Ad

Category: Travel

एयर इंडिया कर्मियों को मुनाफे पर आधारित भत्ते मिलेंगें|

जस्टिस धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट की गाज एयर इंडिया के कर्मचारियों पर गिर ही गई है| एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन भत्तों में बदलाव समिति की सिफारिशों को स्वीकार करके वेतन मान में संशोधन किया गया है।
अब वेतन भत्तों में प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन [पीएलआइ] की राशि नहीं मिलेगी।बेशक इसके स्थान पर व्यावसाईक द्रष्टिकोण[ उत्पादकता आधारित] अपनाया गया है मगर उस नज़रिए से कर्मियों को नुक्सान होना लाज़मी है|
पीएलआइ कर्मचारियों को वेतन राशि के एक हिस्से के तौर पर दिया जाता है।इसका भुगतान निश्चित है|
सरकारी एयरलाइंस ने जस्टिस धर्माधिकारी समिति की अरसे से लंबित सिफारिशों के आधार पर इस व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया है।
अब मुनाफे या उत्पादकता आधारित [पीआरपी] व्यवस्था लागू करने का निर्णय किया गया है।
एयर इंडिया कर्मचारियों को अब सार्वजनिक उपक्रम विभाग [डीपीई] की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक वेतन और भत्ते मिलेंगे। यह दिशानिर्देश एक जुलाई से प्रभावी हो गया है। नई पीआरपी व्यवस्था में उत्पादकता, विमान उपयोग,यात्री लोड फैक्टर, समय पर संचालन,आय संबंधी उपलब्धियों जैसे मानकों के आधार पर भत्ते दिए जाएंगे। यह भत्ते भी एयरलाइंस के मुनाफे में लौटने के बाद से दिए जाएंगे।क्यूंकि यह भुगतान मुनाफे पर आधारित होगा और कंपनी लगातार घाटा दिखा रही है|कंपनी की सेवाओं को सुधारने के स्थान पर जहाज़ों के बेड़े में बढोत्तरी और वेतन में कटौती से फायदा की संभावनाएं तलाशी जा रही है|
विमानन मंत्री अजित सिंह धर्माधिकारी समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे चुके हैं| इसी आधार पर अब एक जुलाई से वेतन-भत्तों में वृद्धि के लिए उत्पादकता आधारित व्यवस्था लागू की जाएगी।
वेतन-भत्तों को तार्किक बनाए जाने के लिए जस्टिस धर्माधिकारी समिति की सिफारिशों को वित्तीय संकट से जूझ रही इस कंपनी के लिए काफी अहम माना गया है।

वेतन-भत्तों पर कंपनी का सालाना खर्च करीब 3,200 करोड़ रुपये है। इसमें से 50 फीसद राशि पीएलआइ और कर्मचारियों के उड़ान भत्तों पर खर्च होती है

किंग फिशर की छह उड़ाने केंसिल

किंग फिशर एयर लाईन्स के पायलेट्स को बार बार हड़ताल करने का या तो चस्का लग गया है या यह उनकी मजबूरी बन गई है|बुधवार को भी मुम्बई में पायलेट्स की हड़ताल के कारण किंग फिशर की छह उड़ाने रद्द कर दी गई हैं|
लंबे समय से आर्थिक मंदी से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस की मुश्किलें लगातार बड़ती जा रही हैं| बीते दिन वेतन न मिलने पर एक बार फिर मुंबई के पायलट हड़ताल पर चले गए। ऐसे में कंपनी की 6 उड़ानें रद्द हो गई।
इसके पहले कंपनी के मालिक विजय माल्या ने पायलट व अन्य कर्मचारियों के भुगतान का आश्वासन दिया था।

एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर प्लेन हाई जेक का ड्रामा

नीदरलैंड के एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर आज एक स्पेनिश एयरलाइन के विमान के हाईजैक होने की खबर से हडकंप मचा रहा\बाद में इस हाईजेक की रिपोर्ट का खंडन भी कर दिया गया
और सेना ने इस संबंध में जारी चेतावनी वापस ले ली। स्पेन की एयरलाइन ने भी विमान हाईजैक होने की खबर को गलत बताया। वुएलिंग एयरलाइन की ओर से कहा गया कि संचार में दिक्कत के कारण हुई गलतफहमी से इस तरह की खबर फैल गई।

हालांकि खबर फेलते ही एफ-16 लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के बीच विमान को एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और मामले की छानबीन की गई। डच मीडिया ने बताया कि अपहरण की खबर अफवाह थी।
विमान को उतारे जाने के बाद उसकी तलाशी भी ली गई। माना जा रहा है कि पायलट के स्पेनिश भाषा में संदेश देने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

एयर इंडिया नहीं ढोयेगी अतिरिक्त वी आई पी लगैज

नागरिक उड्डयन मंत्री और रालोद प्रमुख अजित सिंह ने और इंडिया के विमानों में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के अतिरिक्त सामान ले जाने पर रोक लगा दी है।
अभी तक एयर इंडिया द्वारा वीआईपी के लगेज के लिए कोई पैसा नहीं वसूला जा रहा|
एयर इंडिया के सीएमडी को लिखे एक पत्र में अजित सिंह ने मुफ्त की इस सुविधा को तत्काल बंद करने को कहा है|
उन्होंने कहा है कि इस तरह के उपकार या आग्रह के लिए अब कोई गुंजाईश नहीं रह गई है क्योंकि लगातार घाटे में जा रही एयर इंडिया को पटरी पर लाने के लिए ज्यादा राजस्व कमाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि एक यात्री को विमान में अपने साथ 20 किलोग्राम वजन तक का सामान मुफ्त ले जाने की इजाजत होती है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट में 28 किलो तक सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति है। लेकिन इसके ऊपर हर किलोग्राम पर डेड़ हज़ार रुपये का शुल्क लगता है

गोपाल कांडा अभी तीन दिन और जेल में रहेंगें

पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा अभी तीन दिन और जेल में रहेंगे| श्री कांडा गीतिका शर्मा सुसाईड केस में मुख्य आरोपी है|आज शनिवार को ७ दिनों की रिमांड खत्म होने पर तीन दिन की पोलिस रिमाड में भेज दिया गया है|
पुलिस कांडा की रिमांड 7 दिन और बढ़ाने के लिए अदालत से अनुरोध किया जिसपर अदालत ने उसकी रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ा दी.
माना जा रहा है कि एम़डीएलआर के दफ्तर में पुलिस को कांडा के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छिपे कई सुराग हाथ लग चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इन्हीं सुरागों के बाद एफआईआऱ में आईटी एक्ट की धारा को भी जोड़ा गया था\पोलिस अभी कांडा के मोबाईल नहीं ढून्ढ पाई है|.
जांच के दौरान गीतिका का जो अंतिम पत्र हासिल हुआ है, उसे आत्महत्या के दिन ही लिखा गया और उस पर दो तारीखें लिखी हुई हैं.
कांडा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और आत्महत्या के कम से कम 45 दिनों पहले से वह गीतिका के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा है कि अरुणा ने अपनी ओर से गीतिका के अभिभावकों को फोन किया और उन्हें गीतिका को काम पर भेजने को कहा.
कांडा ने अपने राजनितिक विरोधियों पर उन्हें फंसाने का आरोप भी लगाया है|

इंडिगो विमान के पायलेट ने बड़ा हादसा टाला

सुबह दिल्ली से हैदराबाद जा रहे इंडिगो विमान से चिड़िया  टकरा गई लेकिन पायलेट की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया|   पायलेट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए सावधानी से जहाज़ को पटना एयर पोर्ट पर सकुशल उतार लिया| पटना में जहाज की जाँच चल रहे है|दूसरी तरफ बीती देर रात मुम्बई एयर पोर्ट पर एयर इंडिया और जेट एयरवेज के दो प्लेन आपस में टकराने से बच गए|जेट एयर वेज का प्लेन रनवे पर खडा था इसीबीच एयर इंडिया का प्लेन भी वहीं लैंड करने जा रहा था लेकिन तभी पता चलने पर आनन् फानन में एयर इंडिया की वहां लैंडिंग रुकवाई गई |यदि यह लैंडिंग नहीं टाली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था |
अब सवाल यह उठता है कि सुरक्षा और व्यवस्था के नाम पर संभवत सबसे ज्यादा टेक्स वसूले जाने के बावजूद भी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो रही है यह उच्च स्तरीय जांच का विषय होना चाहिए

विजय माल्या के केलेंडर में दर्शाई जा रहे जीवें शैली को लगता है की उनकी एयर लाईन्स के पायलेट्स ने जीवन में उतारना शुरू कर दिया है तभी उसके एक पायलट ने सभी सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए कॉकपिट में एक महिला को बिठाकर उड़ान भरी थी।
यह घटना 19 अगस्त की है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय [डीजीसीए] ने इस घटना पर एयरलाइंस से रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है की डीजीसीए किंगफिशर सहित सभी एयरलाइनों के सुरक्षा मानकों का ऑडिट कर रहा है।
आरोपी पायलट किंगफिशर एयरलाइंस के पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम का पमुख भी है।

पायलटों हड़ताल से किंगफिशर की 19 उड़ानें रद्द

लगातार घाटों से जूझ रही निजी एयर लाईन्स किंगफिशर के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं|
पायलटों का एक समूह फिर से हड़ताल पर चला गया है जिससे किंगफिशर की 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं|
मुंबई से 8 उड़ानें और मुंबई के लिए अन्य शहरों से आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एक महीने में यह दूसरी बार है जब पायलट मार्च महीने से वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए।
उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को मार्च से वेतन का भुगतान नहीं किया है। मंत्रालय में मंत्री के बदले जाने के बाद से कंपनी की मुसीबतें भी बढ रहीं हैं|
कंपनी के खातों पर पहले ही कंपनी मामलों का मंत्रालय नजर रख रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में घाटे में जा रही कंपनी के बही खातों की जांच का आदेश दिए है।
किंगफिशर के शेयर धारक भी कंपनी कानून के निश्चित प्रावधानों के कथित तौर पर उल्लंघन करने की शिकायतें की जा रही हैं किंगफिशर के प्रवक्ता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इंडीगो एयरलाइंस जेट को पछाड़ कर बनी नंबर वन

निजी विमानन कंपनी इंडीगो ने अपनी प्रतिद्वंदी और नंबर वन जेट ग्रुप्स से जुलाई में संभवत पहली बार बडत हासिल कर ही ली है| इस बाज़ार में अपनी हिस्से दारी को १% बड़ा कर जुलाई में २७% करके जेट से ०.४०%आगे हो गई है जून तक ईंडीगो १%पीछे ही चल रही थी| किंग फिशर के फाल और एयर इंडिया की हड़ताल के अलावा सस्ती फ्लाईट्स भी इस कंपनी के प्रोमोशन का कारण रही है|
वर्तमान में इंडीगो के हवाई बड़े में ५० ऐ-320 एयर बस हैं|इसके अलावा आठ अन्य क्राफ्ट्स भी हैं|इसके अलावा बिना कर्जे +नुकसान और हड़ताल के बगैर चल रही इस कंपनी के कुशल मेनेजमेंट और प्रोफेशनल स्किल से यह कंपनी २००९ से लगातार प्रोफिट दर्ज़ करा रही है |
अपने हकों के लिए इसके मालिक राहुल भाटिया लगातार जूझते दिखाई देते हैं|पिछले दिनों श्री भाटिया ने उनकी बिना कर्जे+बिना शिकायत के चल रही कंपनी के प्रति भेद भाव पूर्ण रवैय्या अख्तियार किये जाने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय से भी नाराजगी जताई थी|जिसके जवाब में मंत्री अजित सिंह को सफाई भी देनी पड़ी थी|गौर तलब है कि कंपनी कि फ्लाईट केपेसिटी होने पर भी कम फेयर्स दिए जाने से नाराज़ श्री भाटिया ने यह नाराजगी प्रगट की थी

इंदौर के रनवे पर सियार बड़ा हादसा टला

इंदौर के रनवे पर सियार के आजाने से जेट एयरवेज की लैंडिंग टाल दी गई इससे एक बड़ा हादसा टल गया | आज सुबह साडे सात बजेअहिल्याबाई रनवे पर अचानक एक सियार को स्पॉट किया गया| तत्काल मुम्बई से आ रहे जेट एयरवेज[९ डब्लू २३८१ को सूचित करके उसे हवा में ही रहने को कहा गया |औए एक बड़ा हादसा टल गया|

एयर इंडिया के राजा को प्रफुल्ल पटेल ने भिखारी बनाया

एयर इंडिया के राजा को भिकारी बनाने में एन सी पी कोटे से बने नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का बहुत बड़ा हाथ है|यह आरोप एयर इंडिया के पुर्व सी एम् डी सुनील अरोड़ा ने लगाए हैं|श्री अरोड़ा के अनुसार श्री पटेल ने निजी एयर लाईन्स को फायदा पहुंचाने की नियत से गलत फैसले कराये लन्दन आदि के |लाभ वाले रूट बदलवाए गए और घटे में जा रहे कंपनी के लिए जरूरत से ज्यादा विमान खरीदने को मजबूर किया गया। पूर्व सीएमडी ने सीवीसी को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है। पूर्व सीएमडी ने शिकायत करते हुए मामले की जांच सीवीसी से करने की मांग की है।
७ वर्ष पूर्व भी अरोड़ा ने व्हिसल ब्लोअर के रूप में तत्कालीन कैबिनेट सचिव बी के चतुर्वेदी को यह चिट्ठी लिखी थी
प्रफुल्ल के कार्यकाल में जरूरत से ज्यादा ही जेट खरीदे गए। और साथ ही कुछ जेट मेकिंग कंपनीज को फायदा पहुंचाया गया। यह सब बोर्ड मीटिंग के बहाने किया गया। एआई की बोर्ड मीटिंग से पहले ही फैसला कर लिया जाता था और फोन पर मौखिक रूप से प्रबंधन को आदेश दे दिया जाता था। कई एयर क्राफ्ट्स अभी तक डिलीवर नहें कियी जा सके हैं और न ही उनके लिए मुआवजे को ही मांगा जा सका है|
2005 की इस चिट्ठी को लेकर दो संसद सदस्यों ने सीवीसी से जांच की मांग की है। साफ तौर पर पूर्व सीएमडी ने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर पहले से निशाने पर रही यूपीए सरकार को यह चोट भी गहरा जख्म देगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
सी पी आई के सांसद के अलावा बी जे पी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नकवी ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है|
अब तो सी ऐ जी की रिपोर्ट भी संसद के पटल पर आ गई है और उसमे अरबों रुपयों के घोटाले से पर्दा हटाया गया है| विपक्षी पार्टी ने तो प्रधान मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की भी मांग कर दी है
एन सी पी के पर कतरने की तैय्यारी की जा रही है|

सात साल तक चुप बैठे रहे सुनील अरोरा ने अब प्रोमोशन लेने के बाद अब केन्द्रीय सतर्कता आयोग [सी वी सी ]को पत्र लिखा गया है |
पहले यूं पी ऐ की सरकार काफी हद तक एन सी पी पर निर्भर थी इसीलिए सात साल पहले एन सी पी कोटे से बने नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की सोच भी नहीं सका अब चूंकि सपा +बसपा के साथ टी एम् सी भी कांग्रेस की झोली में है |क्योंकि आज लोक तांत्रिक संगठन सी ऐ जी की रिपोर्ट में भी बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है सो अब २०१४ के चुनावों में फेस सेविंग के मद्दे नज़र एन सी पी का झटका झेला जा सकता है|