(नई दिल्ली)पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला
पी एम मोदी ने आज राज्य सभा में पानी पी पी कर और अपना सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला ,इस तैजस्वी भाषा के पश्चात सदसयों ने भाव विभोर होकर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन किया,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे, मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगतार शोर शराबे से विघ्न डालने का प्रयास करता रहा, ऐसे में मोदी ने भाषा के दौरे ही अपने शबद बन कांग्रेस के झंडे के नीचे विपक्ष की तरफ मोड़ दिए।
मोदी ने कहा की गांधी नेहरू परिवार के नाम देश में 600 से अधिक राष्ट्रीय उद्यम हैं, कांग्रेस के राज्य में ही राज्यों की चुनी हुई सरकारों को हटाई गई, (356)अनहोने कांग्रेस समर्थक पार्टियों को आइना दिखा ते हुए कहा ,जिनकी सरकारें तोड़ी आज वही स्वार्थ कांग्रेस के साथ खड़े हैं, इसी बीच जब विपक्ष का शोर बढ़ा तब प म ने सीना ठोक कर कहा, देखा एक अकेला में सब पर भारी पड़ रहा है, इसे पूर्व उन्हें छुटकी लेते हुए कहा । हम पर दोष है कि हमने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहर लाल नेहरू को भुला दिया मगर नेहरू के बाद उनके परिवार ने ही नेहरू के बजाए गांधी का नाम अपना लिया
Recent Comments