Ad

Category: Social Cause

परमात्मा के अवतरण से सांसारिक बेड़ियों से मुक्ति= भगत श्री नीरज मणि ऋषि

विषय -परमात्मा का अवतरण सांसारिक मोह -माया की बेड़ियों से मुक्ति

जब श्री कृष्ण भगवान् का जन्म हुआ तो उस समय वासुदेव जी की सारी बेड़ियाँ टूट गईं, जेल के सारे दरवाजे खुल गए और वे बंधनमुक्त
हो गए. इसी प्रकार जब हमें परमात्मा और संतों की संरक्षता एवं समीपता प्राप्त होती है तो हमारी भक्ति परवान चढ़ती है और हमारी
आत्मा निर्बंध हो जाती है और संसार के मोह-माया के बन्धनों से मुक्त हो जाती है.
हमारे जीवन का उद्देश्य भगवत प्राप्ति है. संत हमें समझाते हैं कि हाथों से जगत के कार्य करो और मन से प्रभु की भक्ति करो. परमात्मा से दूर जाकर तो दुःख मिल सकता हैं परन्तु परमात्मा की संरक्षता एवं संतों के सानिध्य में रहकर कोई कमी नहीं आती. साधना करने में जो
साधन भक्तों के पास हैं उनकी प्रभु रक्षा करते हैं तथा जो साधन भक्तों के पास नहीं हैं उनका प्रबंध करते हैं. प्रभु की अपने भक्तों के
लिए ऐसी प्रतिज्ञा है .
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री रामशरणम् आश्रम गुरुकुल डोरली , मेरठ में]

भगत श्री नीरज मणि ऋषि
जी द्वारा दिए गए प्रवचन का एक अंश
प्रेषक: श्री रामशरणम् आश्रम गुरुकुल डोरली , मेरठ
file photos .

गोविंदा आला रे आला ज़रा मटकी संभाल ब्रिजबाला

आज भी जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है| मंदिरों के विशेष टूर पर जगमगाया गया है| शहर में भारी बारिश हो रही है, ठंडी हवा बह रही है और आकाश में बादल भी छाए हुए हैं। । ऐसा माना जाता है कि करीब 5,000 वर्ष पहले बारिश व तूफान से भरी रात में मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
जन्माष्टमी पर मथुरा में उत्सव का रंग बिखरा हुआ है। श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जा रहे हैं। यमुना में जलस्तर बढ़ गया है। इससे इस पर्व का उत्साह और भी बढ़ गया है।
हजारों श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं। होटल और धर्मशाला पूरी तरह से भर गए हैं।
वृंदावन व मथुरा के कुछ मंदिरों में श्रीकृष्ण की मूर्तियों पर दूध, दही और शहद चढ़ाकर व विशेष प्रार्थनाएं कर पहले ही यह उत्सव मनाया जा चुका है।
शहर में हर कहीं राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण की गूंज सुनने को मिल रही है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में हो रहा है।
मुम्बई में दही हांडी तौड़ने के लिए गोविन्दों की टोलियाँ सब तरफ जुगत लगा रहे है फ़िल्मी स्टार और नेता गण भी श्रधालुओं का हौंसला बड़ा रहे हैं|
मेरठ में मंदिरों में विशेष आयोजन किये जा रहे हैं \टी वी चेनलों पर सुबह से ही आयोजनों की झाकियां दिखाई जा रही है|
घरों में श्रधालुओं द्वारा व्रत रखा गया है जिसे कृषण के जन्म [१२ बजे रात]के साथ खोला जता है |
आज से ही माँ दुर्गा की मूर्ति बनाने की प्रक्रिया बंगाली समाज द्वारा शुरू कर दी जाते है

अमेरिकी गुरुद्वारे को आज श्रधालुओं के लिए खोल दिया गया

अमेरिका के ओके क्रीक विस्कांसिन गुरुद्वारे में रविवार को हुई फायरिंग के बाद आज शुक्रवार गुरुद्वारे को श्रधालुओं के लिए खोल दिया गया|
गत रविवार को एक श्वेत हमलावर ने गुरुद्वारे में अंधाधुध फायरिंग करके छह श्रद्धालुओं[पञ्च पुरुष और एक महिला] को मौत के घाट उतार दिया था और खुद को भी गोली मार ली थी। स्थानीय पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद गुरुघर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जगजीत सिंह संधू ने बताया कि शुक्रवार को करीब सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे के सारे कारपेट बदल कर , पूरे परिसर की साफ़ सफाई करके और दीवारों पर भी पेंट दोबारा किया गया |
गुरुद्वारे में महिलाओं ने श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर [पर्शादा] [सामुदायिक भोज] तैयार किया। गुरुद्वारे में गोलियों व खून के ह्रदयविदारक निशान यह बता रहे थे कि मृतकों की आत्माएं अभी भी गुरुद्वारे के भीतर ही हैं।
मृतकों के अंतिम यात्रा में भी विलाप करते हुए हजारों लोग जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल थे शामिल हुए। मिलवोकी स्थित विश्वविद्यालय में लगभग दो सौ लोगों ने इकंट्ठे होकर इस घटना में मारे गए लोगों को याद किया तथा उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि वह खालसा हाई स्कूल में जागरुकता सम्मेलन करेगा, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शिरकत करेंगे।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल ओक क्रीक पुलिस के अधिकारी ब्रायन मर्फी [51] की हालत अब खतरे से बाहर है।
इसी घटना में घायल पचास वर्षीय संतोख सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। संतोख सिंह को एक गोली जहां छाती पर लगी थी, वहीं पर दूसरी गोली ने लिवर व आंतों को भेद डाला था। उनकी दो बार शल्य चिकित्सा हो चुकी है, परंतु फिर भी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। इस घटना के तीसरे घायल पंजाब सिंह [65] की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पेज की बंदूक से निकली गोली ने पंजाब सिंह के चेहरे को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ धमनियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है|
भारत की चिंता
विस्कांसिन के गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना के संदर्भ में भारत ने अमेरिका में हथियारों के इस्तेमाल की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई है। इस घटना के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अमेरिकियों को ‘आत्ममंथन’ करने की सलाह का भारत ने स्वागत किया गया है। अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कहा है कि अब समय आ गया है, जब बंदूक संस्कृति पर लगाम कसने के लिए जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए। ओबामा को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाना चाहिए। यह जरूरी हो गया है। राव ने सवालिया अंदाज में अमेरिकी प्रशासन से पूछा कि हर बार सिखों को ही क्यों निशाना बनाया जाता है। अमेरिका को इस पर गंभीरता से आत्ममंथन करना चाहिए।
बराक ओबामा की चिंता
गोलीबारी की घटना पर शोक प्रकट करते हुए ओबामा ने कहा था कि लगातार हो रही ऐसी दुखद घटनाओं के बाद हर अमेरिकी को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है। गुरुवार को नेशनल पब्लिक रेडियो पर एक साक्षात्कार के दौरान राव ने कहा, ‘भारत के लोग सवाल कर रहे हैं कि क्यों हर बार इस तरह की हिंसक घटनाओं में सिख ही निशाना बनते हैं।? ऐसे में हमारे दिलों में अमेरिका में खुलेआम बंदूकों के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठते हैं। और जब राष्ट्रपति ओबामा आत्ममंथन की बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि इन मुद्दों पर आत्ममंथन किए जाने की ज्यादा जरूरत है।’
घटना के फौरन बाद निरुपमा राव ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। अमेरिकी प्रशासन द्वारा इस घटना को नस्ली हमले की बजाय घरेलू आतंकवाद के रूप में लिए जाने पर राव ने कहा, भले ही इस हमले का रूप कुछ भी हो, लेकिन हमें आत्ममंथन करना होगा कि इस तरह की हिंसक घटनाएं सिखों के साथ ही क्यूं हो रही हैं|

माँ दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए आज से पूजन प्रारम्भ हो गया

नवरात्रों में माँ दुर्गा की पूजा के लिए माँ दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए आज से पूजन प्रारम्भ हो गया है|
मेरठ में भी लगभग दो शताब्दी पुराना बंगाली मंदिर में काठामो पूजा प्रारम्भ की गई |इसमें माँ दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे लकड़ी+घास+फूस+मट्टी+गंगाजल आदि को इकठ्ठा किय जाना और पूजा शुरू कर दी गई है|
आज से प्रारम्भ यह प्रक्रिया पहले नवरात्रा तक पूर्ण कर ली जायेगी
डाक्टर सुब्रोतो सैन+एस मुखर्जी+गौतम मुख़र्जी+सान्याल आदि ने पूजा कराई

योग बाबा के मंच पर विवादों का जमावड़ा

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान में चल रहे बाबा रामदेव के तीन दिनों के सांकेतिक उपवास के आज दूसरे दिन भी विवादों से मंच भरा रहा
शुक्रवार को बाबा रामदेव के उपवास का दूसरा दिन भी विवादों से दूर नहीं रहा।[१] बाबा रामदेव की समर्थक रहीं राजबाला का पोस्टर रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगनाओं और महापुरुषों के पोस्टर के साथ लगाने पर विवाद हो गया। जब यह मामला वहां मौजूद मीडिया ने उठाया तो बाबा रामदेव के समर्थकों ने उसे हटा लिया।[२] गुरुवार को इसी तरह आचार्य बालकृष्‍ण की तस्‍वीर भी महापुरुषों के साथ लगाई थी। मीडिया में दिखाए जाने पर उस पोस्‍टर को भी हटवा लिया गया था। मालूम हो कि बाबा के पिछले आंदोलन के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई में राजबाला घायल हो गई थीं और कई महीने बाद उनकी मौत हो गई थी। रामदेव ने राजबाला के परिजनों को मंच पर बुलाकर उनका अभिनंदन किया और राजबाला को ‘शहीद’ का दर्जा दिया। पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर भी ऐतराज़ जताया जा चुका है|

भ्रष्टाचार में गोल्ड मेडल भारत को ही मिलेगा =बाबा राम देव

योग गुरु बाबा राम देव ने आज राम लीला मैदान में अपने सांकेतिक उपवास के दूसरे दिन शब्दों में तीखापन लाते हुए कहा है कि अगर ओलंपिक्स में भ्रष्टाचार का एक इवेंट होता तो उसमे गोल्ड मेडल भारत को ही मिलता |
भ्रष्टाचार के विरुद्ध राम लीला मैदान में हज़ारों समर्थकों के बीच तीन दिन का सांकेतिक उपवास कर रहे बाबा राम देव ने कहा कि अगर ओलंपिक्स में भ्रष्टाचार पर कोई कम्पटीशन होता तो भारत को ही गोल्ड मेडल मिलता|
योगा केम्प से शुरू किये गए आज के संबोधन में जब बाबा ने भ्रष्टाचार पर गोल्ड मेडल मिलाने कि बात कही तब हज़ारों श्रोताओं ने तालिय बजा कर इसका समर्थन किया तब बाबा ने कहा कि यह तालियाँ बजाने का अवसर नहीं है वरन गंभीरता से सोचने का विषय है|
योग गुरु ने भ्रष्टाचार के खात्मे+ विदेशों से काला धन वापिस लाने +शिक्षा में सदाचार+सी बी आई ,सी वी सी,ई सी और सी ऐ जी कि नियुक्ति में पारदर्शिता कि मांग के साथ ९ अगस्त से अपना तीन दिन का उपवास शुरू किया है | आज उसका दूसरा दिन है

संसद के सदनों में सरकारी नौकरियों में प्रोमोशन में आरक्षण की मांग गूंजी |

संसद के दोनों सदनों में सरकारी नौकरियों में प्रोमोशन में आरक्षण की मांग गूंजी |
नौकरियों में प्रोन्नति में भी अनुसूचित जाति [एससी] व अनुसूचित जनजाति [एसटी] के आरक्षण पर चुप्पी साधे रही सरकार 22 अगस्त को संसद में उसके लिए विधेयक लाएगी। दोनों सदनों में बसपा सासदों हंगामे से घबराई सरकार को यह भरोसा देना पड़ा कि वह इसके लिए 21 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी और अगले दिन संविधान संशोधन विधेयक लाएगी।
यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के बाद हुआ है, जिसमें उसने यूपी सरकार के सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के फैसले को रद कर दिया था। इसके बाद ही बसपा ने इसके लिए संवैधानिक संशोधन की माग की थी। राज्यसभा में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती कहा कि एससी/एसटी को प्रोन्नति में भी आरक्षण की बाबत सरकार ने संसद के पिछले सत्र में ही सर्वदलीय बैठक बुलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किया कुछ नहीं। लिहाजा उसे अब सीधे विधेयक लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जब तक इसका आश्वासन नहीं मिलता, बसपा सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगी।
माहौल नहीं सुधरा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही फिर शुरू हुई तो मायावती ने न मुद्दा बदलने का मौका दिया और न अपने तेवर बदले। मायावती और सतीश चंद्र मिश्र को छोड़ बसपा सदस्य सभापति के आसन तक चले गए। दूसरी तरफ से रामविलास पासवान भी पहुंचे। तभी सपा के नरेश अग्रवाल समेत दूसरे सदस्य भी उसका विरोध करते हुए आ गए। नरेश अग्रवाल ने कहा, दलितों में पासी, बाल्मीकि और कठेरिया को आरक्षण का अब तक पूरा लाभ नहीं मिला है, इसलिए उन्हें अलग से आरक्षण दिया जाना चाहिए। हंगामे के चलते सदन को पुन: स्थगित करना पड़ा।

मणि शंकर एय्यर ने बाबा राम देव को जोकर कहा

योग गुरु बाबा राम देव यूं पी ऐ २ के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में बेशक फूंक फूक कर कदम रख रहे हैं मगर सत्तानशीन बाबा को उकसाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे|
दिग्विजय सिंह+सलमान खुर्शीद+बेनी प्रसाद वर्मा आदि के बाद अब मणि शंकर अय्यर जैसे पूर्व पत्रकार और कांग्रेस के नेता भी अन्ना हजारे और बाबा राम देव को जोकर कहने लग गए हैं|बीती रात आई बी एन ७ पर राजदीप सरदेसाई के कार्यक्रम में बिना किसी मतलब+ बिना किसी सन्दर्भ + बिना किसी उकसावे के ही श्री मणि शंकर ने कहा एक बार नहीं कई बार जोर जोर से रिपीट किया की अन्ना हजारे और बाबा राम देव दोनों जोकर हैं |उनके हाव भाव बाडी लेंगुएज देख कर ऐसा लग रहा था कि श्री मणि शंकर अपने बात कहीं और पहुंचाना चाहते हैं|

राम नाम का जाप से आध्यात्मिक सुखों की कोई सीमा नहीं

तारक मंत्र राम है, जिस का सुफल अपार
इस मंत्र के जाप से, निश्चय बने निस्तार

भावार्थ: राम नाम का जाप इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाला है.
इस मंत्र के जाप से मिलने वाले आध्यात्मिक सुखों की कोई सीमा
नहीं है तथा इसके जाप से मनुष्य निश्चय ही जनम मरण के चक्र
से छुटकारा पा जाता है.

स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी का एक अंश
प्रेषक: श्री राम शरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली, मेरठ

बाबा राम देव का उपवास नहीं आ रहा सत्ता को रास

अन्ना टीम के पलायन के पश्चात अब बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में तीन दिन के सांकेतिक उपवास शुरू कर दिया है| इस आन्दोलन में एक आज खास किस्म की सावधानी बरती जा रही है |बाबा ने बार बार अपने संबोधन में सत्ता से सीधे सीधे टकराव को टालने का भरसक प्रयास किया |यहाँ तक की शतप्रतिशत लोक पाल के बजाय ९९% पर ही समझौते को तैयार दिखे|
कांग्रस के नेताओं द्वारा बाबा पर लगाये जा रहे काले धन के संग्रह और और बाल कृषण की हत्या के षड्यंत्र के आरोपों के चलते किसी भी संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए गुजरात में तीन दिन का एकांत वास अपनाया | लेकिन राम लीला मैदान के मंच पर आचार्य बाल कृषण को देश भक्तों की श्रेणी में रख कर पोस्टर टांग दिए गए मीडिया के विरोध के बाद बेशक ये पोस्टर वहां से हटा दिए गए मगर मेसेज तो सत्ता पक्ष तक चला ही गया |
उसके बाद राम लीला मैदान में आज योग गुरु ने आमरण अनशन या अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जैसे सत्ता को भड़काने वाले कदम त्याग कर ३ दिन के सांकेतिक उपवास की घोषणा की|कांग्रेस के लिए अपने दरवाजे खुले बताये|
सी बी आई +सी वी सी+सी ऐ जी+और ई सी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए सत्ता और विपक्ष से सहमति की मांग की| लोक पाल को कानून बनाने के लिए अब कहा की लोक पल बनाओ तो सही बेशक ९९% बनाओ बाकी के संशोधन आते रहेंगे|अन्ना टीम वाली अड़ियल रुख से भी बचते रहे |पूर्व घोषित स्वभिमान पार्टी की घोषणा से भी पलट कर गैर राजनितिक आन्दोलन की बात कर रहे है|अर्थार्त बाबा सभाल संभाल कर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं
बेशक काले धन का मुद्दा हो +सी बी आई आदि की नियुक्ति हो+लोक पाल हो ये सभी सत्ता पक्ष को सालों से सालते आ रहे हैं ये सारे मुद्दे सरकार में बैठे लोगों को अपने विरुद्ध साजिश लगते रहे हैं तभी अब सत्तानशीनों ने बाबा पर खुल कर हमले करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है
कांग्रेस के प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पूछा है की ये बाबा कौन हैं ? अर्थार्त बाबा को कोई भाव देने की कोई इच्छा नहीं है|
कानून मंत्री ने कहा की राम लीला मैदान पर रामलीला तो हर साल होते है स्क्रिप्ट बदल जाती है|अर्थार्त जैसे पहले की बाबा राम देव की रामलीला को लाठी डंडों से भंग किया गया था वह आप्शन अभी भी खुला है|
दिग्विजय सिंह पहले ही बाबा पर अपने सहयोगी बाल कृषण की ह्त्या के लिए षड्यंत्र रचाने का आरोप लगा कर जेल के दरवाजे खोल चुके हैं