Ad

आम आदमी पार्टी की आवाज पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की संख्या पौने चार लाख हुई

आम आदमी पार्टी की आवाज पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की संख्या पौने चार लाख हुई

आम आदमी पार्टी की आवाज पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की संख्या पौने चार लाख हुई

आम आदमी पार्टी की मुहीम रंग लाने लगी है|पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल के उपवास के सातवें दिन में प्रवेश के साथ ही दिल्ली की सरकार के विरुद्ध असहयोगियों की संख्या 3,75,040. हो गई है|पार्टी प्रवक्ता ऐ, मुरलीधरण के अनुसार असहयोग केन्द्रों पर सव्यम सेवकों[वालंटीयर्स] की संख्या निरंतर बढ रही है|२६४ केन्द्रों के अलावा ३००० वालंटीयर्स ने अपने घरों को मिनी असहयोग केंद्र बनाने की घोषणा कर दी है| इन घरों में भी दिल्ली सरकार के विरुद्ध भरे जाने वाले फार्म उपलब्ध होंगे|गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में बेतहाशा वृद्धि के विरुद्ध अरविन्द केजरीवाल २३ मार्च से सुन्दर नगरी में उपवास पर है|