Ad

Category: Politics

संसद में याचिका दायर करने के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद

⚖️⚖️⚖️ (नयी दिल्ली)संसद में याचिका दायर करने के अधिकार
 पर ⚖️सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 4 हफ्तों के बाद , उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि
 वह चार सप्ताह के बाद उस याचिका पर सुनवाई करेगा
 जिसमें केंद्र और अन्य को एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है
 जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार देती है।
न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई याचिका पर केंद्र ने हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा है

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई(नई दिल्ली) भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई भाजपा से संबद्ध कौसर जहां को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया कौसर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
 कांग्रेस नेता ताजदार बाबर इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं।
आप ने आरोप लगाया कि जहान को भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के कारण चुना गया,मालूम हो कि भाजपा और आप के दो सदस्यों के अलावा एक कांग्रेस सदस्य है 

पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

(नई दिल्ली)पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

पी एम मोदी ने आज राज्य सभा में पानी पी पी  कर और अपना सीना  ठोक कर कांग्रेस को धो डाला ,इस तैजस्वी भाषा के पश्चात सदसयों ने भाव विभोर होकर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन किया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे, मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगतार शोर शराबे से विघ्न डालने का प्रयास करता रहा, ऐसे में मोदी ने भाषा के दौरे ही अपने शबद बन कांग्रेस के झंडे के नीचे  विपक्ष की तरफ मोड़ दिए।

मोदी ने कहा की गांधी नेहरू परिवार के नाम देश में 600 से अधिक राष्ट्रीय उद्यम हैं, कांग्रेस के राज्य में ही राज्यों की चुनी हुई सरकारों को हटाई गई, (356)अनहोने कांग्रेस समर्थक पार्टियों को आइना दिखा ते हुए कहा ,जिनकी सरकारें तोड़ी आज वही स्वार्थ कांग्रेस के साथ खड़े हैं, इसी बीच जब विपक्ष का शोर बढ़ा तब प म ने सीना ठोक कर  कहा, देखा एक अकेला में सब पर भारी पड़ रहा है, इसे पूर्व उन्हें छुटकी लेते हुए कहा ।  हम पर दोष है कि हमने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहर लाल  नेहरू को भुला दिया मगर नेहरू के बाद उनके परिवार ने ही नेहरू के बजाए गांधी का नाम अपना लिया

 

 

 

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

दीवालेपन से जूझ रही किस्तान सरकार चली इमरजेंसी की राह

(इस्लामाबाद)दीवालेपन से जूझ रही किस्तान सरकार चली इमरजेंसी की राह पाकिस्तान सरकार ने एक विधेयक तैयार किया है जिसमें आपराधिक कानून में बदलाव का प्रस्ताव
 है और कहा गया है कि जो कोई भी देश की
 शक्तिशाली सेना और न्यायपालिका का किसी भी माध्यम से उपहास करेगा या उसे बदनाम करेगा उसे पांच साल की जेल की सजा या  एक लाख
 रुपये तक का जुर्माना या दोनों। उधर विपक्षी इमरान खान ने अपने समर्थकों को जेल भरो तहरीक के लिए आह्वान किया हुआ है 
 

नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से रिहा करो:कांग्रेस

(चंडीगढ़)नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से रिहा करो:कांग्रेस पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
 ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वह नवजोत सिंह सिद्धू की जल्द रिहाई पर विचार करें
 जो 1988 में सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में पटियाला केंद्रीय कारागार में एक साल की सजा काट रहे हैं। अपील पंजाब कैबिनेट द्वारा जेलों में सजा काट रहे पांच दोषियों को विशेष छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के एक दिन बाद आई है। हालांकि सूची में सिद्धू का नाम नहीं है। “मैं मुख्यमंत्री @BhagwantMann साहब से वरिष्ठ @INCIndia नेता @sherryontopp नवजोत सिंह सिद्धू जी की जल्द रिहाई पर विचार करने की अपील करता हूं। न्याय के मामलों को पक्षपातपूर्ण विभाजन से ऊपर माना जाना चाहिए, ”वॉरिंग ने ट्वीट किया। कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख शमशेर सिंह दूलो सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने पिछले महीने सिद्धू को रिहा नहीं करने के लिए
 आप सरकार की आलोचना की थी।

लुधियाना शहर की सफ़ाई के लिए पंजाब सरकार 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी

(चंडीगढ़) लुधियाना शहर की सफ़ाई के लिए पंजाब सरकार 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर के अनुसार पंजाब सरकार ने लुधियाना शहर की सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साजो-सामान की सप्लाई पर लगभग 7.77 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया है। स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 16 टन जीवीडब्लयू ट्रक चैसी पर जैटिंग-कम-सक्शन मशीनों के व्यापक संचालन और रख-रखाव के साथ-साथ निर्माण, सप्लाई और डिलीवरी पर लगभग 4.26 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसी तरह, व्यापक संचालन और रख-रखाव के साथ 9 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक चैसी पर जैटिंग-कम-सक्शन मशीनों के निर्माण, सप्लाई और डिलीवरी पर लगभग 2.86 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया गया है।

 

बजट में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वेतन के लिए 1,258.68 करोड़ रुपये

(नयी दिल्ली) केंद्रीय बजट 2023-24 में केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए 1,258.68 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें वेतन, खर्च और मंत्रियों की यात्रा और विदेशी मेहमानों के मनोरंजन शामिल हैं।
 इस राशि में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ), राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
 के कार्यालय और पूर्व राज्यपालों को सचिवालय सहायता के लिए व्यय शामिल है। आवंटन का बड़ा हिस्सा (832.81 करोड़ रुपये) मंत्रिपरिषद
 के लिए निर्धारित किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली मेयर के लिए याचिका 3 फरवरी को सूचीबद्ध

⚖️⚖️
(नयी दिल्ली)सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली मेयर के लिए याचिका 3 फरवरी को सूचीबद्ध

उच्चतम न्यायालय आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तीन फरवरी को सूचीबद्ध करने पर शुक्रवार को सहमत हो गया जिसमें दिल्ली में मेयर पद का चुनाव समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने एमसीडी के लिए महापौर चुनाव जल्द कराने पर ओबेरॉय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी की दलीलों पर ध्यान दिया।

सीजेआई ने कहा, “इसे 3 फरवरी को सूचीबद्ध किया जाएगा।”

Ex Minister Fawad Chaudhry Arrested in Pakistan

(Islamabad) Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)party senior leader Fawad Chaudhry Arrested

He publicly censured the government for scheming to arrest party chairman Imran Khan.

Fawad, a close aide of ousted prime minister Khan, was taken into custody from his residence in Lahore after a case was registered against him at Kohsar Police Station on the complaint of the Secretary Election Commission of Pakistan (ECP).

“This imported government has gone berserk,” PTI leader Farrukh Habib tweeted.