Ad

Category: Travel

एयर फ्रांस देगा भारतीय वृद्धा को ६००००/=क्षतिपूर्ति

एयर फ़्रांस द्वारा एक भारतीय वृद्धा को ६००००/=का हर्जाना दिया जाएगा| नई दिल्ली जिला उपभोक्ता मंच द्वारा ७३ वर्षीय श्रीमति रंजीत कौर पन्नू को राहत देते हुए एयर फ़्रांस से हर्जाना वसूलने का हकदार माना है|
अमेरिका से दिल्ली आते समय र्श्रीमति पन्नू का एक बेग [लगेज] एयर फ्रांस द्वारा कहीं मिसप्लेस कर दिया गया था जिसे प्राप्त करने के लिए उन्हें २ बार चंडीगढ़ से दिल्ली आना पडा और एक सप्ताह के बाद कुछ कम सामान के साथ फटा हुआ बेग मिला एयर फ्रांस द्वारा इसे टालने का प्रयास किया गया मगर श्रीमति पन्नू ने उपभोक्ता मंच का दरवाज़ा खटखटाया \अब मंच द्वारा क्षतिपूर्ति के आदेश दिए गए हैं\

सावधान हवा में अब एयर क्राफ्ट भी टकरा सकते हैं

हवाओं में बातें करने वाले जहाज़ अब हवाओं में ही आपस में टकरा भी सकते हैं|जी हाँ यूं एस ऐ में ऐसा ही एक हादसा होने से बाल बाल बच गया|तीन जेट एयर क्राफ्ट आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए |इनमे सवार १९२ यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई |रीगन नॅशनल एअरपोर्ट पर मंगलवार को एक जहाज के लेंडिंग करने के समय दो जहाज़ उड़ान के लिए छोड़ दिए गए |यूं एस के इन एयर क्राफ्ट्स को दुर्घटना ग्रस्त होने से पहले ही बचा लिया गया \
फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस गलती की जांच की जा रही है

बर्फानी बाबा श्री अमर नाथ जी की तीर्थ यात्रा आज संपन्न

श्री अमर नाथ बर्फानी बाबा की कठिन तीर्थ यात्रा आज पारंपरिक छड़ी मुबारक की पूजा के साथ संपन्न हो गई है |इस वर्ष लगभग साडे छह लाख लोगों ने पवित्र गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन किये
|बाबा बर्फानी की पवित्र छड़ी मुबारक को बीते दिन पंचतरणी पहुंचा दिया गया था
श्रावण पूर्णिमा की आज की सुबह [ वीरवार] को महंत दिपेंद्र गिरी की अगुआई में पवित्र गुफा में प्रवेश के साथ ही हिमलिंग स्वरूप में विराजमान बाबा बर्फानी के मुख्यदर्शन किये गए ।
गौरतलब हे कि बाबा बर्फानी की गुफा में भगवान शंकर की पवित्र छड़ी के आगमन के साथ ही पवित्र हिमलिंग का मुख्य दर्शन होता है। इसके साथ ही श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा भी संपन्न मानी जाती है।
तीन जुलाई को पवित्र छड़ी मुबारक पहलगाम पहुंचाई जायेगी और रात को वहीं विश्राम होगा । चार अगस्त को लिद्दर किनारे कड़ी पकौड़ी भंडारा होगा और परंपरागत रूप से यात्रा संपन्न हो जाएगी।इस वर्ष यात्रा की अवधि ३९ दिन किये जाने से कई समस्याएं भी उत्पन्न हुई है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद अव्यवस्था के कारण १०० से अधिक श्रधालुओं की मौत हुई है |

सिविल एविएशन ने पिय्कड़ स्टाफ के१० सदस्यों को सस्पेंड किया

नागरिक उड्डयन के नए महा निदेशक अरुण मिश्रा ने सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है|बीत दिनों मादक पदार्थों का सेवन करके एअरपोर्ट पर डियूटी करने के जुर्म में १० कर्मियों को ३ महीने के लिए निलंबित[सस्पेंड]कर दिया है|इनमे से एक एयर इंडिया और ९ जेट एयरवेज से हैं|
तीन एयर होय्स्टेस हैं |शुक्रवार को चार्ज लेने के बाद सुरक्षा के लिए ऐसा कडा कदम श्री मिश्रा की अनुशासन के प्रति प्रतिबद्दता दर्शाता है

एविएशन फ्यूल हुआ अब ६५००५.५९ प्रति के. लीटर

इन्डियन आयल कंपनी द्वारा वायुयान के ईंधन[ऐ टी ऍफ़]की दरें साडे चार परसेंट बड़ा दी है |इससे हवाई यात्रा के और महंगे हो जाने के आसार हो गए हैं|
२७९७.४१ बड़ा कर एविएशन फियुल की कीमत दिल्ली में अब ६५००५.५९ प्रति के. लीटर हो गई है|इससे पूर्व पंद्रह दिन पहले ही १.७%की बढोत्तरी की गई थी

सितम्बर से हज कराने का ठेका एयर इंडिया को दिया

लगातार घाटा और आलोचना झेल रहे एयर इंडिया को ६०० करोड़ रुपयों का हज कांट्रेक्ट मिल ही गया|पहले यह कांट्रेक्ट मारण की स्पाईस जेट को दिया गया अब एयर इंडिया अपने दम पर साठ हजार भारतीयों को हज कराएगी।
पूर्व मेंहज एक्ट के अनुसार हज कराने का दाईत्व एयर इंडिया को है साउदी अरब के सहयोग या पार्टनरशिप से ५०%कार्य एयर इंडिया के हिस्से में आता है लेकिन अज्ञात कारणों से मात्र दो महीनो में ही हज यात्रा कराने का ६०० करोड़ का ठेका डी एम् के के मारण की अनुभवहीन कंपनी स्पाईस जेट को दे दिया गया था इसके बाद मंत्री बदले और कांट्रेक्ट में कई अनियमितताएं पाई गई और नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने इसे कैंसिल कर दिया था |
अब ६०० करोड़ का बिजनेस एयर इंडिया को दिया गया है जोकि सितम्बर माह से शुरू होगा इससे कंपनी की हालत कुह सुधारने की उम्मीद बन रही है लेकिन तब तक बर्खास्त पायलटों की वापसी पर कोई कारगर निर्णय ले लिया जाना चाहिए

स्पाईस जेट ने पहली तिमाही में ५१% लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटा झेल रही मारण की एयर लाईन्स स्पाईस जेट ने ३० जून के तिमाही के लिए १४०६.७४ करोड़ रुपयों की सेल्स दिखा कर ५१% लाभ दर्ज कराया है |२६% यात्री और २४% कीमंते बदने से यह लाभ की स्थिति आई है| तेल की कीमतों में बढोत्तरी +वेतन वृधि और ६०० करोड़ रुपयों के हज के लिए ठेके के केंसिल होने के बावजूद लाभ दर्ज कराया गया है |

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में वाकई सब कुछ ठीक नहीं है

इंडिगो एयर लाईन्स के प्रमोटर राहुल भाटिया द्वारा सरकार की तरफ उडाये गए भेद भाव के आरोपों से लदे जहाज़ की तरफ सरकार ने अपनी दलीलों के राम बाण छोड़ कर उसे कुछ समय के लिए निष्क्रिय भले ही कर दिया मगर पहले पायलेट्स अब अईटा और सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा श्री भाटिया द्वारा लगाये आरोपों की पुष्टि की जारही है | अब जरुरत से ज्यादा टेक्स+सुरक्षा की अनदेखी और भ्रष्टाचार के आरोप भी जुड़ने लग गए हैं|
नसीम जैदी के बाद भारत भूषण,प्रशांत शुकुल से ऐ मिश्रा डी जी सी ऐ बनाए जा चुके हैं| केरला ,महाराष्ट्र के बाद यूं पी से मंत्री बनाए गए हैं मगर डी जी सी ऐ और एयर इंडिया के साथ साथ किंग फिशर और अब स्पाईस जेट कंपनी भी हिचकोंले लेने लग गई है|
श्री भाटिया ने कोलकत्ता में नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर कुछ चुनिन्दा एयर लाईन्स के प्रति भेद भाव[बिना किसी का नाम लिए]का आरोप लगते हुए कहा था की कुछ विमानन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियों में छेड़ छाड़ की जा रही है|सरकार की तरफ से तत्काल डेनियल आ गया| निष्पक्ष+उचित +पारदर्शी जैसे पुराने सदा बहार शब्दों को प्रयोग किया गया और सभी भेद भाव के आरोपों को नकार दिया गया | पायलटों को और कर्मचारियों को वेतन नाहीं देकर सुरक्षा संकट पैदा करने वाली और जबर्दस्त किराया बढाने वाली विमानन कंपनियों के विरुद्ध किसी भी कार्यवाही को कानूनी दायरे से बाहर तक बता दिया गया | भेद भाव के सभी आरोपों को निराधार तक बता दिया गया |
इसके बाद अईटा का ब्यान आ गया जिसमे पुराने आरोपों को भी बल मिला | ग्लोबल एयरलाइंस संगठन आइटा [अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ] ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि वित्तीय संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का अस्तित्व बचाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इसके बाद ही कंपनी बिना सहारे के खड़ी हो पाएगीसंगठन ने इसके लिए जापान की दो सरकारी विमानन कंपनियों के विलय का उदाहरण भी दिया जिसने दिवालिया होने से बचने के लिए भारी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी की।

विमानन पर सीआइआइ द्वारा आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए आइटा प्रमुख टोनी टेलर ने कहा कि विमानन उद्योग कई समस्याओं से जूझ रहा है। महंगे ईधन, ऊंची टैक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी इस क्षेत्र के विकास में आड़े आ रही है। एयर इंडिया के बारे में उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। जापान एयरलाइंस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में इसने दिवालियेपन का आवेदन किया था। उसके बाद कंपनी ने 16 हजार कर्मचारियों की छंटनी की और 50 रूटों के उड़ान बंद किए। इसका असर वर्ष 2011 में कंपनी के वित्तीय नतीजों पर दिखा जब वह ढाई अरब डॉलर का मुनाफा कमाने में सफल रही। एयर इंडिया के निजीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका यह सुझाव नहीं है। सरकार को सबसे पहले इसका परिचालन स्थिर करने के कदम उठाने चाहिए। इससे कंपनी को आर्थिक हालात ठीक करने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में एयर टिकट के महंगे होने का रोना रोया जाता है जबकि ३००% से अधिक विभिन्न टेक्स हैं |पायलटों के वेतन फरवरी से लटके हुए हैं स्टाफ कि कमी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद १०१ बर्खास्त पायलेट्स सेवा में नहीं लिए जा सके हैं|किंग फिशर एयर लाइंस द्वारा एम्.आई,ऐ एल को जारी करोड़ों रुपयों के चैक दो बार बैरंग लौटाए जा चुके हैं| डी एम् के के दयानिधि मारण की एयर लाईन्स का ६०० करोड़ रुपयों का हज कांट्रेक्ट [खामियों के कारन]कैंसिल किया जा चूका है| व्यवस्था से निराश पायलटों ने अब अन्ना हजारे के मंच को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है
अब सी वी सी ने डी जी सी ऐ के आठ विभिन्न अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही को जरुरी बताया है|निदेशक,संयुक्त निदेशक और सहायक निदेशकों कि फौज पर अपने निजी लाभ के लिए विभिन्न विमानन कंपनियों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाये गए हैं|अंग्रेजी के राष्ट्रीय अखबार टाईम्स आफ इंडिया ने जोसी जोसेफ की स्टोरी को पहले पेज पर सेकेण्ड लीड में छापा है यह व्यवस्था कि आँखों को खोलने के लिए पर्याप्त है

किंग फिशर एयर लाइंस के चेक बाउंस

किंग फिशर एयर लाइंस द्वारा जारी १५ करोड़ के तीन चेकखाते में रकम नहीं होने के कारण बैरंग[बाउंस] लौटा दिए गए हैं इसीलिए मुम्बई इंटरनेशनल एयर पोर्ट [एम् आई ऐ एल]ने विजय माल्या की किंग फिशर एयर लाइंस के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज़ करा दिया है|कोर्ट ने डिफाल्टर कंपनी के अधिकारियों को कोर्ट में तलब कर लिया है| ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पूर्व भी कंपनी के चेक बाउंस हो चुके हैं |सिविल एविएशन के महा निदेशक भारत भूषण के स्थानान्त्र्ण के बाद से यह कंपनी के विरुद्ध पहला अपराधिक मामला दर्ज़ हुआ है|

आज तीन मेट्रो स्टेशन दो घंटे के लिए बंद रहेंगे

आज [बुधवार] को तीन मेट्रो स्टेशनों को सुबह ९ से ११ बजे तक के लिए बंद रखा जायेगा|यह परिवर्तन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के मध्य नज़र किया गया है| नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को तीन मेट्रो स्टेशनों को दो घटे के लिए बंद रखा जाएगा। यह बंदी उद्योग विहार+खान मार्केट+केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के लिए होगी