Ad

Category: World

सीमा से ट्रक वापिस मंगवा लो, देश में एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जी तो मिल जायेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कड़का व्यापारी

ओये झाल्लेया ये तो अपना दीवाला ही पिट गया |ओये पाकिस्तान के साथ ये नया पंगा शुरू हो गया तो सालों ने बार्डर ही बंद करा दिया| पुंछ के चक्का दा बाग से पाकिस्तान जा रहे हसाड़े टमाटरों से लदे २५ ट्रक और शेष सामान के साथ ४० ट्रक वहीं फंसे हैं|ओये ऐसे तो हसाडा हो जाना है धरणतख्ता |

सीमा से ट्रक वापिस मंगवा लो, देश में एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जी तो मिल जायेगी

झल्ला

ओ सेठ जी खातिर जमीत रखो मेरा मतलब हौंसला रखो ट्रकों को वापिस इंडिया बुलवा लो यहाँ हर शहर में बची खुची सब्जियों कीकीमतों में भी आग लगी हुई हैआपकी सब्जी आने से कम से कम यहाँ एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जी तो मिल जायेगी

हार से अभिशिप्त भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैण्ड के हाथों पहला एक दिवसीय भी गंवाया

हार से अभिशिप्त भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैण्ड के हाथों पहला एक दिवसीय भी गंवाया

पांच मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने एक दिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।भारत को राजकोट में पहले वनडे में इंग्लैंड के हाथों नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा|इंग्लैण्ड के ४/ ३२५ के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ३१६ रन बना कर ९ रनों से पिछड कर पेवेलियन लौट गई
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में चार विकेट पर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम की ओर से ओपनर इयान बेल [85] और कप्तान एलिस्टर कुक [75] ने अपने-अपने अर्धशतक जमाते हुए पहले विकेट के लिए 158 रनों की जोरदार साझेदारी की। जवाब में भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 316 रन ही बना सका। भारत की ओर से युवराज सिंह [61], गौतम गंभीर [52] और सुरेश रैना [50] ने शानदार अर्धशतक लगाए लेकिन टीम की जीत के लिए यह अपर्याप्त साबित हुआ। युवराज ने वनडे करियर में आज अपना 50वां पचासा जमाया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स ट्रेडवेल ने 44 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फार्म विराट कोहली भी आज नहीं चले और मात्र 15 रन बनाने के बाद टिम ब्रेसनन की गेंद पर विकेट कीपर क्रेग कीसवेटर के हाथों कैच आउट हो गए। युवराज ने महज 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। ब्रेसवेल ने मैच में अपना तीसरा शिकार करते हुए युवराज को शार्ट फाइन लेग में कैच आउट करा दिया। रैना ने यहां से कप्तान धौनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम की आस को बनाए रखा। रैना ने भी अर्धशतक जमाया पर अगली ही गेंद पर ट्रेसवेल के हाथों कॉटएंडबोल्ड हो गए। रैना के खराब शॉट पर आउट होने से नाराज दिख रहे धौनी ने 43वें ओवर में समित पटेल पर दो छक्का जमाकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लेकिन अगले ओवर में डर्नबाक ने धौनी [६*४]और रवींद्र जडेजा [7] को आउट कर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। मेरठ के भुवनेश्वर कुमार 19 रन बनाकर अंत नाबाद लौटे।
सीरीज से पूर्व दोनों अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बेल ने पहले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में अपने ५० पूरे किये । इसके बाद कुक ने भी 50 गेंदों में अपने करियर का 14वां पचासा पूरा किया। इस साझेदारी ने अपनी साझेदारी को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ पाने में नाकाम रहे लेकिन शानदार क्षेत्ररक्षण ने बेल को रन आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। सुरेश रैना के 28वें ओवर में रहाणे ने बेल को सटीक थ्रो पर रन आउट कराया। रैना ने कुक को 32वें ओवर में कैच आउट कराया। कुक स्विप शॉट खेलने के प्रयास में रहाणे को कैच थमा बैठे। इसके बाद केविन पीटरसन [44 रन, 45 गेंद, 4 चौका व 1 छक्का] और इयोन मोर्गन [41 रन, 38 गेंद, 4 चौका व 2 छक्का] ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों को डिंडा ने कैच आउट कराया। मोर्गन को डिंडा ने काटएंडबोल्ड किया। फिर पीटरसन को लांग आफ पर कोहली ने लपका।

ऐ के अंटोनी उवाचे हैं : हितों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध कदम उठाये जायेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक भूतपूर्व फौजी

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?पाकिस्तान की बलूच सैनिकों ने मेंधर में हसाड़े राजपुताना के दो जाबांज सिपाहियों को अमानवीय यातनाएं देकर मार डाला| |अभी तक सीमा पर लगातार फायरिंग करके युद्ध विराम और जेनेवा कन्वेंशन का भी उल्लंघन किया जा रहा है|पूरा भारत इस अपमान जनक स्थिति से उबाल खा रहा है |राजपुताना के १००० देश भक्त जवान गुस्से में अन्न पानी त्याग कर पकिस्तान के विरुद्ध फट पड़ने को तैयार बैठे हैं और हसाड़े रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी का रटा रटाया कहना है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन बड़ी चिंता का विषय है और अपने और सेना के हितों की रक्षा करने के लिए हर कदम उठाये जायेंगे ।

ऐ के अंटोनी उवाचे हैं : हितों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध कदम उठाये जायेंगे

झल्ला

हाँ भई जवाना बात तो चिंता की ही है|हमने वीजा की शर्तें आसान कर दी +व्यापार में मोस्ट फेवर्ड नेशन का रुतबा दे दिया+क्रिकेट में उन्हें पैसा दे दिया + उनके गृह मंत्री रहमान मालिक कोअपने यहाँ लैंडिंग सुविधा दे दी मगर पाकिस्तान ने जो करना है वोह कर ही देता है अब देखो उसके अपने मुल्क में बम विस्फोट हो रहे हैं कल ही ११५ बेगुनाह बलूच मारे गए |इस पर भी उसका ध्यान भारत में गडबडी फ़ैलाने की तरफ ही है| इतना हो हल्ला होने के बावजूद पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए निकले हसाड़े 25 ट्रकों को अपने कब्जे वाले कश्मीर में नहीं जाने दिया।ये सब रास्ते में फंसे है और वह कुछ सुनने को तैयार नहीं,हो रहा |दरअसल उसे भी पता है कि जो मारे सो मीर यानि पहले थप्पड़ मार दो बाद में तो समझौता होना ही है|

पाकिस्तान की सेना के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध मेरठ में आक्रोश का ज्वार

पाकिस्तान की सेना के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध मेरठ में आक्रोश का ज्वार

जम्मू काश्मीर के मंधेर सीमा पर पाकिस्तान सेना की बलूच टुकड़ी द्वारा दो भारतीय लांस नायक को अमानवीय यातनाएं देकर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी उससे पूरे देश में उबाल है|मेरठ में भी अज अनेको संस्थाओं ,संगठनों द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध आपने आक्रोश को व्यक्त किया और शहीदों को श्रधान्जली दी |
आई एम् ऐ की मेरठ शाखा के सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह पार्क में २ मिनट्स का मौन रख कर पाकिस्तान द्वारा मारे गए सैनिकों को श्रधान्जली दी | डाक्टर तनुराज सिरोही, एस एस शर्मा जे वी चिकारा,बी पी सिंघल,वी पी कटारिया,शांति स्वरुप,आर पी सिंह,विरोत्तम तोमर ऐ पंवार आदि शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित थे|
भाजपा की मेरठ इकाई ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग के साथ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूँका|एच पाल,अशोक त्यागी,अजित सिंह,समीर चौहान,सचिन भाट्टी,पवन जैन,अमित,संजीव,योगेश,विकास,अंकित,संदीप,राजेन्द्र शिव कुमा,जीतेन्द्र,मोनू,कपिल अदि ने भाग लिया|
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के देवेन्द्र तोमर ने भी पाकिस्तान के अमानवीय कृत्य की भर्त्सना की है एन ऐ एस के छात्रों ने भी ईवज चोराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर अपने आक्रोश को व्यक्त किया|गौरतलब है की पाकिस्तान की सेना ने मंधेर में दो भारतीय सैनिकों को यातनाएं देकर उनके शरीर को म्युतीलेट [क्षक्त विक्षत ] कर दिया था यह अन्तराष्ट्रीय युद्ध नियमों के विरुद्ध है और अमानवीय है

तेल आयात पर भारी भरकम खर्च के बोझ तले बेचारी भारतीय अर्थव्यवस्था पिसती जा रही है ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े सोणे ते मन मोहणे प्रधान मंत्री दा कमाल |ओये सोणे मंमोहने ने महंगी का राज घोलते हुए बता दिया है कि पेट्रो पदार्थों के आयात पर जो भारी भरकम खर्च हो रहा है उसी के बोझ तले बेचारी भारतीय अर्थव्यवस्था पिसती जा रही है|इसी कारण सारे प्रयास फ़ैल हो जाते हैं| नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान 2020 के लांच समारोह मेंउन्होंने यह कहकर हैरान कर दिया है कि देश में पेट्रोलियम उत्पाद की कुल जरूरत के 80 फीसदी का आयात किया जाता है.’इसीलिए तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें देश की . महंगाई में बड़ी भूमिका निभाती है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की पार्टी को शासन में सिक्सटी ईयर्स का एक्सपीरियंस है|इस पर भी अभी तक पेट्रोलियम उत्पादों के इम्पोर्ट को घटाने के बजाये लगातार पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्भरता बढाने वाले नियम ही बनाये जा रहे हैं|न्यूक्लियर,या सोलर की तो छोड़ो आप जी ने तो वाहनों के लिए भी देश को वाहनों के कबाड़ का पेरेडाईज़ बना डाला है|इस मौके पर एक प्रेरणा दायक सत्य दोहराना जरूरी है|विश्व युद्ध के बाद आज अनेकों देशों में चीनी का उत्पादन प्रभावित हुआ चीनी बाहर से मंगवानी महंगी होने लगी तब लोगों ने चीनी खानी छोड़ दी थी आज वोही देश विकसित बने हुए हैं |क्या कहा अपने देश में ऐसा नहीं होता तो भईया जी लाल बहादुर शास्त्री जी ने पकिस्तान के साथ युद्ध के समय अनाज की कमी के मध्य्नज़र हफ्ते में एक दिन खाना छोड़ने का आह्वाहन किया था तो पूरा देश उनके साथ खडा नज़र आया था|लेकिन दुर्भाग्य से आज कल के अर्थ पंडित केवल कागजों में ही गुणा भाग में व्यस्त हैं|अर्थार्त मन में दूने मन में तीने और मन ही होवें आधे |

पाकिस्तान ने फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और दो सैनिको को अमानवीय यातनाएं दी

युद्धविराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सैनिक मंगलवार को भारत की सीमा में घुस आए और संयुक्त राष्ट्र के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या कर दी|

पाकिस्तान ने फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और दो सैनिको को अमानवीय यातनाएं दी

के निकट नियंत्रण रेखा से सटकर हुये इस हमले में पाकिस्तानी सैनिक करीब 100 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और गश्ती दल पर हमला कर दिया। उन्होंने दो लांस नायकों हेमराज और सुधाकर सिंह की हत्या करने के अलावा दो अन्य सैनिकों को घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जघन्‍य कारनामे के बाद एक जवान का सिर पाकिस्‍तानी सैनिक अपने साथ ले गए।
अमेरिका की विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि हम कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हिंसा की रिपोर्टों से चिंतित हैं। हम दोनों पक्षों से गोलीबारी रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह करते हैं।भारत सरकार ने पाकिस्तान की और से किए गए युद्धविराम उल्लंघन की कड़ी निंदा की है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सरकार इस घटना को उकसावे की कार्रवाई मानते हुए इसकी निंदा करती है।, जवानों की मौत को लेकर करगिल युद्ध के शहीद सौरव कालिया के पिता नरेंद्र कालिया ने कहा है कि अगर उनके बेटे के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर कोई कार्रवाई होती, तो आज यह नौबत न आती।
सीमा पर युद्ध विराम के उल्लंघन की घटनाएँ लगातार बड़ती जा रही है|और सभी मानवीय मूल्यों की अनदेखी करके सैनिको की हत्याएं की जा रही है यह चिंता का विषय है| दोनों देशों में संबंधों को सामान्य बनाने में पाकिस्तान के गृह मंत्री का भारत में स्वागत, वीजा नियमों में ढील ,क्रिकेट डिप्लोमेसी,मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देने के बावजूद भी पाकिस्तान की सेना के एल ओ सी पर हमले जारी हैं| अमेरिका के इंटरफियरेंस[दखल] के बावजूद पाकिस्तान की सेना पर वहां की सरकार नियंत्रण रखने में असफल साबित हो रही है|इसके पीछे भारत को साफ्ट स्टेट के रूप में देखा जाना एक कारण हो सकता है |बेशक युद्ध किसी भी समस्या का हल नही हो सकता मगर अपनी रक्षा के लिए कड़े कदंम और सन्देश जरूरी हैं

अतिआधुनिक ड्रीम एयर लाइनर प्लेन में आग लगी:बोइंग के इस ड्रीम पर प्रश्न चिन्ह लगा

Dream liner of japan air lines got fire in Boston

ऐ टी ऍफ़ की बचत के लिए विश्वप्रसिद्ध ड्रीम लाईनर ७८७ [Boeing 787 Dreamliner ]जहाज़ों में तकनीकी खामियां आने लग गई है|इससे इस विश्व विख्यात विमान निर्माण कंपनी बोइंग के उत्पाद पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है| नवीनतम घटना बोस्टन[लोगान] में जापानी एयर लाइन्स के जहाज़ के केबिन में ७ जनवरी को धुंआ और चिंगारी देखी गई जिसे तत्काल फायर एक्स्टिंगउशरस ने काबू कर लिया इस दुर्घटना में किसी जान या मॉल की हानि का कोई समाचार नहीं है|
बताया जा रहा है कि फ्लाईट लैंड करने के पश्चात रूटीन चेकिंग में पाया गया कि ऐ ऍफ़ टी केबिन में ऐ पी यूं में प्रयोग की जाने वाली बेटरी से यह समस्या शुरू हुई| आग भड़कने से १५ मिनट्स पूर्व १८४ सवारोंको सशकुल उतार लिया गया था | यह चौथी घटना बताई जा रही है|सोशल मीडिया के माध्यम से जांच शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है|
एयर इंडिया में भी ड्रीम लाइनर जहाजों पर भरोसा करके बोइंग कम्पनी को २७ प्लेन्स का आर्डर दिया है| पहले प्लेन को वाटर केनोन सेसलामी दी गई थी लेकिन यहाँ भी इस अतिआधुनिक प्लेन में विशेष कर इलेक्ट्रिक सम्बन्धी समस्याएं आ रही है|बोइंग से ड्रीम लाइनर लेने के मात्र ११ दिनों के पश्चात ही दो में से एक प्लेन[VTADN|] के कार्गो डोर्स में समस्या उत्पन्न हो गई थी|कूलिंग सिस्टम को चलाने के लिए बार बार ऐ टी ऍफ़ जलाया गया इसके अलावा एक पक्षी के टकराने से भी हानि हो चुकी है|

पाकिस्तान से लगे वेस्टर्न सेक्टर की सुरक्षा के लिए हेलीकाप्टर परिसर का उद्घाटनAir Chief Marshal NAK Browne inaugurated helicopter complex

Mi17V5 Armed Chopper Deployed In Western Sector

पाकिस्तान के साथ लगती पश्चिमी सेक्टर में राजस्थान की सीमा को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जोधपुर के फलोदी एयर बेस पर आज ७ जनवरी सोमवार को वायुसेना के अत्याधुनिक हेलीकाप्टर स्कवाडन परिसर का उद्घाटन किया गया|. एयर चीफ मार्शल एनए के ब्राउन [Air Chief Marshal NAK Browne]स्वयम नवीनतम अत्याधुनिक एमआई 17वीं पांच हेलीकाप्टर के परिसर का उद्घाटन के लिए आये|.अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हेलीकाप्टर एमआई 17वीं पांच [Mi-17 V5 ]हर मौसम में उड़ान भर कर किसी भी कार्यवाही को अंजाम दे सकता है.
प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी के अनुसार ये आर्म्ड हेलीकाप्टर अत्याधुनिक तकनीक, इंजन, रात दिन में देखने के उपकरण, राडार प्रणाली से सुसज्जित हैं. एक स्क्वाडन में 15 हेलीकाप्टर रहते हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में भारत ने इन हैलीकॉप्टरों के लिए रूस के साथ एक अनुबंध किया था। इसका मुख्य उद्देश्य एयर मेन्टेनेंस ऑपरेशन, मुसीबत में फंसे लोगों की मदद,[ ऐड टू सिविल पावर ]और ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन के लिए करना है। रूस भारत को कुल 80 एमआई-17 वी-5 हैलीकॉप्टर की आपूर्ति करेगा। इस अनुबंध की कीमत 1.345 अरब डॉलर है। जोधपुर और जैसलमेर के बीच स्थित इस एयर बेस का उदघाटन २०१० में किया गया था|

अमेरिकी हिन्दू सीनेटर तुलसी ने गीता पर हाथ रख कर पद की शपथ ग्रहण की

अमेरिकी सीनेट में पहली हिंदू सांसद बनी तुलसी गेबार्ड ने अपने प्रेरणा स्रोत पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ गीता को साक्षी मानकर पद की निर्विरोध शपथ ली है। तुलसी डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा [हवाई]के लिए निर्वाचित हुई हैं। भारतीय मूल की नहीं होने पर भी इन्होने किशोरावस्था में हिन्दू धर्म स्वीकार किया था | स्पीकर जॉन बोह्नर ने शपथ दिलाई इससे पहले जुलाई २००७ में सीनेट में हिंदू प्रार्थना शुरू हुई थी तब तीन लोगों ने काफी हंगामा किया था|
हिन्दू मां और कैथोलिक पिता की देखरेख में बहुजातीय, बहुसांस्कृतिक और बहुधार्मिक परिवार में पली-बढ़ी 31 साल की तुलसी दक्षिणी प्रशांत सागर के स्वतंत्र देश समोआ मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। उन्होंने हिन्दुओं के पवित्र धर्म ग्रंथ ‘

American Parliament

‘ को साक्षी मानकर तीन जनवरी को पद की शपथ ली। ऐसा करने वाली वह अमेरिकी कांग्रेस की पहली सदस्य हैं। गेबार्ड ने ऐसा करके अपने आप में एक इतिहास रचा है।इससे पहले जुलाई 2007 में जब एक हिंदू संत ने सीनेट में पहली बार हिंदू प्रार्थना करवाई थी तो तीन लोगों ने प्रार्थना सभा में बाधा पहुंचाई थी। हालांकि वे बाद में गिरफ्तार कर लिए गए थे। लेकिन तुलसी का शपथ-ग्रहण बिना किसी बाधा के पूरा हुआ। हिन्दू धर्म अपनाने पर गर्व महसूस करते हुए तुलसी ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही भारत की पहली यात्रा करेंगी।
डेमोक्रेट तुलसी, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में हवाई का प्रतिनिधित्व करती हैं। इससे पहले वह होनोलुलु सिटी काउंसिल में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शपथ-ग्रहण के बाद तुलसी ने कहा कि मैंने भगवद् गीता की अपनी निजी प्रति के साथ शपथ लेने का निर्णय लिया, क्योंकि इसने मुझे सेवाभावी नेता बनने का प्रयास करने और अपने देश और दूसरों की सेवा करने को लेकर जीवन समर्पित करने के लिए प्रेरित किया है। तुलसी ने गीता को अपना मार्गदर्शक बनाया है। उनका कहना है कि यह ग्रंथ सफलता या विफलता, दोनों परिस्थितियों में उन्हें संतुलित रहने व धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उनके पिता माइक गैबर्ड हवाई प्रांत के सीनेटर हैं, जबकि मां कैरोल पोर्टर गैबर्ड शिक्षाविद एवं उद्यमी हैं। महज 21 साल की उम्र में तुलसी हवाई की स्थाई विधायिका के लिए चुनी गई थीं। 28 साल की उम्र में उन्हें कुवैत आर्मी नेशनल गार्ड की ओर से एक अवार्ड दिया गया।

धोनी को धोने से काम नहीं चलने वाला: कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट दिखा ही देना चाहिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक क्रिकेट प्रेमी

ओये झल्लेया ये हसाडी क्रिकेट टीम को किसकी काली नज़र लग गई है|देखो ना इंग्लैण्ड के बाद अब पाकिस्तान के हाथों भी अपने देश में ही सिरीज गवां दी |अपने ही घर में धोनी के धाकड़ धाराशाई हो गए| इंग्लैण्ड का सामना करने के समय धोनी ने कोलकत्ता की पिच में दोष का बहाना बनाया| यानि आँगन टेडा बताया | उसके बाद चेन्नई में टास को बेहद महत्वपूर्ण बताया |अब तो टास जीतने के बावजूद हार गए|बुरी तरह हार गए |मै कहूं की शर्मनाक रूप से हार गए |क्या क्रिकेट की दुर्दशा ऐसे ही चलते रहेगी ?देश के नाम को इसी तरह डुबोया जाता रहेगा? मेरी मानो तो अब केवल धोनी को धोने से काम नहीं चलने वाला अब तो यारा ये कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट से बाहर का रास्ता दिखा ही देना चाहिए |

कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट दिखा ही देना चाहिए |

झल्ला

ओ बाऊ साहब जी अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है और हम तो खानदानी जुबानी शेर हैं इसीलिए हमने महमानों को बक्श दिया है मारना है तो उनके घर में घुस कर मारेंगे| और जहाँ तक बात सलेक्टरों की है तो बाबू जी बेचारे मोहिन्द्र अमरनाथ ने धोनी को धोने की कौशिश की तो पहले वर्ल्ड कप की जीत के हीरो बेचारे मोहिन्द्र ही धुल गए और तो और उन्हें ईडन गार्डन में सम्मान के लायक भी नहीं समझा गया| बाबू जी क्रिकेटर की कमाई के कारनामे अपना खेल दिखा रहे हैं|