Ad

Category: Politics

कोयले की काली कमाई कांग्रेस और सरकार ने खाई= सुषमा

संसद को पांचवे दिन भी ठप्प रखने वाली भाजपा की लोक सभा में नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री ने बस अपने बयान में एक अच्छी बात कही है कि वो मंत्रालय की ज़िम्मेदारी लेते हैं और उन्हें नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए |उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी लें. जबानी जमा खर्च न करें नैतिक ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें और सारे कोल ब्लॉक के आवंटन रद्द किए जाएं|
सुषमा स्वराज ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा “मैं आरोप लगाती हूं कि कोयला ब्लॉक के आवंटन में जो भ्रष्टाचार हुआ है.इससे जो पैसा आया है वो कांग्रेस पार्टी को गया है सरकार को गया है. जांच हो इसकी निष्पक्ष तो

पार्टी और सरकार दोनों एक ही कटघरे में मिलेंगे”

पार्टी ने आरोप लगाया कि जितनी जल्दी नीति लाने में हुई उससे अधिक जल्दी कोयला के ब्लॉक आवंटित करने में जल्दी हुई. सरकार ने चार वर्षों में 142 कोयला ब्लॉक आवंटित किए जबकि इन्हीं चार वर्षों में राज्य सरकारों ने करीब 70 कोयला ब्लॉक आवंटित किए.
प्रधानमंत्री के बयान में शेर के जवाब में सुषमा का कहना था कि सवालों के जवाब से खुद बेआबरु होने से बचने के लिए आदमी चुप रहता है

संसदीय कार्यवाही पांचवे दिन भी हंगामे को भेंट

संसद की कार्यवाही आज पांचवे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई|
कोयला घोटाले में कथित अनियमितता पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई|.
कई बार के स्थगन के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही जब एक बार फिर दोपहर दो बजे शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सदस्य फिर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करने लगे. उनके हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई|
पी एम् का जवाब संसद में शोर के कारण सदन के पटल पर रखा गया|

पी एम् बेचारा चुप रहे या बोले एक यक्ष प्रश्न

अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में बदनाम प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने कोयला आवंटन मुद्दे पर आज जब संसद में जवाब देना शुरू किया तब विपक्ष ने शोर किया तब उन्होंने अपनी श्रवण शक्ति पर भी कंट्रोल किया और संसद में शोर शराबे के बीच जवाब पेश कर ही दिया |पी एम् ने |कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में गड़बड़ी के सारे आरोप गलत हैं और कैग की रिपोर्ट विवादास्पद जिसे पी ऐ सी में चुनौती दी जाएगी.
संसद से बाहर प्रधानमंत्री ने प्रेस को एड्रेस करते हुए कहा, ‘‘ मैं देश को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि हमारा पक्ष बिल्कुल सही है. कैग की रिपोर्ट विवादास्पद है और जब ये रिपोर्ट संसदीय लेखा समिति के सामने आएगी तो हम उसे चुनौती देंगे. हम विपक्ष से आग्रह करते हैं कि संसद चलने दें ताकि जनता ये फैसला करे कि कौन सही है और कौन ग़लत.’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मेरा रवैय्या यही रहा है कि मैं आधारहीन बार बार लगाए जा रहे आरोपों पर नहीं बोलता हूं. मेरा रुख रहा है कि हज़ारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरु रखी.’’
गौर तलब है कि पिछले चार दिनों से प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े की मांग को लेकर विपक्ष संसद नहीं चलने दे रही है.कल मंगलवार को पी एम् का देश से बाहर जाने का कार्यक्रम है सो इस मुद्दे पर आज सोमवार को प्रधानमंत्री ने संसद में बयान रखा| इस पर भी भारी शोर शराबा हुआ\

सूत्रों की अगर माने तो सरकार को बाहर से सहयोग कर रही बी एस पी को पी एम् के जवाब पर चर्चा कराने के लिए नोटिस देने पर राज़ी कर लिया गया है|मंगलवार को संसद में चर्चा कि कार्यवाही प्रारम्भ कराई जा सकती है|लेकिन भाजपा किसी भी कीमत पर पी एम् के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं हुई है|

श्री सिंह ने यह भी कहा कि वो इस मुद्दे पर अपनी बात रखना चाहते थे. उनका कहना था, ‘‘ ये एक बड़ा मुद्दा था और मैं पूरे देश के सामने, संसद के सामने अपना पक्ष रखना चाहता था. मुझे दुख है कि विपक्ष ने मुझे अपनी बात नहीं रखने दी.’’प्रधानमंत्री ने भारी शोर शराबे के बीच लोकसभा में अपना बयान पढ़ा जिसे सुना जा सकना असंभव था.\ पी एम् के बयाँ के कुछ अंश ट्विट्टर पर भी डाले गए हैं\
भाजपा अविश्वाश प्रस्ताव ले आये

क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा को अविश्वाश प्रस्ताव के घेरे में लाने को ललचाया \उन्होंने कहा है कि भाजपा अगर सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो संसद में अविश्वाश प्रस्ताव ले आयें उस पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा\

संसद का प्रश्न काल शोर गुल में स्वाहा हुआ

संसद के दोनों सदन आज ११.०५ पर १२.०० तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं|
लोक सभा में सबसे पहले व्योवर्द्ध अभिनेता पद्म विभूषण से अलंकृत ऐ के हंगल को श्रधांजलि दी गई इसके पश्चात शुरू हुए प्रशन काल में आंध्र प्रदेश के सांसद के प्रश्न का मंत्री द्वारा उतर देते समय भाजपा ने कोयला घोटाले के सिलसिले में पी एम् के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी शोर शराबे के चलते स्पीकर मीरा कुमार ने सदन १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया\
दूसरे सदन में मोहम्मद हामिद अंसारी ने अन्दर १९ क्रिकेट टीम और टीम इंडिया द्वारा सन्डे में दोहरी सफलता अर्जित करने पर बधाई पत्र पडा जिसका सभी ने मेजें थपथपा कर समर्थन किया इसके पश्चात कार्यवाही शुरू होते ही शोर शुरू हो गया और श्री अंसारी ने १२ बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया

केजरीवाल ब्रिगेड के विरुद्ध केस दर्ज़

अरविन्द के कल के कोयला घेराव को पानी की बौछारों में धोने का प्रयास करने के उपरान्त अब अरविन्द और ४ सहयोगियों पर केस दर्ज करा दिया है|कोयला घोटाले को लेकर नेताओं का विरोध करने पहुंचे अरविन्द आदि को हिरासत में लेने के तत्काल बाद रिहा कर दिया गया था मगर इसके साथ ही संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है|
प्रशांत भूषण+मनीष शिशोदिया+गोपाल राय+नीरज कुमार के भी विरुद्ध दंगा भड़काने +सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने+और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं|

अमेरिका और भारत बनेंगें भू राजनीतिक सहयोगी

अमेरिकी व्हाईट हाउस की रेस में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स दोनों ही भारतीय मूल के लोगों को लुभाने में लगे हैं|डेमोक्रेट बराक ओबामा जहां सिखों के जख्मो पर हमदर्दी का मलहम लगा रहे हैं तो उनके विरोधी रिपब्लिकन रोमनी की पार्टी ने भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी स्वीकार किया है। पार्टी अगले सप्ताह टांपा में आयोजित होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत को अपना भू राजनीतिक सहयोगी + रणनीतिक व्यापारिक भागीदार घोषित कर सकती है|इसके साथ ही पार्टी ने अमेरिकी निवासी भारतीयों की सुरक्षा की भी मांग की है।
रिपब्लिकन पार्टी प्लेटफार्म कमिटी की विदेश नीति व रक्षा उप समिति ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ मजबूत रिश्ते कायम करने के प्रस्तावित मसौदे को मंजूरी दे दी है। पार्टी द्वारा भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सहित आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से रिश्ते मजबूत करने की इच्छा जताई गई है|

किरण बेदी बोली “में केजरीवाल नहीं”

नई दिल्ली। अन्ना टीम की अहम् सहयोगी किरण बेदी ने खुल कर कह दिया है “में केजरीवाल नहीं”
बेदी ने केजरीवाल के कल के आन्दोलन का समर्थन नहीं किया था इसपर केजरीवाल ने बी जे पी के प्रति नर्म रुख अपनाने के लिए बेदी की आलोचना भी की थी\इसीका उतर देते हुए बेदी ने कहा है कि एक साथ दो फ्रंट खोलना अकल मंदी नहीं है\रातों रात बनाया गया संगठन कोई विकल्प नहीं बन सकता |
कोयला घोटाले में अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा को भ्रष्टाचार में कांग्रेस के बराबर दोषी ठहराए जाने से उनकी प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। यहां तक कि नेताओं के घेराव के कार्यक्रम में भी बेदी ने भाग नहीं लिया। उन्होंने अपनी पुराणी थेओरीको दोहराते हुए कहा कि अभी आंदोलन को सत्तारूढ़ दल के खिलाफ ही केंद्रित रहना चाहिए।
भाजपा के प्रति अपनी टीम में मतभेद की बात केजरीवाल ने भी मानी है।
उनके मुताबिक किरण बेदी को भाजपा से कुछ उम्मीदें हैं+ लेकिन मुझे इस पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है। इस तरह उन्होंने न सिर्फ बेदी की भाजपा के प्रति नरमी का बल्कि इस पार्टी की ओर झुकाव की ओर भी इशारा कर दिया है। खुद अन्ना ने भी रविवार को साफ कह दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में वे भाजपा और कांग्रेस को बराबर का दोषी मानते हैं।
इसके बावजूद किरण बेदी ने रविवार को कहा कि वे चाहती हैं कि अभी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन सत्तारूढ़ पार्टी के विरोध तक ही केंद्रित रहना चाहिए। इसका दायरा बढ़ाना इस समय ठीक नहीं होगा।उन्होंने इसके बावजूद केजरीवाल और पूर्व टीम अन्नाके इस प्रदर्शन के साथ होने की बात कही है| रविवार को किरण बेदी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मंच पर नहीं पहुंचीं।गौरतलब है कि यह आन्दोलन पूरी तरह से अरविन्द केजरीवाल का शो था और उनके समर्थकों ने में अन्ना हूँ वाले टोपी के बजाय में केजरीवाल हूँ वाली टोपी पहनी हुई थी

केजरीवाल ब्रिगेड को दूसरी शिफ्ट में वाटर +टीयर गैस और लाठियां मिली

सुबह की शिफ्ट में विजय पताका फहरा कर सस्ते में छूठे अरविन्द केजरीवाल ब्रिगेड को दूसरी शिफ्ट में वाटर गन+टीयर गैस गन और लाठियों का सामना करना पड़ा | अरविन्द केजरीवाल अपने साथियों के साथ जंतर मंतर पहुंच गए और वहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकालने लगे।
वहां से दोबारा सभी टुकड़ियों में बंटकर कांग्रेस मुख्यालय+पी एम् आवास+संसद भवन+ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास की ओर कूच कर दिया । पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारियों में महिला की संख्या भी अधिक होने से पुलिस को उनपर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी लोगों ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय तथा जनपथ पर बैरिकेड तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की तो काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक इंडियन एगेंस्ट करप्शन के समर्थक व पुलिस कर्मियों में रस्साकस्सी जारी रही|
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके घेराव के दो मकसद थे। एक था सरकार के कारनामे का पर्दाफाश और दूसरा कांग्रेस+ भाजपा की मिलीभगत को उजागर करना।
दोनों ही मकसद पूरे हो गए ये दोनों उद्देश्य प्राप्त करके घेराव को समाप्त घोषित कर दिया गया|
इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस लेते हुए नई दिल्ली इलाके की प्रमुख सड़कें जो सुबह से ही बंद रखी थी उन्हें आवा जाही के लिए खोल देने का निर्देश दिया गया |

शाम तक हालात सामान्य हो गए|

हिरासत में लिए गए अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, कुमार विश्वास को बाद में रिहा कर दिया गया|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के धरनानिति को फेल करने के लिए दिल्ली पोलिस ने फिर ऊपरी आदेशों से मिसमैनेज कर दिया\आज प्रात अरविन्द केजरीवाल+संजय सिंह+कुमार विश्वाश और मनीष शिशोदिया आदि को ७ रेस कोर्स+१० जनपथ और भाजपा अध्यक्ष निवास से गिरफ्तार करके छोड़ा और जंतर मंतर पर जाने दिया गया|
अरविन्द केजरीवाल ने कोयला घोटाले को लेकर आज पी एम् डाक्टर मन मोहन सिंह+श्रीमती सोनिया गाँधी+नितिन गडकरी के आवासों को सुबह ११ बजे घेरने की घोषणा की थी लेकिन अपनी रणनीति बदल दी और पूर्व घोषित समय से लगभग ४ घंटे पहले ही गिनती के वरिष्ठ नेता ही हाथों में राष्ट्रीय झंडा लेकर दो दो की संख्या में श्रीमति सोनिया गाँधी+डाक्टर मन मोहन सिंह और नितिन गडकरी के आवास पर पहुँच गये |और अपना विरोध दर्ज़ करा दिया गया|
इस आन्दोलन को कुचलने के लिए पहले ६ मेट्रो ट्रेन्स बंद की गई फिर धारा १४४ लगाई गई |इस धारा का उल्लंघन न हो इसीलिए धरने का समय बदला गया |

धारा १४४ के उल्लंघन के लिए ४ या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा जरुरी होता है मगर मनीष शिशोदिया के अनुसार वोह केवल दो थे और हाथों में तिरंगा लेकर वी आई पी आवास के सामने से गुजर रहे थे की उन्हें पकड़ कर बिना आरोप बताये पोलिस जीप में बैठाया गया और बिना कारण बताये ही उन्हें रिहा भी कर दिया गया| श्री मनीष के अनुसार उन्हें ऊपरी आदेशों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और मार पीट की गई
इसीबीच मनीष ने पोलिस पर उनके साथ मार पीट किये जाने के आरोप भी लगाए गए हैं|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य जंतर मंतर पर इकठ्ठा होने शुरू हो गए हैं ११ बजे पुनः घेराव के प्रयास किये जाने की खबरें आ रही हैं|

इसके बाद सभी जंतर मंतर पहुंच गए और वहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली गई|

केजरीवाल को रोकने के लिए वी वी आई पी इलाके सील

इंडिया एगेंस्ट करप्शन के आन्दोलन से जूझ रही दिल्ली पोलिस ने आज ६ मेट्रो ट्रेन्स तो चलवा दी मगर अब पीएम-सोनिया के आवास के आसपास सहित सभी वीवीआईपी इलाकों के रास्‍ते सील कर दिए गए हैं
कोयला घोटाले को लेकरआज सुबह घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार करके रिहा कर दिया गया था|
इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थकों द्वारा 12 बजे प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, नितिन गडकरी के घर का फिर से घेराव करने की घोषणा की गई है|
इसके मद्देनजर पीएम-सोनिया के आवास के आसपास सहित सभी वीवीआईपी इलाकों के रास्‍ते सील कर दिए गए हैं। इससे पहले घेराव करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिय था। केजरीवाल और उनके साथियों को मंदिर मार्ग थाने के बाहर उनके समर्थकों ने जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार लिया। गाड़ी से उतरने के बाद ये लोग जंतर मंतर पहुंचे।
अरविंद केजरीवाल ने रिहा होने के बाद सरकार और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए पूछा कि, क्या इस देश के भ्रष्ट नेता इन पोलिस वालों को तनख्वाह देते हैं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस-दोनों पर देश को लूटने का आरोप लगाया है|

अन्ना हजारे की अनुपस्थिति के लिए उनकी बीमारी को एक कारण बताया जा रहा है लेकिन टीम की अहम् सदस्या किरण बेदी भी आज के इस राजनितिक मंच पर दिखाई नहीं दे रही

गोपाल कांडा अभी तीन दिन और जेल में रहेंगें

पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा अभी तीन दिन और जेल में रहेंगे| श्री कांडा गीतिका शर्मा सुसाईड केस में मुख्य आरोपी है|आज शनिवार को ७ दिनों की रिमांड खत्म होने पर तीन दिन की पोलिस रिमाड में भेज दिया गया है|
पुलिस कांडा की रिमांड 7 दिन और बढ़ाने के लिए अदालत से अनुरोध किया जिसपर अदालत ने उसकी रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ा दी.
माना जा रहा है कि एम़डीएलआर के दफ्तर में पुलिस को कांडा के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छिपे कई सुराग हाथ लग चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इन्हीं सुरागों के बाद एफआईआऱ में आईटी एक्ट की धारा को भी जोड़ा गया था\पोलिस अभी कांडा के मोबाईल नहीं ढून्ढ पाई है|.
जांच के दौरान गीतिका का जो अंतिम पत्र हासिल हुआ है, उसे आत्महत्या के दिन ही लिखा गया और उस पर दो तारीखें लिखी हुई हैं.
कांडा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और आत्महत्या के कम से कम 45 दिनों पहले से वह गीतिका के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा है कि अरुणा ने अपनी ओर से गीतिका के अभिभावकों को फोन किया और उन्हें गीतिका को काम पर भेजने को कहा.
कांडा ने अपने राजनितिक विरोधियों पर उन्हें फंसाने का आरोप भी लगाया है|