Ad

अराजपत्रित पोलिस कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में १०० रु की बढ़ोत्तरी

[लखनऊ ,यूपी ]अराजपत्रित पोलिस कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में १०० रु प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी|
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस विषय में शासनादेश जारी कर दिया गया है
गौरतलब हे के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा २१ अक्टूबर२०१६ को इस भत्ते बढ़ोत्तरी की घोषणा की जा चुकी है,जिसका लाभ अराजपत्रित अधिकारी+कर्मचारियों को २८ अक्टूबर से मिलेगा|बैरेक में रहने वाले पी ऐ सी कर्मियों को २५%अनुमन्य फॅमिली अकॉमोडेशन भत्ता देने का फैंसला लिया जा चूका है