Ad

Category: Travel

एवियेशन फियुल में ३.२%बढोत्तरी

विमान ईंधन की कीमतों में ३.२ % बढोत्तरी कर दी गई है अब दिल्लीमे ऐ टी ऍफ़ [विमान ईंधन]की कीमत ६७१३५.७६ प्रति किलो लीटर हो गई है|
तेल कंपनियों द्वारा माह में दो बार कीमतों का आंकलन किया जाता है और अन्तराष्ट्रीय बाज़ार के उतार चडाव के मद्द्य नज़र देश में रेट्स तय किया जाते हैं | बीते माह से लेकर अब तक ५९६६/=प्रति किलो लीटर दाम बडाये जा चुके हैं|

वियतनामी एयर क्राफ्ट में बिकिनी शो

वियतनाम एयरलाइन की एक एयर लाइंस कंपनी ने अपने एयर क्राफ्ट में बिकिनी शो का आयोजन कराया जिसके लिए कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है|
फ्लाइट में तीन अगस्‍त को हुए बिकनी शो पर वियतनाम के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कड़ा ऐतराज जताया है। इसके साथ ही प्रशासन ने कंपनी पर 960 डॉलर (53064.96 रुपये) का जुर्माना भी लगाया है।
एयरलाइन कंपनी ने नागरिक उड्डयन प्रशासन को लिखे पत्र में बताया है कि हो ची मिन्ह से नह तरांग को जाने वाली पहली फ्लाइट में बिकनी शो के आयोजन में सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया गया था।
दरअसल फ्लाइट में हुए तीन मिनट के बिकनी शो का एक क्लिप युट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें कुछ लड़कियों को रेड बिकनी में ‘आई एम क्रेजी फॉर बनाना’ गाने पर थिरकते हुए दिखाया गया है।

अजित ने नितीश को दी पटना एअरपोर्ट विषय पर चेतावनी

नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने भी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पटना एअरपोर्ट के विषय में चेतावनी दी है
उन्होंने कहा है कि अधिकांश एयरलाइनों द्वारा उड़ाए जा रहे एयरबस 320 व बोइंग 737 जैसे बड़े विमान पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर न तो उतर सकते हैं और न ही उड़ान भर सकते। छोटे रनवे की वजह से बड़े विमानों के संचालन के लिए पटना हवाई अड्डा देश का सबसे संवेदनशील हवाई अड्डा माना जाने लगा है। आम तौर पर ऐसे विमान की उड़ान के लिए पटना में केवल 1556 मीटर रनवे है। यह बेहद कम है| रनवे के एप्रोच में संजय गांधी जैविक उद्यान के पेड़ तो बाधक हैं ही, हवाई अड्डे के आसपास निजी जमीन व मकानों का होना भी खतरनाक है।
उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर सुरक्षा के संबंध में उठाई जा रही आपत्तियों का यथाशीघ्र निराकरण कराने की कार्रवाई करें, अन्यथा पटना हवाई अड्डे से बड़े विमानों का संचालन बंद हो जाएगा। इससे लोगों को बड़ी असुविधा होगी।
पटना हवाई अड्डे के संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की अनुशंसाओं के आलोक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण [एएआइ] के अध्यक्ष वीपी अग्रवाल ने बिहार के मुख्य सचिव को 15 जून तक रनवे के मार्ग में आने वाले पेड़ों की काट-छांट करने का आग्रह किया था। इसके बावजूद जब राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं हुई तो 16 अगस्त से बड़े विमानों का संचालन बंद करने का फैसला किया गया है।
यहां बता दें कि भारतीय विमान प्राधिकरण के बड़े विमानों की उड़ान बंद करने के फैसले को बिहार सरकार ने अब गंभीरता से लिया है।संसद के पिछले सत्र में बिहार के अधिकाँश सांसदों ने इस मुद्दे पर सारकार का ध्यान खींचा था अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव नवीन कुमार ने पटना हवाई अड्डे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की है। इसके बाद कैबिनेट सचिव रविकांत को संजय गांधी जैविक उद्यान के पेड़ों की छटाई कराकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहने की जिम्मेदारी सौंपी |
भारतीय विमान प्राधिकरण द्वारा सुरक्षा कारणों से पटना हवाई अड्डे से 16 अगस्त से बड़े विमानों की उड़ान बंद करने की घोषणा के बाद अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री अजित सिंह ने भी बिहार सरकार को ऐसी ही चेतावनी दी है।

दिल्ली मेट्रो एक्सप्रेस दो माह बाद ही चल पायेगी

राज्यसभा में शहरी विकास मंत्री सौगात राय के दिए ब्यान के अनुसार बंद पड़ी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च आयेगा|
जया बच्चन और माया सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के संचालक मैसर्स दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस ने ऐसा आभास होने पर तत्काल सेवाएं रोक दीं कि गति कम करने पर सेवा जारी रखना सुरक्षित नहीं होगा। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो में अनेक स्थानों पर दरारें तथा बेयरिंग हट जाने जैसी तकनीकी खामियां पाई गई हैं।
यह खामियां संयुक्त जांच समिति द्वारा की गई जांच में सामने आईं। इस संयुक्त जांच समिति में रेल मंत्रालय, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड, मैसर्स दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस और मैसर्स सिस्ट्रा डिजाइन परामर्शदाता शामिल हैं। राय ने बताया कि उत्तरी सर्कल के मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने बताया है कि इस लाइन पर वाणिज्यिक सेवा शुरू करने की मंजूरी देने से पहले लाइन का वैधानिक निरीक्षण कराया गया था। यह निरीक्षण सीएमआरएस ने सात जनवरी 2011 और आठ जनवरी 2012 को कराया था लेकिन इस निरीक्षण के एक साल से अधिक अवधि में और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के शुरू होने पर कमियों का पता चला।
केंद्र सरकार का यह कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और मरम्मत कार्य में करीब दो माह लगेंगे लेकिन डीएमआरसी की राय में उन्हें राजस्व की कोई हानि नहीं होगी।

एअरपोर्ट पर टेक्सी आपरेटरों में भी अब असंतोष

इंदिरा गांधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट पर अब टेक्सी आपरेटरों का असंतोष उबलने लगा है |बीती दोपहर को एक विशेष कंपनी से जुड़े टेक्सीओं के मीटर दो घंटे तक डाउन रहे|इस कंपनी से जुड़े टेक्सी आपरेटरों के अनुसार प्रति दिन कंपनी द्वारा एक हज़ार से बारह सौ रुपयों तक वसूले जाते हैं जिसकी एवज में टेक्सी के फेयर्स दिए जाते हैं मगर आश्वासन के बावजूद पर्याप्त फेयर्स नहीं दिए जा रहे जिस कारण लगातार घाटा हो रहा है|

एयर इंडिया की बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू होंगी

लगातार घटा झेल कर सरकारी पैकेज के बल पर चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का कारोबार जल्द ही पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कंपनी इस महीने के अंत तक बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। हज करने का ६०० करोड़ का ठेका भी निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट से लेकर एयर इंडिया को दे दिया गया है|
एयर इंडिया के अनुसार न्यूयॉर्क, शिकागो और पेरिस के लिए विमान सेवाएं दोबारा शुरू होगी। हागकाग और शघाई की उड़ानें भी फिर से बहाल होंगी। दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए भी कुछ और सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयर इंडिया के 400 पायलटों की 58 दिन तक चली हड़ताल के कारण यह सेवाएं स्थगित की गई थीं। हड़ताल के दौरान कंपनी ने कई मुनाफे वाले रूटों के अलावा घाटे वाली सेवाओं को भी बंद किया था। कंपनी को इस हड़ताल से कुल 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा एयर इंडिया के वर्चस्व वाले और लाभ वाले हज यात्रा के केवल दो माह में ६०० करोड़ का ठेका स्पाईस जेट को दे दिया गया था |अब ना केवल यह ठेका वापिस एयर इंडिया को दे दिया गया है वरन इंटर नॅशनल उड़ानों को भी शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है|

एयर होस्टेस को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दोषी मंत्री ने इस्तीफा दिया

विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस्तीफा सौंप दिया है जिसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया है|
गौरतलब है की बीते दिन एम् डी एल आर एयर लाइंस की परिचारिका गीतिका शर्मा का शव अपने निवास पर पंखे से लटका मिला था उसके साथ ही सुसाईड नोट भी मिला जिसमे मंत्री गोपाल कांदा और एयर लाईन्स की एक अधिकारी को दोषी ठहराया गया है| मंत्री का नाम आने से हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है|विपक्षी ॐ प्रकाश चौटाला को भुपेंद्रा सिंह हुड्डा की सरकार को घेरने का मौका मिल गया | ॐ प्रकाश चौटाला ने गोपाल कांडा को पेशेवर अपराधी बतायाउन्होंने कहा है की श्री कांडा पर पहले भी अनेक गंभीर अपराधिक मामले हैं इसके बावजूद हरियाणा में मंत्री पद दे दिया गया है इस परिपेक्ष में सारी हरियाणा सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है|
| हरियाणा के इस पावर फुल मंत्री के खिलाफ दिल्ली पोलिस ने आई पी सी धारा३०६ में केस दर्ज किया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई हैलेकिन देर रात मंत्री द्वारा इस्तीफा दिए जाने की पुष्ठी जरूर की गई है|
विमान कंपनी दूसरे अनेकों मामलो के अलावा अब इस कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी अपराधिक गतिविधिओं में आ गया है इसीलिए अब सिविल एविएशन को भी अपने स्तर पर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए \

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री के उत्पीडन से घबराकर एयर होस्टेस ने आत्महत्या की

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के उत्पीडन से तंग घबराकर एक एयर होस्टेस ने पंखे से लटक कर आत्म ह्त्या कर ली |
एम् डी एल आर की पूर्व एयर होयेस्टेस और निदेशक गीतिका शर्मा का आज अशोक विहार स्थित निवास पर पंखे से लटका हुआ शव मिला है वहां से प्राप्त एक सुइसाईद नोट के आधार पर हरियाणा के एक मंत्री गोपाल कांडाके विरुद्ध आई पी सी की धारा ३०६ के अंतर्गत[ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का] मुकद्दमा दर्ज़ किया गया है
गीतिका के परिवार वालों ने हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के ऊपर उत्पीडन के आरोप लगाए हैं| गीतिका एम् बी ऐ है और एम् डी एल आर[सुपरसोनिक] में उसे निदेशक बनाया गया था कुछ समय पूर्व गीतिका ने एम् डी एल आर छोड़ कर दूसरी नौकरी कर ली थी इसीलिए उस पर लगातार वापिस आने के लिए दबाब बनाया जा रहा था एम् डी एल आर एयर लाईन्स गोपाल कांडा की बताई जा रही है

एयर इंडिया के बेड़े में नए २७ बोईंग ड्रीम लाईनर्स शामिल होंगें

केबिनेट कमिटी ने २७ बोईंग ७८७ ड्रीम लाईनर को खरीदे जाने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है जबकि पुराने करार पर खरा नहीं उतरने पर कंपनी से हर्जाना वसूले जाने पर अभी तक कोई सहमती नहीं बन पाई है|पहले जहाजों की डिलीवरी ९/२००८ से १०/२०११ के बीच दी जानी थी अब ६/२०१२ से ३/२०१६ की अवधि तय की गई है|

जेट एयरवेज ने लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटे में जा रही निजी विमानन कंपनी जेटएयरवेज ने जून समाती की तिमाही के लिए ३६.४ करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज कराया है|पिछले वर्ष इसी तिमाही के लिए सवा सौ करोड़ से अधिक की हानि दर्ज कराई गई थी |कंपनी के अनुसार रुपये के अवमूल्यन के कारण लाभ कम हुआ है|