Ad

Category: Sports

विजेता शूटर विजय को सेना में आउट आफ टर्न प्रोमोशन

लन्दन ओलंपिक्स के पिस्टल [२५ मीटर]रेपिड शूटिंग में सिल्वर मेडल लेन वाले सूबेदार विजय कुमार को बेशक हिमाचल प्रदेश की सर्कार ने एक करोड़ रुपये से सम्मानित करने की घोषणा कर दी है मगर सेना के हाथ नियमो से बंधे है इसीलिए अब दबाब पड़ने पर सेना ने सूबेदार विजय कुमार को सूबेदार मेजर बनाने की घोषणा कर दी है \इससे पूर्व विजय कुमार ने स्वयम यह कहा था की अगर प्रोमोशन नहीं मिलता तो सेना छोड़ने के आलावा कोई विकल्प नहीं दिखता |इसके आलावा खेल मंत्री अजय माकन ने भी रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी को निवेदन क्या था की विजय को आउट आफ टर्न प्रोमोशन दिया जाए|

मुक्केबाज़ मैरी कोम सेमी फायनल हारी अब कांस्य ही मिलेगा

भारतीय मुक्केबाज़ मैरीकोम आज इंग्लैण्ड की निकास अडेम्स से[५१ के जी वर्ग ] ११-६ से हार कर सेमी फायनल से बाहर हो गई है|लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरे नंबर पर कांस्य [ब्रोंज]पदक सुनिश्चित कर लिया है|
इंग्लैण्ड ओलंपिक्स में अब भारत के खाते मैं कुल चार पदक हैं जिनमे से तीन कांस्य और एक रजत पदक हैं

बाक्सर मैरीकाम ने किया मेडल पक्का

भारत की महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने लंदन ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में ट्यूनेशिया की मारुआ राहाली को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया। मैरीकाम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला 15-6 जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है|
पहला राउंड मैरीकॉम ने 2-1 से जीता। अगले राउंड को 3-2 से अपने पक्ष में कर मैरीकॉम ने अपनी बढ़त 5-3 कर ली। तीसरा राउंड विस्फोटकर प्रदर्शन का रहा जिसमें मैरीकॉम ने 6-1 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात दी। यानी तीन राउंड के बाद मैरीकॉम 11-4 से मुकाबले को काफी हद तक अपने पक्ष में कर चुकी थीं। अंतिम राउंड में मैरीकॉम ने से 4-2 जीत हासिल की और
इसी के साथ भारत का महिला बॉक्सिंग में एक मेडल पक्का हो गया है। अगर मैरीकॉम सेमीफाइनल मुकाबला हार भी गईं तो उन्हें कांस्य पदक जरूर मिलेगा। हालांकि मैरीकॉम से उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल और फाइनल जीतकर भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनेंगी

सानिया और पेस की जोड़ी टेनिस के मिक्स्ड डबल में हारी

सानिया मिर्ज़ा और लिएंडर पैस की जोड़ी लन्दन ओलंपिक्स में लान टेनिस के डबल मिक्स्ड क्वाटर फायनल से बाहर हो गईं है पैस और सानिया
टाप सीडेड बेलारूस के मेक्स और विक्टोरिया ५-७ तथा ६-७[५] से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गए |कल खराब मौसम के कारण खेल रोक दिया गया था |
इस हार के पीछे गेम की राजनीति का होना बताया जा रहा है पहले सोनिया ने पैस के साथ खेलने से मना कर दिया था इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों ने पैस के साथ जोड़ी बनाने से मना कर दिय था

धोनी के धाकड़ों ने श्रंखला ४-१ से जीती

भारत ने आज श्रीलंका को २७४ रनों पर आउट करके पांचवा मैच जीत लिया ४–१ से सीरिज भारत के नाम हो गई है|इस तरह भारत अन्तराष्ट्रीय वरीयता में दूसरे नंबर पर आ गया है|
भरता ने टास जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करने का निर्णय लिया गौतम गंभीर के ८८ और कप्तान धोनी के अर्ध शतक से मज़बूत ७ विकेट्स खो कर २९४ रनों का पहाड़ खडा किया जा सका |सीरीज के इस आखिरी मैच में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 45.4 ओवर में 274 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इरफान पठान ने ६० रन देकर पांच विकेट झटके और भारत की इस जीत में अहम भूमिका अदा की। श्रीलंका की ओर से लाहेरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। जीवन मेंडिस ने 72 और ओपनर उपुल थरंगा ने 31 रनों की पारी खेली।

शुरुआती ओवरों में इरफान ने तिलकरत्ने दिलशान को बिना खाता खोले चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उपुल थरंगा(31) का शिकार किया। आखिरी ओवरों में श्रीलंका को जीत की ओर ले जा रहे तुषारा परेरा(18), जीवन मेंडिस(72) और सेनानायके(7) को आउट कर भारत की झोली में जीत डाल दिया। इसके अलावा अशोक डिंडा ने दो और जहीर खान ने एक विकेट लिया।

सानिया नेहवाल ने बेड मिन्टन में जीता कांस्य

सानिया नेहवाल ने आज ओलंपिक्स २०१२ में सिंगल वोमेन बेड मिन्टन का कांस्य पदक भारत की झोली में डाला |तीसरे पायदान के लिए आज सानिया का मुकाबिला चीन की वेंग जिंग से हुआ|१८-२१ से पहला मैच हारने के बाद सानिया ने अपोनेंट के खेल का स्टेमिना तोड़ दिया |नतीज़न वेंग अनफिट होकर गेम से बाहर हो गई तब सानिया को वाकओवर मिल गया |
इससे पूर्व इसी खिलाडी को सानिया दो बार दूसरी प्रतियोगिताओं में हरा चुकी है| पहले यद्यपि सानिया सेमी फायनल में हार कर गोल्ड या सिल्वर से चूक गई थी मगरओलंपिक्स में बेड मिन्टन के सेमी फायनल में आने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी का सम्मान भी पा चुकी हैं\
भारत में सानिया के पिता ने सानिया की इस सफलता के लिए तिरुपति जी को धन्यवाद दिया और बताया की कड़ी मेहनत और संकल्प के कारण ही सानिया को सफलता मिली है|
अब भारत के खाते में दो कांस्य और एक सिल्वर को मिला कर कुल तीन मेडल हो गए हैं |

भारतीय बाक्सर के साथ लन्दन ओलम्पिक में धोखा

भारतीय बाक्सर के साथ लंदन ओलिंपिक, 2012 में धोखा किये जाने का आरोप लगाया गया है 69 किलोग्राम वर्ग में भारत के बॉक्सर विकास कृष्ण की अमेरिकी मुक्केबाज एरोल स्पेंस पर जीत के फैसले को बदलते हुए बाद में उन्हें हारा हुआ बता दिया।अपना पूर्व के निर्णय को बदलते हुए भी विकास को अंको के आधार पर पराजित घोषित कर दिया गया है|
शुक्रवार देर रात खेले गए इस मैच में पहले विकास को 13-11 से जीता हुआ बताया गया था। लेकिन मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद मैच का नतीजा पलटते हुए विकास को 15-13 से हारा हुआ बता दिया गया।
भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस मुद्दे पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। भारतीय दल को लगता है कि विकास कृष्ण के साथ नाइंसाफी हुई है। भारतीय ओलिंपिक संघ के सदस्य तरलोचन सिंह ने कहा है कि टीवी पर साफ लग रहा था कि विकास कृष्ण अमेरिकी मुक्केबाज पर भारी पड़ रहा था।

विजय ने पिस्टल शूटिंगमें जीता सिल्वर मेडल

सूबेदार विजय कुमार ने लन्दन ओलंपिक्स के पिस्टल शूटिंग में सिल्वर जीता और हिमाचल प्रदेश ने विजय के लिए १ करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी है
२५ मीटर रेपिड फायरिंग प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश के फौजी विजय कुमार ने दूसरे स्थान पर रह कर चांदी का मेडल जीता \यह मेडल आठ साल बाद देश में आया है|एक टी वी चेनल [आई बी एन७]पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विजय को हिमाचल गौरव सम्मान और एक करोड़ रूपये देने की घोषणा भी कर दी है|

हाकी तो क्या कोई सा खेल भी राष्ट्रीय खेल नहीं है|

भूल जाइए की हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है भारत सरकार का कहना है की हाकी तो क्या कोई सा खेल भी राष्ट्रीय खेल नहीं है|आरटीआई कार्यकर्ता ऐश्वर्या पाराशर द्वारा सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के तहत यह खुलासा हुआ है।
ऐश्वर्या ने गत 28 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी से सूचना का अधिकार के तहत भारत का राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय पुष्प, राष्ट्र चिह्न घोषित करने के आदेश की सत्यापित प्रतियां मांगी थीं।
पी एम् ओ के निर्देश पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने इसका जो जवाब दिया, वह चौंकाने वाला है
हाल ही मिले पत्र में अवर सचिव शिव प्रताप सिंह तोमर ने ऐश्वर्या को लिखा है कि आपके द्वारा मांगी गई जानकारी के क्रम में यह कहने का आदेश हुआ है कि खेल मंत्रालय ने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित नहीं किया है\गौर तलब है की लगातार ६ ओलंपिक्स गोल्ड जीतने वाले होकी के गेम को राष्ट्रीय गेम का स्टेट्स दिया जाता रहा है

सायना सेमीफायनल हारी अब कांस्य के लिए भिड़ेंगी

भारतीय उम्मीद सायना नेहवाल आज लन्दन ओलंपिक्स में बेड मिन्टन के सेमी फायनल में चायना की नंबर वन खिलाड़ी वाई येंग से सीधे २१-१३ २१-१३ से हार गई | अब सायना तीसरे नंबर के लिए भिड़ेंगी\ पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी सेमी फायनल में पहुंचा है लेकिन आज इस सेमीफायनल को हारने के बाद वह गोल्ड और सिल्वर मेडल से दूर हो गईं है |अब कांस्य के लिए सायना का मुकाबिला होगा