बोर्ड तलाशते तलाशते निकासी द्वार तक पहुंच गए लेकिन असफलता ही हाथ लगी।छावनी में पैदा हुए और कई बार परिसर में स्थित बीएसएनएल कार्यालय और डाकघर मे आना भी हुआ सो आज की असफलता पर कुछ स्वाभाविक आत्मग्लानि भीहुई ।हमारी निराशा देख कर श्रीमती जी ने कमान हमेशा की तरह,हथियाई और सड़क पर उपलब्ध एक मात्र महिला से पासपोर्ट आफिस की लोकेशन पूछी।उस भद्र महिला ने कहा कि आप मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर निकलिए और बिल्डिंग के अंत मे जाईये।हम खरामा खरामा कदम दर कदम बढ़ते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र के बोर्ड पर निगाह डालने में सफल हो ही गये

भ्र्ष्टाचार के केंद्र

भ्र्ष्टाचार के केंद्र

इस सारी प्रक्रिया में लगभग 45 मिनट लग गए
मियां बीबी दोनों वरिष्ठ नागरिक ठहरे सो कोरोना कोरोना जपते जपते अपने बैग से सेनिटाइज़र निकाल कर हाथ धोकर छोटे से गेट से अंदर प्रवेश कर गए।यह शायद हमारा ही दुर्भाग्य रहा होगा कि गेट पर कोई बॉडी टेम्प्रेचर मापक यंत्र लिए किसी श्रेणी के कर्मी के दर्शन नही हुए। अंदर सामने ही मेज के पीछे दो महानुभाव बैठे थे।एक बुजुर्ग और एक युवा शेष कुर्सियां खाली थी । दुआसलाम के पश्चात हमने आदेश मिलने पर कागजात युवा अधिकारी(हेमंत)के सामने रख दिए।हेमंत बाबू शायद घर से लड़ कर आये थे या फिर सुबह सुबह सूखा ग्राहक देख कर असहज थे सो एक एक नजर तीनों फॉर्म पर डाली और बाल पेन से फॉर्म केकॉलम पर टिक करके यह कहते हुए लौटा दिए कि श्रीमती जी की माता का नाम दर्ज नहीँ है। मेरे और पुत्र केफॉर्म में पुराना रिफरेन्स नही है।मैंने लगभग मिमयाते हुए निवेदन किया कि यह तो आप भी लिख सकते हो तो जवाब आया कि यहां नही कर सकते,आप अपने एजेंट से ही करवाइये।श्रीमती जी ने फिर कमान हथियाते हुए कहा कि भाई साहब यह सेवा केंद्र है और हमने किसी एजेंट से नही बल्कि अमेरिका में बैठे पुत्र से भरवाए है।अब वोह साहब तो अपनी बोनी खराब करने के मूड में कतई नही दिखाई दे रहे थे।और एप्लीकेशन फॉर्म को रिशेड्यूल करवाने पर अड़ गए।इसी बीच झाड़ू लगाने वाले कर्मी ने झाड़ू फेरना शुरू कर दिया।सो बैरंग लौटने में ही भलाई थी।
फॉर्म भरने वाले बेटे को जब यह व्रतांत सुनाया तो उसे कही रिशेड्यूल करने का कोई कालम नही मिला सो ₹4500 दोबारा जमा करवा कर नया अपॉइंटमेंट 8/22021 का लिया गया
Screenshot_20210219-150250पेंशनर की जेब से ₹4500 व्यर्थ निकलने का गम कुछ कम नही होता सो टीसीएस+विदेशमंत्रालय को ऑन लाइन लिखना शुरू किया। पासपोर्ट बनाने के लिए मेजबान अर्थार्त विदेश मंत्रालय और टीसीएस आदि को कई बार सोशल मीडिया में टैग करने पर भी कोई सुनवाई नही हुई।पैसा लौटाना तो दूर हमारा दुखड़ा टालने में ही सभी व्यस्त है।
अभी समस्या का समाधान नही हुआ। तमाम डाक्यूमेंट्स देने के उपरांत भी पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक बताई गई है।अब उसी की प्रतीक्षा है उसका किस्सा अगले संस्करण में।यकीन मानिए वोह इससे अधिक रोचक होगा क्योंकि पुलिस का मामला होगा।

Nitin Sablok (1) GZ 3075195227421
(2) GZBZ32016110
Application. (A) 20-0007562182
Shashi. (1) GZ 3075195309221
Sablok (2)GZBZ 32016010
Application. (A)20-0007562138
Jagmohan (1)GZ3075195413821
Sablok. (2)GZBZ32196107
Application. (A)20-0007561996

एलपीजी पर सब्सिडी बन्द हो जानी है तो इसे सरेंडर करना तो मजबूरी ही है

#भजपाईचेयरलीडर

एलपीजी पर सब्सिडी

एलपीजी पर सब्सिडी

ओए झल्लेया! मुबारकां! ओए हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्रमोदी जी के आह्वाहन पर देश मे 1.08 करोड़ उपभोक्ताओं ने एल पी जी पर मिल रही सब्सिडी को सरेंडर कर दिया है।ओये मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने आत्मविश्वास से संसद में इसकी जानकारी भी दे दी है
#झल्ला
हां जी!
झल्लाएलपीजी पर सब्सिडी बन्द हो जानी है तो इसे सरेंडर करना तो मजबूरी ही है
आपने एलपीजी पर सब्सिडी बन्द ही कर देनी है इसीलिए अगर सरेंडर करना ही मजबूरी है

1.08 Crore Consumers Surrendered Subsidy on LPG Cylinders

(New Delhi) 1.08 Crore Consumers Surrendered Subsidy on LPG Cylinders
As per Oil Marketing Companies (OMCs) 1.08 crore LPG consumers have given up their subsidy.
The prices of petroleum products including LPG in the country are linked to the prices of respective products in the international market. However, the Government continues to modulate the effective price to consumer for Subsidised Domestic LPG and the consumers get the products at subsidised rate. The subsidy on Subsidised Domestic LPG increase/decrease with the increase/decrease in the product price in international market and decision of Government on subsidy.
This information was given by the Union Minister for Petroleum and Natural Gas Shri Dharmendra Pradhan in a written reply in the Rajya Sabha today.

टाटा ने भारतरत्न का क्या करना है ? फिलहाल एयर इंडिया ही दे दो

#आमनागरिक
ओए झल्लेया!मुल्क में ये कौन सी नई राजनीति शुरू हो गई?ओए यहां एक से एक वड्डे वड्डे तीसमारखां सन्दूकों में करेंसियां ले कर अवार्डों के लिए घूम रहे हैं लेकिन ये रत्ननवल #टाटा ने भारत रत्न लेने से इनकार कर दिया
#झल्ला
भापा जी!यह बहुराष्ट्रीय व्यापारी तो अपने नाम मे ही रतन “रतन नवल” लिखवा कर आया है।और कांग्रेसियों ने पदम् भूषण और पदम् विभूषण से अलंकृत किया हुआ है। अंदर की बात यह हो सकती है कि भारत रत्न मिलते ही इनके हाथों से एयरइंडिया फिसल सकता है।जो लाखों लोग टाटा को रत्न देने के लिए सोशल मीडिया में व्यस्त हैं वोही एयर इंडिया की कमान देने का विरोध करने लगेंगे। कौन जाने अवार्ड लेने में पैसे लगते हैं लेकिन एयर इंडिया में तो धन पायो ही पायो

75 वें में ही सही देश के मतवालों का त्याग भारतीय नजरिये से मिल सकेगा

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जीने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिभाओं को लेखन कौशल का अवसर प्रदान कर दिया है
ये लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्दांजलि होगी।
#झल्ला
चतुर सेठ जी! मोदीभापे की यह पहल वाकई सराहनीय है।शायद अब देश के मतवालों के त्याग को भारतीय नजरिये से पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।लेकिन सेठ जी!1947 के पीड़ितों को जो सरकारों द्वारा लूटा गया है उस विषय मे छप रहा सत्य भी तो पढ़ लेना चाहिए

मोदीभापे !अवार्ड वापिसी की अवधि भी निश्चित हो

PM Modi's One Dayer Varanasi Visit Results Three Programme

PM Modi’s One Dayer Varanasi Visit Results Three Programme

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! वे विपक्ष वाले हसाडी सरकार पर बेफालतू में असंवेदनशील होने का आरोप लगाते रहते हैं।ओए हसाडी सरकार सभीवर्गों के राष्ट्र निर्माण में योगदान को सम्मान देती है। इस 72 वें गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न छेत्रों से 119 विभूतियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
सोर्स लिंकhttps://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692337IMG_20210123_110130_539#झल्ला
चतुर सेठ जी!गणतन्त्र दिवस की एआप को बधाई।झल्लेविचारानुसार इन पुरुस्कारों को लौटाने के लिए कोई टाइमबार्ड की तारीख़ भी निश्चित कर ली जाए ताकि जिस दुखी आत्मा ने अवार्ड लौटने हो वोह उसी निश्चित अवधि में ही अवार्ड वापिसी का अधिकारी हो

मोदीभापे !दिल्ली से चंडीगढ़ जनसुनवाई पोर्टल -लाचार,बेकार,भंगार

IMG_20210115_110047#दुखीदिलकेफफोले
मोदीभापे !दिल्ली से चंडीगढ़ जनसुनवाई पोर्टल -लाचार,बेकार,भंगार
#मोदीभापे
चंडीगढ़ से दिल्ली दिखा रहे फाइलों के अम्बार
दोनों जनसुनवाई पोर्टल भी अब लाचार,बेकार
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052