Ad

Category: Social Cause

दरगाह दीवान ने अब बनाया क्या कूल है हम को निशाना

लगता है कि फिल्मो की आलोचना करके मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने का गुर मुक़द्दस अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने सीख लिया है तभी आये दिन फिल्मो से सम्बंधित विवादस्पद ब्यान देने लगे है |अब उन्होंने तुषार कपूर स्टारर क्या कूल हैं हम को निशाना बना डाला है|इस फिल्म में एक पालतू कुत्ते का नाम फखरूद्दीन रखे जाने पर कडा ऐतराज जताया गया है |हजरत ख्वाजा गरीबनवाज़ जी के बेटे का नाम भी फखरूद्दीन ही था |इससे पहले दरगाह दीवान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए मुक़द्दस दरगाह में जियारत के लिए आने वाले फिल्मकारों को भी आड़े हाथों लिया था|
अब क्या कूल हैं हम कि आलोचना करके फिल्म को अनावश्यक पब्लिसिटी तो दे ही दी गई है|

बारिश से जगह जगह जल भराव

आज सुबह थोड़ी देर बारिश हुई गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली मगर शहर में जगह जगह जल भराव भी हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ खैरनगर +सोतीगंज+नगर निगम+थापर नगर आदि में जलभराव से नगर निगम की सफाई संबधी दावों की

Thapar Nagar Me Jalbharav

पोल भी खुल गई

टीम अन्ना को न्याय के लिए संयुक्त राष्ट्र में चले जाना चाहिए =खुर्शीद

अन्ना हजारे टीम के अनशन मंच पर एन एस यूं आई के छात्रों के हंगामे के बाद केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का कटाक्ष भरा ब्यान आया है की अन्ना टीम को भारत में न्याय नहीं मिलेगा इसीलिए उन्हें अब संयुक्त राष्ट्र में गुहार लगानी चाहिए | भाजपा ने इसकी निंदा की है|
एन एस यूं आई के हंगामे और सलमान खुर्शीद के कटाक्ष भरे ब्यान की भाजपा ने निंदा की है| तीन बजे की ब्रीफिंग में राजीव प्रताप रूडी ने चेतावनी देते हुए कहा की ऐसे कृत्य और ब्यान खुर्शीद और कांग्रेस को भरे पड़ेंगे |
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने तो टीम अन्ना के १५ मंत्रिओं पर लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से ही खारिज कर दिया है\
इसके साथ साथ ही पी एम् ओ राज्यमंत्री सामी ने स्थिति को संभालने के लिए सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया की लोकपाल का बिल राज्य सभा में लटका हुआ है और राज्य सभा में यूं पी ऐ की मेजोरिटी नहीं है|
उधर अनशन मंच पर अरविन्द केजरीवाल ने आज शाम ५ भ्रष्ट मंत्रिओं के खिलाफ सबूत पेश करने का एलान किया है\

टीम अन्ना के अनशन में एन एस यूं आई का हंगामा

टीम अन्ना का दिल्ली जंतर मंतर पर अनशन शुरू हो गया है अपरान्ह ११ बजे के करीब कुछ युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया युवकों ने टीम अन्ना और विशेषकर अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध जम कर नारे लगाए और केजरीवाल को हनी पहुंचाने की कौशिश भी की गई|मंच इन यूवकों की एन एस यूं आई[कांग्रेस समर्थित छात्र संघ] के सदस्य बताया गया और इस हंगामे को प्रायोजित बताया गया लेकिन इन युवकों ने टीवी चेनलों के कमरों के सामने आ कर इस आरोप को झुठला दिया और स्वयम को आम आदमी बताया \थोड़ी देर के पश्चात हंगामाई युवकों को बाहर निकाल दिया गया |

आज तीन मेट्रो स्टेशन दो घंटे के लिए बंद रहेंगे

आज [बुधवार] को तीन मेट्रो स्टेशनों को सुबह ९ से ११ बजे तक के लिए बंद रखा जायेगा|यह परिवर्तन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के मध्य नज़र किया गया है| नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को तीन मेट्रो स्टेशनों को दो घटे के लिए बंद रखा जाएगा। यह बंदी उद्योग विहार+खान मार्केट+केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के लिए होगी

भाजपा ने की अमरनाथ यात्रा की अवधि बढाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के एक डेलिगेशन ने गृह मंत्री पे चिदम्बरम से मुलाक़ात की और श्री अमर नाथ श्राईन की यात्रा की अवधि बडाये जाने की मांग की\
श्रीमती शुष्मा स्वराज के न्रेतत्व में अरुण जेटली +७ सदस्यों के इस डेलिगेशन ने यात्रियों की मौतों की संख्या में दिनों दिन वृधि की रोक थाम के लिए मेडिकल सुविधायों की मांग भी की|
४०००० से ४२००० यात्रिओं के प्रतिदिन पहुँचाने के समाचार हैं| ६० दिन के बजाय ३९ दिन की यात्रा किये जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है|

श्रीनगर[काश्मीर]में देवी भगवती का जल में निर्मित मंदिर

या देवी सर्वभूतेषू क्षीर भवानी संस्थिता
नमस्तैय नमस्तैयनमस्तैय नमो नमः
Historic Temple Of Maa Durga

In Shrinagar Kashmir

तोड़ फोड़ के आधार पर राजनितिक पार्टी की मान्यता रद्द नहीं हो सकती

सार्वजानिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाली राजनितिक पार्टी की मान्यता रद्द करने का अधिकार चुनाव आयोग के पास भी नहीं है \यह स्पष्टीकरण केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिया गया है|
17 जुलाई को सर्वोच्च अदालत द्वारा केंद्र से पूछा गया था कि किसी भी तरह के आन्दोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाए जाने पर चुनाव आयोग उस राजनितिक दल की मान्यता रद्द कर सकता है \ केंद्र सरकार ने इस प्रकरण में मान्यता रद्द करना चुनाव आयोग और न्यायपालिका दोनों के अधिकार छेत्र से बाहर बताया \राजनीति दल के सदस्यों के हस्तक्षेप होने पर भी राजनितिक दल कि मान्यता रद्द नहीं की जा सकती\

केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे को कार्य कर रही है =पी एम् ओ

पी एम् ओ ने आज अन्ना टीम के आरोपों का तत्काल जवाब देते हुए कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे को कार्य कर रही है|इस दिशा में लोक पल बिला पास कराया गया और व्हिसल ब्लोअर का प्रावधान कराया गया है | अन्ना टीम के सभी आरोपों को नकार कर आगे भी इस दिशा में कार्य करने के संकल्प को दोहराया गया है|गौरतलब है कि कल से टीम अन्ना का अनशन शुरू है और आज सरकार को भ्रष्ट बताया गया और जानबूझ कर जन लोक पल को रोके जाने के आरोप लगाये गए हैं इसी का जवाब अनशन के एक दिन पहले ही पी एम् ओ से दे दिया गया है\

अन्ना टीम ने देश में आत्मशुधि के लिए एक दिन के उपवास का आह्वाहन किया

जन लोक पाल के लिए अन्ना टीम कल जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन करेगी \ अन्ना हजारे कल अनशन पर नहीं बैठेंगे यदि चार दिनों में मांगे नहीं मानी गई तो अन्ना हजारे भी अनशन पर बैठ जायेंगे |अरविन्द केजरीवाल ने समूचे देश को आत्मशुद्दी के लिए कम से कम एक दिन के लिए अनशन करने का आह्वाहन किया है|
दिल्ली में टीम अन्ना द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई|इसमें अन्ना हजारे ने सरकार को धोकेबाज़ बताया और सरकार को चार दिन का अल्टीमेटम दिया |उन्होंने कहा की अगर चार दिन तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो २९ जुलाई से वोह[अन्ना] भी अनशन पर बैठ जायेंगे|अरविन्द केजरीवाल ने मूलत जन लोक पाल की मांग उठाई मगर इसके साथ ही मंत्री मंडल और संसद के शुद्दिकरण की मांग भी उठाई गई |बताया गया कि संसद के लोक सभा में १६२ और राज्यसभा में ३९ प्रतिनिधि दागी हैं मंत्रिमंडल में १५ मंत्री दागी हैं इनके कारण ही संसद में भी जन लोक पल के बिल की मुखालफत की जा रही है|
इसके आलावा उन्होंने प्रेसिडेंट के चुनाव में सौदे बाज़ी का आरोप भी लगाया और विशेषकर सपा और बसपा से प्रणव मुख़र्जी को सपोर्ट करने के कारण भी पूछे
सी बी आई के पंजों से नेताओं को निकालने की गरज से सी बी आई के सभी मामले एक निश्चित अवधि में निबटाने की मांग भी की गई|इस अवसर पर उन्होंने कहा की दागी मंत्री और सांसदों के विरुद्ध जाँच करवा कर ६ महीने में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाना चाहिए
अरविन्द केजरीवाल ने प्रणव मुख़र्जी को दागी बताते हुए प्रेसिडेंट चुने जाने पर भी रोष व्यक्त किया \प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत और किरण बेदी आदि भी उपस्थित थे इससे पूर्व अन्ना को एअरपोर्ट से जुलूस में लाया गया था