Ad

Category: Politics

संगमा की पुत्री अगाथा ने की एन सी पी से इस्तीफा दिया

पी ऐ संगमा की पुत्री अगाथा संगमा ने आज एन सी पी प्रमुख शरद पवार के सम्मुख इस्तीफा दे दिया है |अगाथा एन सी पी कोटे से मंत्री हैं और उन्होंने एन सी पी के उम्मीदवार प्रणव मुख़र्जी के विरुद्ध आपने पिता पी ऐ संगमा के लिए प्रचार किया था श्री संगमा चुनाव हार गए हैं अगाथा संगमा ने पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया है\|

खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश के विरोध में सपा भी आई

राष्ट्रपति चुनावों में कंधे से कन्धा मिला कर चल रहे सपा +वाम दल और जे डी[एस] ने अब चुनावो के पश्चात विदेशी निवेश पर यूं पी ऐ को ठेंगा दिखा दिया है\
मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश का विरोध करने के लिए सपा भी अब छटक कर अलग जा खड़ी हुई है\सपा ने सरकार को चेतावनी दी है की बिना व्यापक सहमति के इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया जाए|कृषि के बाद खुदरा व्यापार में सबसे ज्यादा रोज़गार के अवसर हैं ऐसे में इसे भी विदेशी हाथों में सौंपे जाने से पूर्व व्यापक सहमती बनाने की मांग की गई है|
मुलायम सिंह यादव[सपा]प्रकाश करात[माँ का पा]एस सुधाकर रेड्डी[भा का पा]देवव्रत बिश्वास[फारवर्ड ब्लाक]दानिश अली[जे डी एस]अम्ब्नी रॉय[आर एस पी]द्वारा संयुक्त रूप से प्रधान मंत्री को विरोध खत लिखा गया है|

डाक्टर को थप्पड़ मारने वाला सपा नेता गिरफ्तार

डाक्टर वी के गुप्ता को थप्पड़ मारने के आरोप में सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर की गिरफ्तारी दिखा दी गई है|डाक्टर की तहरीर के आधार पर आई पी सी की धारा ३३२ और ३५३ में अज्ञात के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया था जिलाधिकारी के आदेश पर देर रात यह कार्यवाही की गई है |
थप्पड़ प्रकरण पर डाक्टरों ने जहां रोष व्यक्त किया है वहीं राज्यमंत्री शहीद मंज़ूर के भीतरी विरोधिओं ने भी विशेष रूचि लेनी शुरू करदी है\गौरतलब है की मंत्री की मौजूदगी में ही यह थप्पड़ जड़ा गया था|

रिटायरमेंट के बाद जनरल वी के सिंह किसानो की एक जुटता को गरजे

सेना में कई भ्रष्ट अधिकारिओं को बाहर करके चर्चा में आये थल सेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने सेवानिवर्ती के पश्चात कल गजरौला में किसानो को अन्याय के विरुद्ध लड़ने को प्रेरित किया|
शिव इंटर कालेज में आयोजित किसानो की महापंचायत में जनरल सिंह ने कहा की जब तक किसान एक जुट नहें होगा उसका उत्पीडन नहीं रुकेगा|इसीलिए किसानो को संगठित हो कर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा|इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम् सिंह ने तलवार भेंट करके जनरल सिंह को सम्मानित भी किया|

श्री प्रणव मुख़र्जी बन गए देश के पहले नागरिक

प्रणव मुख़र्जी आज ६९% वोट लेकर देश के पहले नागरिक बन गए हैं| श्री मुखेर्जी ने देश के संविधान की रक्षा के लिए समर्पण के अपने संकल्प को दोहराया है| पी ऐ संगमा को हारने वाले [किर्नाहारी] श्री मुख़र्जी को १३ वें राष्ट्रपति के रूप में २५ जुलाई को शपथ दिलाई जायेगी|
इससे पूर्व श्रीमती प्रतिभापटिल को ६३८११६ वोट मिले थे \अब श्री संगमा को ३१५९८७ वोट जबकि विजेता को ७१३७६३ वोट मिले हैं|यूं पी ने ८८% वोट देकर यूं पी ऐ में अपनी निष्ठां का प्रदर्शन किया है|श्री मुलायम सिंह यादव के अलावा १४ और सांसदों के वोट केंसिल हुए हैं|
यद्यपि प्रणव मुखर्जी का अपना व्यक्तित्व ही विजेता के रूप में रखा जाता रहा है मगर श्रीमती सोनिया गांधी की रणनीति और चुनावी पैंतरों से हुई इस जीत से एक बात फिर स्पष्ट हो गई है की वाकई श्रीमति सोनिया किसी ख़ास मिटटी की ही बनी है | यूं पी ऐ अध्यक्षा ने स्वयम एक बार विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा था की वोह नहीं जानते की वह[श्रीमती सोनिया]किस मिटटी की बनी है आज उसी मिटटी ने यूं पी ऐ उम्मीदवार की जीत को इतने विशाल अंतर से सुनिश्चित करा दिया| भाजपा शासित तथा आदिवासी छेत्रों में भी क्रास वोटिंग की खबरें आ रही हैं|
अब पराजित नेता और भाजपा दोनों ही आर्थिक पैकेज दिए जाने और वोटरों को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं | उत्तर प्रदेश से ८८ % वोट श्री प्रणव को मिले हैं|मामले को अदालत में जाने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं|
श्री प्रणव मुखेरी ने संविधान की रक्षा के लिए कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया है जबकि श्री संगमा ने भरे दिल से कहा की इस हार से यह स्पस्ट हो गया है कि नार्थ ईस्ट कभी भी केन्द्रीय सत्ता के विरुद्ध नहीं जा सकता

मंत्री जी की नहीं मानी और बेचारे डाक्टर साहब पिट गए

उत्तर प्रदेश में सत्ता रूड़ समाज वादी पार्टी के मंत्री और कुछ नेता शनिवार को सर्किट हाउस में इकट्ठा हुए| आये तो थे लोक सभा के लिए उम्मीदवार तलाशने मगर ज़रा सा समय मिलते ही अनक्वालिफाईड और अपंजीकृत प्रेक्टिस सेल के प्रभारी डाक्टर वी के गुप्ता को बुलवा लिया| थोड़ी देर में खबर आई की समाजवादी युवजन सभा के एक नेता ने डाक्टर को थप्पड़ मार दिया|
पिछले दिनों में डाक्टर गुप्ता द्वारा झोला छाप चिकित्सकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था दोषी चिकित्सकों में कुछ सपा नेता के करीबी बताये जा रहे हैं\ लिहाजा केस को रफा दफा करने को दबाब बनाया गया|डाक्टर के इंकार किये जाने पर नेता का थप्पड़ डाक्टर के गाल पर चल गया|अब मंत्री और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में चले इस थप्पड़ की गूँज हाई कमान तक पहुँच गई है अब देखना है की युवा चीफ मिनिस्टर अपने युवा प्रतिनिधिओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही करते हैं या दागी विधायक विजय मिश्रा के केस में निर्दोष सी ओ के स्थांतर किये जाने की

पुनरावर्ती करते हुए डाक्टर का तबादला होगा\

शरद पवार=सरकार में नंबर दो नहीं तो इस्तीफा लो

एन सी पी प्रमुख शरद पवार को सरकार में नंबर दो का मसला अभी तक सुलझा नहीं है| प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार तक पटाक्षेप होजाने जी संभावना जताई है|प्रधान मंत्री ने शरद को वेल्युएबल साथी बता कर मानमंनोवल की तो शरद ने भी कहा की यूं पी ऐ में रहेंगे मगर हमें इसकी नीतियाँ मंज़ूर नहीं हैं|
कल की केबिनेट में एन सी पी [यूं पी ऐ एक घटक दल]शामिल नहीं हुआ इससे पहले भी उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन की मीटिंग में भी अनुपस्थित रहे इससे एन सी पी के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के सरकार से इस्तीफे की बात भी उड़ती रही है|गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने से नंबर दो कि पोजीशन खाली हो गई है जिसपर बीते दिनों डिफेंस मिनिस्टर ऐ के अंटोनी को बिठाया गया था इसीको लेकर शरद पवार उखड़े हुए हैं|
शरद पवार की श्रीमती सोनिया गाँधी से भी मुलाकात हुई और सरकार के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाए गए इसके बाद प्रधान मंत्री ने शरद पवार को सरकार के लिए एक वेल्युएबल एसेट बताया और विवाद को.पेसिफाईकरने कि कौशिश की मगर आज की प्रेस कांफ्रेंस में हेवी इंडस्ट्री मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल द्वारा गतिरोध के टूटने की कोई संकेत नहीं दिए गए उलटे सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति असंतोष ही व्यक्त किया गया |इससे ऐसा माना जा रहा है की शरद पवार सरकार में नंबर दो की हेसियत से कम पर राजी होने के लिए तैयार नहीं हैं|
दिग्विजय सिंह ने अपनी आदत अनुसार जलती में घी का काम कर दिया है उन्होंने एक ब्यान जारी करके कहा है कि कांग्रेस में कोई नंबर दो या तीन नहीं होता केवल प्रधान मंत्री के बाद सभी एक सामान होते हैं|

जसवंत सिंह ने उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन भरा

भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज एन डी के के उम्मीदवार की हेसियत से पर्चा भरा अब श्री सिंह का मुकाबिला यूं पी ऐ के मोहम्मद हामिद अंसारी से होगा |पर्चा दाखिल करते समय जब पत्रकारों ने उनसे पुछा की वोटों का गणित तो यूं पी ऐ की फेवोर में है तो श्री सिंह ने जवाब दिया की विपक्ष का काम राष्ट्रीय समस्यायों को भी देश के सामने लाना है और इस प्रकार के चुनावों के माध्यम से भी से लोकतंत्र के प्रति विपक्ष की भूमिका का निर्वाह किया जाता है|

बाल कृषण के खिलाफ गैरजमानती वारंट

योग गुरु और काले धन के लिए लड़ाई लड़ रहे बाबा रामदेव पर कांग्रेसी जन इस सप्ताह भारी पड़ रहे हैं|पहले भोपाल में कांग्रेसियों ने उनके पुतले फूंके फिर अयोध्या बाई पास पर उनके काफिले पर पथराव किया गया \
आज सी बी आई ने बाबा के शिष्य बाल कृषण के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवा कर दोपहर २.११ बजे गिरफ्तार करने भी पहुँच गई |बाल कृषण ने इसे उनके द्वारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रसरकार और सी बी आई का एक कदम बताया है|
पास पोर्ट को फर्जी कागजात के आधार पर बनवाने के आरोप में बाल कृषण पर सी बी आई ने केस कर रखा है|
इसी सिलसिले में आज देहरादून की अदालत से गैर जमानती वारंट जरी करवा दिए हैं|

मुलायम सिंह यादव द्वारा कल राष्ट्रपति के चुनावों में डाली गई वोट कैंसिल

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा कल राष्ट्रपति के चुनावों में डाली गई वोट कैंसिल कर दी गई है|
बैलेट पत्र लेकर मुलायम सिंह ने गलती से विरोधी पी ऐ संगमा के नाम के आगे मोहर लगा दी थी मगर बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर तुरंत बैलेट फाड़ दिया और दूसरा बैलेट लेकर एन डी ऐ के प्रणव मुख़र्जी के नाम को अपना समर्थन दे दिया |इस पर संगमा के चुनावी अधिकारी सत्यपाल जैन ने विरोध दर्ज़ कराया था \इसके फलस्वरूप आज श्री यादव के वोट को ई सी द्वारा अमान्य घोषित कर दिया गया है|