Ad

“एप्पल” के एरिया मैनेजर विवेक का ही लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया

[लखनऊ,यूपी] “एप्पल” के एरिया मैनेजर विवेक का ही लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया|
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने वाले 38 वर्षीय विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई |तिवारी एप्पल में एरिया मैनेजर थे |
पोलिस की गोली विवेक तिवारी की कार के शीशे को छेदती हुई उसके सर में जा लगी।
अपनी सहयोगी सना को घर छोड़ने जा रहे तिवारी के वाहन ने सड़क के किनारे खड़ी पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। मामला है फ्रोफाइल होने के कारण पोलिस इसे एनकाउंटर की शक्ल देने में नाकम रही |
विवेक तिवारी की विधवा ने मुख्य मंत्री योगी के आने से पूर्व शव ा अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है |अब इसे हत्या का नाम दिया रहा है
सिपाही प्रशांत और संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।