[नई दिल्ली]एसपीजी निदेशक को एक्सटेंशन नहीं , नेक्स्ट सीनियर अफसर एसएस चतुर्वेदी फिलहाल कार्य संभालेंगे
विशिष्ट विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक का कार्यकाल समाप्त हो राह है उनके स्थान पर फ़िलहाल नेक्स्ट सीनियर अफसर कार्यभार ग्रहण करेंगे
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निर्देश दिया है कि योग्य अधिकारी की नियुक्ति होने तक विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक का कार्यभार वरिष्ठतम अधिकारी संभालेंगे।
वर्तमान निदेशक आईपीएस अधिकारी के दुर्गा प्रसाद का कार्यकाल दो नवम्बर को समाप्त हो चूका है और उन्हें इस पद पर एक्सटेंशन नहीं दिया गया है|
श्री एस एस चतुर्वेदी इनके पश्चात दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। नये उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक श्री चतुर्वेदी ही कार्यभार संभालेंगे।