Ad

Category: Natural Calamity

झल्ले विचार; प्रदूषण,हास्य व्यंग्य

(नई दिल्ली) सेंट्रल नितिन गडकरी ने जीएच2 शिखर सम्मेलन में स्वीकारा कि देश में वायु प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान 40% (योगदान का 90%=सड़क परिवहन मंत्री क्षेत्र (इनमें)

लम्हा) से आता है और देश के बजट में वृद्धि का एक हिस्सा इसी मंत्रालय के विकास पर खर्च हो रहा है
लेकिन इसके लिए उद्योग से हरित ईंधन विकल्प विकसित करने का आह्वान किया गया है
झल्ले विचार के एक यादगार दिन के रूप में साइकिल के नाम को भी देखें शायद कुछ लाभ प्राप्त करें

 

संसद में याचिका दायर करने के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद

⚖️⚖️⚖️ (नयी दिल्ली)संसद में याचिका दायर करने के अधिकार
 पर ⚖️सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद , उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि
 वह चार सप्ताह के बाद उस याचिका पर सुनवाई करेगा
 जिसमें केंद्र और अन्य को एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है
 जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार देती है।
न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई याचिका पर केंद्र ने हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा है

लखनऊ के आलीशान हजरत गंज में चार मंजिला इमारत गिरी

(लखनऊ)लखनऊ के आलीशान हजरत गंज में चार मंजिला इमारत गिरी हजरतगंज में मंगलवार को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत
कई अन्य के मलबे में दबने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश के एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अब तक तीन शव मिले है 

PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Vaishno Shrine Stampede

(New Delhi,Katara)PM Modi Approves ₹ @2 Lakh Each From PMNRF; Mata Vaishn Devi Shrine Victims
Prime Minister Narendra Modi has approved an ex-gratia from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the victims of stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
Prime Minister’s office tweeted
“An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”
In another Tweet Modi Expressed Grief Over The Loss of Lives in a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan.
In a tweet, the P M said, “Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.”

करवाचौथ पर चांद का संकट;धर्म के मठाधीश कृपया मार्गदर्शन करें

                        झल्ली गललां

कट्टर हिंदूवादी

ओए झल्लेया! ये हसाडे धर्म के साथ क्या मजाक हो रहा है?देख तो सुहागिनों के पवित्र त्यौहार करवाचौथ पर सुहागिनों के व्रत का सोशल मीडिया वालों ने कैसा  मजाक बना कर रख दिया।धरती पर असंख्य चांद और उनकी बिखरी चांदनी से शरमा कर आसमान का चांद बादलों में ही छुपा रहा।जिसके फलस्वरूप कई  व्रत वर्ता सुहागिनों ने तो चांद के दर्शन किये बगैर ही व्रत खोल लिया ।ओए हिन्दू धर्म और  ये अधर्म ? वाकई कलयुग छा ही गया 

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी!

हिन्दू धर्म के मठाधीशों की आपसी लड़ाई/प्रतिस्पर्धा को विराम लगे तो ये लोग  समाज का कोई मार्गदर्शन करें।विश्व मे मात्र हिन्दू ही हैं जो अपने खुद में सुधार करने की क्षमता का प्रदर्शन करता आया है।अब इस चांद की मनमानी देखिए,कोई कहता रहा चांद रात आठ बजे दिखेगा,किसी ने फरमाया थाली में ही चावल,/चंदन से चन्द्र बना कर अर्क दे डालों।फिर उपदेश आया कि शिव भगवान के माथे पर विराजे चन्द्र के दर्शन पर्याप्त हैं,।फिर तो सोशल साइट्स पर सलाहों की बाढ़ सी ही आ गई।मोबाइल पर चन्द्र देख कर वर्चुअल चांद को देख कर वास्तविक वृत खोले गए।अब इस भ्रमित समाज/व्यवस्था कोमार्ग दिखाने के लिए धर्माधिकारियों को आगे आना ही चाहिए

कॉमनवेल्थ कन्ट्रीज क्लब की सदस्यता में नफा नुकसान देखने का समय आ गया

                                                   झल्ली गल्लां

राष्ट्रवादी चिंतक 

ओए झल्लेया! स्वाद आ गया।ये ब्रिटेन वाले अपनी ग्रेटनेस का रुआब झाड़ते हुए हसाडे मुल्क की विश्व स्वीकृत मानव मात्र की रक्षक वैक्सीन की उपलब्धि का अपमान कर रहे है।हसाडी सरकार ने भी टिट फ़ॉर टेट का इनका ही नियम इन पर लागू करते हुए ब्रिटेन से आ रहे 700 हवाई यात्रियों का RTPCR करवा के 10 दिन के क्वारंटाइन के लिए इनके चॉइस प्लेस पर भेज दिया।हमारी देसी भाषा मे इसे कहते है “जैसे को तैसा”

झल्ला

ओ भापा जी!कॉमनवेल्थ कन्ट्रीज क्लब की सदस्यता में नफा नुकसान देखने का समय आ गया

ये ब्रिटेन एक व्यापारी मुल्क है। इसीलिए इनकी ना के पीछे भी कोई व्यवसायिक कारण छुपा होणा है।आपको मालूम होणा चाहिए कि भारत को आजादी देते समय इसे अपने चंगुल के कॉमन वेल्थ कन्ट्रीज के क्लब में शामिल रखने को  ब्रिटिश क्राउन ने देश के दो टुकड़े करवा दिए।बिना पर्याप्त व्यवस्था के ही देश विभाजित कर दिया जिसने विश्व की सबसे बड़ी त्रासदी को जन्म दिया। दस लाख निर्दोष मारे गए और सवा करोड़ के लगभग विस्थापित हो गए।इतने बड़े बलिदान के बावजूद भारत का अपमान अब नही सहेगा हिंदुस्तान।कॉमन वेल्थ  कन्ट्रीज क्लब में रहने का नफा नुकसान देखना जरूरी हो गया है।जल्द ही गुणा भाग जरूरी हो गया है।

आमजन के लिए 1947 के काला अगस्त 21 के अगस्त में और स्याह हो गया

झल्लीगल्लां

भजपाईचेयरलीडर

ओए झल्लेया!

ये क्या हो रहा है? ओये सबसे वडडे लोकतंत्र के महान संसद की महत्वपूर्ण कार्यवाही को चाटपापड़ीं और ढोकला बता कर मजाक उड़ाया जा रहा है।मानसून सत्र में महत्वपूर्ण समस्यायों पर चर्चा ही नही हो पा रही । अगर अपनी जासूसी से त्रस्त सांसदों की आपसी दूरियां यूं ही बढ़ती रही तो हमारी समस्यायों का कौन समाधान निकालेगा ? किसानों को राहत कैसे मिलेगी?? कोरोना के खिलाफ जंग कैसे अंतिम मुकाम तक पहुंचेगी???

झल्ला

चतुर सेठ जी!

आपके प्रधान सेवक जी ने भी विपक्ष के व्यवहार को देश और लोकतंत्र का अपमान बता कर पल्ला झाड़ लिया ।मानसून सत्र में कैक्टस रूपी तीन बिल पास करा कर सीना ठोक  लिया। आमजन की समस्या 1947 के काले अगस्त से शुरू हुई जो 2021 के काले अगस्त में और स्याह हो गई

1947 के हजारों रिफ्यूजी आज भी अपने हक के रिहैबिलिटेशन क्लेम के लिए दर दर भटक रहे है लेकिन हसाडे अलिकुली संसद ठप्प करने में महारत हासिल करने में जुटे है।

#मोदीभापे ! संसद में हंगामा-अक्षमता की निशानी ?या नेताओं की आंखों में कम पानी ?

#मोदीभापे

मूसलाधार है,बाढ़ है,बादल फट रहे,धरती खिसक रही

संसद में टकराव ,स्पीकरों का तिरिस्कार,कागज फट रहे

पीड़ित की दशकों की न्यायप्यास बुझाने को एक बूंद नही

ये अक्षमता की निशानी ?या नेताओं की आंखों में कम पानी ?

www.jamosnews.com

#कम्पेनसशन /#रिहैबिलिटेशन / #अलॉटमेंट क्लेम की लूट

#PMOPG/E/2016/0125052

Narendra Modi  Captain Amarinder Singh Navjot Singh Sidhu Amit Shah Kiren Rijiju Ravish Kumar  Rahul Gandhi   Dr. Sambit Patra

मोदीभापे !संसद में नही चला तुम्हारा वो कोरोनाव्यूह,निकल आया जासूस

#मोदीभापे !

संसद में नही चला तुम्हारा वो कोरोनाव्यूह

संसद की परंपरा+पीड़ित किंकर्तव्यविमूढ़

द्वार तोड़ निकल आया पेगासस जासूस

मानसून सत्र में भी सूखा बहुत रुलायेगा

तुमसे बंधी आस भी अब धूमिल हुए जाए

सूझ नही रहा कोई परिणाम दायक उपाय

www.jamosnews.com

#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट क्लेम की लूट

#PMOPG/E/2016/0125052

 

 

मोदीभापे !फ्री बांटने में गर्व करने लायक कुछ भी नही,गरीबी बढ़ रही,श्मशान गुलज़ार हो रहे

#मोदीभापे !

अतीत में झूमते हुए तुमने भी फ्री का राशन,फ्री इलाज की रट छेड़ ली,

गर्व करने लायक कुछ भी नही,गरीबी बढ़ रही,श्मशान गुलज़ार हो रहे

काशी से शुरू किए इस टोटके बाज़ी से यूपी तो फिर  से जीत ही लोगे

पीड़ितों को हक नही मिल रहे, हां सत्तासुख की अवधि जरूर बढ़ रही

www.jamosnews.com

#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट क्लेम की लूट

#PMOPG/E/2016/0125052