Ad

Category: Judiciary

मोदीभापे ! विभाजन पश्चात् विभीषिकाओ की स्मृति

#मोदीभापे !
“मुफ़्त की रेवड़ियां लुटाने की रुत लो फिर आ गई
आँखों की पट्टी उतार,आखिरी पॉयदान देख लो”
#ModiBhape!
“The habit of giving away freebies is back again.
Take off the blindfold and see the last spot”

मोदी भापे! विभाजन पश्चात की विभीषिकाओं की स्मृतियाँ

Partition Horrors 1947

किसी को भगवा दीखता है तो किसी को हरा दिखता है
पीड़ित को विभाजन में बहा अपनों का लाल दीखता है
Some people see saffron and some people see green.
The victim sees the blood of his own people shed in the partition.

मोदी भापे,विभाजंन पश्चात विभीषिकाओं की स्मृतियाँ

    मोदी भापेModi Bhaape

बेशक आपका मकसद चुनाव जीतना भर ही होगा
निराश पीड़ित तो एक बार फिर उम्मीद जगा लेता है
Of course your only aim will be to win the election.
The despairing victim regains hope

अश्विनी कुमार उपाध्याय ने प्रतिबन्धित मुद्रा के बदलने की प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की

Rs 2000

नोटबंदी

(नयी दिल्ली) वरिष्ठ वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने प्रतिबन्धित मुद्रा के बदलने की प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की,दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के बिना 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की अनुमति के खिलाफ इस् जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा।उपाध्याय ने आज ही तत्काल सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। अदालत ने, हालांकि, अनुरोध को अस्वीकार कर दिया

अर्जुन राम मेघवाल संभालेंगे देश की कानून व्यवस्था

Ministry of Law and Order

अर्जुन राम मेघवाल 

(दिल्ली)अर्जुन राम मेघवाल संभालेंगे देश की कानून व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को कानून मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सूत बुनने से लेकर एक कुशल प्रशासक बनने और कानूनों के निर्माण की देखरेख करने तक की यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही है।

बीकानेर के किश्मीदेसर गांव में बुनकरों के परिवार में जन्मे मेघवाल तीन बार के लोकसभा सदस्य हैं और उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वह लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और बाद में वित्त, कॉर्पोरेट मामलों, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यमों, जल संसाधन, संसदीय मामलों और संस्कृति जैसे विभागों को संभालने वाले राज्य मंत्री हैं,

शस्त्र लाइसेंस के लिए सात वर्षों की लड़ाई

(मेरठ)#रोहितमलिक  ने 7 साल की लड़ाई के पश्चात अब #हाईकोर्ट से #शस्त्रलाइसेंस  के लिए मुकद्दमा जीत लिया, अपराधी प्रवृत्ति,दौलतमंद या नेता या सभी के गठबंधन को तो लाइसेंस के लिए सभी नियमों की औपचारिकता ही है कि जाती हैं लेकिन एक सामान्य नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए अदालतो के चक्कर लगाने को मज बूर किया जाता है

मालूम हो कि पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के उपरांत भी कलेक्ट्रेट में फाइल दबा दी गई, अब इलाहाबाद उच्च अदालत द्वारा

 लताड़ भी लगाते हुए तीन माह में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं,श्री मलिक एक सामान्य व्यापारी है और निजी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग करते आ रहे हैं

संसद में याचिका दायर करने के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद

⚖️⚖️⚖️ (नयी दिल्ली)संसद में याचिका दायर करने के अधिकार
 पर ⚖️सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद , उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि
 वह चार सप्ताह के बाद उस याचिका पर सुनवाई करेगा
 जिसमें केंद्र और अन्य को एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है
 जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार देती है।
न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई याचिका पर केंद्र ने हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा है

Allahabad High Court gets Six Addl ⚖️Judges

Allahabad High Court gets Six Additional Judges 13 Advocate/ Judicial Officers are Appointed as Additional Judges in the following High Courts:-

Sl.

No.

Name (S/Shri) Details of Appointment
1. Syed Qamar Hasan Rizvi, Advocate As an Additional Judges of the Allahabad High Court.
2. Manish Kumar Nigam, Advocate
3. Anish Kumar Gupta, Advocate
4. Ms. Nand Prabha Shukla, Advocate
5. Kshitij Shailendra, Advocate
6. Vinod Diwakar, Advocate
7. Vijaykumar Adagouda Patil, Advocate As an Additional Judges of the Karnataka High Court.
8. Rajesh Rai Kallangala, Advocate
9. Smt. Lekshmana Chandra Victoria Gowri, Advocate As an Additional Judges of the Madras  High Court.
10. Pillaipakkam Bahukutumbi Balaji, Advocate
11. Kandhasami Kulandaivelu Ramakrishnan, Advocate
12. Smt. Ramachandran Kalaimathi, Judicial Officer
13. Smt. K. Govindarajan Thilakavadi, Judicial Officer

 

दीवालेपन से जूझ रही किस्तान सरकार चली इमरजेंसी की राह

(इस्लामाबाद)दीवालेपन से जूझ रही किस्तान सरकार चली इमरजेंसी की राह पाकिस्तान सरकार ने एक विधेयक तैयार किया है जिसमें आपराधिक कानून में बदलाव का प्रस्ताव
 है और कहा गया है कि जो कोई भी देश की
 शक्तिशाली सेना और न्यायपालिका का किसी भी माध्यम से उपहास करेगा या उसे बदनाम करेगा उसे पांच साल की जेल की सजा या  एक लाख
 रुपये तक का जुर्माना या दोनों। उधर विपक्षी इमरान खान ने अपने समर्थकों को जेल भरो तहरीक के लिए आह्वान किया हुआ है 
 

उच्चतम न्यायालय⚖️ को मिले पांच न्यायाधीश;सांख्य 32

(नयी दिल्ली) उच्चतम न्यायालय को मिले पांच ⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️ न्यायाधीश;सांख्य 32 उच्चतम न्यायालय में शनिवार को पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी और केंद्र ने पिछले साल 13 दिसंबर को कोलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों को मंजूरी दे दी। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राजस्थान उच्च न्यायालय
 के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मिथल की नियुक्ति की घोषणा करने के लिए ट्वीट किया; न्यायमूर्ति संजय करोल, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय; न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, मुख्य न्यायाधीश, मणिपुर उच्च न्यायालय; पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह; और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में। एक बार जब वे अगले सप्ताह की शुरुआत में शपथ लेंगे, तो शीर्ष अदालत की ताकत 32 न्यायाधीशों तक बढ़ जाएगी।