Ad

Category: Social Cause

स्वर्णमंदिर के समीप तीसरा विस्फोट :पाँच गिरफ्तार

(अमृतसर)स्वर्णमंदिर के समीप तीसरा विस्फोट :पाँच गिरफ्तार

स्वर्ण मंदिर के समीप कम तीव्रता वाले तीसरे विस्फोट होने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि वे भी एक सप्ताह के भीतर इसी तरह के दो विस्फोटों में शामिल थे।मालूम हो कि पांच दिनों में तीन विस्फोट हुए हैं
ताजा विस्फोट बुधवार आधी रात को गुरु रामदास जी निवास (सराय) भवन के पीछे, स्वर्ण मंदिर के आसपास के रास्ते और पार्क गलियारा में हुआ।

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानी

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानीधर्मांतरण पर बनी बहुभाषी फिल्म केरला स्टोरी ने पूर्व की कश्मीर फ़ाइल की भांति बॉक्स ऑफिस नंबरों पर कब्जा कर लिया ,अब फिल्म की कहानी के बजाए कहानी के पीछे की कहानी पर चर्चा होनी चाहिए ,क्योंकी फिल्म को प्रतिबन्धित करने या टैक्स फ्री करने से सरकारी खजाने का नुक्सान होता है, केरलमें फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही है मगर

लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घोषणा की कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म उनके राज्य में कर मुक्त होगी। शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बहुचर्चित फिल्म देखेंगे।

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में कर मुक्त कर दिया गया

वर्जीनिया में 10 लाख छात्र सिखधर्म के बारे में सीख सकेंगे

(वाशिंगटन) #वर्जीनिया में छात्र अब #सिखधर्म के बारे में  सीख सकेगें

वर्जीनिया सिख गुरुद्वारा

अमेरिकी राज्य शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को नए सामाजिक अध्ययन मानकों के पक्ष में मतदान किया, जिसके अनुसार पहली बार पाठ्यक्रम में सिख या सिख धर्म को शामिल किया जाएगा।
वर्जीनिया में दस लाख से अधिक छात्रों को सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर मिलेगा

मोदी भापे ! विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए 

#मोदीभापे
सर्वोच्च सेवक का पद मिला,मन हर्षाए
चाहे पीड़ा हर लो,चाहे विष लो कमाये
विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए

Modi Bhape

This heart doesn’t allow me to
complain to you
May our Grievance reach you,
we pray morning and evening

खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड का जल स्तर

हिंदू तीर्थ #खाटूश्याम स्थित श्याम कुंड की खाली (पानी रिक्त) सीढ़ियाँ पानी का स्तर बता रही है,श्रद्धालू तीर्थयात्रियों  की भारी सांख्य देख कर तत्काल पानी बदलने /कुंड की नियमित सफाई को कोई उपाय किए जाने आवश्यक है,केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसे तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप तीर्थस्थलों में व्यापक सुधार जरूरी है

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

⚖️⚖️⚖️
(नयी दिल्ली) सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

उच्चतम न्यायालय ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को      अतिरिक्त मुआवज़े की माँग अस्वीकार की  कांग्रेस को घेरने का एक और अवसर ,

बेशक वर्त्मान केंद्र सरकार की इस मांग को अश्वीकार किया गया लेकिन यह निर्णय कहीं ना कहीं 1984 में तत्काल कांग्रेस सरकार की प्रणाली को ही उजागर करता है

सर्वोत्तम न्यायालय ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी कंपनियों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये की मांग वाली केंद्र की उपचारात्मक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। त्रासदी  में 3,000 लोग मारे गए और पर्यावरणीय क्षति हुई थी

शीर्ष अदालत ने पूर्व में अदालत को दिए गए अपने हलफनामे के संदर्भ में पीड़ितों के लिए बीमा पॉलिसी नहीं तैयार करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई और इसे “घोर लापरवाही” करार दिया।

“कमी को पूरा करने और प्रासंगिक बीमा पॉलिसी लेने के लिए भारत संघ पर एक कल्याणकारी राज्य होने की जिम्मेदारी रखी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, हमें सूचित किया जाता है कि ऐसी कोई बीमा पॉलिसी नहीं ली जा रही थी। यह ओर से घोर लापरवाही है।” शीर्ष अदालत ने कहा कि भारत संघ का और समीक्षा फैसले में इस अदालत द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। संघ इस पहलू पर लापरवाही नहीं कर सकता है और फिर यूसीसी पर जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रार्थना कर सकता है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन किया

Vice President Of India

(मेरठ)उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व और ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) प्रदर्शनी का शुभारंभ किया , अनहोने अपने संक्षित और सधे भाषन में विनोदपूर्ण भाषा से श्रृंगार कवि बिहारी के सत्सैया की याद करा दी ,कानून विशेषज्ञ ने प्रधान मंत्री की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ,विपक्ष पर भी इशारे किए
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ डॉ लक्ष्मी कांत बाजपेयी आदि के साथ
ODOP प्रदर्शनी के प्रतिभागियो का उत्साह भी बड़ाया

Post Partition Horrors Remembrance

#मोदीभापे

तुम पे ऐतबार किया,अपने अमृतकाल में भी रुला रहे हो
पीड़ित अमृतधारी की शिकायत करे भी तो किससे करे ?
We trust you, you are making Us cry even in your AmritKal
Even if the victim complains about Amritdhari, to whom?
ਮੈਨੂੰ ਤੇਰੇ ਤੇ ਭਰੋਸਾ ਸੀ, ਤੂੰ ਆਪਣੀ ਅਮਰਤਾ ਵਿੱਚ ਵੀ ਮੈਨੂੰ ਰੋਂਦਾ ਹੈਂ।
ਜੇਕਰ ਪੀੜਤ ਅੰਮ੍ਰਿਤਧਾਰੀ ਦੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਵੀ ਕਰੇ ਤਾਂ ਕਿਸ ਨੂੰ?